Posts

Showing posts from January 9, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरजतमंद को 40 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम पटना तमोली निवासी विजय कुमार चैरसिया को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि श्री चैरसिया के उपचार के लिए मेट्रो होस्पिटल एण्ड केंसर रिसर्च सेंटर कुचैनी परिसर दमोह नाका जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 79-79

भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में बच्चांे के सही दस्तावेज ही दर्ज कराएं-श्री जोशी

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर मधुकर जोशी ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं तथा आश्रितों से कहा है कि बच्चों के जन्म दिनांक शिक्षा से संबंधित सही दस्तावेज ही कार्यालया में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा है कि शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों में एवं अभिलेख कार्यालय में भिन्न हैं वे अपने अभिलेख कार्यालय में जन्म दिनांक शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों में है वही दर्ज करवाएं। ताकि किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। अधिक जानकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गयी है। समाचार क्रमांक 81-81

मृतक के वैध वारिस को 15 हजार की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर एवं तहसीलदार अमानगंज द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि 28 नवंबर 2017 को ग्राम महेबा में अमानगंज से गुनौर रोड पर महावीर स्वामी स्थान के स्थल जांच करने आए होमगार्ड रामचरण पिता राम सिंह राजपूत निवासी पलकाकलां की तेज रफ्तार जीप की टक्कर से मृत्यु हो गयी थी। सडक दुर्घटना वाहन तेज रफ्तार जीप की टक्कर से मृत्यु होने पर मृतक रामचरण के वैध वारिस पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह पिता रामचरण राजपूत को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर एवं तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने मृतक रामचरण पिता राम सिंह राजपूत निवासी पलकाकलां के निकटतम वैध वारिस पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 82-82

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 127 आवेदकों की समस्याएं

Image
 पन्ना 09 जनवरी 18/आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है एवं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई पर निगरानी रखी जा रही है। वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा अधिकारियों को उनसे संबंधित प्रकरण मौके पर दर्ज कराए जा रहे हैं। साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आवेदकों/शिकायतकर्ताओं का सीधा संवाद भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कराया जा रहा है तथा समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्त...

कलेक्टर ने किया आदतन अपराधी को जिला बदर

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार अनावेदक भैया उर्फ सतीष चैबे पिता गोटीराम चैबे उम्र 31 वर्ष निवासी अमानगंज थाना अमानगंज जिला पन्ना आपराधिक कृत्यों में लिप्त होकर लोगांे के साथ रास्ता रोककर मारपीट करना, गुण्डागर्दी, घर में घुसकर मारपीट करना तथा अपने साथियों के साथ टीम बनाकर साधारण आमजनता को भयभीत करना जैसे अपराधों में वर्ष 2004 से आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है। आरोपी अपने साथ असामाजिक तत्वों को रखकर आमजनता में भय उत्पन्ना करना, जनसाधारण को जान से मारने की धमकी देने का आदी है। इसके भय और आतंक से आमजनता भयभीत एवं त्रस्त्र है तथा अनावेदक की असामाजिक तथा आपराधिक गतिविधियों से सार्वजनिक शांति एवं लोक व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है।  अनावेदक के विरूद्ध समय-समय पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किए गए। अनावेदक के विरूद्ध आपराधिक प्रवृत्तियों एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी किन्तु अनावेदक की गतिविधियों में कोई सुधार नही आया है।     जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्...

सघन मिशन इंद्रधनुष के चतुर्थ चरण का शुभारंभ

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में शासन द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सघन मिशन इंद्रधनुष के चतुर्थ चरण का शुभारंभ 8 जनवरी 2018 को नगर परिषद देवेन्द्रनगर अध्यक्ष श्री शंभू सोनी, श्री अनिल सिंह बुन्देला उपाध्यक्ष एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सोनी द्वारा बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत पोलियांे की दवा पिलाकर की गयी। साथ ही उनके द्वारा टीकाकरण के लाभकारी प्रभावों को बताया कि हम सभी लोग अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराकर बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग अपने 0-2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करावें जिससे जानलेवा बीमारियों से उनका जीवन सुरक्षित हो सके। कार्यक्रम में डाॅं अभिषेक जैन बीएमओ, श्रीमती संध्या सिंह बीपीएम. श्रीमती सोनम अवस्थी बीसीएम. एनसीसी कैडेट्स एवं संस्था के अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 78-78

श्यामगिरि के कृषकों को मुनगा की तकनीक पर प्रषिक्षण एवं पौधा वितरण

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, वैज्ञानिक डाॅ. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिहं द्वारा विगत दिवस ग्राम- श्यामगिरि (कल्दा पठार) के कृषकों को मुनगा उत्पादन तकनीक पर प्रषिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें मुनगा (किस्म पी. के. एम. 1) के पौधे भी वितरित किये गये। प्रषिक्षण के दौरान कृषको को मुनगा के बारे में बताया गया कि इसके जड़, तना, पत्तियों एवं फलियों आदि भागों के औषधीय एवं पोषक महत्व है। इसका प्रयोग प्रायः बुखार, गठिया, अतिसार, आंखों की बिमारियांे, भूख, या हृदय रोगों तथा अन्य कई तरह की बिमारियों में लाभकारी होता है। इसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग घड़ियों तथा मषीनों आदि के लुब्रिकेषन में किया जाता है और इसकी खली का उपयोग खेतों में खाद के रूप में किया जाता है। इसके पत्तियों का उपयोग पशुओ के चारे के उपयोग में किया जाता हैं।     डाॅ. किरार ने बताया कि मुनगा में आयरन, कैल्षियम तथा विटामिन ए. एवं. सी. प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। प्रषिक्षण में कृषकों को मुनगा उत्पादन तकनीक के अन्तर्गत भूमि का चुनाव, जलवायु, उन...

सामूहिक सूर्य नमस्कार संबंधी जिला स्तरीय समिति गठित

Image
पन्ना 09 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस/युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2018 को प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।     गठित समिति में कलेक्टर श्री मनोज खत्री अध्यक्ष रहेंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, सहायक संचालक जनसम्पर्क, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय (अग्रणी) पन्ना, प्राचार्य जि.शि. एवं प्रशि. संस्थान पन्ना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पन्ना को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समिति में 5 अशासकीय स...