Posts

Showing posts from September, 2018

निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की परिभाषा विस्तृत है-कलेक्टर

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की परिभाषा विस्तृत है। आपने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जैसे वृद्ध नागरिक (70 वर्ष की उम्र से अधिक), गर्भवती महिलाएँ (7 महीने से ऊपर), लैक्टेटिंग माताएँ (42 दिन) आदि जिन्हें आवागमन में परेशानी है को भी निर्वाचन हेतु दिव्यांगजन की विस्तृत परिभाषा अंतर्गत चिन्हांकन हेतु कहा है। ताकि निर्वाचन के समय वोलंटियर्स की मैपिंग एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सकें। समाचार क्रमांक 400-3088

जिले की मतदाता सूची में 6 लाख 98 हजार 137 मतदाता पंजीकृत महिला मतदाताओं का अनुपात बढ़कर हुआ 895.75

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक डोर टू डोर सर्वेक्षण कराया जाकर दिनांक 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। तत्समय जिले मंे विधानसभा 58 पवई में 133394 पुरूष, 118713 महिला, 3 अन्य  कुल 252110  तथा 59 गुनौर में 110255 पुरूष, 97068 महिला, 4 अन्य कुल 207327  तथा 60 पन्ना में 120410 पु0 ,104055 म0 एवं 6 अन्य कुल 224471 मतदाता सहित जिले में कुल 364059 पुरूष, 319836 महिलाएं एवं 13 थर्डजेंडर सहित कुल 683908 मतदाता थे तथा जेंडर रेशो 878.53 था।           दिनांक 31 जुलाई 2018 से दिनांक 07 सितंबर 2018 तक विधानसभा क्षेत्र 58 पवई में नाम जोड़ने के 2754 पु0, 4344 म0 एवं 01 अन्य कुल 7099, 59 गुनौर मंे नाम जोड़ने के 2357 पु0, 4134 म0 एवं 01 अन्य कुल 6492 तथा 60 पन्ना में नाम जोड़ने के 2457 पु0, 4939 म0 एवं 3 अन्य कुल 7399 आवेदन प्राप्त...

इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन अनिवार्य

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि माननीय् सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 अपै्रल 2004 को जारी आदेश के अनुसार इलेक्ट्रानिक मीडिया टीव्ही. केबल, रेडियो आदि में राजनैतिक विज्ञापन जारी करने के पूर्व सक्षक समिति से प्रमाणन लेना अनिवार्य है। यह आदेश न केवल आचार संहिता लागू होने के समय बल्कि हर समय क्रियाशील है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 सितंबर 2018 को पत्र जारी कर इस प्रावधान की पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने समस्त राजनैतिक दल, केबल नेटवर्क एवं टीव्ही चैनल (इलेक्ट्रानिक मीडिया) संचालक तथा अन्य व्यक्ति जो राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करना चाहते हैं को उक्त प्रावधान का अनिवार्य पालन करने के लिए कहा है। समाचार क्रमांक 402-3090

उपभोक्ताओं को टोल-फ्री नम्बर 1800-233-0046 डायल करने पर मिलेगा समाधान

पन्ना 29 सितंबर 18/गत दिवस भोपाल में खाद्य संचालनालय में राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन का शुभारंभ कर दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को टोल-फ्री नम्बर 1800-233-0046 डायल करने पर उनकी शिकायत एवं समस्या का समाधान घर बैठे मिलेगा। राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन का संचालन खाद्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। टोल-फ्री नम्बर पर उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत/समस्या ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। उपभोक्ता को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। समस्या के समाधान/निराकरण से उपभोक्ताओं को अवगत भी कराया जायेगा। पहले चरण में हेल्प लाइन द्वारा ऑटो मोबाईल, बैंकिग, दवाएँ, घरेलू उपकरण, बिजली, नाप-तौल, चिकित्सा सेवाएँ, विमानन, गैर-बैंकिग वित्तीय कम्पनी, डाक, पेट्रोलियम पदार्थ, रियल स्टेट और दूर-संचार आदि क्षेत्र चयनित किये गये हैं। भविष्य में और क्षेत्र भी शामिल किये जाएंगे। उपभोक्ता की शिकायत जटिल प्रकृति की होने पर काउंसलर्स द्वारा विधिक सलाहकारों से सलाह ली जायेगी। कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्प लाइन चालू रहेगी। हेल्प लाइन की ओर से प्रतिवादी को नोटिस जारी किया जायेगा, जिससे शिकायत करने वाले उपभ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना से लाभान्वित हुए 723 जोड़े

Image
पन्ना 29 सितंबर 18/मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना से पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के वर्ष 2018-19 अन्तर्गत अब तक कुल 723 जोड़े लाभान्वित हुए हैं। योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत अजयगढ़ द्वारा कुल 171 विवाह, जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा कुल 20 विवाह, जनपद पंचायत पन्ना द्वारा 15 विवाह एवं जनपद पंचायत गुनौर द्वारा कुल 512 विवाह सम्पन्न कराए गए है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से यह प्रारंभ की गयी है। योजना के तहत कन्याओं की गृहस्थी की स्थापना के लिए रूपये 17 हजार (सीधे कन्या के खाते में), कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली हेतु सामग्री के लिए 5 हजार रूपये एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले निकाय को विवाह आयोजन की प्रतिपूर्ति के लिए 3 हजार रूपये, इस तरह कुल 25 हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिससे जिले के ग्रामीण अंचलों के 723 जोडे लाभान्वित होकर सुखमय दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। समाचार क्रमांक 404-30...

’’सेल्फी विथ पोलिंग बूथ’’ द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Image
पन्ना 29 सितंबर 18/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां जिलेभर में आयोजित की जा रही हैं। जगह-जगह नवीन वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन, मतदान थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रैलियों के आयोजनों के अनुक्रम मंे ’’सेल्फी विथ पोलिंग बूथ’’ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं एवं अधिकारियों द्वारा सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता फैलाई जा रही है। इससे लोगों को अपने मतदान केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।  समाचार क्रमांक 405-3093

जल का सुरक्षित एवं समुचित उपयोग करें-कलेक्टर सभी जल स्रोतों में पेयजल आरक्षित रहना चाहिए-कलेक्टर सिंचाई संबंधी रख रखाव के कार्य दस दिवस के अन्दर प्रारंभ करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 29 सितम्बर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यपानल यंत्री श्री बी.एल. दादौरिया एवं विभागीय तकनीकी अमला नगरपालिका परिषद के उपयंत्री श्री आशीष तिवारी तथा जल उपयोगिता समितियों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि जल का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे कि पानी की एक एक बूंद का उपयोग किया जा सकें। पानी का आवश्यकतानुसार उपयोग करें। सिंचाई तालाबों एवं बांधा में जो भी रख रखाव के कार्य होना है उन्हे दस दिवस के अन्दर कार्यवाई पूरी करके प्रारंभ कराये। जिन तालाब और बांध से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उनमें निर्धारित क्षमता में पेयजल आरक्षित रखने के बाद शेष पानी को ही सिंचाई के लिए दें।   बैठक में कलेक्टर द्वारा जल उपयोगिता समिति के अध्यक्षों से उनके क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। अध्यक्षों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये आवश्यक कार्य कराये जाने...

मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी 4 अक्टूबर को शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी सम्मिलित करें

पन्ना 29 सितंबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि 04 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान कराने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना है। शपथ ग्रहण में मतदाता के रूप में पंजीकृत बच्चों के अतिरिक्त सभी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में एमडीएम में संलग्न स्व-सहायता समूहों को भी शपथ समारोह मेें सम्मिलित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय/महाविद्यालय/हाईस्कूल/उमावि, समस्त प्रधानाध्यापक शास./अशास./प्राथमिक/माध्यमिक जिला पन्ना ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार कर महाविद्यालयों एवं शालाओं में दर्ज समस्त बच्चों की शपथ ग्रहण समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 381-3069

मतदान केन्द्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 29 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला अभियंता दूरसंचार विभाग पन्ना को चिन्हित मतदान केन्द्रांे में नेटवर्क कनेक्टिविटी होने संबंधी जानकारी देते हुए पुनः सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा 60-पन्ना अन्तर्गत मतदान केन्द्र रानीपुर में उपलब्ध नेटवर्क एयरटेल/बीएसएनएल, पाठा में जियो/बीएसएनएल, तहसील देवेन्द्रनगर अन्तर्गत बिरवाही में जियो/आईडिया/एयरटेल/बीएसएनएल, विधानसभा 58-पवई अन्तर्गत मतदान केन्द्र मोहडिया में उपलब्ध नेटवर्क बीएसएनएल, घुटेही में एयरटेल, तहसील शाहनगर अन्तर्गत मतदान केन्द्र धउआपुरा में उपलब्ध नेटवर्क जियो, मरहा में जियो, तहसील रैपुरा अन्तर्गत मतदान केन्द्र घुटेही में उपलब्ध नेटवर्क एयरटेल/आईडिया एवं फतेहपुर में उपलब्ध नेटवर्क आईडिया का मतदान केन्द्रांे में नेटवर्ग कनेक्टिविटी का सत्यापन कर रिपोर्ट आज ही इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। सत्यापन के समय यह अवश्य देखा जाए कि मतदान केन्द्र पर कनेक्विटी उपलब्ध है अथवा नही। यदि मतदान केन्द्र पर उपलब्ध नही है तो मतदान केन्द्र से कितनी दूरी पर उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 382-3070

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 29 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री आशीष श्रीवास्तव निवासी म.नं. 57 इंदिरा गांधी वार्ड सिकलीगढ अजयगढ जिला पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 383-3071

स्वच्छता ही सेवा है का कल्दा क्षेत्र के सभी ग्रामों में चलाया जा रहा अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Image
पन्ना 29 सितंबर 18/स्वच्छता ही सेवा है का रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 20 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक कल्दा क्षेत्र के सभी ग्रामों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम महुआडोल, कल्दा, गुर्जी, गोबरदा, अगरदा, खबरी, जूडा, धरमपुरा, मोहली, श्यामगिरी, नयागांव, कुटमी, झिरिया, सर्रा आदि ग्रामों में सभी वर्गो बच्चों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व रिलायंस फाउन्डेशन द्वारा गठित ग्राम कृषक समितियां कर रही हैं। अभियान का 2 अक्टूबर 2018 को लोकगीत की प्रस्तुति एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर स्वच्छता की शपथ लेने के साथ समापन होगा। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य रूप से कोषा बाई, निराशा बाई, ममता बाई, हुकुम सिंह, शिवप्रताप, रामदीन, शिवचरन, गणेश सिंह द्वारा किया जा रहा है।  समाचार क्रमांक 384-3072

सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रूपए से भी खुलेगा खाता

पन्ना 29 सितंबर 18/सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता अब 250 रूपए में भी खुलवाया जा सकेगा। दो बालिकाओं के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए एक वित्तीय वर्ष में भरे जा सकते हैं। पूर्व में खाता खुलवाने के लिये न्यूनतम राशि एक हजार रूपए निर्धारित थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है। इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची या इनके अभाव में ग्राम पंचायत के सरपंच या पार्षद के प्रमाणीकरण के आधार पर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही माता-पिता का आधारकार्ड चाहिये। समाचार क्रमांक 385-3073

अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना, आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे जाने वाले आॅनलाईन आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों की शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अगले चरण हेतु आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/उमावि./माध्यमिक शालाएं जिला पन्ना को निर्धारित समयावधि में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 386-3074

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2018 तक वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

पन्ना 29 सितंबर 18/प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सामान्य जनता, छात्र-छात्राओं में जागृति एवं रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व एस.के. भदौरिया बताया है कि विद्यालय स्तर पर प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्रों को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर की अवधि में प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से निःशुल्क पार्क भ्रमण कराया जाएगा। जिन छात्रों के नाम 28 सितंबर 2018 तक प्राप्त नही होंगे उन्हें पार्क भ्रमण की अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2018 को निबंध प्रतियोगिता पन्ना क्षेत्र में पन्ना टाइगर रिजर्व का महत्व शीर्षक पर यूनियर वर्ग- कक्षा 6 से 8 तक के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक शा. आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर 2018 को चित्रकला प्रतियोगिता किसी भी वन्यप्राणी का चित्र शीर्षक पर प्राथमिक वर्ग- कक्षा 01 से 05 त...

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 29 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इस आशय की विस्तृ...

प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से

पन्ना 29 सितंबर 18/गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2018 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से आयोजित मद्य निषेध सप्ताह में समाज में मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों/द्रव्यों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं और समाज को अवगत कराया जाता है। सप्ताह में शासन के शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला-बाल, परिवहन, पुलिस, खेल एवं युवक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग और स्थानीय संस्थाओं द्वारा जन-जागृति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत मद्य निषेध की प्रतिज्ञा और शपथ-पत्र भरवाना, प्रदर्शनी, शैक्षणिक स...

वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एक अक्टूबर को

पन्ना 29 सितंबर 18/जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डाॅ. डी.के. गुप्ता ने बताया है कि पन्ना जिले में 01 अक्टूबर 2018 को वरिष्ठ नागरिकों के देखभाल हेतु ’’अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस’’ मनाया जाना है। इस दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से जिला चिकित्सालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 7 एवं 9 में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच परीक्षण एवं उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है शिविर में पहुंचकर सेवा का लाभ लेवें। समाचार क्रमांक 390-3078

मोगली बाल उत्सव-2018 जिला स्तरीय प्रश्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित

पन्ना 29 सितंबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मोगली बाल उत्सव 2018 का जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर 2018 को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में किया गया। जिसमें पूरे जिले वे वरिष्ठ वर्ग से 04 टीमें और कनिष्ठ वर्ग से 05 टीमें सम्मिलित हुई। प्रत्येक में विकासखण्ड स्तर से लिखित प्रश्न परीक्षा में विजेता एक बालक व एक बालिका शामिल थे। टीमों का नामकरण बाघ, बंदर, हिरण, मोर एवं शेर, वन्य प्राणियों के नाम से किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता की मास्टर ट्रेनर/क्विज मास्टर सुश्री मीना मिश्रा ने कहा कि मोगली प्रतीक है मनुष्य और जंगल के बीच समन्वय और प्रेम का जब जंगल और जंगली पशुमिल कर मनुष्य के बच्चे को पूरी देखभाल के साथ पाल सकते हैं तो स्वयं को बुद्धिजीवी करने वाला मनुष्य वन और वन्य प्राणी का मिच क्यों नही हो सकता। जबकि हम जीवन यापन और स्वस्थ पर्यावरण के लिए वन और वन्य प्राणियांे पर निर्भर हैं। सुश्री मिना मिश्रा द्वारा प्रतियोगिता के साथ मोगली पर आधारित प्रसिद्ध टीव्ही सीरियल का गीत ’’जंगल-जंगल बात चली है ..’’ गाया गया, ज...

राजनैतिक दल/अभ्यर्थी को मीडिया मंे हुए व्यय का विवरण देना होगा

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के 21 नवंबर 2008 को जारी पत्र में निहित निर्देशानुसार राजनैतिक दल/अभ्यर्थी को इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रसारण में और विज्ञापन/पेड न्यूज को प्रिंट मीडिया में हुए व्यय के विवरण को प्रस्तुत करना होगा। यदि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को लगता है कि कोई विज्ञान पूर्व अनुमति के बिना किसी अभ्यर्थी के पक्ष में टीव्ही, रेडियो, केबल नेटवर्क, एफएम चैनल में प्रकाशित किया गया है तो वह तुरंत रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करेगी। इस संबंध में उन्होंने केन्द्र निर्देशक आकाशवाणी केन्द्र छतरपुर को निर्देश दिए हैं कि रेडियो में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के पूर्व इस जिले की मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति से अनुमति प्राप्त की जाए। समाचार क्रमांक 392-3080

रूपये 10 लाख से अधिक की राशि जप्त होने पर आयकर विभाग को दी जाएगी सूचना

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय ने पत्र जारी करते हुए रूपये 10 लाख से अधिक की राशि जप्त होने पर आयकर विभाग को सूचित करते हुए उनके माध्यम से आगामी कार्यवाही कराने के निर्देश प्रसारित किए हैं। जिसके संबंध में श्री खत्री द्वारा तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर को निर्देश देते हुए कहा गया है कि यदि आपके द्वारा कोई ऐसी राशि जप्त की जाती है जिसकी आय का कोई वैध स्त्रोत ज्ञान नही होता है, इस विषयक सूचना भी आयकर विभाग को दी जाए। साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही करते समय वीडियो रिकार्डिंग आदि भी की जाए तथा उसे सुरक्षित रखा जाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 393-3081

मुद्रकों को करना होगा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का पालन

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व में जारी आदेश द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क द्वारा पम्पलेट एवं पोस्टरों आदि के मुद्रण पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किया गया था। जिसका पालन पन्ना जिले के समस्त मुद्रकों से कराने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। इसी के साथ सीमावर्ती जिलों सतना, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह, कटनी (म0प्र0) एवं बांदा (उ.प्र.) में स्थित अनेकों मुद्रणालयों द्वारा पन्ना जिले से संबंधित चुनाव प्रचार सामग्री का मुद्रण किए जाने की संभावना को देखते हुए संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी उनके जिले के मुद्रकों/प्रेस मालिकों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु पत्र लिखा गया है। समाचार क्रमांक 394-3082

जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देना वोट अवैध मदिरा संग्रहण, उत्पादन, विक्रय एवं परिवहन पर की जा रही कार्यवाही

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मंशा से आबकारी विभाग पन्ना द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, उत्पादन, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दबिश देकर निरंतर प्रकरण कायम किए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी पन्ना ने बताया है कि आबकारी दल द्वारा निरंतर रात्रि गश्त, सघन निरीक्षण एवं त्वरित धरपकड कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए फलस्वरूप आबकारी विभाग पन्ना द्वारा माह सितंबर 2018 में आज दिनांक तक 13 प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। पंजीबद्ध प्रकरणों में 27.9 बल्क लीटर देशी मदिरा, हाथ भट्टी 15 लीटर एवं महुआलाहन 20 किलो जप्त किया गया है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग पन्ना द्वारा विशेष पहल करते हुए मदिरा दुकानों में मतदाताओं से चुनाव में अपने मत का सदुपयोग करने एवं ’’जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देंगे वोट’’ स्लोगन के बैनर लगवाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।  समाचार क्रमांक 395...

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 सीमावर्ती अधिकारियों की संयुक्त बैठक 01 अक्टूबर को

पन्ना 29 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित की गयी है। जिसमें उत्तर प्रदेश से लगे अनुविभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ को निर्देशित किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित बैठक में जानकारी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 396-3084

हाथी जन्मोत्सव मनाकर किया जाएगा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

पन्ना 29 सितंबर 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व अन्तर्गत इस वर्ष वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का प्रारंभ 02 अक्टूबर 2018 को ‘‘हाथी जन्मोत्सव’’ मनाकर किया जा रहा है। कार्यक्रम जंगल काटेज कैम्पस/हाथी कैम्प हिनौता गैट में 2 अक्टूबर को दोपहर 11 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने आमंत्रितों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं। वाहन व्यवस्था प्रातः 10 बजे से क्षेत्र संचालक कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व प्रांगण में की गयी है। समाचार क्रमांक 397-3085

शाला लक्ष्मीपुर में हिन्दी पखवाडा़ अन्तर्गत साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 29 सितंबर 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा हिन्दी पखवाडा के अन्तर्गत दिनांक 28 सितंबर 2018 को स्वच्छता कार्यक्रम शा0 पूर्व मा0 शाला लक्ष्मीपुर विद्यालय के प्रागंण में साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया। श्री जगदीश कुमार कुशवाहा प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रागंण में उपस्थित सभी छात्र-छात्राये अपने घरों में साफ-सफाई के प्रति जागरूक होकर प्रतिदिन स्वच्छता को अपनाये। जिससे गांव स्वच्छ एवं निरोग रहे। श्रीमति कल्पना शर्मा शिक्षिका द्वारा स्वच्छता के नियम बताये कि हम कैसे अपने आस-पास का वातारण स्वच्छ एंव सुंदर रख सकते है। श्रीमति समीक्षा शर्मा शिक्षिका ने भी अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को साफ-सुथरा कपडे़ पहनना और अपने शरीर की साफ-सफाई रखना चाहिए जिससे कि बिमारियों से बचा जा सके। स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत श्रीमति सविता अवस्थी अध्यापिका ने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प सभी को मिलकर लेना चाहिए यही संकल्प लेकर घर की साफ-सफाई एंव प्रदूषण से फैलने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात मिल सके और गांव-शहर में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। लक्ष्मी प्रसाद रैकवार ...

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 01 अक्टूबर से जिले के संभाग स्तर पर चयनित खिलाडियों को किया रवाना

Image
पन्ना 29 सितंबर 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅं प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर 2018 के मध्य आयोजित की जा रही है। जिसमें पन्ना जिले के संभाग स्तर पर चयनित खिलाडियों को 29 सितंबर 2018 को संभाग स्तर के दल के साथ सम्मिलित हेतु भेजा गया है। दिनांक 30.09.2018 को संभाग स्तर से राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हेतु खिलाडियांे को भोपाल के लिए रवाना किया जावेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निम्नानुसार बालक एवं बालिका वर्ग को सम्मिलित कराने हेतु भेजा जा रहा है। बालक वर्ग- कबड्डी बालक वर्ग में पप्पू सेन पन्ना का राज्य स्तर के लिए टीम में चयनित, बाॅलीबाल बालक वर्ग में बलराम पन्ना का राज्य स्तर प्रतियोगिता हेतु टीम में चयन, कुश्ती अजय पाण्डेय 54 किग्रा, सरमन 54 कि.ग्रा., मनीष 76 कि.ग्रा चयनित, शाटपुट प्रथम गणेश गुप्ता प्रथम स्थान, लम्बी कूद प्रथम स्थान सोमबाबू यादव पन्ना तथा कराते सिंद्वन्त सिंह चैहान चयनित भेजा गया है। बालिका वर्ग - कबड्डी बालिका वर्ग में पन्ना...

विधानसभा निर्वाचन-2018 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने प्रस्ताव भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत समस्त नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि आपको किसी अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाना है तो उसका प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें जहां से संबंधित की ड्यूटी का आदेश जारी किया जाएगा। ताकि एक ही स्थान से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी का आदेश जारी हो और किसी की दोहरी ड्यूटी न लग सके। समाचार क्रमांक 376-3064

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना जिले के 24481 कृषकों के खातों में 4 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि जमा

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्यमत्री कृषि समृद्धि योजना के अन्तर्गत चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले पंजीकृत पात्र कृषकों को 100 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। जिसमें जिले के कुल 24481 कृषकों के बैंक खाते में 4 करोड़ 34 लाख 13 हजार 708 रूपये की प्रोत्साहन राशि जमा की गयी है। योजना अन्तर्गत चना विक्रय करने वाले 17233 कृषकों को 3 करोड़ 62 लाख 50 हजार 420 रूपये, मसूर के लिए 5765 कृषकों को 54 लाख 99 हजार 418 रूपये एवं सरसों के लिए 1483 कृषकों को 16 लाख 63 हजार 870 रूपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके सत्यापित बैंक खाते में 28 सितंबर 2018 को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जमा कराई गयी है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के पात्र एवं लाभान्वित पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहन राशि अंतरित किए जाने के बाद एनआईसी द्वारा केन्द्रीकृत एसएमएस के माध्यम से राशि के भुगतान होने की सूचना पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की गयी। समाचार क्रमांक 377-3064

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को

पन्ना 28 सितंबर 18/अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2018 को जिला पंचायत परिसर पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। संचालक जनजागण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर सामाजिक समर्थन तैयार करने व उन्हें समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने हेतु ’’वरिष्ठ नागरिक सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है। जिसमें जिले के अतिवरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 378-3065

मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी 4 अक्टूबर को जिलेवासियों से शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान करने की शपथ का सामूहिक रूप से आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शपथ का आयोजन प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में किया जाएगा। जिसमें समस्त संस्थाओं के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों तथा शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र सहभागिता करेंगे। इसमें समस्त प्रकार के महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भी शामिल रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में गैर राजनैतिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं ग्राम पंचायतों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है। शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी शामिल किया जाना है। शपथ ग्रहण समारोह में सभी मतदाता मतदान करने की शपथ लेंगे। जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से इस सामूहिक शपथ में शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील की है।   समाचार क्रमांक 379-3066

सतकर्ता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर को

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निर्वारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर 2018 अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 380-3067

साइकिल से स्कूल जाना हुआ आसान बचे समय और ऊर्जा का उपयोग और बेहतर अंक लाने में करेंगी हिमांशी

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/कुमारी हिमांशी यादव शासकीय माॅडल उमावि पन्ना की एक मेधावी छात्रा हैं। वह कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। हिमांशी ने सत्र 2017-18 में कक्ष 9वीं मंे 90.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मध्यप्रदेश पर्यटन निगम द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हिमांशी का घर उसके विद्यालय से लगभग ढाई किलो मीटर की दूरी पर पुराना पन्ना में स्थित है। उसके पिता पेट्रोल पम्प में काम करते हैं। पहले वह अपने घर से पैदल स्कूल आती-जाती थी। जिसमें उसे समय भी ज्यादा लगता था और वह थक जाती थी। लेकिन सत्र 2017-18 में हिमांशी को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदाय की गयी है। अब घर से विद्यालय आने में उसे समय भी कम लगता है और थकान नही होती।     इस वर्ष छात्रा ने डाइट पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय निर्वाचन प्रतियोगिता के अन्तर्गत निबंध लेखन में द्वितीय स्थान एवं हिन्दी दिवस में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी शासन की इस योजना से बहुत खुश है...

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना जे.के. ठाकुर ने बताया है कि जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 29 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 364-3052

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि भज्जू पटेल निवासी ग्राम चकरभाटा तहसील शाहनगर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री पटेल के उपचार के लिए केंसर केयर रीवा संजय गांधी होस्पिटल केम्पस रीवा को जारी गयी है। इसी प्रकार श्रीमती सम्पत यादव निवासी ग्राम लौलास तहसील अजयगढ को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सम्पत यादव के उपचार के लिए होस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्टीट्यूट ग्वालियर को जारी गयी है। समाचार क्रमांक 365-3053

समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 26 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मंूग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किए जा रहे है जिसकी निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2018 तक नियत की गयी है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि निकट के पंजीयन केन्द्रांे में जाकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराए दिनांक 29 सितंबर 2018 के उपरांत पंजीयन की तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। समाचार क्रमांक 366-3054

सहायक अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्री बाबूलाल उपवंशी सहायक अध्यापक शा.प्रा. शाला अमरछी संकुल खोरा दिनांक 23 अगस्त 2018 से लगातार बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं जिससे श्री उपवंशी को सौंपी गयी कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। इनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री उपवंशी को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापक श्री बाबूलाल उपवंशी को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 367-3055

उत्पीडित को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत एक उत्पीडित को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि श्रीमती माया कोंदर निवासी ग्राम बनहरी थाना अजयगढ को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। समाचार क्रमांक 368-3056

सं.शा. शिक्षक की 10 दिवस के वेतन काटने के आदेश

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दिनांक 13 अगस्त 2018 को श्री प्रकाश श्रीवास्तव सं.शा.शि. वर्ग-3 शा.प्रा.शाला बडी खम्हरिया संकुल मैन्हा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके अनुक्रम में संबंधीजन ने दिनांक 13 सितंबर 2018 को प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया। उन्होंने श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न पाए जाने के कारण एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रस्तावित कार्यवाही दिनांक 8 अगस्त 2018 के आधार पर 10 दिवस की वेतन मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के अन्तर्गत काटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित संकुल प्राचार्य उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा अभिलेख में दर्ज कराकर, पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएंगे। समाचार क्रमांक 369-3057

विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से स्थानीय होटल ताज खजुराहो में राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय महिला विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं को सशक्त व जागरूक करने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्याख्यान हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी। कार्यशाला के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री माखनलाल झोड़ रहे। जबकि द्वितीय दिवस पर समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीजेएम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना श्री आमोद आर्य रहे।     कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में एडीजे श्री माखनलाल झोड, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग श्रीमती वंदना सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ज्योति पाण्डे, वि.सहा.अधि. मुहम्मद जीलानी, सुश्री अंजलि उदेनिया (एसडी पुलिस), महिला चिकित्सक डाॅ. श्रीमती स्मृति गुप्ता, विधिक सलाहकार एवं समाज सेवी आशीष कुमार बोस द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी। ...

स्टार्ट-अप काॅनक्लेव 2.0 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज शैक्षणिक संस्थाओं को प्रसारण संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश

पन्ना 28 सितंबर 18/महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने बताया है कि 29 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में स्मार्ट सिटी भोपाल के इन्वयुवेशन सेंटर बी-नेस्ट में प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन हेतु एक कार्यक्रम स्टार्ट अप काॅनक्लेव 2.0 आयोजित किया गया है।     उन्होंने प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य शासकीय पीजी काॅलेज पन्ना, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना/पवई एवं प्राचार्य शासकीय आईटीआई पन्ना से कहा है कि अपने काॅलेज के सभी फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राओं के मध्य स्टार्ट अप काॅनक्लेव 2.0 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (निर्धारित चैनल यथा डीडी एमपी पर) की व्यवस्था प्रातः 10 बजे से 2 बजे के मध्य आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। छात्रों की उपस्थिति सहित आपके संस्थान में आवश्यक टीव्ही, डीटीएच सेट, बैठक, पानी की समुचित व्यवस्था करें। समाचार क्रमांक 371-3059

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपी मंजू बेडिया पिता रघुराज बेडिया उम्र 25 साल निवासी भारतपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना घटना दिनांक से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह मंजू बेडिया पिता रघुराज बेडिया उम्र 25 साल निवासी भारतपुर थाना अजयगढ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 372-3060

नील क्रांति योजना अन्तर्गत 4 मत्स्य कृषकों को मोटर साइकिल वितरित मछुआ प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्योद्योग पन्ना ने बताया है कि 28 सितंबर 2018 को मछुआ प्रशिक्षण का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना श्री मोहनलाल कुशवाहा की उपस्थिति किया गया। समापन अवसर पर नील क्रांति योजना अन्तर्गत 4 मत्स्य कृषकों को मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स का वितरण चाबी सौंप कर कराया गया। इस अवसर पर पार्षदगण मौजूद रहे।     उन्होंने बताया कि इसी दिन कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बेनीसागर पन्ना का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने प्रक्षेत्र में संग्राहित मत्स्य बीच का अवलोकन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की। साथ ही उपस्थित मछुआ प्रशिक्षणार्थियों से मत्स्य विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नील क्रांति योजना अन्तर्गत मत्स्य कृषकों को प्रदाय की गयी मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली। मोटर साईकिल प्राप्त हितग्राहियों में मुमादीन रैकवार पन्ना, रज्जनलाल रैकवार पन्ना, रामेश्वरी रैकवार मोहन्द्रा (पवई) एवं अहमद खाॅ अजयगढ़ शामिल हैं।  समाचार क्रमांक...

सीएमएचओ द्वारा पीएचसी रैपुरा का किया गया भ्रमण 108 एम्बुलेन्स सहित अन्य समस्याओं पर की गयी चर्चा

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना द्वारा 28 सितंबर 2018 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डाॅ. सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक आरबीएसके, डाॅ. राजवीर लोहिया चिकित्सा अधिकारी रैपुरा, तहसीलदार एवं पत्रकारों सहित बैठक कर स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।      चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई प्रकार की औषधि एवं उपकरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया, जिनका डाॅ. तिवारी द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लोहिया को आवश्यक निर्देश दिए। चर्चा के दौरान उपस्थित पत्रकारसाथी एवं तहसीलदार द्वारा बताया कि वहां के 108 एम्बुलेन्स के ड्राईवर द्वारा मरीजों से पैसे लिए जाने संबंधी शिकायत सामने आई हैै। इस पर सीएमएचओ डाॅ. तिवारी द्वारा शिकायत की सत्यता की जांच की गयी। पूछतांछ में पीएचसी रैपुरा की स्टाफ नर्स रजनी मार्को ने उन्हें बताया कि हितग्राही गंगाराम चैधरी निवासी सोनमऊ खुर्द से 108...

जिले के 74 मछुओं को अध्ययन भ्रमण हेतु मैहर भेजा गया

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि पन्ना जिले के मछुओं को शासन द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया है। यह 74 मछली पालक मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पौडी (मैहर) में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण करेंगे। अध्ययन भ्रमण के वाहनों को 27 सितंबर को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समाचार क्रमांक 375-3063

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री पहुंचे विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र औचक निरीक्षण कर लिया प्रशिक्षण का जायजा, स्वयं भी दिया प्रशिक्षण

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रांे में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 26 मतदान दल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 2 पालियों में मास्टर ट्रेनर्स मतदान दल के सदस्यों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मतदान केन्द्र नगर परिषद अमानगंज, रैपुरा आदि का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण केन्द्रों में  उन्होंने स्वयं भी प्रशिक्षण देकर वोटिंग मशीन संचालन, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी मतदान दलों को प्रदाय की। उन्होंने सामान्यतः कन्फ्यूजन पैदा करने वाले प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान मतदान दल के सदस्यों के बीच प्रश्नोत्तरी ...

संबल योजना से संयुक्त परिवार की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हुए संतोष

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/छोटी किराने की दुकान संचालन और मजदूरी कर भरा पूरा घर चला रहे श्री मोतीलाल चैधरी एक दिन अचानक सडक दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें उन्हें गहरी चोटें आयीं। नगर परिषद ककरहटी के निवासी श्री मोतीलाल के परिवार ने कर्ज लेकर पन्ना, रीवा, जबलपुर से लेकर नागपुर तक उनका ईलाज कराया लेकिन उन्हें बचा नही सके। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनकी माॅं, 3 पुत्र, 3 पुत्रियां, 1 पुत्रवधु और 3 पौत्र हैं। स्वर्गीय श्री मोतीलाल की मृत्यु के बाद इस संयुक्त परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके बडे बेटे संतोष कुमार चैधरी पर आ गयी।     एक ओर पिता के जाने के सदमे से खुद को संभालना तो दूसरी ओर इतने बडे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी और पिता के ईलाज हेतु लिए गए लाखों के कर्ज को चुकाना संतोष के लिए एक बडी चुनौती थी। ऐसे समय में संबल योजना के अन्तर्गत नगर परिषद ककरहटी द्वारा 4 लाख रूपये की राशि ने संतोष को बडा सहारा दिया। इस राशि से उन्होंने ईलाज का काफी कुछ कर्ज भी चुका दिया है और किराने की दुकान संचालित होती रहे इसकी व्यवस्था भी कर ली है। इतना ही नही संबल योजना की मदद से उसके छो...

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, पात्रों को लाभ जरूर मिले-अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल अध्यक्ष ने की सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की स्थापना कर सामान्य निर्धन वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन व्यापक जागरूकता के अभाव में कई पात्र इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे जाते हैं। जिला प्रशासन अपने विशेष प्रयासों द्वारा सभी पात्रों को इन योजनाआंे का लाभ जरूर दिलाए। यह बात राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कही गयी। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष पन्ना में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, उप संचालक पशुपालन श्री बी.के. पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, सामान्य निर्धन वर्ग के प्रतिनिधि, समाज सेवी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।     बैठक में अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहा...

राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न बैठक में दी निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।     बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धुर्वे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2018 के तहत सभी मतदान केन्द्रांे में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोडे गये है। वही अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये है। मतदाता सूची में नये मतदाता के रूप में महिलाओं के नाम जुडने से लिंगानुपात के अंतर में कमी आयी है। जिले के सेवा निर्वाचकों के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 155, गुनौर में 77 तथा पवई में 32 मतदाता सूची में शामिल है। बैठक में सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध करने के साथ सेवा निर्वाचकों की मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध करायी ग...

समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत फसलों का पंजीयन 29 तक

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 26 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मंूग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किए जा रहे है जिसकी निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2018 तक नियत की गयी है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि निकट के पंजीयन केन्द्रांे में जाकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराए दिनांक 29 सितंबर 2018 के उपरांत पंजीयन की तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। समाचार क्रमांक 348-3036

रिटर्निंग आफिसरों का प्रशिक्षण आज और कल भोपाल में

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के सभी रिटर्निंग आफिसरांे का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 28 एवं 29 सितंबर 2018 को आरसीव्हीपी प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले के श्री सिकलचन्द्र परस्ते संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, श्री जुवान सिंह बघेल संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पवई, श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर पन्ना तथा सुश्री आयुषी जैन डिप्टी कलेक्टर पन्ना को प्रशिक्षण में जाने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 349-3037

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्रीमती गुलाब लोधी निवासी कुंवरपुर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती गुलाब लोधी के उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू केंसर एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 350-3038

अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 19 सितंबर 2018 को शा.प्रा.शा. मकरंदगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शा.प्रा.शा. मकरंदगंज संकुल झरकुआ श्री किशोर पटेल अध्यापक की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री पटेल को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने अध्यापक श्री किशोर पटेल को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 351-3039

अवैध उत्खनन करने पर एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अजयगढ द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त रूप से ग्राम सुनरहा केन नदी से स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया गया। स्थल का निरीक्षण करने के दौरान एलएनटी  मशीन चबस30.7 ेतद . दसे 2112 नदी घाट के ऊपर रास्ता से दक्षिण दिशा में खोह की ओर जाते हुए रोककर जप्त कर पुलिस थाना अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया।      कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाह...

उत्पीडितों को 12.75 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 9 उत्पीडितों को 12 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि रामनाथ पिता बाबूलाल कुम्हार (पिता) मृतिका कु. राधादेवी ग्राम मकरी थाना धरमपुर को 8 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार मूलचन्द्र कोरी निवासी बनहरी थाना अजयगढ, हरिशंकर एवं कमलकिशोर बंशकार निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, नीतू प्रजापति निवासी सिमराखुर्द थाना पवई तथा हीरालाल चैधरी निवासी जगातचैकी थाना कोतवाली पन्ना को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। विष्णु कोरी निवासी ग्राम नवस्ता थाना धरमपुर, रामसुफल बसोर निवासी ग्राम बधौरा थाना सलेहा तथा श्रीमती शकुन बाई निवासी ग्राम सर्रा तहसील रैपुरा हाल निवास पोडी थाना रीठी जिला कटनी को 25-25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। समाचार क्रमांक 353-3041

द्वितीय भ्रमण के दौरान स्वीप से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय भ्रमण के दौरान स्वीप से संबंधित जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करेंगे। जिसमें बीएजी बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का गठन, उनका प्रशिक्षण एवं उनके द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे। बीएजी के सदस्यों को क्या यह जानकारी है कि वे बीएजी के सदस्य है व उनके क्या कार्य हैं उनका उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण हो गया है अथवा नही, उनके द्वारा क्या गतिविधियां की जानी है एवं अभी तक क्या गतिविधियां की गयी हैं। मतदान केन्द्र पर विगत विधानसभा में मतदान का प्रतिशत, जेण्डर गेप, मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण (यदि 65 प्रतिशत से कम है), जेण्डर गेप अधिक होने का कारण (यदि 2 प्रतिशत से अधिक है या -2 प्रतिशत) किस तरह से मतदान प्रतिशत बढाया जा सकता है अथवा जेण्डर गेप कम किया जा सकता है। क्या मतदान केन्द्र पर ऐसे समूह है जो पलायन करते हैं, की जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक 354-3042

प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में होंगे मिडलाइन टेस्ट

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार बेस लाइन टेस्ट की तर्ज पर प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 4, 5 एवं 6 अक्टूबर 2018 को मिडलाइन टेस्ट आयोजित होगा। जिसके प्रपत्र प्रत्येक विद्यालय हेतु भेजे जा रहे हैं। प्रपत्रों में हिन्दी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच टूल्स, मूल्यांकन प्रपत्र व संकलन प्रपत्र होगा। इसी तरह चयनित सम्पल शालाओं में सत्यापनकर्ता अधिकारी पूर्व में चयनित शाला मित्रों को भी शालाओं में इन दिनांकों में भेजा जाएगा। जिस शाला में माध्यमिक खण्ड के साथ प्राथमिक खण्ड भी संचालित है वहां प्राथमिक खण्ड के सत्यापनकर्ता माध्यमिक खण्ड के प्रधानाध्यापक को ही बनाया जाएगा। मिडलाइन टेस्ट प्रक्रिया क पालन समस्त विद्यालयों में समय-सीमा में हो, सभी बीआरसीसी, सीएसी व समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में किसी भी शिक्षक का अवकाश मान्य नही किया जाएगा व प्रत्येक बच्चे का अभिलेख संधारित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति...

अजयगढ आंगनबाडी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 02 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ ने बताया है कि गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति एकीकृत बाल विकास योजना अजयगढ की बैठक दिनांक 26 सितंबर 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें जनपद पंचायत अजयगढ एवं नगर परिषद अजयगढ़ के वार्ड नं. 07 की आंगनबाडी कार्यकर्ता का चयन किया गया जिसकी अनन्तिम सूची जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पाण्डेयपुरवा में श्रीमती पार्वती कोंदर एवं वार्ड नम्बर 07 नगर परिषद अजयगढ में श्रीमती श्याम बाई कोंदर का आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद चयन किया गया है। पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां दिनांक 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक कार्यालयीन समय में परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना, अजयगढ जिला पन्ना में लिए जाएंगे। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नही होंगे। समाचार क्रमांक 356-3044

निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष विंग पन्ना ने बताया है कि शासकीय आयुष विंग पन्ना में 25 सितंबर 2018 को राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 284 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की गयी।     उन्होंने बताया कि शिविर में डाॅ. आर.के. वर्मा, डाॅ. प्रदीप कुमार खरे, डाॅ. अभिलाषा बडगैया, डाॅ. ओम प्रकाश सिंगरौल, श्रीमती प्रेमा प्रजापति, श्री सुरेश सेन, श्रीमती राजाबेटी, श्रीमती अमिता अवस्थी, श्री करण सिंह यादव, श्री सत्येन्द्र श्रीवास, श्री भगवानदास बल्मीकि, श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा सेवानिवृत्त श्री लल्लू लाल रैकवार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समाचार क्रमांक 357-3045

जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं।     उन्होंने बताया कि संस्था 10001 देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 9 एवं संस्था 10003 आधार सागर देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 6 तथा संस्था 10004 मुटवा में तहसीलदार देवेन्द्रनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री एम.के. दोहरे उपयंत्री संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10002 लोकपाल सागर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 2 एवं संस्था 10016 भवानीपुर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र 2, 6 एवं संस्था 10013 रमखिरिया पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 3 तथा संस्था 10005 बराछ पन्ना में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पन्ना को निर्वाचन अधिकारी एवं यू.पी. अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, देवकीनंदन शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, के.पी. नामदेव उपयंत्री जल संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। स...

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करना होगा अब और सरल

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/सीएम हेल्पलाईन पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न सुविधाओं को विभागीय अधिकारियों की दृष्टि से और अधिक सुविधाजनक किये जाने के प्रयास में शिकायतों को ई-मेल के माध्यम से शेयर करने की प्रक्रिया में समस्त लेवल अधिकारियों को प्रदान की जा रही है। जिससे लेवल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/फील्ड अधिकारियों को पोर्टल से शिकायतों की सूची को चयन करके उनके त्वरित निराकरण हेतु ई-मेल के माध्यम से भेज/शेयर कर सकेंगे।     विभागवार/अधिकारीवार मैपिंग डाउनलोड करने की सुविधा के माध्यम से जिला लोक सेवा प्रबंधक विभागवार/अधिकारीवार मैपिंग की जानकारी पोर्टल से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। न्यू अपडेशन सेशन में ग्रेडिंग, नॉट अटेंड, 100 दिवस, समाधान एवं अन्य रिपोर्टस देखने की सुविधा के माध्यम से समस्त लेवल अधिकारी अपनी आईडी पर न्यू अपडेट ऑप्शन पर ग्रेडिंग, नॉट अटेंड, 100 दिवस, समाधान एवं अन्य रिपोर्टस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभाग की नई योजनाओं एवं सेवाओं को जोड़ने/परिवर्तन की सुविधा से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर विभागों से संबंधित नई योजनाओं एवं सेवाओं को जोड़ने/परिवर्तन विभागी...

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्र्वे ने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में दिनांक 01 जनवरी 2018 की की अर्हता तिथि के आधार पर जिले में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अधीन पन्ना जिले की विधानसभा 58-पवई, 59-गुनौर (अ.जा.) एवं 60-पन्ना के समस्त मतदान केन्द्रांे के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में किया जा चुका है। समाचार क्रमांक 360-3048