Posts

Showing posts from August 2, 2018

ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच 4 अगस्त से कार्य में सहयोग के लिए सहायक यंत्री/उपयंत्रियों को दायित्व

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमि. बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा 4 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। एफएलसी कार्य में सहयोग के लिए सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जो 4 अगस्त 2018 से कार्य समाप्ति तक अपना सहयोग देंगे।     उन्होंने बताया कि यह दायित्व जल संसाधन संभाग पन्ना के सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम श्री विमल श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री श्री मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, लो.स्वा.यां. मैके. पन्ना के उपयंत्री श्री सतेन्द्र सिंह बागरी, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 के उपयंत्री श्री नियाज मोहम्मद एवं श्री हेमन्त कुमार नरबरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना के उपयंत्री श्री सुधीर गौर, श्री नत्थू प्रसाद कुम्हार, श्री प्रशांत वर्मा, श्री अशोक कुमार असाटी एवं श्री रोशन लाल पटेल को सौंपा गया है। इसी तरह जनपद अजयगढ के उपयंत्री श्री आनन्दीलाल प्रजापति, श्री बालकराम...

केवायसी दस्तावेजों के साथ निःशुल्क प्राप्त करंे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

पन्ना 02 अगस्त 18/जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, जातिगत जनगणना 2011 के तहत प्राप्त एएचएल टिन नम्बर एवं विस्तारित योजना की विभिन्न श्रेणियों के  तहत अन्त्योदय कार्डधारी, अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार/वनवासी/अति पिछडा वर्ग पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन की प्रदाय करने की व्यवस्था की गयी है। यह गैस कनेक्शन पात्र हितग्राहियों को गैस एजेन्सियों के माध्यम से दिलाए जा रहे हैं।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत केवायसी आवेदन पत्र भरने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समूह तथा तेजस्विनी के समूह द्वारा फार्म भराए जाकर उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन निःशुल्क घर में पहुंचाकर प्रदान किए जाएंगे। जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों अथवा खाद्य विभाग के अधिकारिय...

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स अ©र प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना वर्ष 2018-19 के लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

पन्ना 02 अगस्त 18/अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राअ¨ं से शैक्षिणक सत्र 2018-19 के लिए मेरिट कम मीन्स तथा प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना में 30 सितम्बर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थिय¨ं क¨ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ूूू.ेबीवसंतेीपच.हवअ.पद पर आवेदन करना ह¨गा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राअ¨ं से आवेदन केवल आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएँगे। आॅफलाईन आवेदन¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रदेश में वर्ष 2018-19 में मेरिट-कम मीन्स के 1 हजार 519 प्रकरण¨ं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राअ¨ं की संख्या 1 हजार 225, ईसाई-55, सिख-39, ब©द्ध-55 तथा जैन समुदाय के 145 विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरण¨ं के लक्ष्य निर्धारित नहीं है। वर्ष 2018-19 में प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए मध्यप्रदेश के लिए कुल 12 हजार 664 प्रकरण¨ं का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राअ¨ं की संख्या 10 हजार 209, ईसाई-456, सिख-324, ब©द्ध-462, जैन- 1 हजार 212 तथा पारसी समुदाय के एक विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति दि...

प्रधानमंत्री आवास (शहरी) य¨जना में 31 दिसम्बर तक ह¨गी शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति

पन्ना 02 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास (शहरी) य¨जना में प्रदेश क¨ आवंटित लक्ष्य 5.57 लाख के विरुद्ध 5,57,707 आवास¨ं की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इनकी लागत 32.307 कर¨ड़ है। सभी 378 नगरीय निकाय¨ं में 4 लाख आवास¨ं का निर्माण प्रारंभ किया गया है, 92 हजार आवास निर्माण कार्य 30 जून, 2018 तक पूर्ण कर लिये गये हैं। आगामी 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि ष्हाउसिंग फाॅर आॅलश्श् की अवधारणा के तहत नगरीय निकाय¨ं में रहने वाले आवासहीन अथवा कच्चे आवास वाले हितग्राहिय¨ं क¨ पक्के आवास उपलब्ध करवाने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। हितग्राहिय¨ं क¨ चार केटेगरी में पक्के आवास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमज¨र आय वर्ग (वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक), निम्न आय वर्ग (वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपये तक) मध्यम आय वर्ग-एक (वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रुपये तक), मध्यम आय वर्ग-2 (वार्षिक आय 12 लाख से 18 लाख रुपये तक) क¨ रियायती दर¨ं पर पक्के आवास मुहैया करवाये जा रहे हैं। उन्ह¨ंने बताया कि इस य¨जना क...

उर्दू पाण्डुलिपि अ©र पुस्तक¨ं के लिये आवेदन आमंत्रित

पन्ना 02 अगस्त 18/मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी वर्ष 2018-19 में उर्दू की पाण्डुलिपिय¨ं के प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देगा। मध्यप्रदेश के उर्दू साहित्यकार¨ं अ©र शायर¨ं से 31 अगस्त 2018 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बांणगंगा र¨ड, भ¨पाल में आवेदन के साथ पाण्डुलिपि जमा करने का अनुर¨ध किया है। जिन साहित्यकार¨ं अ©र शायर¨ं की पुस्तक¨ं क¨ अकादमी द्वारा आर्थिक सहायता दिये हुये 10 वर्ष नहीं हुये है, उनकी पाण्डुलिपिय¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा। इसी के साथ अकादमी ने उर्दू पुस्तकें खरीदने के लिये लेखक¨ं से वर्ष 2017-18 में प्रकाशित पुस्तक¨ं के प्रस्ताव बुलवाये है। जमा की गयी पुस्तक¨ं का क¨ई मूल्य भुगतान नहीं किया जायेगा अ©र पुस्तक¨ं क¨ वापस नहीं किया जायेगा। समाचार क्रमांक 38-2292

संबल योजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस आज

पन्ना 02 अगस्त 18/मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल योजना) विषय पर 3 अगस्त 2018 को शाम 5 बजे से मंत्रालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तथा विषय से संबंधित सभी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष मंे निर्धारित समय के पूर्व पूरी जानकारी के साथ कान्फ्रेन्स में भाग लेने हेतु उपस्थित रहने के निर्र्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 39-2293

मंडी शुल्क पर रहेगी छूट

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/कृषि उपज उड़दध्उरदा, मूंग, तुअर/अरहर, मसूर एवं मटर/बटरा/बटरी, जो कि विदेशों या राज्य के बाहर से किसी मंडी क्षेत्र में प्रसंस्करण के उपयोग के लिये मंडी क्षेत्र में स्थापित दाल मिलों के द्वारा लाई गई हो, पर मंडी फीस के भुगतान से पूर्णतः छूट प्रदान की गई है। इस संबंध मे शासन द्वारा राजपत्र मे भी सूचना का प्रकाशन किया गया है। मंडी फीस के भुगतान से यह छूट अधिसूचना के राजपत्र मे प्रकाशन की दिनांक से आगामी एक वर्ष के लिये प्रवृत्त होगी। समाचार क्रमांक 40-2294

फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/थाना शाहनगर जिला पन्ना के अपराध क्र. 187/18 धारा 4/9,6 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 में फरार आरोपी 1. रसीद खान पिता मंजी उर्फ मजीद पठान उम्र 39 वर्ष, 2. मुन्ना पठान पिता मंजी उर्फ मजीद पठान उम्र 40 वर्ष तथा 3. सरीफ पिता जानी पठान उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी ग्राम महेबा (बोरी) थाना शाहनगर जिला पन्ना फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपीगण 1. रसीद खान, 2. मुन्ना पठान तथा 3. सरीफ पठान तीनों निवासी ग्राम महेबा (बोरी) थाना शाहनगर को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 3-3 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 21-2275

जिले में अब तक 370.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 370.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.8 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 383.7 मि.मी., गुनौर में 270.2 मि.मी., पवई में 324.1 मि.मी., शाहनगर में 334.1 मि.मी. तथा अजयगढ में 541.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.8 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 624.1 मि.मी., गुनौर में 541.8 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 11.9 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 17.2 मि.मी., गुनौर में 18.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 24.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्र...

जिला कोषालय अधिकारी को ईव्हीएम स्टोर रूम का प्रभार

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 19 जुलाई 2018 द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए थे। जिसमें ईव्हीएम से संबंधित कार्य जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को ईव्हीएम स्टोर रूम का प्रभार 01 अगस्त 2018 को सौंपा गया है। श्री आर.पी. प्रजापति सहायक कोषालय अधिकारी जिला कोषालय पन्ना द्वारा ईव्हीएम स्टोर रूम एवं स्ट्रांग रूम से संबंधित समस्त अभिलेखों का संधारण जिला कोषालय अधिकारी के निर्देशन में करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा ईव्हीएम पेपर सील-सी.यू., बी.यू. एवं वीवीपीएटी, सी.यू., बी.यू. एवं वीवीवपीएटी के एड्रेस टैग, ग्रीन पेपरसील, स्ट्रिप सील प्रदाय की गयी है। जो क्रमांकवार है इनका संधारण भी ईव्हीएम स्टोर रूम में किया जाएगा जो कि जिला निर्वाचन कार्यालय के भण्डार से स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाएं जाने हेतु श्री प्रजापति तत्काल प्राप्त करें एवं उनका अभिलेख संधारित करते हुए सुरक्षित रखें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्र...

माह अगस्त में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह अगस्त में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ़ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में, प्रत्येक शनिवार शाहनगर में प्रत्येक रविवार को अमानगंज एवं प्रत्येक शनिवार को पवई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।     उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रत्येक कैम्प में 5-5 नसबंदी आपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को 2-2 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य दिया ...

सहायक अध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्री मुलकराज सोनी सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा भैरहा संकुल हरदी जिला पन्ना 3 जुलाई 2018 को निरीक्षण में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यालय द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके संबंध में श्री सोनी द्वारा 11 जुलाई 2018 को प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने श्री सोनी का प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न पाए जाने पर मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) में निहित प्रावधान के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 25-2279

प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 30 एवं 31 जुलाई 2018 को ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। जिसमंे 30 जुलाई को हेमंत साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, प्रवीश कुमार सोनी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, राजनारायण मिश्र उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना संतोष जगवानी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना तथा शशिकांत सिंह सहायक यंत्री एमपीआरडीसी पन्ना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं। इसी प्रकार 31 जुलाई 2018 को वीरेन्द्र कुमार मिश्रा वरिष्ठ अध्यापक उमावि बीरा, वीरेन्द्र कुमार अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक उमावि अजयगढ़, जयप्रकाश सोनी वरिष्ठ अध्यापक उमावि बधवार, जगदीश प्रसाद अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक उमावि खोरा तथा डीएम मिश्रा सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं।     उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी पन्ना...

पुलिस अधीक्षक एफएलसी के दौरान सुरक्षा प्रबंध कराएं

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य 4 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमि. बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा किया जाएगा। जिसमें जिले के शासकीय कर्मचारियों एवं अन्य मददगार कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से अनुरोध किया है कि एफएलसी के दौरान शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में नियमानुसार सुरक्षा प्रबंध कराएं। समाचार क्रमांक 27-2281

मीडिया मानीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी गठित

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के समय टेलीविजन चैनल, रेडियो चैनल, न्यूज पेपर आदि में प्रसारण एवं प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए मीडिया मानीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी गठित की गयी है। गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अध्यक्ष, समस्त अनुविभागीय मजिस्ट्रेट जिला पन्ना को सदस्य तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी पन्ना को सचिव बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 28-2282

पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा से संबंधित पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 7 एवं 8 अगस्त को होगा पेंशन का भुगतान

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सम्पूर्ण जिले में कियोस्क के माध्यम से वितरित की जाने वाली सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने हेतु दिनांक 7 एवं 8 अगस्त को पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से संबंधित पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कराया जाएगा। पर्यवेक्षक हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो अपने समक्ष पेंशन का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रपत्र पर जानकारी उपलब्ध कराएंगे।     उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को निर्देश दिए हैं कि इन दिनांकों को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। समाचार क्रमांक 29-2283

वर्तमान परिस्थिति में धान की अविलम्ब बुवाई के लिये आवष्यक सलाह

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वऱिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. वी. एस. किरार, डाॅ. रितेष जायसवाल एवं श्री डी. पी सिंह द्वारा विभिन्न गंावों में खरीफ फसल जैसे उड़द, मूंग, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान एवं कद्दूवर्गीय सब्जियों के उगाने की उन्नत तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न गांवों से प्राप्त आंकडों के आधार पर जहां मूंग, उडद, तिल, एवं अरहर की 90 प्रतिषत क्षेत्र में बोवनी कर ली गई है वहीं धान की बोनी कुछ गांवों में 90 प्रतिषत तो कुछ में 50 से 60 प्रतिषत तक किया गया है अब जबकि वर्षा की अनिष्चितता की स्थिति है ऐसी अवस्था में धान के बचे हुए क्षेेत्रफल को अति षीघ्र बोने के लिये खेत को कम से कम एक बार जोत कर पटेला लगा दें।     वैज्ञानिकों ने बताया कि धान के एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिये 60 किग्रा. बीज को 12 घंटे पानी में भिगोकर उसको नम रखते हुए पालथीन सीट पर पतली परत (1-2 सेमी. ऊंचा) फैला लेते हैं एवं उपर से जूट के बोरे से नम रखते हुुए ढक देते हैं एसी स्थिति में तब तक रखते है जब तक कि अंकुरण दिखाई नहीं देने लगे तथा इसके पष्चात् अपने खेतों में...

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना जिला स्तरीय विज्ञान माॅडल एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 6 अगस्त को

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान माॅडल एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन 6 अगस्त 2018 को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उमावि इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री मनोज खत्री करेंगे।     उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा पन्ना जिले के 42 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित अवार्डी छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में राशि 10 हजार रूपये प्रदान किए गए हैं। अवार्डी छात्र/छात्रा इस राशि में से वास्तविक यात्रा देयक तथा शेष राशि माॅडल/प्रोजेक्ट निर्माण हेतु व्यय करेंगे। संचालनालय लोक शिक्षण म0प्र0 के निर्देशों के अनुसार छतरपुर जिले के चयनित 11 अवार्डी छात्र/छात्राओं को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी पन्ना में सम्मिलित होना है।     उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री खत्री के मार्गदर्शन में सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक कर सहयोग लिया जा रहा है। प्रदर्शनी के लिए जिला शिक्षा अध...

दायित्व निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही पर बीएलओ को नोटिस

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/निर्वाचन संबंधी कार्य-दायित्व निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही करने के फलस्वरूप श्री लखनलाल रैकवार सहायक ग्रेड-3 कार्यालय पशुचिकित्सा सेवाएं पन्ना एवं पदेन बीएलओ मतदान केन्द्र क्र. 60/209 को तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।     इस संबंध में तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार श्री लखनलाल रैकवार द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य यथा-मतदान सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन कर मतदाता रजिस्टर के संबंधित काॅलमों की पूर्ति कर वांछित जानकारी एवं सर्वे के दौरान प्राप्त विसंगतियों को कार्यालय में उपलब्ध कराना था। जिसमें उनके द्वारा जानबूझकर उदासीनता एवं लापरवाही बरतना पाया गया है। इन अनियमितताओं के संबंध में प्रथम दृष्टया श्री रैकवार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अन्तर्गत कदाचरण के दोषी प्रतीत होते हैं। जिसके लिए श्री रैकवार के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत शास्ति अधिरोपित करने के लिए वरिष्ठ कार्यालय से संस्तुत...

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 सम्पादित कराने हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी अधिकारी निर्वाचन कार्य सम्पादन में अपना सहयोग प्रदान करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

Image
पन्ना 02 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अवगत कराया है कि आगामी नवंबर 2018 में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। चुनाव कार्य सम्पादन के लिए कर्मचारी/वाहन/अन्य मशीनी उपकरण की आवश्यकता होती है। जिसकी मांग समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जाती है। लेकिन कतिपय अधिकारियों द्वारा कर्मचारी/वाहन/मशीनी उपकरण प्रदाय करने में या तो आनाकानी की जाती है या उपलब्ध ही नही कराए जाते हैं, जो सर्वथा अनुचित है।     इस संबंध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 एवं 160 की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने बताया है कि धारा 159 के तहत कतिपय प्राधिकारियों के कर्मचारी वृंद जितने निर्वाचन के संबंध में किंही कर्तव्यों के पालन के लिए आवश्यक हों उपलब्ध किए जाएंगे। धारा 151 की उप धारा 1 के प्रयोजनों के लिए हर स्थानीय प्राधिकारी, केन्द्रीय, प्रांतीय या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित या निगमित हर विश्वविद्यालय, कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा 617 में परिभाषित कोई सरकारी कम्पनी एवं ऐसी कोई अन्य संस्था, समुत्थान या उप...