Posts

Showing posts from May 25, 2018

लैपटाॅप राशि वितरण कार्यक्रम स्थगित

Image
पन्ना 25 मई 18/प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना के अंतर्गत लैपटाॅप क्रय करने के लिये राशि दिये जाने हेतु 28 मई 2018 को भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुये योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोनी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नवीन तिथियों के संबंध में पृथक से सूचना दी जायेगी। समाचार क्रमांक 285-1483

संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन हेतु सदस्य सूची आपत्ति 2 जून तक

Image
पन्ना 25 मई 18/अपर कलेक्टर एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्या. दक्षिण वनमंडल पन्ना द्वारा मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-ग (2) के अनुसार संस्था में होने वाले संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन हेतु सदस्य सूची का प्रथम प्रकाशन 25 मई को किया गया है।  उन्होंने कहा है कि सूची के संबंध मे यदि किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के सूची प्रकाशित होने के दिनांक से 2 जून 2018 के अंदर लिखित में आपत्ति मुझे या मेरे द्वारा अधिकृत किए गए सहायक गे्रड-2 महेश चंसौरिया कार्यालय अपर कलेक्टर पन्ना को कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकाशित सदस्यता सूची पर प्रस्तुत आपत्तियों का निराकरण संस्था कार्यालय में 3 जून 2018 को दोपहर 12 बजे से किया जाकर सदस्य सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची में प्रकाशित किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 286-1484

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तिरूपति यात्रा की सूची 21 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 27 जून से 02 जुलाई 2018 तक के लिए श्री तिरूपति जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री तिरूपति जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 20 जून तक प्राप्त कर सूची 21 जून 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 287-1485

लू से बचने के लिए करें आवश्यक उपाय-कलेक्टर

Image
पन्ना 25 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में पड रही गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले की आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि लू से अपने आप को बचाए। लू से बचने के लिए बताए जा रहे उपायों को अपनाए।  उन्होंने कहा है कि गर्मी के दिनों में पानी, छांछ, ओआरएस घोल, घर में बने पेयजल पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पना का अधिक से अधिक सेवन करें। खाली पेट बाहर न निकलें। सूती ढीले एवं आरामदेय कपडे पहने, सिंथेटिक्स गहरे रंग के पकडे न पहने, धूप में निकलते समय छाता, टोपी या सर पर कपडा बांधे। गरिष्ठ वासायुक्त भोजन, ज्यादा प्रोटीन वाला भोजन, एल्कोहल, चाय-कापी का उपयोग कम से कम करें। जूते-चप्पल पहन कर रखें। घर को ठण्डा रखने के लिए पर्दो का उपयोग किया जाए। लू लगने की स्थिति में पास के चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार प्राप्त करें।  समाचार क्रमांक 288-1486

निर्वाचक नामावली के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स आयोजित कलेक्टर एंव मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

Image
पन्ना 25 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्देशों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा तहसील स्तर पर वीडियो कान्फ्रेन्स ली गयी। यह वीडियो कान्फ्रेन्स 25 मई को सुबह 8.30 बजे से आयोजित की गयी थी। जिसमें कलेक्टर श्री खत्री एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, बीएलओ एवं सुपरवाईजर को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।   समाचार क्रमांक 289-1487

समर्थन मूल्य में अब तक 179206 क्विंटल चना की खरीद

Image
पन्ना 25 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में चना की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 9131 किसानों से 179206.50 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। अब तक की गयी चना खरीद के लिए किसानों को 36 करोड़ 23 लाख 33 हजार 400 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 10328.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 4532.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 6656 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 10337.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 14982.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 14191.50 क्विंटल, एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 10356 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 19550.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 14444.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 16500.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 10005 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 17646 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 22858...

समर्थन मूल्य में अब तक 13879 कृषकों से 565613 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 25 मई 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 13879  किसानों से 565613.80 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 80 करोड 58 लाख 13 हजार 185 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 13542 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 14575 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 22461.50 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 23637.50 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 14569.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 22692.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 16931 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 8731.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 6726.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 8090 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 12013 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 10203.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 16499.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 8014 क्विंटल, प्रा.स.स. ...

मैन्यूअल सकेन्वैंजर्स का सर्वेक्षण सर्वेक्षण कार्य के लिए जनपद पवई में शिविर आज

पन्ना 25 मई 18/आयुक्त अनु. जाति विकास भोपाल द्वारा 26 अप्रैल 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में मैन्युअल सकेन्वैंजर्स के ग्रामीण निकायों वं नगरीय निकायो में शिविर आयोजित कर सर्वेक्षण कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।  कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत शिविरों के आयोजन की तिथि एवं स्थान निर्धारित किए गए हैं।  जिसके तहत 23 मई को जनपद पंचायत शाहनगर में सर्वेक्षण कार्य के लिए शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपद पंचायत पवई में 26 मई, जनपद पंचायत पन्ना में 29 मई को, जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 2 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतवार बनाए गए हैं। नगरपालिका परिषद पन्ना में 5 जून 2018 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी परिषद पन्ना को बनाया गया है।  कलेक्टर श्री खत्री ने शिविरों में सर्वेक्षण कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के ...

पेट के समस्त रोगांे के लिये गुणकारी है बेल का शरबत-श्री भटनागर आम का आचार एवं आंवले के च्वयनप्राश का प्रषिक्षण आज

Image
पन्ना 25 मई 18/बेल औषधीय एवं पौषक तत्व से भरपूर है, तथा भगवान षिव को अतिप्रिय होने के कारण धार्मिक भावनाओं से जुडा हुआ फल है। पूर्ण पका हुआ फल पीला होता है, फल में कार्बोहाईड्रेट, फास्फोरस, प्रचूर मात्रा में पाये जाते है। पके हुये फल का रस तीक्ष्ण, कषाय, मीठा, क्षुधार्वधक, फलवर्धक, ज्वर दर्दनाषक तथा वात और कफ दूर करता हैं। हृदय के लिये लाभदायक है एवं प्यास शांत करता है। पुरानी आॅव तथा अतिसार में अन्यंत गुणकारी पेट के समस्त रोगांे के लिये महत्वपूर्ण औषधीय है। यह जानकारी बेल के शरबत निर्माण के प्रशिक्षण के समय इन्दौर से आये सागभाजी एवं फल प्रषिक्षण केन्द्र के वैज्ञानिक श्री ललित भटनागर ने दी।    श्री भटनागर ने बताया कि यदि आचार को हमें सूक्ष्म जीवाणुओं से बचाना है तथा एक वर्ष के लिये संग्रहित रखने के लिए 01 किलो आम में सरसो का तेल एवं 150 ग्राम नमक की मात्रा एक दम उपयुक्त होती है। इस तरह आम के मुरब्बे बनाते समय 01 किलो आम में 700 ग्राम शक्कर डालने से साल भर के लिये संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर तेजस्वनी महिला समूह ने बेल का शरबत बनाया और समस्त प्रषिक्षणार्थियों को ...

निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी

Image
पन्ना 25 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियांे के अन्तर्गत प्रचार-प्रशिक्षण संबंधित सामग्री तैयार करना और नीचे तक अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 11 मई 2018 के पूर्व सम्पादित करने के उपरांत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 15 मई से 20 जून 2018 के बीच सम्पादित किया जाना है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन 21 जून से 20 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि पूरक, एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली प्रकाशन तैयार करने का कार्य 21 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक पूर्ण किया जाना है।  उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियों के अन्तर्गत एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया जाएगा। जिस पर दावा-आपत्तियां 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक दर्ज किए जाएंगे। जिसके उपरांत 20 सितंबर 2018 के पहले दावे-आप...

ड्रिप एवं मल्चिंग पद्धति अपनाने से मेहनत लगी कम लेकिन दोगुनी हुई आय पन्ना जिले के कृषक राजू चीमड़ी की खेती कर कमा रहे लाभ

Image
पन्ना 25 मई 18/पिछले 2-3 वर्षो से चीमड़ी (खरबूजा) की खेती करने से कृषि फसल की अपेक्षा अधिक लाभ तो प्राप्त हो रहा था मगर पुरानी पद्धति से खेती करने पर श्रम अधिक करना पड़ता था। लेकिन उद्यानिकी अधिकारियों की सलाह एवं मार्गदर्शन के बाद ड्रिप सिस्टम और मल्चिंग पद्धति अपनाने से अब कम मेहनत करनी पड़ती है लेकिन अच्छा उत्पादन प्राप्त होने लगा है। खेती की नई पद्धतियां अपनाकर दोगुना लाभ कमा रहे कृषक राजू बहुत खुश हैं। इतना ही नही उनकी मल्चिंग एवं ड्रिप पद्धति से हो रही खेती देखने आसपास के गांव के लोग भी आते हैं और राजू आत्मविश्वास एवं खुशी के साथ उन्हें इन पद्धतियों के फायदे बताते हैं। राजू कहते है कि इस बार मुझे और अधिक रकवा बढाना है। जिससे मैं ज्यादा क्षेत्र में खेती कर और आमदनी बढा सकूंगा।   कृषक राजू प्रसाद पटेल पन्ना जिले के ग्राम बरियारपुर कुर्मियान के निवासी हैं जो वर्ष 2011-12 तक केवल कृषि फसलें लगाते थे। राजू बताते हैं इससे मेरी आमदनी बहुत ही कम होती थी फिर मैंने एक बार खरबूजा (चीमड़ी) की खेती की। जिसमें मुझे कृषि फसल की अपेक्षा अधिक लाभ प्राप्त हुआ। उसके बाद मैंने 2-3 वर्ष त...