ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच 4 अगस्त से कार्य में सहयोग के लिए सहायक यंत्री/उपयंत्रियों को दायित्व

पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमि. बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा 4 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। एफएलसी कार्य में सहयोग के लिए सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जो 4 अगस्त 2018 से कार्य समाप्ति तक अपना सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि यह दायित्व जल संसाधन संभाग पन्ना के सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम श्री विमल श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री श्री मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, लो.स्वा.यां. मैके. पन्ना के उपयंत्री श्री सतेन्द्र सिंह बागरी, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 के उपयंत्री श्री नियाज मोहम्मद एवं श्री हेमन्त कुमार नरबरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना के उपयंत्री श्री सुधीर गौर, श्री नत्थू प्रसाद कुम्हार, श्री प्रशांत वर्मा, श्री अशोक कुमार असाटी एवं श्री रोशन लाल पटेल को सौंपा गया है। इसी तरह जनपद अजयगढ के उपयंत्री श्री आनन्दीलाल प्रजापति, श्री बालकराम...