प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में होंगे मिडलाइन टेस्ट

पन्ना 27 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार बेस लाइन टेस्ट की तर्ज पर प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 4, 5 एवं 6 अक्टूबर 2018 को मिडलाइन टेस्ट आयोजित होगा। जिसके प्रपत्र प्रत्येक विद्यालय हेतु भेजे जा रहे हैं। प्रपत्रों में हिन्दी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच टूल्स, मूल्यांकन प्रपत्र व संकलन प्रपत्र होगा। इसी तरह चयनित सम्पल शालाओं में सत्यापनकर्ता अधिकारी पूर्व में चयनित शाला मित्रों को भी शालाओं में इन दिनांकों में भेजा जाएगा। जिस शाला में माध्यमिक खण्ड के साथ प्राथमिक खण्ड भी संचालित है वहां प्राथमिक खण्ड के सत्यापनकर्ता माध्यमिक खण्ड के प्रधानाध्यापक को ही बनाया जाएगा। मिडलाइन टेस्ट प्रक्रिया क पालन समस्त विद्यालयों में समय-सीमा में हो, सभी बीआरसीसी, सीएसी व समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में किसी भी शिक्षक का अवकाश मान्य नही किया जाएगा व प्रत्येक बच्चे का अभिलेख संधारित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिकतम रहे। इस ओर समस्त शिक्षक प्रयास करें। अभिलेख संधारित न होने एवं शिक्षक की अनुपस्थिति होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 355-3043

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित