Posts

Showing posts from August 3, 2018

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज पन्ना में मंत्री सुश्री महदेले होंगी मुख्य अतिथि

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 4 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज प्रांगण पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा तथा सदस्य जिला योजना समिति श्री सतान्द गौतम उपस्थित रहेंगे।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि स्वरोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत युव उद्यमी एवं स्वरोजगारियों का स्वरोजगार योजनाआंे से संबंधित समस्त 12 विभागों के स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण किया जाएगा। रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण। स...

पैरालीगल वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण 24 अगस्त को पैनल लायर्स प्रशिक्षण 29 अगस्त को

पन्ना 03 अगस्त 18/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के आदेशानुसार 24 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं 29 अगस्त 2018 को एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीआर सेंटर के सभाग्रह पन्ना में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।     जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद जीलानी ने कहा है कि सूचीबद्ध पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं सूचीबद्ध पैनल लायर्स 10 अगस्त 2018 तक संबंधित प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति प्रदान करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से अथवा दूरभाष नम्बर 07732-251125 से सम्पर्क करें। समाचार क्रमांक 42-2296

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 निर्वाचन व्यय प्रेक्षक हेतु विधानसभा क्षेत्रों की स्लाॅटिंग के संबंध में स्मरण पत्र

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक को डिप्लाॅय करने हेतु निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्र का चिन्हाकन कर सूची भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पाल में विगत विधानसभा चुनाव 2013 के अनुसार 58-पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए-01 तथा 59-गुनौर एवं 60-पन्ना के लिए-01 कुल 02 व्यय प्रेक्षक को डिप्लाॅय किया जाना प्रस्तावित है। समाचार क्रमांक 43-2297

गरीब परिवारों के शव लाने ले जाने हेतु वाहन के लिए समस्त अधिकारी/कर्मचारी सहयोग राशि जमा करें

पन्ना 03 अगस्त 18/कमिश्नर सागर संभाग सागर द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर गरीब व्यक्तियों के परिवारों की मृत्यु होने पर उनके शव को शवविच्छेदन ग्रृह तक लाने ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नही हो पाते जिससे गरीब व्यक्तियों को भारी समस्याओं का सामना करना पडता है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार/ नायब तहसीलदार एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर वाहन उपलब्ध कराए जाने हेतु फण्ड तैयार किया जाए जिसमें जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सहयोग राशि जमा करेंगे। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर पूर्व से जिला स्तरीय रेडक्रास समिति का गठन किया गया है जिस पर जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सहयोग राशि जिला रेडक्रास फण्ड में जमा करेंगे। जिन गरीब परिवारों को शव को लाने ले जाने हेतु वाहन की आवश्यकता होगी वह जिला रेडक्रास समिति से सम्पर्क कर निःशुल्क वाहन प्राप्त करेंगे। वाहन प्राप्त किए जाने हेतु श्री सुरेन्द्र भदौरिया सचिव रेडक्रास जिला अस्पताल पन्ना से सम्पर्क करेंगे। समाचार क्रमांक 44-2298

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम अब 06 अगस्त को

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम इस माह अब 06 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह 07 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाना था। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ 06 अगस्त को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 45-2299

फरार आरोपियों पर 2500-2500 रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/थाना धरमपुर जिला पन्ना के अपराध क्र. 35/18 एससी एसटी एक्ट में फरार आरोपी 1. रामकृपाल कुम्हार पिता शिवबालक कुम्हार उम्र 40 साल एवं 2. मन्जू कहार पिता शिवचरण कहार उम्र 28 साल दोनों निवासी नवस्ता थाना धरमपुर जिला पन्ना फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपी 1. रामकृपाल कुम्हार पिता शिवबालक कुम्हार उम्र 40 साल एवं 2. मन्जू कहार पिता शिवचरण कहार उम्र 28 साल दोनों निवासी नवस्ता थाना धरमपुर को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2500-2500 रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 46-2300

प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 01 एवं 02 अगस्त 2018 को ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। जिसमंे 01 अगस्त 2018 को जवाहर काछी उपयंत्री जल संसाधन पवई, अरविन्दपाल सिंह परमार उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, आर.एस. द्विवेदी उपयंत्री जल संसाधन पवई, आर.बी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन पवई, अजय तिवारी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना तथा अजीत रावत उपयंत्री नगर परिषद अमानगंज प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं।     इसी प्रकार 02 अगस्त 2018 को एस.पी. शुक्ला प्राचार्य उमावि देवेन्द्रनगर, धर्मेन्द डिमरोनिया वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, यशवंत सिंह कौशल वरिष्ठ अध्यापक उमावि बधवार, इरफान मोहम्मद वरिष्ठ अध्यापक उमावि हरदी, इन्द्रपाल सिंह नागर वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, बृजेश कुमार रोहित वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, बृजेश कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक उमावि बिरवाही, कृष्णकांत अग्निहोत्री वरिष्ठ अध्यापक उमावि कमताना, कृष्णकांत अग्निहोत्री वरिष्ठ...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर किया गया। जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री आवास तथा जिला जनपद के अधिकारी के साथ समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।     कार्यशाला में प्रारंभ में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का उपस्थित समस्त को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत उपयंत्रीवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 2018 में निर्मित शौचालय की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उपयंत्री द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पुराना पन्ना एवं तिलगवां के सरपंच शौचालय निर्माण में रूचि नही ले रहे हैं। दोनों सरपंच के वित्तीय प्रभार समाप्त किए गए। जिन उपयंत्रियों के सेक्टर में 100 से कम शौचालय निर्माण हेतु शेष हैं उनको 15 अगस्त तक, 200 तक निर्माण हेतु शेष शौचालय वाले सेक्टर को अगस्त अंत तक तथा 300 तक या इससे अधिक वाले सेक्टर को ...

सहायक अध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

पन्ना 03 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्रीमती गोमती देवी कोरी सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा गुछारा संकुल हरदी जिला पन्ना 3 जुलाई 2018 को निरीक्षण में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यालय द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके संबंध में श्री कोरी द्वारा 12 जुलाई 2018 को प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने श्री कोरी का प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न पाए जाने पर मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) में निहित प्रावधान के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 49-2303

अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन छात्रावासों में दी जाएगी कोचिंग आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के नियमानुसार जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन छात्रावासों में अंग्रेजी विषय की कोचिंग दी जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण ने बताया कि यह कोचिंग अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडी देवन के पास पन्ना एवं बस स्टैण्ड के पास अजयगढ में तथा अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास इन्द्रपुरी काॅलोनी पन्ना में दी जानी है। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। इच्छुक प्रध्यापक अपने आवेदन पत्र संस्था प्रमुख को नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2018 है। उन्होंने संबंधित महाविद्यालयीन छात्रावास बालक/कन्या के अधीक्षक को 12 अगस्त तक आवेदन पत्र अपने अभिमत के साथ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना एवं अनु.जा.क.वि. पन्ना के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 50-2304

बीएजी निर्मित कर जानकारी भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/राज्य समाचार क्रमांक 51-2305 निर्वाचन आयोग द्वारा बीएजी (बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रूप) की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में चाही गयी है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय द्वारा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनय श्रीवास्तव को आयोग के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुए बीएजी निर्मित कर निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी समय सीमा में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए संलग्न कर्मचारियों को दायित्व

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित कार्य चल रहा है। जिसके लिए कार्यालय में संलग्न कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिसके अनुसार श्री प्रमोद पुष्पद राजस्व निरीक्षक पूर्व में सौंपे गए दायित्वों के साथ-साथ काॅल सेंटर के प्रभारी होंगे। वह विभिन्न कार्यालयों से अपेक्षित जानकारी एकत्र करने के लिए दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसके लिए एक पंजी का संधारण भी किया जाएगा। इस पंजी में कार्यालय द्वारा बताए गए कार्य का विवरण लेख करते हुए संबंधित कार्यालय द्वारा बताया गए उत्तर को भी अंकित किया जाएगा। श्री पुष्पद के सहयोग के लिए श्री राजेन्द्र अहिरवार सहायक ग्रेड-3 भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी लगाई गयी है।     उन्होंने बताया कि श्री जैनेन्द्र अरजरिया एवं श्री अश्वनी सिंह सहायक प्रोग्रामर (आउट सोर्स) को कार्यालय में प्राप्त होने वाले समस्त ई-मेल के प्रिंट निकालकर निर्वाचन पर्यवेक्षक के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अवलोकन के बाद पत्रों को आव...

ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच आज से

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमि. बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा 4 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। एफएलसी कार्य में सहयोग के लिए सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जो 4 अगस्त 2018 से कार्य समाप्ति तक अपना सहयोग देंगे।     उन्होंने बताया कि यह दायित्व जल संसाधन संभाग पन्ना के सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम श्री विमल श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री श्री मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, लो.स्वा.यां. मैके. पन्ना के उपयंत्री श्री सतेन्द्र सिंह बागरी, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 के उपयंत्री श्री नियाज मोहम्मद एवं श्री हेमन्त कुमार नरबरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना के उपयंत्री श्री सुधीर गौर, श्री नत्थू प्रसाद कुम्हार, श्री प्रशांत वर्मा, श्री अशोक कुमार असाटी एवं श्री रोशन लाल पटेल को सौंपा गया है। इसी तरह जनपद अजयगढ के उपयंत्री श्री आनन्दीलाल प्रजापति, श्री बालकराम न...

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के कार्य सम्पादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 19 जुलाई 2018 को नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इसी अनुक्रम में डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दायित्व सौंपे गए हैं। सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।     इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार निर्वाचन संबंधी बैठकों, कार्यशाला एवं प्रशिक्षण तथा मतदान दल गठन, अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाश संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान सामग्री के लिए श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना को, व्यय लेखा, मतपत्र से संबंधित कार्यवाही के लिए श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी तथा ईव्हीएम के लिए श्री लाजुरिस केरकेट्टा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कम्प्यूनिकेशन प्लान एवं...

वीवीपीएटी के संबंध में समूह की महिलाओं को दी गयी जानकारी

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में प्रचार वाहन द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्र पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। पिछले दिवस आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों एवं कार्यालय प्रमुखों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में तेजस्वनी महिला संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं तथा कर्मचारियों को वीवीपीएटी के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रेनर द्वारा पूर्व की मशीनों एवं नवीन वीवीपीएटी मशीन के बीच के अन्तर को विस्तारपूर्वक समझाया गया। कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपीएटी मशीन में मतदाता पर्ची का डिस्प्ले अनिवार्य रूप से देखने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ग...

बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वाल¨ं पर ह¨गी वैधानिक कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी यातायात नियम¨ं के उल्लंघनकर्ताअ¨ं के विरुद्ध चलेगा अभियान

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/प्रदेश में बिना बैठक में निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी यातायात नियम¨ं के उल्लंघनकर्ता वाहन चालक¨ं के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाये। शहरी इलाक¨ं की तुलना में ग्रामीण इलाक¨ं में सड़क दुर्घटना की संख्या एवं उससे ह¨ने वाली मृतक¨ं की संख्या में वृद्धि हुई है। बरसात के म©सम में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमागर्¨ं अ©र अन्य मागर्¨ं पर आवारा मवेशिय¨ं के प्रवेश पर र¨कथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही करने क¨ भी कहा गया। गलत दिशा एवं सड़क¨ं पर लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक¨ं के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। माल-वाहन यान¨ं में यात्रिय¨ं का परिवहन करने वाले चालक अ¨वरल¨ड कर वाहन चलाते हैं। यह सड़क दुर्घटना एवं उनकी मृत्यु के प्रमुख कारण बनते हैं। इनके विरुद्ध अभियान चलाकर कठ¨र कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं। समाचार क्रमांक 56-2310 लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वाल¨ं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिन जिल¨ं में ट्रेक्टर चालक¨ं की लापरवाही से वाहन दुर्घटनाएँ अधिक घटित हुई हैं अ©र चलक¨ं के पास लायसेंस ...

श्रमिक¨ं के बच्च¨ं के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जना आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर अ©र ड¨लामाईट, ल©ह-मेगजीन, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिक¨ं के बच्च¨ं से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए ष्शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जनाष् में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राअ¨ं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। य¨जनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ीजजचरू//ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद/ीमसचकमेा-देच/हवअ.पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प¨र्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंद©र कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 57-2311

विधानसभा चुनाव-2018 के लिये ष्इलेक्शन पर्सेनल डिप्लाॅयमेंट सिस्टमष् लाँच

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव-2018 क¨ दृष्टिगत रखते हुए चुनाव डयूटी में लगने वाले अधिकारिय¨ं-कर्मचारिय¨ं का राज्य स्तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये आॅनलाइन साॅफ्टवेयर ष्इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टमष् लाँच किया है। इसमें 3 अगस्त, 2018 से प्रविष्टि का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। डाटाबेस के लिये तैयार इस विशेष साॅफ्टवेयर में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के सभी जिला-स्तरीय कार्यालय¨ं द्वारा, केन्द्र राज्य शासन के उपक्रम, बैंक, एलआईसी आदि सभी क¨ पृथक-पृथक लाॅगइन आईडी तथा पासवर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से, एसएमएस द्वारा तथा ई-मेल द्वारा एनआईसी के जिला कार्यालय द्वारा प्रदाय किए जा रहे हैं। लगभग 6,000 राज्य शासन तथा 500 केन्द्र शासन के कार्यालय/उपक्रम आदि डाटाबेस में सम्मिलित ह¨ंगे तथा उनके कार्यालय¨ं में इस कार्य हेतु न¨डल अधिकारी बनाएं गए हैं, ज¨ अपने कार्यालय की जानकारी तैयार करते हुए आॅनलाइन ’’इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम’’ साफ्टवेयर में दर्ज करेंगे। यह कार्य 10 अगस्त, 2018 तक पूर्ण किया जायेगा। अधिकारिय¨ं-कर्मचार...

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला य¨जना

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार अ©र उपलब्ध संसाधन¨ं का बेहतर उपय¨ग करने के लिये श्एक परिसर एक शालाश् य¨जना लागू की गई है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अ©र मध्यप्रदेश में संचालित सरकारी विद्यालय¨ं की जीआईएस मेपिंग के आधार पर एक परिसर में संचालित समस्त शालाअ¨ं का भ©तिक सत्यापन स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारिय¨ं से करवाया गया है। साथ ही प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन अ©र विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित अ©र वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तक¨ं क¨ शामिल किया गया है। समाचार क्रमांक 59-2313 सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय¨ं के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाअ¨ं क¨ एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा।

जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध

Image
पन्ना 03 अगस्त 18/महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि के वर्ष 2017-18 के लेखा विवरण को वेबसाइट ूूूण्ंहउचण्बंहण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिये गये हैं। महालेखाकार कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि अभिदाता अपने विवरण को वेबसाइट पर देख सकते हैं। बेवसाईट पर अभिदाता सीरीज प्रविष्ट कर और कालम में एकाउन्ट नम्बर अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक और पासवर्ड प्रविष्ट कर लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।      लेखा विवरणों में किसी प्रकार की विसंगति के ऑनलाइन सुधार के लिए अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित बेवसाईट पर।बबवनदजंदज ळमदमतंस .।-म्. प्प् में व्दसपदम ळतपमअंदबम त्मकतमेेंस खोलकर स्वकहम लवनत हतपमअंदबम वदसपदम  में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।  समाचार क्रमांक 60-2314