Posts

Showing posts from January 17, 2018

नवीन किसानों के पंजीयन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक

पन्ना 17 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में 26 मार्च से 26 मई 2018 तक किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहॅू खरीदी की जायेगी। इस वर्ष गेहूॅ का प्रति क्विटल मूल्य 1735 रूपये शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी 2018 तक नवीन किसानांे के पंजीयन उनके क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों पर किये जाएंगे। पिछले वर्ष में पंजीकृत किसानों के खरीदी केन्द्र पर जाकर बोये गये रकबे एवं भूमि के संशोधन एवं बैंक खाता मे यदि संशोधन हुआ है उसकी जानकारी एवं बैध मोबाईल नम्बर की जानकारी केन्द्र पर दिया जाना आवश्यक है।     उन्होंने बताया कि नवीन किसानों को पंजीयन फार्म जो कि खरीदी केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध कराये गये है उनको भरकर आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, समग्र परिवार आईडी, भूमि से संबंधि जानकारी ऋण पुस्तिका की छायाप्रति लगाकर पंजीयन करा सकते है। गेहूॅ खरीदी पूर्व वर्ष की भांति 41 खरीदी केन्द्र निर्धारित है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि निर्धारित समयावधि 15 फरवरी 2018 तक गेहॅू खरीदी केन्द्रों पर ज...

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 139-139

पल्स पोलियो कार्यक्रम 28 को

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि 28 जनवरी 2018 को पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन किया जाना है। पल्स पोलियो कार्यक्र्रम के अन्तर्गत ग्रामवार माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत डियूटी में लगाये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य 20 जनवरी से शुरू किया जाना है।     पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में लगभग कुल 1357 बूथ बनाये जा रहे हैं जिसमंे कुल 3067 कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई जानी है। प्रथम चरण में 181500 लगभग 0-5 वर्ष के  बच्चों को पोलियों कार्यक्रम के प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चांे को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। हाई रिस्क एरिये, मजरे, टोले, मेला, ईंट भट्टा हेतु भी कर्मचारियों की डियूटी लगाई जानी है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी ने आमजन से अपील की है कि वो अपने 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों को आने वाले पल्स पोलियो अभियान में नजदीक के पोलियो बूथ में जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाकर बच्चे...

उज्जवला योजना एएचएल टिन नम्बर प्राप्त महिलाओं को मिलेंगे गैस कनेक्शन

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक एएचएल टिन नम्बर प्राप्त महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जिले की गैस एजेन्सियों से उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने हैं। जिले में संचालित 418 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को 50 हजार केवाईसी आवेदन पत्र के फार्म पात्र महिलाओं से भरवाने के लिए प्रदाय किए जा चुके हैं जिनके द्वारा फार्म भराए जाने की प्रक्रिया तत्परता से जारी है। जिन पात्र महिलाओं द्वारा अभी तक फार्म नही भराए गए हैं वे उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से सम्पर्क करें। उन्होंने पात्र महिलाओं से अनुरोध किया है कि उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से सम्पर्क कर 2 फोटो, खाता नम्बर, अपना आधार नम्बर तथा एक परिवार के अन्य सदस्य का आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से प्रदाय कर केवाईसी फार्म भराएं। समाचार क्रमांक 140-140

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/नायब तहसीलदार कल्दा के प्रतिवेदन अनुसार रामविश्वास पिता परमा लोधी निवासी ग्राम सुनवानी तहसील पवई जिला पन्ना को 18 नवंबर 2017 को लगभग 8 बजे रात्रि में कृषि कार्य के समय खेत में सर्प ने काट लिया। जिसे इलाज हेतु सतना ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी थी।      नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने रामविश्वास लोधी की मृत्यु सर्प के काटने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी गोरी बाई लोधी निवासी सुनवानी तहसील पवई जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 141-141

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि ग्राम भिलसाय निवासी श्री नत्थूलाल वर्मा को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। यह राशि श्री वर्मा के उपचार के लिए सुपर स्पेसिलिटी होस्पिटल ट्राॅमा केयर होम साइंस काॅलेज रोड नेपियर टाउन जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 142-142

मंत्री सुश्री मेहदेले ने 4 जरूरतमंद को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 4 जरूरतमंद को 35 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि पुराना बस स्टेण्ड अमानगंज निवासी श्री मोहनलाल रैकवार के कैंसर के उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी है। इसी प्रकार जनवार निवासी श्रीमती अन्तीबाई, खेजरा मंदिर के सामने पन्ना निवासी रितु विश्वकर्मा तथा सुमित विश्वकर्मा को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। समाचार क्रमांक 143-143

पात्र उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान में शीघ्र जमा करें आधार कार्ड

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को गेंहू, चावल, मिट्टी तेल तथा नमक का वितरण होना आगामी माह से संभावित है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री बगैर आधार कार्ड के प्रदाय नही की जाएगी।     जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने समस्त पात्र उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सामग्री प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति शीघ्र आधार कार्ड बनवाकर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को प्रदाय करें तथा ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक से समग्र पोर्टल में सत्यापित कराएं। समाचार क्रमांक 144-144

निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 जनवरी को मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना व शहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/विद्यालय छत्रसाल महाविद्यालय के एनसीसी/एनएसएस के कुल 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय से रैली की रवानगी संस्था प्रमुख डाॅ. किरण खरे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी।     रैली का नियंत्रण व निर्देशन डाॅ. विनय श्रीवास्तव एनसीसी अधिकारी व एनसीसी कैडेड द्वारा किया गया। रैली में डाॅ. श्रीनाथ त्रिपाठी स्वीप प्रभारी, डाॅ. उमा त्रिपाठी, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ उषा मिश्रा, डाॅ. सरोजनी अग्रवाल, डाॅ. जे.के. वर्मा, डाॅ. आर.एम. दत्ता व अन्य संस्थाओं से आए समस्त शिक्षक व निर्देशक तथा समस्त कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 145-145

आनन्द उत्सव 23 जनवरी को-विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने बताया है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी 2018 को आनन्द उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सफल आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में अनुविभागीय अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय सचिव तथा पंचायत कलस्टर स्तर के प्रभारी अधिकारी (समस्त) को सदस्य बनाया गया है।     उन्होंने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उमावि. ग्राउण्ड पवई में 23 जनवरी को आनन्द उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 17 प्रकार के खेलकूद 13 प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समस्त पंचायत समूहों से चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की फोटो तथा वीडियो क्लिप आनन्द उत्सव की बेवसाईट पर अपलोड करने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/स्त्रोत समन्वयक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समाचार क्रमांक 146-146

निःशुल्क शिविर में बीपीएल धारी का होगा हृदय, कैंसर, घुटनांे सहित रीड की हड्डी का ईलाज जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर के तहत होगा कार्यक्रम का आयोजन

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को किया जा रहा है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का ईलाज किया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोग, गुर्दे संबंधी, कैंसर, घुटनों, रीड की हड्डी और जोड़ों संबंधी, न्यूरो संबंधी, जनमजात रोग, बांझपन का ईलाज किया जाएगा। इसमें राज्य बीमारी निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियांे के बीपीएल धारी मरीजों को पात्रता दी गई है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के व अन्य प्रदेश के डाॅक्टर भाग लेगें। इसमंे एलबीएस हाॅस्टिपल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ, बंसल हाॅस्पिटल भोपाल, एलएन मेडिकल काॅलेज लैक सिटी हाॅस्पिटल भोपाल कटे फटे होंठ व तालू वाले, स्वस्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, नर्मदा हाॅस्पिटल भोपाल, कुनाल हाॅस्पिटल नागपुर से कैंसर रोग मेट्रो हाॅस्पिटल जबलपुर, सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, हलेजा हाॅस्पिटल भोपाल बहरापन और नाक कान गला रोग ...

आशा कार्यकर्ता को प्रदान की गयी एच.बी.एन.सी. किट रजिस्टर में जानकारी दर्ज करें- डाॅ. तिवारी

Image
पन्ना 17 जनवरी 18/जिले के अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष, दस्तक एवं गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रमों की स्थिति का निरीक्षण करने डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दौरा किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत किया गया,     डाॅ. तिवारी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति के साथ ही, समस्त संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी कर समुदाय के लोगों को उसका फायदा मिल सके जिस हेतु अपने अधीनस्थ समस्त कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए कहा है। उसी क्रम में आज अजयगढ़ विकासखण्ड के सामुदायिक केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को गृह आधारित शिशु देखभाल की जानकारी पर चर्चा कर उनसे नवजात में खतरे के लक्षणों की जानकारी ली। जिस दौरान कुछ आशा कार्यकर्ता द्वारा सही जवाब दिए, जैसे दृशिशु का अचानक दूध पीना बन्द कर देना, तेज-तेज श्वास का चलना, पेट का फूल जाना आदि।      डॉ. एल.क...