Posts

Showing posts from May 2, 2018

कलेक्टर ने सुनी 72 आवेदकों की समस्याएं कई आवेदकों के आवेदन मौके पर निराकृत

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरन 72 आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जनसुनवाई में आयी श्रीमती सोना देवदास निवासी रानीगंज पन्ना को उज्ज्वला योजना के तहत घरेलु गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के आदेश खाद्य अधिकारी को दिए। गुनौर जनपद की अमानगंज तहसील निवासी प्रीतम लाल की मृत्यु हो जाने पर धारा 6-4 के तहत मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ सुक्की बाई को तत्काल 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर खाते में डालने के निर्देश दिए। रैपुरा तहसील के ग्राम मूलपारा निवासी तेजपाल की भूमि के राजस्व दस्तावेज में तत्काल सुधार करने के निर्देश तहसीलदार रैपुरा को दिए। ग्राम इटवांखास निवासी श्रीमती सुनिया के कपिल धारा कूप निर्माण सामग्री की राशि का तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए। अजयगढ़ तहसील के तरौनी ग्राम के तीरथपाल का नाम गरीबी रेखा के नीचे दर्ज कर पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को दिए गए। इसी प्रकार पन्ना तहसील के रानीगंज निवासी हुकुम सिंह को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। मोहननिवास के मुके...

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 मई 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 02-1200

कोषालय के पुराने साफ्टवेयर पर अब देयक जनरेट नहीं होंगे सभी देयकों के लिए आईएफएमआईएस का उपयोग करें-कोषालय अधिकारी

पन्ना 01 मई 18/जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा कोषालय के पुराने साफ्टवेयर सीएसएफएमएस पर अब किसी तरह के देयक की प्रस्तुति पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। एक मई 2018 से नये साफ्टवेयर आईएफएमआईएस पर सभी तरह के देयक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इस साफ्टवेयर पर रीसीप्ट एंड डिस्बर्समेंट माॅडयूल प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक कार्यालय के डीडीओ के द्वारा डिपाजिट एवं रिसीप्ट एंड डिस्बर्समेंट माॅड्यूल के लिए हायरकी बनाई जाएगी। हायरकी तैयार करने किसी प्रकार की कठिनाई होने पर क्रिएटर अप्रूबर की जानकारी एम्पलाईज कोड के साथ जिला कोषालय में सम्पर्क कर सकते हैं।  शासन के निर्देशानुसार अवकाश, प्रभार एवं अन्य दावे तथा आवेदन उनकी स्वीकृति आदि का कार्य आईएफएमआईएस एम्पलाईज सेल्पसर्विस माॅडयूल पर अनिवार्य रूप से की जाएगी।  समाचार क्रमांक 03-1201

संविदा कर्मियों को वेतन के लिए यूनिक आईडी आवश्यक-कोषालय अधिकारी

Image
पन्ना 01 मई 18/जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि विभिन्न शासकीय विभागों में सेवारत संविदा कर्मचारियों की यूनिक आईडी बनाया जाना अनिवार्य है। बगैर यूनिक आईडी के वेतन का भुगतान नही होगा। कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर लेख किया है कि 15 मई तक संविदा कर्मचारियों की यूनिक आईडी तैयार करा लें। उन्होंने बताया कि यूनिक कोर्ड अंग्रेजी के सी (ब) अक्षर से प्रारंभ होगा। जून माह से सभी संविदा कर्मचारियों वेतन का भुगतान आॅनलाईन किया जाएगा। भौतिक रूप से इनके वेतन भुगतान के लिए स्वीकार नही किए जाएंगे।  समाचार क्रमांक 04-1202

व्यवधान उत्पन्न करने वाले जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 01 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए शा.उमावि. सब्दुआ में पदस्थ जनशिक्षक राजाराम द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनशिक्षक श्री द्विवेदी द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2018 विद्यालय में संचालित कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान ड्यूटी न होने पर भी अनाधिकृत रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर व्यवधान उत्पन्न किया गया। वही परीक्षा केन्द्र में उपस्थित राकेश कुमार अहिरवार के साथ गाली-गलौज किया गया। इनका यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः जनशिक्षक श्री द्विवेदी 10 दिवस के अन्दर सप्रमाण कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत करें। अन्यथा एक तरफा कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वे स्वतः उत्तरदायी होंगे।  समाचार क्रमांक 05-1203

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 20 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि ग्राम भैंसवाही निवासी श्री विमल पाठक को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री विमल पाठक के उपचार के लिए रिचायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसखेडी भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 06-1204

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मंे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 01 मई 18/बचपन प्ले स्कूल पन्ना में 27 अप्रैल को श्री माखनलाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री झोड़ ने उपस्थितजनों को पाॅक्सो एक्ट एवं महिलाओं से संबंधित विधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बच्चों के हितार्थ नालसा द्वारा संचालित योजना एवं किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित जानकारी साझा की। शिविर के अन्त में स्कूल प्रबंधक श्रीमती वंदना जड़िया द्वारा आभार प्रदर्शन कर विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। शिविर कार्यक्रम में बच्चे अभिभावकगण एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।  जिला जेल पन्ना में 27 अप्रैल को स्थापित लीगल एड क्लीनिक का श्री माखनलाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के माध्यम से डिजिटाइज्डकरण किया जाकर उद्घाटन किया गया। जिला जेल पन्ना में 28 अप्रैल को श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के माध्यम से जेल लोक अदालत सह विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री मुहम्मद जीलानी जिला ...

मंदिर की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक 4 मई को

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 4 मई को शाम 4 बजे से शासन संधारित मंदिर की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें मंदिर की दुकानों के मासिक किराए का पुनर्निधारण एवं दुकानों के संबंध में चर्चा, चूना-गच्ची में प्रयोग की जाने वाली चर्खी को स्थापित किया जाना, मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना की धर्मशाला के संबंध में चर्चा, शासन संधारित मंदिरों का जीर्णोद्वार एवं अन्य मंदिर संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी। प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ ने तहसीलदार पन्ना को नगरीय क्षेत्रान्तर्गत शासन संधारित मंदिरों के मुसद्दी, पुजारी एवं मंदिर समिति के सदस्यों को नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने के लिए अपने स्तर से सूचित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 08-1206

विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु प्रोत्साहन योजना

Image
पन्ना 01 मई 18/मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि. द्वारा विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत चोरी पकड़ने में मद्द करने वाले नागरिकों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप राशि देने की योजना लागू की गयी है।  कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने बताया है कि बिलिंग राशि का निर्धारण होने और बिल की राशि का भुगतान प्राप्त होने के बाद वसूल की गयी राशि का 10 प्रतिशत अधिकतम रूपये 5 हजार की प्रोत्साहन राशि चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। विद्युत चोरी पकड़वाने वाले व्यक्ति का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा। चोरी की सूचना विद्युत विभाग के निकटवर्ती कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने विद्युत चोरी रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह नागरिकों से किया है।  समाचार क्रमांक 09-1207

सशक्तवाहिनी योजना/निःशुल्क आवेदन 10 मई तक पुलिस भर्ती में चयन हेतु युवतियों/बालिकाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 01 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि राज्य में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में करने के लिए सशक्त वाहिनी योजना प्रारंभ है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।  उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु योग्य बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं लम्बाई 158 से.मी. हो, ऐसी इच्छुक बालिकाएं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर के पास पन्ना में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर 10 मई 2018 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-250579 पर सम्पर्क कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 10-1208

ग्राम स्वराज अभियान आज मनाया जाएगा किसान कल्याण दिवस

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 2 मई 2018 को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि 2 मई को किसान कल्याण दिवस पर ग्राम स्तर पर कृषकों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी वृद्धि किए जाने के संबंध में जागरूकता अभियान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 मई को आजीविका दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर आजीविका सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए श्री अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि श्री चतुर्वेदी शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।  समाचार क्रमांक 11-1209

ग्राम स्वराज अभियान आज मनाया जाएगा किसान कल्याण दिवस

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 2 मई 2018 को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि 2 मई को किसान कल्याण दिवस पर ग्राम स्तर पर कृषकों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी वृद्धि किए जाने के संबंध में जागरूकता अभियान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 मई को आजीविका दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर आजीविका सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए श्री अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि श्री चतुर्वेदी शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।  समाचार क्रमांक 11-1209

जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के संबंध में जांच किए जाने हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित की है। समिति में अपर कलेक्टर, उप संचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जिला विपणन अधिकारी पन्ना (नाफेड का प्रतिनिधि) को रखा गया है।  उन्होंने बताया कि मण्डी स्तरीय गठित समिति के निर्णय से कृषक द्वारा असंतुष्ट होने पर जिला स्तरीय समिति में अपील किए जाने पर समिति द्वारा विवाद का निराकरण किया जाएगा। समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।  समाचार क्रमांक 12-1210

मण्डी स्तरीय समिति गठित

Image
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के संबंध में जांच किए जाने हेतु जिले में मण्डी स्तरीय समिति गठित की है। समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबंधित क्षेत्र, क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी तथा सचिव/निरीक्षक संबंधित क्षेत्र को रखा गया है।  उन्होंने बताया कि नाफेड के सर्वेयर द्वारा यदि चना, मसूर एवं सरसों को अमान्य किया जाता है तो मण्डी स्तरीय समिति के समक्ष विवाद का निराकरण किया जाएगा। समिति के द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण आॅनलाईन दर्ज किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।  समाचार क्रमांक 13-1211

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 3 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 9 से 14 मई 2018 तक के लिए श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 2 मई तक प्राप्त कर सूची 3 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 14-1212