जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देना वोट अवैध मदिरा संग्रहण, उत्पादन, विक्रय एवं परिवहन पर की जा रही कार्यवाही

पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मंशा से आबकारी विभाग पन्ना द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, उत्पादन, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दबिश देकर निरंतर प्रकरण कायम किए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी पन्ना ने बताया है कि आबकारी दल द्वारा निरंतर रात्रि गश्त, सघन निरीक्षण एवं त्वरित धरपकड कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए फलस्वरूप आबकारी विभाग पन्ना द्वारा माह सितंबर 2018 में आज दिनांक तक 13 प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। पंजीबद्ध प्रकरणों में 27.9 बल्क लीटर देशी मदिरा, हाथ भट्टी 15 लीटर एवं महुआलाहन 20 किलो जप्त किया गया है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग पन्ना द्वारा विशेष पहल करते हुए मदिरा दुकानों में मतदाताओं से चुनाव में अपने मत का सदुपयोग करने एवं ’’जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देंगे वोट’’ स्लोगन के बैनर लगवाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। 
समाचार क्रमांक 395-3083

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति