Posts

Showing posts from July 4, 2018

जिले में अब तक 61.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 04 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 61.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 72.2 मि.मी., गुनौर में 60.4 मि.मी., पवई में 105.7 मि.मी., शाहनगर में 54.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 16.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 93.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 172.5 मि.मी., गुनौर में 87.8 मि.मी., पवई में 55.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 100.6 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 49.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 4 जून को जिले की औसत वर्षा 8.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 13.4 मि.मी., गुनौर में 6.0 मि.मी., पवई में 10.7 मि.मी., शाहनगर में 8.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 5.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 40-1972

पवई जेल में घटित घटना के लिए श्री ओहरी जांच अधिकारी नियुक्त

पन्ना 04 जुलाई 18/जेल उप महानिरीक्षक (स्था.) मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा पवई जेल के अन्दर से फरार होने वाले बंदियों के फरारी प्रकरण की घटित घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच म0प्र0 जेल नियम-1968 के नियम 332 के अन्तर्गत शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।     जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि बंदी नारायण पटेल पिता कल्लू पटेल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना शाहनगर 29 मार्च 2018 को एवं विचाराधीन बंदी शिव सिंह पिता राजेन्द्र सिंह राठौर निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना शाहनगर जिला पन्ना 8 मई 2018 को सब जेल पवई में प्रवेश हुए थे। दिनांक 17 जून 2018 को प्रातः लगभग 8.30 से 9 बजे के बीच जेल पवई के अन्दर से फरार हो गए थे। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच हेतु म0प्र0 जेल नियम-1968 के नियम 332 के अन्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अशोक ओहरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।     उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी संबंधित कैदी किन परिस्थितियों में जेल से बाहर भागने में कामयाब हुए। जेल प्रशासन/जेल नियमावाली के अनुसार प्रोटोकाल का विधिवत पालन किया गया है अथवा नही। जेल प्रशासन ...

पात्र हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

पन्ना 04 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि जिले में दिनांक 22 जून 2018 की स्थिति में कुल 9458 योजनावार प्रथम दृष्टया संभावित पात्र व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 758, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 99, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन में 03, मानसिक बहुविकलांग को आर्थिक सहायता में 304 तथा मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में 8291 में पात्र व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।     उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले में कुल 9458 हितग्राही प्रथम दृष्टया संभावित पात्र प्रदर्शित हो रहे हैं जिनकी पात्रता का उनके मूल दस्तावेजों से परीक्षण तथा भौतिक सत्यापन के आधार पर पात्र होने पर योजना का लाभ तत्काल प्रदन किया जाना है तथा अपात्र होेने पर समग्र पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन कर प्रथम दृष्टया संभावित पात्रों की सूची स हटाया जाना है। विगत माह सूची में मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना हेतु संभावित पात्र कल्याणियों को भी शामिल किया गया है। विभााग द्वारा विभिन्न ...

कियोस्क बैंक के संचालकों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश

पन्ना 04 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक की 212, सेन्ट्रल बैंक की 13, मध्यांचल ग्रामीण बैंक की 71, पंजाब नेशनल बैंक की 01, इलाहाबाद बैंक की 06, सिंडीकेट बैंक की 05 एवं यूनियत बैंक की 03 कुल 311 कियोस्क बैंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित हैं। उन्होंने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ जिसमें पेंशन, नरेगा, पीएम आवास, सीएम आवास, शौचालय एवं मजदूरी आदि की राशि भुगतान बैंकों के माध्यम से किया जाता है। बैंकों द्वारा ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में कियोस्क बैंक संचालित किए गए हैं। कियोस्क बैंक संचालकों द्वारा हितग्राहियों को राशि भुगतान करने में अनियमितता बरती जा रही है। भुगतान के अभाव में हितग्राहियों को कियोस्क बैंकों के बार-बार चक्कर लगाने पडते हैं।     उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र में संचालित कियोस्क बैंक के संचालकों के संबंध में जांच की जाए। उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रकरण तो लंबित नही है, उनका बायोडाटा लिया जाकर संबंधित बैंक से सत्य...

मध्यप्रदेश पर्यटन क्वीज प्रतियोगिता-2018 समस्त प्राचार्य सम्मिलित करें पर्यटन क्वीन प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम पंजीयन 20 जुलाई तक - क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को

पन्ना 04 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्वीन प्रतियोगिता 2018 में कक्षा 9 से 12वीं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के 03 श्रेष्ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिनके चयन का सम्पूर्ण अधिकार विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 03 होगी (बालक-बालिकाएं मिलाकर कुल 3 ही सदस्य होंगे)। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी क. मनहर पन्ना, शासकीय माॅडल स्कूल-पन्ना, पवई, अजयगढ़, जवाहर नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय/डी.ए.व्ही. मझगवां से कहा है कि अपने विद्यालय की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित कराएं। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 5.30 बजे तक एवं क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शी शिक्षक सहित 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता स्थल शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना (छत्रसाल पार्क के पास) में उपस्थित होना अनिवार्य है।     उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण में द...

होमगार्ड सैनिक श्री दयाराम सेवामुक्त

पन्ना 04 जुलाई 18/कार्यालय डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 4 जुलाई 2018 को होमगार्ड सैनिक क्र. 116 दयाराम आदिवासी अपनी अधिवार्षिकीय आयु (60 वर्ष) पूर्ण करने के फलस्वरूप दोपहर बाद सेवामुक्त हो गए हैं। श्री दयाराम को विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप 10 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक कमाण्डेंट एवं समस्त स्टाफ व 25 सैनिकों द्वारा श्री दयाराम आदिवासी को भावभीनी विदाई दी गयी। समाचार क्रमांक 45-1977

शिक्षकों के दक्षता संवर्धन हेतु तीसरे चरण का प्रशिक्षण 2 से 6 जुलाई तक अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने किया प्रशिक्षण का अवलोकन

Image
पन्ना 04 जुलाई 18/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 के तहत कक्षा 06 से 08 तक की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों पर माध्यमिक शालाओं में कार्यरत हिन्दी एवं गणित विषय के शिक्षकों का दिनांक 02 से 06 जुलाई तक 5 दिवसीय दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है।     प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के माध्यम से डाइट पन्ना में शिक्षकों के प्रशिक्षण का पहला चरण दिनांक 11 से 15 जून, दूसरा चरण दिनांक 19 से 23 जून एवं तीसरा चरण दिनांक 2 से 6 जुलाई 2018 तक संचालित किया जा रहा है। प्राचार्य डाइट आर.पी. भटनागर के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ. संजय जडिया द्वारा प्रशिक्षण का सफल संचालन कराया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण में प्रथम एवं चतुर्थ दिवस में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर की सहा. प्राध्यापक श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा प्रशिक्षण की सतत मानीटरिंग की जा रही ...

जागरूकता वेन से एक माह तक जिले में होगा प्रचार-प्रसार

पन्ना 04 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार जुलाई माह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत मतदाता जागरूकता ट्रेनिंग अवेयरनेस एवं प्रचार प्रसार के लिए नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी जिले को प्राप्त होंगी। साथ ही भोपाल से एक प्रचार वाहन जिले को प्रदाय किया जाएगा जो नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रचार प्रसार मतदान केन्द्र स्तर तक करेगा। उन्होंने इस संबंध में स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ. एच.एस. शर्मा जिला शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, डाॅ. रजनी सोनी सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई, डाॅ. श्रीमती मीरा छिरोल्या प्राचार्य शा.महा. अमानगंज तथा डाॅ. एस.एन. त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को जागरूकता के संबंध में मतदान केन्द्रवार कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिले में जागरूकता वेन आने की सूचना पृथक से दी जाएगी। समाचार क्रमांक 47-1979

केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर कम्युनिकेशन प्लान के लिए जानकारी भेजने के निर्देश

पन्ना 04 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रांे का भौतिक सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में कम्युनिकेशन की वर्तमान में क्या सुविधा उपलब्ध है एवं जिन मतदान केन्द्रों में किसी सर्विस प्रोवाइडर का नेटवर्क उपलब्ध नही है उन स्थानों पर व्यवस्था के संबंध में जानकारी संकलित की जाना आवश्यक है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची प्रेषित करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को सूची के रिक्त काॅलमों की पूर्ति करते हुए जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 48-1980

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना लागू असंगठित श्रमिकों के बच्चों को काॅलेज में प्रवेष हेतु नहीं लगेगी फीस

पन्ना 04 जुलाई 18/अगर किसी विद्यार्थी के माता-पिता असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों की शासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में फीस नहीं लगेगी। सरकार ने जुलाई से शुरू हो रहे नए शिक्षण सत्र से मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना को लागू कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आदेश जारी कर दिये है। इसमें कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के पालक असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाये। उन्हें एडमिशन से लेकर शैक्षणिक सत्र की फीस मुक्त रखा जाये। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बाद उच्च शिक्षा विभाग में सरकार की यह दूसरी योजना है जिसके दायरे में आने पर विद्यार्थी को फीस जमा नहीं करनी होगी। पारम्परिक व स्ववित्तीय कोर्स में नहीं लगेगी फीस       मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना भी पारंपरिक और सेल्फ फाइनेंस दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में लागू होगी।...

सीएम हेल्पलाईन लापरवाह अधिकारियों की एक वेतनवृद्धि रोकने के भेजे गए प्रस्ताव

पन्ना 04 जुलाई 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून 2018 को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि सहायक आपूर्ति अधिकारी अनुभाग पवई श्री आफताफ सिद्दकी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर सुश्री सरिता अग्रवाल एवं कृषि उपज मण्डी पन्ना सचिव श्री विनय सिंह तोमर द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के जबाव फीड नही किए गए हैं, जिस कारण यह शिकायतें बिना जबाव फीड किए गए ही उच्च लेबल पर पहुंच गयी हैं। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण काफी कम पाए जाने पर पूर्व में भी इन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया था।      उनका यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों की प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता दर्शाता है जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में विहित प्रावधानों के विपरित है। जिसे गंभीर से लेते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आफताफ सिद्दकी, सुश्री सरिता अग्रवाल एवं मंडी सचिव श्री विनय सिंह तोमर के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण...

आँधी-तूफान के दौरान बिजली सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील

Image
पन्ना 04 जुलाई 18/प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनियों ने नागरिकों से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइनों के टूटने पर उसे न छुएँ और जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर को दें। बिजली संबंधी जरा-सी असावधानी या छेडखानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि खेतों-खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी हुई गाडियाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंभों या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घरों में भी बिजली से सावधानियाँ बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरणों और बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें। समस्त नागरिकों से आंधी-तूफान के दौरान बिजली सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी है।   समाचार क्रमांक 51-1985

प्रदेश में गिफ्ट-अ-बुक योजना शुरू

पन्ना 04 जुलाई 18/प्रदेश में गिफ्ट-अ-बुक योजना शुरू की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित योजना में कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था अपनी ज्ञान, मनोरंजन और प्रतियोगी परीक्षा की उपयोगी पुस्तकें सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों में उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। इस योजना में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिये शिक्षकों से जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। समाचार क्रमांक 52-1986

मध्यप्रदेश में “आरोग्यम‘‘ नाम से विकसित होंगे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्रारंभिक तौर पर 25 जिलों में विकसित होंगे ‘‘आरोग्यम‘‘, पन्ना भी शामिल

Image
पन्ना 04 जुलाई 18/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इनका नाम मध्यप्रदेश ’आरोग्यम’’ (सेहत एवं सुकून केन्द्र) होगा। उप स्वास्थ्य केन्द्रों को विकसित करने की प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी। ’हब एण्ड स्पोक्स’’ मॉडल पर आधारित कॉम्प्रीहेन्सिव प्रायमरी हेल्थ केयर की अवधारणा पर आगे बढ़ते हुए राज्य ने तय किया है कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रभावी रिफरल केन्द्र बनाया जाये, जहाँ सभी 12 तरह की चिन्हित सेवाएँ उपलब्ध हों। इन केन्द्रों पर अन्य सेवाओं के साथ असंचारी रोग डायबिटीज, हायपरटेंशन, हद्य रोग तथा कैंसर के बारे में परीक्षण और प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाना राज्य की प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में पीएचसी-हेल्थ एण्ड वेलफेयर सेंटर पर आयुष चिकित्सा सेवाएँ भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।     अभी प्रदेश के 25 जिलों में रायसेन, राजगढ़, सीहोर, बैतूल, विदिशा, अशोकनगर, भिण्ड, गुना, श्योपुर, बड़वानी, खण्डवा, देवास, उज्जैन, डिण्डौरी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, शहडोल, सतना, अनूपपुर, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह और...

Panna district in the Indian state of Madhya Pradesh. It is famous for its diamond mines and temples.

Image
For More detail Visit:  https://bit.ly/2IQ6rAh Panna was a  Gond  settlement until the 13th or 17th century(cite reference), when the Gondi were defeated by the  Chandelas  they migrated to other parts of  Madhya Pradesh . Until that date, there were many rulers of the area. The famous mandir of Padmavatipuri Dham, adorned with divine lustre, is located in Panna town at the centre of Vindhyachal in Madhya Pradesh. The itinerant sage  Mahamati Prannath  and his disciples reached Panna with a divine message of awakening one's soul. Seeing a desert island, he decided to unfurl the flag of Jagani there. He helped the king  Chhatrasal  and adorned him with the title of Maharaja. He remained there for eleven years, and took samadhi inside the dome. The place, therefore, is known as the seat of salvation [Muktipitha] or Padmavatipuri Dham. Panna was the capital of  Chhatar Sal , the  Bundela   Rajput  leader who led ...