Posts

Showing posts from April 11, 2018

ग्रामीण आजीविका मिशन से साधारण ग्राम बना समृद्ध ग्राम

Image
 पन्ना 11 अप्रैल 18/पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर अहिरगुवा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम उड़की है। इस ग्राम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालन के पूर्व यहां के ग्रामवासियों की आजीविकोपर्जन का मुख्य साधन पारंपारिक कृषि एवं व्यवसाय था। लेकिन अब गांव के लोग वैज्ञानिक तरीके से कृषि करते हुए उन्नत फसल एवं बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। इन समूहों के सदस्यों को उनकी आजीविका वृद्धि के लिए साबुन निर्माण का प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। अब समूह के लोगों द्वारा घर से ही साबुन निर्माण के कार्य की शुरूआत कर दी गयी है। इस तरह से एक साधारण ग्राम उड़की समृद्ध ग्राम बन गया है।     इस संबंध में मिशन प्रबंधक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरूआत में इन ग्रामवासियों को सबसे पहले मिशन के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत कराया गया। आपस में सहयोग की भावना को विकसित किया गया। ग्रामवासियों को समूह से समृद्धि की ओर प्रेरित करते हुए 4 महिला एवं एक वृद्ध को मिलाकर कुल 5 समूहों का गठन किया गया। इस तरह गांव के कुल निवासरत 52 परिवारों में से 4...

पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए पीएम आवास निर्माण की मजदूरी का भुगतान समय से करने के निर्देश तालाबों से गाद निकासी का कार्य तीन दिन के अन्दर प्रारंभ कराएं यंत्री-कलेक्टर

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, खेत-तालाब, नलजल योजना आदि की जनपदवार विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने 14 अप्रैल से प्रारंभ हो रही ग्राम सभाओं में संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हुए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।     बैठक में कलेक्टर ने सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो में मजदूरी का भुगतान समय से किया जाए। कार्यो की पूर्णता भी निर्धारित समय के अन्दर सुनिश्चित की जाए। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आवास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक आवास में शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान अथवा नरेगा के अन्तर्गत कराएं। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को जिले के 126 तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए गाद निकासी की स्वीकृति प्रदान की गयी है। समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों...

मंत्री सुश्री महदेले ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी आजीविका मिशन पन्ना द्वारा महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण पापड एवं बडी निर्माण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Image
 पन्ना 11 अप्रैल 18/नगरपालिका परिषद पन्ना के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को मंगल भवन इन्द्रपुरी काॅलोनी पन्ना में पापड एवं बडी निर्माण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगरपालिका पन्ना के अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटैरिया, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, पार्षदगण श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा एवं श्री अभिलाष साहू, शहरी मिशन प्रबंधक श्री सत्यप्रकाश तिवारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना शहरी एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।     इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की अवधारणा को साकार रूप देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के उत्थान के ल...

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी 25 अप्रैल से

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/पन्ना जिले में स्थित उथली खदानों से प्राप्त कुल 253 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 253 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 203.69 कैरेट तथा अनुमानित राशि 19 लाख 51 हजार 314 रूपये लगभग है, नीलामी में रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त छोटे-बडे किस्म के अनेक हीरों, जिनका वजन कुछ सेन्ट से कैरेट है, नीलाम में रखे जाएंगे। हीरा नीलाम नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना से (दूरभाष नं. 07732-252017) प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य ...

संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सागर में 16 एवं 17 अप्रैल को जिला स्तरीय मास्टर 20 अप्रैल को पन्ना तथा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तहसीलों में 24 अप्रैल को देंगे प्रशिक्षण

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सागर में 16 एवं 17 अप्रैल 2018 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर सागर के ई-कक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स श्री रमेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि डाॅ. सी.एम. अग्रवाल प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9425167987), डाॅ. अरविन्द खरे प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9424977644) तथा डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9827846642) को स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सागर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।     उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण उपरांत तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास पन्ना में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। तहसील स्तर...

सदस्य सूची प्रकाशन में आपत्ति 19 अप्रैल तक

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वनमण्डल पन्ना श्री अशोक ओहरी द्वारा मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 23 (3) सी के अनुसार संस्था में होने वाले संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन हेतु सदस्य सूची का प्रथम प्रकाशन 11 अप्रैल 2018 को कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के सूची प्रकाशित होने के दिनांक से 19 अप्रैल 2018 तक लिखित में आपत्ति मुझे या मेरे द्वारा अधिकृत किए गए सहायक गे्रेड-2 कार्यालय कलेक्टर पन्ना महेश चंसोरिया को कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकाशित सदस्यता सूची पर प्रस्तुत आपत्तियों का निराकरण संस्था कार्यालय में 20 अप्रैल को दोपर 12 बजे तक किया जाकर सदस्य सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची में प्रकाशित किया जाएग। समाचार क्रमांक 91-1009

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग 18 अप्रैल को

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 92-1010

ज्ञान का उपयोग अच्छे कार्यो में करें - मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आर्य

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में जिला जेल पन्ना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आमोद आर्य की उपस्थिति में किया गया।     शिविर में मुख्य अतिथि श्री आर्य ने जेल में विरूद्ध बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी बचपन से अपराधी नहीं होता है परिस्थितिवश या अनुकूल वातावरण न मिलने पर ही अपराध हो जाता है। उन्होंने कहा कि सभी के पास ज्ञान रहता है किन्तु उस ज्ञान का उपयोग सही दिशा में एवं सही कार्यो में करना चाहिए। बंदीगृह से बाहर निकलकर अच्छा जीवन बिताएं।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं एवं योजनाओं तथा कि प्रसाद न्याय सुलभ हो इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षु न्यायाधीश कु. सविता वर्मा ने कहा कि बंदीगृह में सजा काटने के बाद किसी भी बंदी का जीवन नष्ट नहीं हो जाता है। सजा पूर्ण होने के बाद नई ऊर्जा के साथ अच्छे कार्य...

विद्युत आज रहेगी बंद-सुबह 11 से शाम 5 बजे तक

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमीशन कम्पनी लि. द्वारा 220 के.व्ही. सबस्टेशन सितपुरा में मेन्टेनेंस कार्य किया जाना है। जिस वजह से 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।     उन्होंने बताया कि 132 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों से जुडे 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना (शहर), देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, धरमपुर, सब्दुआ, बृजपुर, ककरहटी, अमानगंज, महेबा, द्वारी से जुडे ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर समय में परिवर्तन किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 94-1012

जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की बैठक 16 अप्रैल को

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड पन्ना की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता 16 अप्रैल को शाम 4 बजे से आयोजित की गयी है। जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड पन्ना के सचिव ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 95-1013

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 16 अप्रैल को आएंगे पन्ना

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/पन्ना जिले के समस्त सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया गया है कि कमाण्डर मधुकर जोशी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर 16 अप्रैल को पन्ना जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जिस किसी को भी पेंशन से संबंधित जैसे कि ओ.आर.ओ.पी., 7वां वेतन आयोग का लागू न होना, या एरियर न मिलना, जो ई.सी.एच.एस. के सदस्य नही है उनको चिकित्सा भत्ता न मिलना इत्यादि परेशानी हो वे अपना कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र, पीपीओ बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें हाल की प्रविष्टि हो या अन्य किसी भी परेशानी के लिए अपना आवेदन साथ लेकर आएं।     जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जोशी 16 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आशीर्वाद भवन, प्रथम तल पोहानी मेडिकल के सामने हास्पिटल चैराहा के पास पन्ना में उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 96-1014

अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का परीक्षण एवं आवश्यक सत्यापन हेतु समिति गठित

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के 29 सितंबर 2014 द्वारा जारी अनुकम्पा नियुक्ति निर्देश के परिप्रेक्ष्य में राजस्व विभाग एवं शासन स्तर से प्राप्त अन्य विभाग के अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का परीक्षण तथा आवश्यक सत्यापन उपरांत नियुक्ति हेतु समिति गठित की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि समिति में अपर कलेक्टर, संबंधित कार्यालय प्रमुख, जिला कोषालय अधिकारी तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना को रखा गया है। समिति की नियमित अवधि में बैठक आहूत कर प्रचलित समस्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों में कार्यवाही कर इस कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 97-1015

मृत मतदाताओं की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशन कराने के निर्देश

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा 5 अप्रैल 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों के तहत मृत मतदाताओं की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशन करने एवं मृत/स्थानान्तरित/अनुपस्थित/दोहरी प्रविष्टि (मल्टीपल) के मतदाताओं के प्रकरण पंजीवद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाताओं के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी है जो आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मृत/स्थानान्तरित/अनुपस्थित/दोहरी प्रविष्टि (मल्टीपल) के मतदाताओं के प्रकरण पंजीवद्ध करते हुए विवरण अनुसार मृत मतदाताओं के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशन कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 98-1016

ई.व्ही.एम की क्वालिटी चैक करने प्रशिक्षण 12 एवं 13 अप्रैल को

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ई.व्ही.एम. की क्वालिटी चैक एवं प्री.एफ.एल.सी. करने हेतु प्रसारित निर्देशों के पालन में मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य कार्यो हेतु कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। समस्त शासकीय सेवकों को ई.व्ही.एम. की क्वालिटी चैक एवं प्री.एफ.एल.सी. की प्रक्रिया का प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास पन्ना में दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकरियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया है कि निर्धारित दिनांक/समय /नियत स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। समाचार क्रमांक 99-1017

कल्दा शाला का मध्यान्ह भोजन प्रकरण-लापरवाह प्रधानाध्यापक निलंबित

Image
पन्ना 11 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कल्दा के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री मनोहर सिंह प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला कल्दा का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र पवई निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।     उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल के माध्यम से शा.मा.शाला कल्दा में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही से संबंधित खबर प्रसारित की गयी थी। कलेक्टर द्वारा जिसकी जांच के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक को दिए गए थे। प्रकरण की जांच विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पवई से कराई गयी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रसारित शिकायत सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक श्री सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा समाधानकारक जबाव प्रस्तुत नही किया गया। श्री सिंह का यह कृत्य पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होना कदाचरण की श्रेणी ...