Posts

Showing posts from July 11, 2018

विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारम्भ

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा एवं डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना एवं डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय सिविल सर्जन की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ अवसर डाॅ. तिवारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का लक्ष्य जिले मंे बढ़ती जनसंख्या वृद्धि में नियंत्रण करना है, जिससे आमजन की बेहतर सेवाओं की प्राप्ति सहजता से हो सके। इसके लिए जिले में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु जागरूक करना साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई/अस्थाई साधनों का उपयोग कर जनसंख्या वृद्धि में नियंत्रण करने के लिए आमजन से अपील की गई। इस दौरान सारथी रथ के माध्यम से जनजागरूकता रैली भी अस्पताल परिसर से निकाली गई। जिसमें श्रीमती पूर्णिमा वर्मा सिस्टर ट्यूटर, श्रीमती मीरा खरे डिप्टी एमआईओ, राजेश तिवारी स्टोर कीपर, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा डीसीएम, श्री सलीम खान, हरिशंकर त्रिपाठी, श्री सोनी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 136-2070

आरटीई के तहत लाॅटरी के माध्यम से आवेदकों को सीट आवंटित दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई से 21 जुलाई तक

पन्ना 11 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अन्तर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयांे में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरूद्ध 4079 आवेदन पत्र आॅनलाईन भरे गए थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अन्तर्गत लाॅटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई 2018 निर्धारित की गयी थी। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा निर्धारित तिथि को रेण्डम आधार पर लाॅटरी से पात्र आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्रदान की गयी है। जिन आवेदकों को सीट आवंटित हुई हैं वे 11 जुलाई 2018 से 21 जुलाई 2018 तक अपने आवंटन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर विद्यालय के नोडल अधिकारी के पास विद्यालय के जनशिक्षा केन्द्र में अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए उपस्थित होंगे।     इस संबंध में उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने- अपने जनशिक्षा केन्द्र में 12 जुलाई से 25 जुलाई तक उपस्थित रहकर आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर ब...

जिला स्तर पर समारोहपूर्वक मनाया गया ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मंत्री सुश्री महदेले ने वितरित किए सरल बिजली/बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र लगभग 6 हजार हितग्राहियों को 5 करोड़ से ज्यादा के बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित लगभग 5 करोड़ की लागत के 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया पात्र हितग्राही आगे आएं और योजना का लाभ उठाएं-मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 11 जुलाई 18/प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ पन्ना जिला मुख्यालय पर भी समारोहपूर्वक ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मनाया गया। सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में किया गया। जिसमें मंत्री सुश्री महदेले द्वारा सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हुए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही पवई उप केन्द्र में स्थापित 5 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से तैयार अतिरिक्त 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 6 हजार हितग्राहियों को 5 करोड़ से ज्यादा के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में मंत्री सुश्री महदेले द्वारा लोकतंत्र के संरक्षक श्री लोकचन्द्र जैन को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र एवं संबल योजना के अन्तर्गत पंजीयन के स्मार्ट कार्डो का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में रतलाम के जावरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम से ...

जिले में अब तक 91.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 91.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 87.8 मि.मी., गुनौर में 65.4 मि.मी., पवई में 125.5 मि.मी., शाहनगर में 85.4 मि.मी. तथा अजयगढ में 91.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 195.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 292.8 मि.मी., गुनौर में 195.2 मि.मी., पवई में 108.0 मि.मी., शाहनगर में 171.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 209.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 11 जून को जिले की औसत वर्षा 5.9 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.3 मि.मी., गुनौर में 5.0 मि.मी. तथा पवई में 17.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 128-2062

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा की गई है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 129-2063

मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 13 को भोपाल में

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 सेवा निर्वाचक पोर्टल, ईटीपीबीएल तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 13 जुलाई 2018 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के सभागार कक्ष में आयोजित की जानी है।     कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना तथा डाॅ. पी.के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पवई प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इसी प्रकार तकनीकी अधिकारी श्री प्रभू विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां. मैकेनिकल पन्ना, श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना तथा श्री धीरज चैधरी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।     कलेक्टर ने नामांकित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीक...

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव आज आएंगे पन्ना संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र की अध्यक्षता में होगी बैठक एवं कार्यशाला

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव 12 जुलाई 2018 को पन्ना आएंगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक की समीक्षा करेंगे। बैठक में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी/एपीसी उपस्थित रहंेगे।     उन्होंने बताया कि इसी दिन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव की अध्यक्षता में डाईट पन्ना में दोपहर 12.30 से 2 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी, समस्त जनशिक्षक, समस्त एपीसी (बेसलाईन दक्षता उन्नयन शाला सिद्धि का क्रियान्वयन) उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि 12 जुलाई 2018 को किसी भी बीएसी/सीएसी का अवकाश बिना वरिष्ठ कार्यालय की अनुमति से स्वीकृत न करें। समीक्षा...

डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिये  शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी ऑनलाईन के जरिये रजिस्ट्रेशन होंगे। दिनांक 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपग्रेडेशन के लिये 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। दिनांक 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें वे छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाये थे। यही नहीं पहली सूची में जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का कॉलेज अलॉट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड चार साल का होगा। समाचार क्रमांक 132-2066

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को नेशनल लोक अदालत में मिलेगी विद्युत प्रकरणों में छूट

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।        सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विद्युत प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी थी। दिनांक 14 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में भी ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी प्रकरणों में समझौता करने के लिए छूट लागू रहेगी। उन्होंने बताया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जुलाई 2018 को होने वाली वार्षिक नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।     उन्होंने बताया कि प्रिलिटिगेशन स्तर पर:- कम्पनी द्...

आंगनवाडी केन्द्र रैपुरा की कार्यकर्ताओं को मिला नोटिस

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहनगर द्वारा आंगनवाडी केन्द्र रैपुरा क्र. 134, 135 एवं 138 का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा अग्रवाल बिना सूचना के केन्द्र एवं मुख्यालय में अनुपस्थित पायी गयी। केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती शशिकिरण जैन, श्रीमती सुधा खरे उपस्थित पायी गयी। कार्यकर्ता श्रीमती नवीता चैरसिया केन्द्र में अनुपस्थित पायी गयी। कार्यकर्ता श्रीमती सरोज चैधरी द्वारा आ.बा. संधारित होने वाली रजिस्टर ग्रोथचार्ट/वजन पंजी गृहभेट पंजी का संधारण नही किया गया। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी नोटिस जारी किया गया है। समाचार क्रमांक 134-2068

बाढ़ प्रभावित पांच ग्राम चिन्हित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए समिति गठित

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वर्षाकाल के लिए तहसील पन्ना के अन्तर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्र 05 ग्राम चिन्हित किए गए हैं। जिसमें मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार ग्राम शामिल हैं। बाढ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए समिति गठित की गयी है।     उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार की निगरानी के लिए क्षेत्र के हल्का पटवारी, कोटवार, सरपंच/सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वीट गार्ड (वन विभाग), महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कर्ताकर्ता को समिति में रखा गया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर तहसील कार्यालय पन्ना में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री विनोद पाठक नायब तहसीलदार पन्ना को मोबाइल नं. 9303101230 एवं कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07732-252047 पर बाढ़ संबंधित सूचना तत्काल देंगे। समाचार क्रमांक 135-2069