Posts

Showing posts from March 28, 2018

जनपद पन्ना का खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला लक्ष्मीपुर में आयोजित कन्यापूजन से प्रारंभ हुआ मेला, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही हुए लाभान्वित शासन की कल्याणकारी योजनाआंे का आगे आकर लाभ उठाएं-जि.पं. अध्यक्ष श्री यादव

Image
 पन्ना 28 मार्च 18/जनपद पंचायत पन्ना द्वारा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला ग्राम पंचायत प्रांगण लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया। मेले में शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृति आदेश प्रदाय किए गए। मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल के हितग्राहियांे को श्रम कार्ड तथा मातृत्व वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दिव्यांगजनों को ट्रायसायकिल का वितरण किया गया। अन्त्योदय मेले की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों द्वारा कन्याओं का पूजन कर मेले का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव ने सबसे पहले जनपद पंचायत पन्ना की पूरी टीम को वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं असंगठित श्रमिक पंजीयन में जिले में अब्बल रहने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि...

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए श्रमिक पंजीयन के बाद पावती अनिवार्य रूप से प्रदाय करने के निर्देश प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में समुचित व्यवस्थाओं के लिए एक अधिकारी नियुक्त करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 मार्च 18/असंगठित श्रमिक पंजीयन के दौरान शासन द्वारा निर्धारित पात्रता का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकारी पंजीयन की संख्या के बजाय पंजीयन की गुणवत्ता पर फोकस करें। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के बाद पावती अनिवार्य रूप से प्रदान करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में गेंहू का उपार्जन 41 केन्द्रों द्वारा किया जाना है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र के प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में एक-एक जबाबदार अधिकारी को नियुक्त करें। हर उपार्जन केन्द्र में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसकी तैयारी अभी स...

वैज्ञानिक डाॅ. किरार द्वारा किसानों को समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 28 मार्च 18/वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार ने बताया है कि खाद्य पदार्थ एवं दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुऐं जैसे अनाज, दालें, तिलहन, फल, सब्जियां मसाले इत्यादि जिन्हें यदि सुरक्षित न रखा जाये तो कीडों, चूहों एवं नमी से लगभग 30 प्रतिशत हानि होती है। खाद्यान्नों के सुरक्षित भण्डारण के लिए उपयोग करें जो भारी वातावरण में उपस्थिति नमी, वायु तथा तापक्रम के प्रभाव से अनाज को बचाती हैं तथा भण्डारण गृहों को साफ सुथरा रखें। भण्डारण गृह में मैलाथियान 50 ईसी दवा तीन लीटर प्रति सौ वर्ग मीटर के भण्डार गृह में छिडकाव करें। बोरों को भण्डारण करने से पूर्व मैलाथियान दवा 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से उपचारित करना चाहिए और अनाज को भण्डारण के तुरंत बाद ईडीबी एम्पुल प्रधूमित कर दें। भण्डारण कक्षों में रखे अनाज का ही प्रधूमन करना चाहिए। एक एम्पुल दवा 3 एमएल प्रति क्विंटल बीज के लिए पर्याप्त है प्रतिधूमन के सात दिन बाद तक अनाज भण्डारण को न खोलें। उन्होंने बताया कि एक वर्ष तक सुरक्षित अनाज भण्डार हेतु अनाज में नमी का स्तर गेहंू मेें 13-14 प्रतिशत चना में 11-12 प्रतिशत अरहर मंूग उडद में 10-11...

पन्ना जिले में वर्तमान में कुल 37 ट्रांसफार्मर बकाया राशि के कारण असफल

Image
पन्ना 28 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि जिले में वर्तमान में कुल 38 ट्रांसफार्मर असफल है। जिसमें से 37 ट्रांसफार्मर विद्युत कम्पनी नियमानुसार बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा न होने के कारण अथवा कुल बकायादारों में से 50 प्रतिशत बकायादारों द्वारा राशि जमा न करने के कारण नही बदले जा सके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें पन्ना विकासखण्ड के ग्राम देवरीगढी, अहिरगवाॅ, छिरकोनी, भसूडा, दमचुआ गहरा, खजरी कुडार, गांधी ग्राम एवं पटी, अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम हरनामपुर, मोहारी, कटर्रा, भापतपुर के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। इसी तरह गुनौर विकासखण्ड के ग्राम सहिलवारा, डिघौरा, लुहरगांव, धनोखर, बिल्हा, पडेरी, जोधनटोला, बंधूर, बन्धौरा, पटना, रीछुल, सेल्हा, भटिया, सिठोली, जिजगांव, महगंवाशेख, बलगहा, सिली एवं पवई विकासखण्ड के ग्राम राजपुर, खमरिया में ट्रांसफार्मर असफल हैं। जबकि शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सलैया फेरनसिंह, झिरमिला, रंगोली, धरमपुरा, घुटेही पुरैनी, फतेहपुर शामिल हैं। इन असफल ट्रांसफार्मरों में शासन के नियमानुसार कुल बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा हो जाती है तो अविलम्ब ट्रांस...

रसोईयों का पंजीयन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में करने के निर्देश

Image
पन्ना 28 मार्च 18/जिले की 2341 प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईयों का असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का विशेष अभियान चलाकर पंजीयन किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका/समस्त नगर पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त बीआरसीसी को निर्देश दिए हैं कि अभियान चलाकर सभी रसोईयों का पंजीयन कराएं। बीआरसीसी विकासखण्डवार प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला परियोजना समन्वयक को देंगे। ग्रामीण क्षेत्र का पंजीयन ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा दिनांक 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए है कि शासन की मंशानुरूप जिले में कोई पात्र रसोईयां पंजीयन हेतु छूटने न पाएं। पंजीयन हेतु पात्रता के लिए श्रमिक सरकारी कर्मचारी न हो, एक हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि न हो, आयकर दाता न हो, 18 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग का हो, असंगठित श्रमिक श्रेणी में कार्यरत हो, संनिर्माण कार्य कर्मकार मण्डल में रजिस्ट्रेशन न हो। बीआरसीसी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें...

विद्युत बिल संग्रहण के लिए 29 एवं 30 मार्च को भी काउंटर खुले रहेंगे

Image
पन्ना 28 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अवकाश के दिन 29 एवं 30 मार्च को समस्त वितरण केन्द्रों में विद्युत बिल संग्रहण काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें व अपना विद्युत देयक जमा कर कनेक्शन विच्छेदन की असुविधा से बचें। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है। समाचार क्रमांक 307-893

मोटर साईकिल को बेचने की कार्यवाही के निर्देश

Image
पन्ना 28 मार्च 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी द्वारा थाना प्रभारी मडला द्वारा प्रकरण में जप्त की गयी बिना दावे वाली सम्पत्ति मोटर साईकिल फोर एस चैम्पियन बजाज नं. एमपी. 16- बी/4896 का अधिहरण शासन पक्ष में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मडला को संगत नियम, प्रावधानों के अन्तर्गत अधिहरित सम्पत्ति को बेचने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 308-894

मंत्री श्री गोपाल भार्गव 30 को पन्ना प्रवास पर कुंआताल मेले में होंगे शामिल

पन्ना 28 मार्च 18/श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण 30 मार्च को पन्ना प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भार्गव 30 मार्च को शाम 5 बजे गढ़ाकोटा जिला सागर से प्रस्थान कर शाम 7 बजे मोहन्द्र जिला पन्ना पहुंचेगे एवं चैरसिा समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। मंत्री श्री भार्गव उसी दिन रात्रि 8 बजे सिद्ध पीठ कंकाली माता कुआॅताल मेला बनौली विकासखण्ड पवई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत मंत्री श्री भार्गव गढ़ाकोटा जिला सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार क्रमांक 309-895

वरिष्ठ अध्यापक श्री सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Image
पन्ना 28 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ अध्यापक शास. उमावि. भिलसाॅय कुलभूषण सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा वरिष्ठ अध्यापक शास. उमावि. भिलसाॅय कुलभूषण सिंह के विरूद्ध आरोपित किया गया है कि वरिष्ठ अध्यापक कुलभूषण सिंह एवं आशीष बागरी निवासी देवेन्द्रनगर द्वारा 4 मार्च 2018 को वाहन चेकिंग में लगे कर्मचारी के साथ गाली-गलौच, व छीना झपटी कर चोट पहुंचाने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीगण 5 मार्च 2018 से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना में विरूद्ध हैं। आरोपीगणों के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाए जाने पर चालान तैयार किया गया है। इनका यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक कुलभूषण सिंह को इस संबंध में अपना जबाब प्रमाण सहित 3 दिवस के अन्दर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में यह...

गुरूजी/अनुदेशक 31 मार्च तक दस्तावेज जमा करें

पन्ना 28 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार गुरूजी/अनुदेशकों को 31 मार्च तक अपने समस्त दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि यह निर्देश ऐसे समस्त गुरूजी/अनुदेशकों के लिए है जो बिना पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं तथा जिनका संविदा शिक्षक वर्ग-3 में नियोजक नही हो सका है। उन्होंने ऐसे सभी गुरूजी/अनुदेशकों से अपने समस्त दस्तावेज जनपद शिक्षा केन्द्र अथवा जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 311-897

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुविभाग क्षेत्र में परिवर्तन

Image
पन्ना 28 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए पन्ना जिला राजस्व विभाग के अन्तर्गत राज्य प्रशासन सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। इसके अनुसार श्री जे.एस. बघेल संयुक्त कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी अजयगढ का दायित्व सौंपा गया है। वर्तमान में श्री बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी पन्ना के रूप में शासकीय कार्य सम्पादित कर रहे थे। इसी तरह श्री विनय द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर जो कि वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी अजयगढ के रूप में कार्य सम्पादित कर रहे थे। इन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी पन्ना का दायित्व सौंपा गया है। वह इसके साथ श्री बघेल की प्रभारी अधिकारी की शाखाओं का कार्य भी सम्पादित करेंगे। समाचार क्रमांक 312-898

बुन्देलखण्ड पैकेज से 13 लाख 28 हजार रूपये का भुगतान

Image
पन्ना 28 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत डीजल पम्प की बकाया राशि 13 लाख 28 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया है। जिसमंे से जिला प्रबंधक एमपी एग्रो को 10 लाख 16 हजार रूपये की राशि एवं जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को 3 लाख 12 हजार रूपये की राशि का भुगतान चैक के माध्यम से किया गया है। समाचार क्रमांक 313-899