Posts

Showing posts from May 7, 2018

समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें-कलेक्टर कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों के खातों का सत्यापन अभी से करें प्रारंभ, एक साथ शत प्रतिशत भुगतान हो सुनिश्चित-कलेक्टर

Image
पन्ना 07 मई 18/उपार्जन केन्द्रों से फसल का उठाव समय पर करने की व्यवस्था करें। फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों में होने वाली व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी उसी दिन जिला प्रशासन के संज्ञान में लायी जाए। केन्द्रवार फसल उपार्जन की जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रभारी मंत्री को भी प्रेषित की जाए। अधिकारी सुबह 9 बजे से उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।     बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कई दिनों से लंबित शिकायतों में अधिकारी विशेष ध्यान दें। सभी में दो दिन के अन्दर जबाव दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की भी अधिकारीवार समीक्षा की। कम संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परफार्मेन्स सुधारने के सख्त निर्देश दिए। वहीं इन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निरा...

सब्जी उत्पादन खेत का वैज्ञानिकों ने किया भ्रमण

Image
पन्ना 07 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक डाॅ0 आर0पी0 सिंह एवं नीलकमल पन्द्रे द्वारा ग्राम सारंग, अहिरगुवां में राजेन्द्र यादव के खेत में गर्मी के मौसम में ली जा रही उन्नत सब्जी उत्पादन तकनीक का अवलोकन किया। श्री यादव 1.5 एकड़ खेत मंे भिण्डी की खेती, बरबटी, लौकी, कद्दू, तरबूज एवं खीरा का उत्पादन कर रहे हैं। अवलोकन के दौरान रस सूचक कीट देखे गये। जिनके लिए वैज्ञानिक तरीके से पौध संरक्षण अपनाने की सलाह दी गई। भिण्डी में पीला मौजेक रोग के रोकथाम के लिए इमिडाक्लोर प्रिडदवा 6-8 एम एल प्रति 15 ली. पानी में मिलाकर या थायोमेथ कजाम दवा 6 ग्राम प्रति 15 ली0 पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम सारंग एवं अहिरगुवां के अन्य कृषक भी लाभान्वित हुए। समाचार क्रमांक 56-1254

आंगनबाडी केन्द्रों के समय में परिवर्तन

Image
पन्ना 07 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाडी केन्द्रांे के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की उपस्थिति प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की उपस्थिति प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक का नियत किया गया है। यह आदेश 30 जून 2018 तक प्रभावशील होगा। इसके उपरांत केन्द्र का संचालन पूर्व की भांति सुनिश्चित किया जाएगा। समाचार क्रमांक 57-1255

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 07 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 13 अप्रैल 2018 को भूरी पिता हक्के आदिवासी उम्र 08 वर्ष निवासी चितावर जो रिश्तेदारी में ग्राम बनौली गयी थी, की बनौली स्थित तलैया में पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में मृतिका भूरी के निकटतम वैध वारिस पिता हक्के को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतिका भूरी के निकटतम वैध वारिस उसके पिता हक्के निवासी ग्राम चितावर (जसवंतपुरा) तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार सिमरिया को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 58-1256

कल्याण संयोजक के पद पर भूतपूर्व सूबेदार श्री घोषी नियुक्त

Image
पन्ना 07 मई 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए भूतपूर्व आरनेरी सूबेदार मेजर भीम सिंह घोषी को कल्याण संयोजक के पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पन्ना जिले के भूतपूर्व सैनिक विधावाएं व आश्रित अपनी समस्याओं के हल के लिए पहले कल्याण संयोजक से मोहल्ला बेनीसागर गैस एजेन्सी के पीछे पन्ना के पते पर मिल सकते हैं। या उनके मोबाइल नम्बर 9584282934, 7974782261 एवं 07732-208558 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि समस्या का निदान न होने पर ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर का दौरा करें। समाचार क्रमांक 59-1257

समर्थन मूल्य में अब तक 27950 क्विंटल चना की खरीद

Image
पन्ना 07 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में चना की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 1898 किसानों से 27950.50 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। अब तक की गयी चना खरीद के लिए किसानों को 3 करोड़ 90 लाख 41 हजार 125 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।       इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 1805 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 1157 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 1373.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 1896.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 2270.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 2922 क्विंटल, एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 1464.50 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 3422.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 1642.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 1891.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 2015 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में...

कृषि ने बनाया आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पहले खेती छोड़कर अन्य व्यवसाय करने का मन बना रहे थे श्याम इस वर्ष 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से सरसों का उत्पादन प्राप्त किया है

Image
पन्ना 07 मई 18/अवैज्ञानिक तरीके से खेती करने से लागत तो बढती जा रही थी लेकिन फसल का उत्पादन उतना नही हो पा रहा था। इससे श्याम का खेती से लगाव कम होता जा रहा था। थक हार कर वह खेती छोड़ कोई अन्य व्यवसाय करने का मन बनाने लगे थे। लेकिन कृषि विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर उनका हृदय परिवर्तित हो गया। आज कृषि ने ही श्याम शुक्ला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना दिया है। इस वर्ष उन्हें 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से लगभग 35 क्विंटल सरसों का उत्पादन प्राप्त हुआ है।     श्री श्याम शुक्ला पन्ना विकासखण्ड के ग्राम अहिरगुवा के निवासी हैं। श्री श्याम बताते हैं कि लगभग 3 वर्ष पहले कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। साथ ही क्षेत्रीय कृषि अधिकारी से सम्पर्क के बाद मेरे मन में खेती के प्रति फिर से लगाव उत्पन्न होने लगा था। जबकि मैं निराश होकर अन्य व्यवसाय करने का मन बना रहा था। कृषि अधिकारी द्वारा मुझे खेती के द्वारा अधिक लाभ अर्जित करने एवं फसल के साथ-साथ उससे जुडे हुए अन्य व्यवसाय अपनाने की सलाह दी गयी। शुरूआत में मुझे विश्वा...

कुड़िया नाला का पानी लोकपाल सागर लाने योजना तैयार तालाब की सिल्ट हटाकर, एप्रोच चैनल से बढ़ाया जाएगा जलभराव मंत्री सुश्री महदेले ने विधायक निधि से 18 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराने की अनुशंसा की

Image
पन्ना 06 मई 18/पन्ना जिला मुख्यालय से पहाड़ीखेड़ा मार्ग में लगभग 1.50 किमी की दूरी पर लोकपाल सागर तालाब योजना स्थित है। इस योजना का निर्माण पन्ना रियासत काल में लगभग 120 वर्ष पूर्व कराया गया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना ने बताया कि योजना की कुल जल आवक क्षमता 16 वर्ग किमी क्षेत्र से थी। तालाब की कुल जल भराव क्षमता 6.37 मिलियन घन मीटर थी। जिसमें सिंचाई के लिये जीवित जलभराव क्षमता  6.19 मिलियन घन मीटर एवं मृत जलभराव क्षमता 0.18 मिलियन घन मीटर थी। तालाब में जल आवक क्षेत्र की क्षमता पूर्व में निर्मित किलकिला फीडर नहर में मिट्टी, पत्थर एवं मुरूम स्लिप होने से अवरूध्द हो गई तथा जल आवक क्षेत्र घटकर 5.95 वर्ग किमी रह गया है। इससे तालाब पूर्ण क्षमतानुसार भर नहीं पाता है।       उन्होेंने बताया कि तालाब का जलआवक क्षेत्र बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में वनविभाग से स्वीकृति उपरान्त योजना तैयार की गई है। जिसके तहत लोकपाल सागर तालाब के किनारे से लगे हुए जंगल से कुड़िया नाला का पानी तालाब में लाया जाएगा। जिसके लिए 465...

दूसरों का वाहन नही अब अपना आॅटो रिक्शा चलाते हैं किशोरी परिवार का आर्थिक स्तर भी सुधरा और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर भी मिला

Image
पन्ना 06 मई 18/परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण किशोरी दूसरों का वाहन तो चलाने लगे। लेकिन इससे प्राप्त वेतन से उनके परिवार का खर्चा उठाना भी कठिन हो रहा था। किषोरी बंषकार अपने माता पिता के साथ पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया में रहते हैं। प्रायवेट वाहन का ड्राईवर बनकर उन्हें केवल 3 हजार रूपये का मासिक वेतन प्राप्त हो रहा था। किशोरी अपने परिवार की स्थिति और अपनी इतनी कम आय से दुखी हो गए थे। तभी समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हेें अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त हुई। इससे उनके मन में खुद का व्यवसाय करने की उम्मीद जागी। किशोरी बताते हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिलने के बाद मैने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से सम्पर्क किया। क्योंकि मुझे वाहन चलाना आता था इसलिए मैंने स्वयं का आॅटो लेने का निर्णय लिया। अधिकारियों की मदद से आटो रिक्षा के लिये 200000/- के ऋण का आवेदन भरकर कार्यालय में जमा कर दिया । जिसे भारतीय स्टेट बैंेक शाखा सिमरिया में स्वीकृत हे...