Posts

Showing posts from July 2, 2018

वीडियो गैलेरी

Image
https://jansamparkpanna.blogspot.com/p/blog-page_44.html

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आज

पन्ना 02 जुलाई 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी के साथ बैठक में 3 जुलाई को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 21-1953

कॅरियर काउंसिलिंग पहल का तृतीय चरण आज से पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा मार्गदर्शन

पन्ना 02 जुलाई 18/शासन के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसिलिंग पहल के तृतीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इसमंे कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल से प्रातः 12.30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से 12.30 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के दौरान विभिन्न जिलों से पूरक परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी फोन इन सुविधा द्वारा दिए जाएंगे। जिसके बाद काउन्सलर्स द्वारा 2 बजे से उपस्थित विद्यार्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की जाएगी।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने जिले के सभी विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम के आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम में शामि...

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग 10 जुलाई को

पन्ना 02 जुलाई 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 10 जुलाई को शाम 4 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 23-1955

सिमरी गाॅव में स्टीविया तकनीकी की दी जानकारी

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/देवेन्द्रनगर तहसील के ग्राम सिमरी में स्टीविया की खेती की प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गयी। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा 10 एकड़ में अनुबंध खेती करने की सहमति बनी। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया की औषधीय मिषन में स्टीविया की खेती में 200 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस खेती में मध्यप्रदेश शासन का 30 प्रतिषत का अनुदान है जो की 24000 रूपये दिया जायेगा। दो रूपये प्रति पौध की दर से केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा। प्रथम फसल 120 दिनों में प्राप्त होगी  तथा साल भर में 90-90 दिनों के अन्तर से 4 फसले ली जायेगी। किसान को प्रति एकड़  140000/- रूपये प्राप्त हांेेगे। उन्होंने बताया कि इस फसल में कोई कीड़ा नही लगता है और किसी प्रकार की बीमारी भी नही होती है, न ही इसे जानवर खाते हैं। पन्ना जिले के कृषकों के लिए स्टीविया की खेती एक मीठी क्रांति है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 24-1956

प्रचार वाहन द्वारा चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार जुलाई माह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत मतदाता जागरूकता ट्रेनिंग अवेयरनेस एवं प्रचार प्रसार के लिए नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी जिले को प्राप्त होंगी। साथ ही भोपाल से एक प्रचार वाहन जिले को प्रदाय किया जाएगा जो नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रचार प्रसार मतदान केन्द्र स्तर तक करेगा। उन्होंने इस संबंध में डाॅ. एच.एस. शर्मा जिला स्वीप नोडल अधिकारी शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को जागरूकता के संबंध में मतदान केन्द्रवार कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 25-1957

नवीन व्हीव्हीपीएटी प्राप्त करने का दायित्व श्री सिंह को

पन्ना 02 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन व्हीव्हीपीएटी मशीनें प्रदाय की जा रही हैं जो बीईएल कम्पनी बैंगलुरू से प्राप्त की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि यह मशीनें बैंगलुरू से प्राप्त करने का दायित्व श्री कुलदीप सिंह महाप्रबंधक जल निगम जिला कार्यालय पन्ना को सौंपा गया है। मशीनें प्रदाय करने की तिथि निर्धारित होने पर श्री सिंह को अलग से सूचित किया जाएगा। उन्होंने श्री सिंह को हर समय जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहने तथा बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर नही जाने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 26-1958

नवीन ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में निर्देश जारी

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के लिए प्राप्त नवीन ईव्हीएम की फस्र्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सम्पन्न होगी। उन्होंने एफएलसी की तिथि निर्धारित होने के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे, अग्निशामक यंत्रों की जांच कर आवश्यकता अनुसार रिफलिंग कराकर निर्वाचन शाखा में देयक प्रस्तुत किए जाएं। एफएलसी जिस हाॅल में की जाना है उस हाॅल में कम से कम 10 टेबल लगाई जाकर लाईट के बोर्ड उपलब्ध कराए जाएं। सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित हैं उनमें भी निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने जनरेटर की व्यवस्था कर इसका चालू हालत में होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 27-1959

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 11-1943

कलेक्टर ने ली समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक अमानक बीज, उवर्रक और कीटनाशकों की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर करें आमजन की समस्याओं का निराकरण-कलेक्टर

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि बोनी का समय है, कृषि विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीज, उवर्रक और कीट नाशकों की सेम्पलिंग करें तथा अमानक पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सभी समितियों में बीज और उवर्रक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन, वनाधिकार दावा, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, विकास पर्व आदि पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।     उन्होंने कहा कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी 4 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करें। इन शिविरों के आयोजन का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। शिविरों में आने वाली प्रत्येक शिकायत को पंजी में दर्ज कर रिकार्ड संधारित किया जाए। समस्या ...

जिले में अब तक 52.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 52.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 58.8 मि.मी., गुनौर में 54.4 मि.मी., पवई में 95.0 मि.मी., शाहनगर में 45.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 9.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 77.8 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 120.3 मि.मी., गुनौर में 68.6 मि.मी., पवई में 55.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 100.6 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 44.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 2 जून को जिले की औसत वर्षा 1.1 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में 5.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 13-1945

जिला वनोपज सहकारी यूनियन निर्वाचन हेतु श्री ओहरी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित

पन्ना 02 जुलाई 18/मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण भोपाल के आदेशानुसार 23 जून 2018 को अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी को जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण वनमण्डल के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने बताया है कि राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को पूर्ण करा लिया गया है।     उन्होंने बताया कि संस्था की पंजीकृत उपविधि क्रमांक 3 अनुसार संचालक मण्डल के लिए निर्वाचित किए जाने सदस्यों की कुल सुख्या-10 है। जिसमें अनारक्षित वर्ग से 08 (इसमें से महिला वर्ग हेतु आरक्षित 03) तथा अनुसूचित जाति वर्ग से 02 (इसमें से महिला वर्ग हेतु आरक्षित 01) सदस्य है। संस्था कार्यालय जिला सहकारी यूनियन मर्या. दक्षित वनमण्डल पन्ना प्राधिकृत अधिकारी का नाम श्री हेमन्त यादव प्रबंधक एवं उप वन मण्डलाधिकारी कल्दा जिला वनो.सह.यूनि. मर्या. दक्षिण वनमण्डल पन्ना में दिनांक 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।     उन्होंने बताया कि जिला वनो.सह.यूनि. मर्या. दक्षिण वनमण...

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने किए पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/जिला पेंशन अधिकारी ने बताया है कि माह जून 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई से नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उ.श्रे.शि. एवं उ.श्रे.शि. सदलिया चैधरी, कल्लू प्रसाद प्रजापित प्र.अ.मा.शा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजयगढ़, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर से भवानी प्रसाद मिश्रा सहा.शि. एवं अशोक कुमार खरे उ.श्रे.शि. को पीपीओ वितरित किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना से उ.श्रे.शि. श्रीमती साधना खरे, श्रीमती सावित्री देवी, शिक्षक रमन प्रकाश श्रीवास्तव तथा सहायक शिक्षक संतोष कुमार शुक्ला, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर से रमेश प्रसाद गुप्ता प्र.अ.प्रा.शा., कार्यालय उप संचालक पशुपालन विभाग पन्ना से शंभू लाल हरिजन सांडरक्षक, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला पन्ना से रामावतार मिश्रा माली तथा कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना से श्रीमती पार्वती...

राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार/आवेदन 31 जुलाई तक

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।      सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐस साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 16-1948

सौभाग्य योजना अन्तर्गत पन्ना तहसील का कार्य पूर्ण शेष हितग्राही दूरभाष द्वारा अथवा एस.एम.एस. कर प्राप्त करें निःशुल्क कनेक्शन

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ओ.पी. सोनी ने बताया है कि तहसील पन्ना में सौभाग्य योजना अन्तर्गत सभी ग्रामों (कटहरी बिलहटा, कोटा गंुजनपुर, कूड़न, गहदरा एवं ग्राम पंचायत जनवार का छापर मजरा) के पात्र एवं इच्छुक हितग्राहियों को शत प्रतिशत विद्युत संयोजन प्रदान किया जा चुका है। उन्होंनेे कहा है कि यदि किसी हितग्राही को सौभाग्य योजना का लाभ लेना शेष हो तो ऐसे हितग्राही शीघ्र ही दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अथवा एस.एम.एस. कर निःशुल्क कनेक्शन ले सकते हैं।     उन्होंने बताया कि व्ही.के. सक्सेना कनिष्ठ अभियंता (9425613840) विद्युत केन्द्र देवेन्द्रनगर/पन्ना ग्रामीण, अमरदीप सिंह परिहार कनिष्ठ अभियान वि.के. गुनौर (9425613841), प्रभात दुबे कनिष्ठ अभियंता वि.के. अमानगंज (9425613851), के.के. पटैरिया कनिष्ठ अभियंता वि.के. पन्ना शहर (9425929126), आर.के. शर्मा सहायक अभियंता उपसंभाग पवई (9425613847) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अथवा एस.एम.एस. कर निःशुल्क कनेक्शन ले सकते हैं। इसी प्रकार सौरभ तिवारी सहायक अभियंता उपसंभाग पन्ना (9425613783), आर.के. वर्मा सहायक अभियंता...

ईव्हीएम स्टोर रूम में मशीनों के सुधार कार्य हेतु ईसीआईएल इंजीनियरों को दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने नाॅनवर्किंग ईव्हीएम के सुधार के लिए ईसीआईएल इंजीनियरों को नवीन कलेक्ट्रेट भवन के ईव्हीएम स्टोर रूम में मशीनों के सुधार कार्य प्रारंभ होने से कार्य समाप्ति तक के लिए दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभू विश्नोई सहायक यंत्री लोक स्वा.यां.वि.मेके. उपखण्ड पन्ना, राजेन्द्र कुमार जैन उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना तथा सत्येन्द्र सिंह बागरी उपयंत्री लो.स्वा.यां.मेके. पन्ना प्रातः 9 बजे से अपरांह 2 बजे तक मशीनों के सुधार कार्य करेंगे। इसी प्रकार विदित सिंह सहायक यंत्री एमपीआरडीसी पन्ना, प्रकाश चतुर्वेदी उपयंत्री एमपीआरडीए-1 पन्ना एवं वसीम अहमद उपयंत्री एमपीआरआरडीए-1 पन्ना अपरांह 2 बजे से सांयकाल 7 बजे तक ईव्हीएम मशीनों का सुधार कार्य करेंगे।     उन्होंने बताया कि मशीनों के सुधार कार्य के लिए अनुपम शुक्ला उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, मुकेश शिवहरे उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, रजनीश जैन उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, एस.के. समेले उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, आर.बी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन संभाग ...

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये से अधिक की उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को एक लाख 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम रैकरा तहसील सिमरिया निवासी श्रीमती गुलाब बाई पटेल को उपचार के लिए 50 हजार रूपये तथा श्रीमती सविता पटेल को 75 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि इन दोनों के उपचार के लिए मोहनलाल हरगोविंददास होस्पिटल राइट टाउन जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 19-1951

सरल बिजली एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली योजना का शुभारंभ आज

Image
पन्ना 02 जुलाई 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना का शुभारंभ 3 जुलाई 2018 को करौंद भोपाल से किया जा रहा है। इसी क्रम में पन्ना जिले में विकासखण्ड स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम में जनपद कार्यालय परिसरों में दोपहर 2 बजे से आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर इन दोनों योजना से अब तक जोडे गए हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। समाचार क्रमांक 20-1952