मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहुंचे प्रसिद्ध प्राचीन कुंआताल मेले में मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन पवई क्षेत्रवासियों को मिली कई सौगातें सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा फलों से मंत्री श्री भार्गव का किया गया तुलादान

पन्ना 31 मार्च 18/पन्ना जिले के पवई जनपद के ग्राम पंचायत बनौली में प्राचीन सिद्ध पीठ कंकाली माता के दरबार में हर वर्ष कुंआताल मेले का आयोजन किया जाता है। माॅ कंकाली धाम कुंआताल का यह मेला इस क्षेत्र का सबसे अधिक भरने वाला प्रसिद्ध मेला है जो चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है। इस वर्ष मेले के दौरान ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन विभाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस विशाल किसान एवं पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हजारों की संख्या में जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फलों से मंत्री श्री भार्गव का तुलादान किया गया। मेले में मुख्य अतिथि श्री भार्गव की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिले में मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास पंडित गोपाल भार्गव के आगमन पर ग्राम पंचायत रेकरा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकार...