Posts

Showing posts from February 23, 2018

मंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण जिले में आधुनिक सर्वसुविधायुक्त परिवहन कार्यालय होना गौरव की बात है-मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 23 फरवरी 18/वायपास रोड पुराना पन्ना में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने फीता काटकर नये भवन में कार्यालयीन गतिविधियों को हरी झण्डी दिखायी। जिसके बाद उन्होंने नवीन भवन परिसर का भ्रमण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष महदेले, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पत्रकारबन्धु मौजूद रहे। इस अवसर पर सुश्री महदेले ने कहा कि जिले में परिवहन विभाग का आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कार्यालय होना जिले के लिए गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापिमंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण जिले में आधुन...

मंत्री सुश्री महदेले ने अजयगढ क्षेत्र में दी नई सौगात लगभग 80 लाख की लागत के 1460 मीटर अजयपाल मार्ग निर्माण का किया भूमिपूजन अजयपाल किले तक मार्ग निर्माण से जिले में पर्यटन को मिलेगा बढावा-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेेले मंत्री पीएचई विभाग द्वारा आज अजयगढ में अजयपाल किला के मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया गया। यह मार्ग अजयपाल किले तक कुल 1460 मीटर लम्बाई का नगर परिषद अजयगढ द्वारा बनाया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत 79 लाख 30 हजार रूपये है। जिसके अन्तर्गत 3 पुलियों का निर्माण भी कराया जाना है। मार्ग के निर्माण के लिए 3 माह की समयसीमा निर्धारित की गयी है। मंत्री सुश्री महदेेले के प्रयासों तथा वन विभाग के सहयोग से इस मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने जा रहा है। भूमिपूजन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, श्री आशुतोष महदेले, श्री उमेश कुमार निगम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ अभयराज सिंह, पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर एल.बी. तिवारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेेले ने कहा कि चंदेल राजाओं द्वारा विकसित इस ऐतिहासिक अजयपाल किले तक पहुंच मार्ग की आवश्यकता बनी हुई थी। पहुंच मार्ग के अभाव में यह पर्...

मंत्री सुश्री महदेले ने किया मंगल भवन अजयगढ का लोकार्पण

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेेले मंत्री पीएचई विभाग द्वारा अजयगढ में नई तहसील कार्यालय के पास निर्मित डाॅ. अम्बेडकर मंगल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस भवन का निर्माण 40.8 लाख की लागत से पीआईयू विभाग द्वारा किया गया है। विधिवत भूजन के बाद आज इस भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, श्री आशुतोष महदेले, श्री उमेश कुमार निगम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ अभयराज सिंह, पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर एल.बी. तिवारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 219-499

कलेक्टर ने किया दीनदयाल रसोई का निरीक्षण स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की, परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए

Image
 23 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पास संचालित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन कर रसोई में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने रसोई परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में आवश्यकता अनुसार रंग-रोगन भी किया जाए। उन्होंने रसोई एवं बैठक कक्ष की खुली नालियां तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर तथा पार्षद श्री मिश्रा मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 220-500

बालिकाओं/महिलाओं के लिए निःशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/महिलाओं के लिए सुरक्षित वाहन की महत्ता को देखते हुए शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं के निःशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा साथ मिलकर महिलाओं के पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनाए जा रहे हैं। पन्ना जिले में अब तक 410 बालिकाओं/महिलाओं के पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनाकर उनका वितरण किया जा चुका है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने इस संबंध में अपील करते हुए कहा है कि जो भी बालिकाएं/महिलाएं अपना निःशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना चाहती है वह जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय अथवा जिला परिवहन कार्यालय पन्ना में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। समाचार क्रमांक 221-501

एक बैंक खाता नम्बर से एक ही किसान का पंजीयन होगा स्वीकार

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन के बाद उनके बैंक खातों की जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज की जाती है। जिसके अन्तर्गत बैंक का नाम, आईएफएससी कोड एवं खाता नम्बर की जानकारी आवश्यक होती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा यह पाया गया है कि पोर्टल पर एक बैंक खाते का नम्बर अनेक किसानों के नाम पर प्रदर्शित हो रहा है। ऐसी स्थिति में इन किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी उपज का क्रय नही किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे किसानों के वास्तविक बैंक का नाम, बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड किसानों से प्राप्त कर ई-उपार्जन साफ्टवेयर मंे संशोधन/सत्यापन का कार्य 3 दिवस के अन्दर पूर्ण कराएं। जब तक बैंक खातों की जानकारी में संशोधन नही हो जाता है ऐसे किसानों से उपज का क्रय नही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ऐसे किसान भाईयों से भी अपील करते हुए कहा है कि 3 दिन के अन्दर व्यक्तिगत बैंक खातों की जानकारी संबंधित शाखा प्रबंधक जिला सहकारी ...

वृहद रोजगार मेला आज

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/उच्च षिक्षा म.प्र. शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे को शासकीय पालीटेक्निक कालेज पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद रोजगार मेले (श्रवइ.ंिपत) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार एवं छात्र/छात्राएं से वृहद रोजगार मेले से लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 223-503

विधिक सेवा शिविर 25 फरवरी को

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से ग्राम सांरगपुर में सांरग मंदिर पन्ना में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक, कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा है कि विधिक सेवा शिविर में पन्ना जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, समाज सेवीगण सम्मिलित होकर शिविर को सफल बनाएं। आमजनता विधिक सेवा शिविर में सम्मिलित होकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। विधिक सेवा शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु अथवा शिविर के माध्यम से शासन द्वारा संचालित वि...

अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता योजना कक्षा 12वीं योग्यता वाले समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी पात्र

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शहरों में अध्ययन के लिए आवास भत्ता सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नियमित प्रवेश लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जिनका किसी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नही हुआ हो उन्हें प्रतिमाह आवास भत्ता प्रदाय किया जाता है। समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम जिनमें प्रवेश की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं हो में अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राएं भी अब इस आवास सहायता योजना के पात्र होंगे। योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 1250 रूपये प्रतिमाह तथा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को एक हजार रूपये प्रति माह आवास भत्ता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी अपनी अध्ययनरत संस्थाओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने अब तक अपने आवेदन नही किए हैं वे तत्काल संस्था प्रमुख से सम्पर्क कर अपने आवेदन भरकर योजना का...

जाबाली योजना अन्तर्गत होगा परिवारवार सर्वे

पन्ना 23 फरवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जाबाली योजनान्तर्गत देह व्यापार में लिप्त महिलाओं एवं किशोरियों का परिवारवार सर्वे कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य किया जाना है। इन परिवारों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अशासकीय संस्थाओं (एनजीओ) के माध्यम से कराया जाना है। उन्होंने बताया है कि अशासकीय संस्थाओं (एनजीओ) का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा। वैश्यावृत्ति उन्मूलन में संलग्न व स्व-सहायता समूह निर्माण के क्षेत्र में कार्य करने वाली अशासकीय संस्थाएं अपना आवेदन जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में 28 फरवरी 2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 226-506

डी.पी.एस.ई. प्रथम वर्ष की परीक्षा 01 मार्च से एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 05 से

पन्ना 23 फरवरी 18/जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना ने बताया है कि डी.पी.एस.ई. (विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा) की प्रथम वर्ष की परीक्षा 01 मार्च एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष की परीक्षा में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के सिद्धांत एवं उसका भारत में ऐतिहासिक विकास का प्रथम प्रश्न पत्र 01 मार्च को, बाल विकास द्वितीय प्रश्न पत्र 7 मार्च को, शिक्षण विधियां एवं साधन सामग्री तृतीय प्रश्न पत्र 12 मार्च को तथा भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) सामाजिक अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र 14 मार्च को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बाल स्वास्थ्य आहार, पोषण एवं बाल कल्याण का प्रथम प्रश्न पत्र 5 मार्च को, बाल मनोविज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र 9 मार्च को, बाल शाला प्रबंध एवं सामुदायिक जीवन का तृतीय प्रश्न पत्र 13 मार्च को तथा पर्यावरण विज्ञान गणित का चतुर्थ प्रश्न पत्र 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवका...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/होली 2 मार्च, रामनवमी 25 मार्च एवं 29 मार्च महावरी जयंती का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में 24 फरवरी 2018 को दोपहर 12 बजे से जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी ने सभी संबंधित शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 228-508

समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के प्रमाण पत्रों का वाॅट्स एप से वितरण प्रारंभ

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/लोके सेवा प्रबंधन भोपाल के निर्देशानुसार प्रथम चरण में पायलेट आधार पर जिला मुख्यालय के लोक सेवा केन्द्र इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का प्रारंभ 5 फरवरी 2018 से शुरू हो गया है। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र ने बताया है कि समाधान एक दिवस व्यवस्था प्रारंभ दिनांक से अब तक लोक सेवा केन्द्र पन्ना में 526 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 508 आवेदनों का निराकरण 01 दिन में किया जाकर आवेदकों को सेवा प्रदाय की गयी है। उन्होंने बताया कि समाधान एक दिवस व्यवस्था अन्तर्गत अब आवेदकों को सेवा संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति उनके वाॅट्स एप मोबाईल नम्बर पर भी प्रदाय करने की नवीन व्यवस्था 21 फरवरी 2018 से प्रारंभ की गयी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं का लाभ लोक सेवा केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर समाधान 01 दिवस में आवेदन कर प्राप्त करते हैं। आवेदन करते समय अपना वाॅट्स एप मोबाईल नम्बर केन्द्र में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 229-509

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार संत कुमार गौतम निवासी भटहरमेघा की मृत्यु 16 जून 2017 के धान की निदाई करते समय बडी विद्युत लाईन का तार टूट जाने व करेन्ट लग जाने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती हीरा बाई गौतम निवासी भटहरमेघा एवं पुत्र भवानीशंकर गौतम, पुत्री कु. सत्यभामा गौतम को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक संत कुमार गौतम के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती हीरा बाई गौतम एवं पुत्र भवानीशंकर गौतम, पुत्री कु. सत्यभामा गौतम निवासी भटहरमेघा तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा को राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 230-510

श्रवण गोल वेला तीर्थ यात्रा की तिथि परिवर्तित

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्रवण गोल वेला जाने वाली तीर्थ यात्रा की तिथि में अपरिहार्य कारण से परिर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रवण गोल वेला तीर्थ यात्रा 24 मार्च के स्थान पर अब 28 फरवरी 2018 को जाएगी। समाचार क्रमांक 231-511

लेखा प्रशिक्षण सागर में 2 अप्रैल से

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 94वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने पन्ना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 20 मार्च 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं। समाचार क्रमांक 232-512

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम देवगांव निवासी मुन्नीलाल को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 233-513

पेंशन हितग्राहियों की सूची कार्यालयों में चस्पा करने के निर्देश

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पेंशन हितग्राहियों की सूची को ग्राम पंचायत भवन व वार्ड कार्यालयों में चस्पा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सामाजिक सहायता पेंशन हितग्राहियों की सूची को ग्राम पंचायत भवन व वार्ड कार्यालयों में आवश्यक रूप से चस्पा करने, हितग्राहियों को प्रतिमाह भुगतान की जानकारी से अवगत कराने एवं हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन के संबंध में पत्र में दिए गए निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 234-514

ग्राम बताषा में कृषक प्रषिक्षण सह जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा गत दिवस ग्राम बताषा विकासखण्ड अजयगढ़ में भूतपूर्व सरपंच सुघर सिंह यादव, भूत पूर्व सरपंच प्रताप सिंह की उपस्थिती में डा. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डा. आर.के.जायसवाल वैज्ञानिक, एन.के. पन्द्रे, कार्यक्रम सहायक द्वारा पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण विषय पर कृषक प्रषिक्षण सह जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।   डाॅ. किरार ने बताया कि फसल की स्थानीय किस्मों, कृषकों तथा पादप प्रजनकों के अधिकारों की सुरक्षा तथा पौध की नई किस्मों के विकास के लिये एक प्रभावी प्रणाली की स्थापना हेतु भारत सरकार ने पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 का गठन किया गया। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के प्रजनन संस्थाओं तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए पर्याप्त प्रावधान किये गये है। यह विधान पादप प्रजनन सम्बन्धी क्रियाकलापों में वाणिज्यक पादप प्रजनकांे तथा किसानों दोनों के योगदानों को मान्यता प्रदान करता है। डाॅ. जायसवाल ने बताया कि पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत कृषक जो वर्षो से स्थानीय किस्मांे को उगाते आ ...

मेडिकल काॅलेज के लिए हर संभव प्रयास करूंगी-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 23 फरवरी 18/प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने लोगों से चर्चा करते हुये कहा कि जिले के विकास के लिए मेडिकल काॅलेज खोले जाने की मैं भी पक्षधर हॅू। मैं जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है। बहुत से बच्चे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेना चाहते है। लेकिन बाहर जाकर मेडिकल काॅलेज में पढ़ने में आर्थिक स्थिति आडे आती है। इसके अलावा अन्य बहुत सी ऐसी परिस्थितियां होती है जिसके कारण भी बच्चे बाहर जाकर पढ़ नही पाते। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इसके लिए केन्द्र सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा और जो भी संभव हो सकेगा वह करूंगी। समाचार क्रमांक 236-516