कलेक्टर ने सुनी 72 आवेदकों की समस्याएं कई आवेदकों के आवेदन मौके पर निराकृत

पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरन 72 आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जनसुनवाई में आयी श्रीमती सोना देवदास निवासी रानीगंज पन्ना को उज्ज्वला योजना के तहत घरेलु गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के आदेश खाद्य अधिकारी को दिए। गुनौर जनपद की अमानगंज तहसील निवासी प्रीतम लाल की मृत्यु हो जाने पर धारा 6-4 के तहत मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ सुक्की बाई को तत्काल 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर खाते में डालने के निर्देश दिए। रैपुरा तहसील के ग्राम मूलपारा निवासी तेजपाल की भूमि के राजस्व दस्तावेज में तत्काल सुधार करने के निर्देश तहसीलदार रैपुरा को दिए। ग्राम इटवांखास निवासी श्रीमती सुनिया के कपिल धारा कूप निर्माण सामग्री की राशि का तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए। अजयगढ़ तहसील के तरौनी ग्राम के तीरथपाल का नाम गरीबी रेखा के नीचे दर्ज कर पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को दिए गए। इसी प्रकार पन्ना तहसील के रानीगंज निवासी हुकुम सिंह को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। मोहननिवास के मुके...