मंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण जिले में आधुनिक सर्वसुविधायुक्त परिवहन कार्यालय होना गौरव की बात है-मंत्री सुश्री महदेले

पन्ना 23 फरवरी 18/वायपास रोड पुराना पन्ना में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने फीता काटकर नये भवन में कार्यालयीन गतिविधियों को हरी झण्डी दिखायी। जिसके बाद उन्होंने नवीन भवन परिसर का भ्रमण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष महदेले, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पत्रकारबन्धु मौजूद रहे। इस अवसर पर सुश्री महदेले ने कहा कि जिले में परिवहन विभाग का आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कार्यालय होना जिले के लिए गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापिमंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण जिले में आधुन...