Posts

Showing posts from September 22, 2018

मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी 4 अक्टूबर को

पन्ना 22 सितंबर 18/दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान करने की शपथ का सामूहिक रूप से आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया कि शपथ का आयोजन प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में किया जाएगा। जिसमें समस्त संस्थाओं के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों तथा शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र सहभागिता करेंगे। इसमें समस्त प्रकार के महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भी शामिल रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में गैर राजनैतिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं ग्राम पंचायतों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है। शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी शामिल किया जाना है। शपथ ग्रहण समारोह में सभी मतदाता मतदान करने की शपथ लेंगे। जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। समाचार क्रमांक 289-2977

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय संविलियन समिति द्वारा वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापक/सहायक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही प्रचलन में है। कार्यवाही के दौरान कुल 543 अध्यापक संविलियन हेतु पात्र नही पाए गए हैं। इनमें 12 वरिष्ठ अध्यापक, 79 अध्यापक एवं 452 सहायक अध्यापक शामिल हैं। विद्यालय समय से न खुलने/अनुपस्थित रहने के कारण इन अध्यापकों के संविलियन रोेके गए हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि इन पात्र नही पाए गए अध्यापकों की सूची ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। संबंधीजन अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए 24 सितंबर 2018 को शाम 5.30 बजे तक आॅनलाईन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना में हेल्प डेस्क स्थापित है जिसमें श्री इन्द्र प्रताप गौर (अध्यापक) एवं श्री सतीश तिवारी (अध्यापक) के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि प्राप्त आपत्तियों पर समिति द्वारा निर्णय कर पोर्टल पर अद्यतन किया जाएगा। निर्धारित समय अवधि में दावा-आपत्...

सीएसडी केन्टीन नौगांव में केन्टीन सुविधा बंद अन्य नजदीकी केन्टीन का नाम शीघ्र भेजने की अपील

पन्ना 22 सितंबर 18/कमाण्डर मधुकर जोशी (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों को अवगत कराया है कि सीएसडी केन्टीन नौगांव में केन्टीन सुविधा बंद कर दी गयी है। जो भी सीएसडी केन्टीन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने उपयुक्त एवं नजदीकी केन्टीन का नाम जहां से समान लेना चाहते हैं, की जानकारी इस कार्यालय में शीघ्र भिजवाएं। जिससे उन सभी की नामावली भेजी जा सके एवं जिनके द्वारा नये केन्टीन कार्ड के लिए फार्म दिए जा चुके हैं उन्हें इस कार्यालय के पते पर मंगवाया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 291-2979

मतदाता जागरूकता के लिए एनसीसी छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान किया मानव श्रृंखला का निर्माण

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में पन्ना जिले में स्वीप की गतिविधियां निरंतर चल रही है। इसी अनुक्रम में शनिवार को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में एनसीसी बटालियन छतरपुर के आर्मी स्टाफ के सहयोग से एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सार्थक करते हुए महाविद्यालय परिसर में 2 घंटे जमकर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी सीनियर डिविजन के छात्रों ने बस स्टैंड परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया। एनसीसी छात्रों ने इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा करकट की सफाई के साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर की गाजर घास का उन्मूलन किया। एनसीसी छात्रों का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर अनूप बुनकर, प्रभात कारपेंटर, राजकुमार कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा कर रहे थे। इस स्वच्छता अभियान में विकास सोनी, ओम नारायण सिंह, उदय नारायण पांडे, के साथ ही 50 से भी अधिक सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपु...

जिले में अब तक 894.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 894.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 811.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 899.7 मि.मी., गुनौर में 786.0 मि.मी., पवई में 991.0 मि.मी., शाहनगर में 913.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 883.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 811.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 885.5 मि.मी., गुनौर में 678.3 मि.मी., पवई में 860.0 मि.मी., शाहनगर में 914.7 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 717.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 7.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 1.1 मि.मी., गुनौर में 25.0 मि.मी., पवई में 3.0 मि.मी., शाहनगर में 6.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.6...

आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश (निरामयम्) योजना ’’आयुष्मान भारत कियोस्क’’ का उद्घाटन मंत्री सुश्री महदेले करेंगी आज

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश (निरामयम्) योजना 23 सितंबर 2018 रविवार से लागू हो रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दोपहर 12.30 बजे राॅंची से माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के ठीक एक घण्टे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल से योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया जाएगा।     कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत योजना श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में ’’आयुष्मान भारत कियोस्क’’ का उद्घाटन एवं इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 23 सितंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार पातः 11.30 से 11.35 बजे उद्घाटन, दीप प्रज्जवलन, धनवंतरी ऋषि वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण, प्रातः 11.35 से 11.45 बजे तक अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत, प्रातः 11.45 से 12.30 बजे तक उद्बोधन-मुख्य अतिथि का चयन, जनप्रतिनिधियों का चयन, अन्य जनप्रतिनिधि जिनके द्वारा उद्बोधन किया जाएगा का चयन, दोपहर...

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा निःशुल्क उपचार हितग्राही को अपने साथ लाना होगा आधार, समग्र आईडी एवं फोटो शत-प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं योजना का लाभ-कलेक्टर

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश (निरामयम्) योजना का भव्य शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में किया जाएगा। इस योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा एवं राज्य स्तर से योजना का प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा औपचारिक रूप से शुभारंभ भोपाल से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के शुभारंभ संबंधी आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि योजना के शुभारंभ अवसर से ही हितग्राहियों का पंजीयन कर लाभ देना प्रारंभ किया जाए। योजना का शुभारंभ जिला स्तर पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा किया जाएगा।     उन्होंने बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि योजना का गांव-गांव में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण अंचलों में कार्यरत कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में जानकारी दी गयी कि इस योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक, जातीय सर्वेक्षण ...

नरेगा योजना द्वारा बने कूप एवं तालाब से बढती आमदनी

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/ग्राम पंचायत अहिरगवा के ग्राम उडकी में रहने वाले गोविन्द मंडल के पिता स्वर्गीय पूण्यचरण मंडल 1964 में बंगाला देश से पन्ना आए थे। शासन द्वारा उन्हें जीविकोपर्जन के लिए 5 एकड जमीन दी गयी थी। इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए गोविन्द मंडल ने बताया कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मुश्किल से 15 से 20 क्विंटल गेंहू और 30 से 40 क्विंटल धान का उत्पादन कर पाते थे। परिवार की जरूरतें पूरी न हो पाने पर वह मजदूरी किया करते थे।     वर्ष 2013 में ग्राम पंचायत ने नरेगा योजना द्वारा कपिल धारा कूप का निर्माण गोविन्द मंडल के खेत में कराया। कूप में खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी निकला। आज हमारे खेतों में 60 से 70 क्विंटल गेंहू एवं 90 से 100 क्विंटल धान का उत्पादन होता है। इसके साथ ही गोविन्द सब्जी का उत्पादन भी करने लगे हैं। इससे उन्हें 50 से 60 हजार रूपये की अतिरिक्त वार्षिक आय प्राप्त हो जाती है। गोविन्द बताते है कि बाद में शासन द्वारा मुझे सिंचाई के लिए विद्युत मोटर भी उपलब्ध कराई गयी है। वर्ष 2018 में मेरे बेटे निरंजन मंडल के खेत में नरेगा योजना...

जिला न्यायालय पन्ना में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/एडीआर सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जि.वि.से.प्रा. पन्ना की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश पन्ना ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि मध्यस्थता मीडियेटर्स का कत्र्तव्य है कि वह पक्षकारों से सामान्जस्य बनावें, उन्हें मध्यस्थता से होने वाले लाभों से अवगत करावें। विशेषतः आपसी रिश्तों में विवादित मामलें में विशेष पहल करें क्योंकि ऐसे मामलों में सहजता, समझदारी एवं दोनो पक्षों के छिपे हुए प्रेम को बाहर निकालकर मध्यस्थता के माध्यम से मामले को आसानी से निपटारा किया जा सकता है।     श्री कोष्टा ने कहा कि जिस प्रकार ताली हमेशा दोनों हाथों के सहयोग से ध्वनित होती है ठीक उसी प्रकार हम और आप सभी न्याय के उद्देश्यों की पूति हेतु मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक विवादित मामलों का निपटारा करें। साथ ही आपने कहा कि किसी भी योजना अथवा कार्य करने में कुछ कठिनाइयों, समस्याओं का सामना करना होता है, हमें चाहिए कि सर्वप्रथम हम समस्याओं को पहचाने ए...

नगर के अनेक निर्माण कार्यो का हुआ लोकार्पण जिले के विकास के लिए हरसंभव प्रयास निरंतर करूंगी-मंत्री सुश्री महदेले पन्ना नगर बनेगा स्मार्ट सिटी-मंत्री सुश्री महदेले यह नगर मेरी मातृ भूमि है-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/नगर मुख्यालय के अनेक निर्माण कार्यो का लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा वैदिक रीति से पूजन उपरांत नामपट्टिका अनावरण एवं फीता काटकर किया गया। नगर जिला पंचायत परिसर एवं पशु चिकित्सालय के पास 83 लाख से अधिक लागत की 6-6 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकियों का लोकार्पण प्रथम चरण में किया गया। वही दूसरे चरण में वार्ड नम्बर 4 एवं वार्ड नम्बर 6 मंे निर्मित किए गए अटल मंगल भवनों एवं श्रीराम मंदिर में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि मैं जबसे जनप्रतिनिधि बनी हॅू तब से लगातार पन्ना नगर एवं पन्ना जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हॅू। भविष्य में भी इसी प्रकार विकास के लिए प्रयास करती रहूंगी।     जिला पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा निरंतर जिले में विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करते हुए 25 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गयी है। जि...

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छात्राआंे ने लगाई मैराथन दौड

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे देश में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पन्ना जिले में इस कार्यक्रम को उत्साह एवं लगन के साथ मनाया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भावस्था में देखभाल, सर्वाेत्तम स्तनपान, ऊपरी आहार, एनीमिया, वृद्धि निगरानी, किशोरी शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई एवं स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता पर जागरूकता लाना है, पूरे माह इन गतिविधियों का आयोजन जन आन्दोलन के रूप में किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2018 को ग्राम गढीपडरिया मे स्कूली छात्राओं की मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजपूत द्धारा हरी झन्डी दिखाकर मैराथन दौड को प्रारंभ किया गया। 50 छात्राओ द्धारा मैराथन दौड मे भाग लिया गया जिसमे छाया दहायत प्रथम स्थान, प्रेरणा कुशवाहा द्धितीय स्थान एवं रेनू कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को सरपंच श्री अशोक कुशवाहा ...

सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति पर आंशिक संशोधन

Image
पन्ना 22 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी जिसमें आंशिक संशोधन किया है। उन्होंने विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/11 धरमपुर में श्री सतीश सिंह नागवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई की नियुक्ति की गयी थी जिसमें श्री आर.पी. सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना को नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/12 सिंहपुर में श्री राकेश कुमार शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर के स्थान पर श्री कमलेश सेनी तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड जिला पंचायत पन्ना को नियुक्त किया है। विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/13 अजयगढ में सुश्री शिखा भलावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर के स्थान पर श्री नीरज उईके प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग पन्ना को नियुक्त किया है।     उन्होंने विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/14 पन्ना में श्री अशोक कुमार चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के स्थान पर श्री नवीन सिंह धुर्वे वाणिज्य कर अधिकारी ...