समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें-कलेक्टर कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों के खातों का सत्यापन अभी से करें प्रारंभ, एक साथ शत प्रतिशत भुगतान हो सुनिश्चित-कलेक्टर

पन्ना 07 मई 18/उपार्जन केन्द्रों से फसल का उठाव समय पर करने की व्यवस्था करें। फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों में होने वाली व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी उसी दिन जिला प्रशासन के संज्ञान में लायी जाए। केन्द्रवार फसल उपार्जन की जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रभारी मंत्री को भी प्रेषित की जाए। अधिकारी सुबह 9 बजे से उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कई दिनों से लंबित शिकायतों में अधिकारी विशेष ध्यान दें। सभी में दो दिन के अन्दर जबाव दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की भी अधिकारीवार समीक्षा की। कम संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परफार्मेन्स सुधारने के सख्त निर्देश दिए। वहीं इन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निरा...