बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए रखें पूरी तैयारी-कलेक्टर राहत शिविरों में हो भोजन, पेयजल, शौचालय तथा विद्युत व्यवस्था-कलेक्टर किसी भी आपात स्थिति की सूचना से जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को तत्काल अवगत कराएं-कलेक्टर

पन्ना 25 जून 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा का अनुमान लगाया गया है। लगातार वर्षा होने पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। जिले में केन, व्यारमा, सोनार, मिढासन, गल्को एवं पतने नदियों में बाढ आने का खतरा बना रहता है। बाढ प्रभावित गांव की सूची सभी थाना प्रभारियों तथा एसडीएम को उपलब्ध कराई जाए। इनमें राजस्व, पुलिस अधिकारी, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके बाढ़ संभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति का जायजा लें। बाढ की स्थिति में इन गांव में बचाव के लिए ऊंचे स्थान, राहत शिविर के लिए स्थान तथा बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों की भी पूरी तैयारी कर लें। इन अस्थाई राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, शौचालय तथा विद्युत की व्यवस्था करने अनिवार्य रूप से तैयारी रखें। जिला सेनानी होम गार्ड बिगड़ी नाव की तत्काल मरम्मत कराकर ...