Posts

Showing posts from June 25, 2018

बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए रखें पूरी तैयारी-कलेक्टर राहत शिविरों में हो भोजन, पेयजल, शौचालय तथा विद्युत व्यवस्था-कलेक्टर किसी भी आपात स्थिति की सूचना से जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को तत्काल अवगत कराएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 25 जून 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा का अनुमान लगाया गया है। लगातार वर्षा होने पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। जिले में केन, व्यारमा, सोनार, मिढासन, गल्को एवं पतने नदियों में बाढ आने का खतरा बना रहता है। बाढ प्रभावित गांव की सूची सभी थाना प्रभारियों तथा एसडीएम को उपलब्ध कराई जाए। इनमें राजस्व, पुलिस अधिकारी, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके बाढ़ संभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति का जायजा लें। बाढ की स्थिति में इन गांव में बचाव के लिए ऊंचे स्थान, राहत शिविर के लिए स्थान तथा बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों की भी पूरी तैयारी कर लें। इन अस्थाई राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, शौचालय तथा विद्युत की व्यवस्था करने अनिवार्य रूप से तैयारी रखें। जिला सेनानी होम गार्ड बिगड़ी नाव की तत्काल मरम्मत कराकर ...

समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में जबाव न दर्ज करने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त प्याज उपार्जन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने करें विशेष प्रयास-कलेक्टर

Image
पन्ना 25 जून 18/सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में गति लायी गयी है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बिना जबाव के शिकायतों को अगले लेबल में पहुंचाने वाले अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।     कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा वन विभाग वनाधिकार दावा प्रकरणों को गंभीरता से लें। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावा प्रकरणों का पुनः प्रशिक्षण कर यथोचित निराकरण शीघ्र कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत असंगठित मजदूरों को राज्य बीमारी योजना का लाभ भी दिया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके तहत चिन्हित सभी 21 बीमारियों एवं अस्पतालों की सूची मुख्य नगरपालि...

वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 चयनित अभ्यार्थी के मूल अभिलेखों का सत्यापन आज

Image
पन्ना 25 जून 18     उन्होंने कहा है कि सभी चयनित अभ्यार्थी अभिलेखों सहित 26 जून 2018 को प्रातः 11 बजे कार्यालय वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 298-1855 /मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के माध्यम से वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 की प्राप्त मैरिट सूची के अनुसार 37 अभ्यार्थियों का चयन वनरक्षक पद के लिए किया गया है। वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने चयनित अभ्यार्थियों से कहा है कि आप मूल अभिलेखों की स्व. सत्यापित छायाप्रति एवं पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराए जाने हेतु 3-3 प्रतियों में अनुप्रमाणन फाॅर्म एवं इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि किसी भी न्यायालय एवं पुलिस विभाग में आपके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नही है और न ही किसी प्रकरण में दोषी ठहराया गया है।

स्थाई शिक्षा समिति की बैठक अब 28 जून को

Image
पन्ना 25 जून 18/स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना की बैठक सभापति श्री माधवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में 28 जून 2018 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। पूर्व में यह बैठक 26 जून को आयोजित की जाना थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 299-1856

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज

Image
पन्ना 25 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सांसद श्री लोकसभा क्षेत्र खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 27 जून को आयोजित की जानी थी। बैठक में आंशिक संशोधन करते अब यह बैठक 26 जून को अपरांह 1.45 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 300-1857

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज

Image
पन्ना 25 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सांसद श्री लोकसभा क्षेत्र खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 27 जून को आयोजित की जानी थी। बैठक में आंशिक संशोधन करते अब यह बैठक 26 जून को अपरांह 1.45 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 300-1857

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज

Image
पन्ना 25 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सांसद श्री लोकसभा क्षेत्र खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 27 जून को आयोजित की जानी थी। बैठक में आंशिक संशोधन करते अब यह बैठक 26 जून को अपरांह 1.45 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 300-1857

पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून तक

Image
पन्ना 25 जून 18/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा एन.एस.ए.पी. योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून 2018 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।      इस संबंध में जारी प्रपत्र के अनुसार अभी भी लगभग 1.46 लाख पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। सीडिंग से पता चलेगा कि संभवतः हितग्राही वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत व वार्ड में निवासरत है अथवा नहीं? क्या आधार में उनका पंजीयन नहीं हो सका है। निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उक्त स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाये। 30 जून 2018 तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज...

निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रवेश 28 जुलाई से प्रारंभ

Image
पन्ना 25 जून 18/कौशल केन्द्र प्रबंधक श्री संतोष दुबे ने बताया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र पन्ना को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 10 माह पूर्ण हो चुके हैं। जिसके पश्चात 28 जुलाई 2018 से नये बैच प्रारंभ हो रहे हैं। केन्द्र में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं निःशुल्क किताबे, ड्रेस प्रदान की जाती हैं।      उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ट्रेड में साॅफ्ट स्किल एवं काउंसलर नारायण सिंह चैहान (8319476840), आई.टी. मीनाक्षी गंगेले, इलेक्ट्रिकल चेतन मिश्रा, वेयर हाउस आनन्द कोरी, वेयर हाउस पैकर योगेन्द्र दुबे तथा फील्ड टेक्निशियन जागेश्वर सिंह रावत द्वारा नये बैच हेतु प्रवेश फार्म दिए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 302-1859

आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला 27 जून को

Image
पन्ना 25 जून 18/संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान के निर्देशानुसार आपदाओं के निवारण, शमन पूर्व तैयारी, प्रतिवादन, राहत एवं पुनर्वास के संबंध में आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 जून 2018 को प्रस्तावित है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में जिला आपदा प्राधिकरण के सदस्य एवं जिला प्रशासन के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह कार्यशाला श्री ओहरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी। समाचार क्रमांक 303-1860

जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक 30 को

Image
पन्ना 25 जून 18/जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीईआईएए) की बैठक 30 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति श्री मनोज खत्री ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 304-1861

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से कोई शुल्क न लेने के निर्देश

Image
पन्ना 25 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन उप सचि समाचार क्रमांक 305-1862 व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिए हैं कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए।

वृहद जाॅब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन 30 जून को

Image
पन्ना 25 जून 18/मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30 जून को प्रातः 9.00 बजे 4.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था ( प्ज्प् ) जनकपुर रोड, पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद कौषल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, मुम्बई, एल. एण्ड टी. इन्ष्योरेंस, प्ैै ैक्ठ सिक्योरिटी सर्विस, डप्2ब् सिक्यासेरिटी प्रायवेट लिमिटेड, ळ 4 ै सिक्योर साल्युषन गुड़गांव, श्री बालाजी मोटर्स, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, लियेबल बायोटेक लिमिटेड जबलपुर, रिलायेबल फस्र्ट अहमदाबाद, प्रथम एजूकेषन फाउण्डेषन छतरपुर, एल.आई.सी पन्ना, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना, ग्रोफास्ट डायमण्ड सागर, नव कृषिधन बायो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, सी-पेट भोपाल आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन ने बताया है कि इस मेले में टेलीकाॅम, हेल्थकेयर, कंस्ट...

भावान्तर योजनान्तर्गत प्याज का विक्रय 30 जून तक

Image
पन्ना 25 जून 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018-19 के लिये प्याज भावान्तर योजना लागू की गई है। कलेक्टर पन्ना ने जिले के कृषकों से अह्नवान किया है कि जिले में प्याज का उत्पादन करने वाले सभी पंजीकृत कृषक पन्ना कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्याज फसल का भावान्तर योजना में विक्रय कराएं। राज्य शासन द्वारा प्याज का घोषित समर्थन मूल्य 800/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिसकी प्रथम अवधि 16 मई से 30 जून तक निर्धारित की गई है। द्वितीय भावान्तर अवधि 01 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान यदि पंजीकृत किसान द्वारा पंजीकृत भंडारित मात्रा का विक्रय किया जाता है, तो इस विक्रय मात्रा के लिये डैच् से कम भावान्तर भाव होने पर भावान्तर की राषि ऐसे किसान को भुगतान की जावेगी।     इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान ने बताया है कि पन्ना जिले में कुल 531 कृषकों द्वारा प्याज भावान्तर योजना में पंजीयन कराया गया है। जिसमें 24 जून 2018 तक की स्थिति में सिर्फ 03 कृषकों द्वारा कुल 183.18 क्विंटल प्याज भावान्तर योजनान्तर्गत विक्रय की गई है। समाचार क्रमांक 307-1864

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

Image
पन्ना 25 जून 18/खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 23 जून 2018 को किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार, महाप्रबंधक एन.एम.डी.सी पन्ना श्री बी.के. माघव, अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संघ श्री मनोज केशरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय सोनी, क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया तथा अन्य गणमान्य नागरिक, बच्चों के अभिभावक एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक मौजूद रहे।     इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ0 अस्टेया ने बताया कि खेल शिविरों के समापन अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप स्पोट्र्स ड्रेस तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। साथ ही आई.सेक्ट कम्प्यूटर पन्ना के सौजन्य से बैग तथा बी.के. माघव उप प्रबंधक एन.एम.डी.सी. कम्पनी मझगवां पन्ना के सौजन्य से खिलाडियों को स्पोट्र्स शूज देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले...