Posts

Showing posts from March 31, 2018

मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहुंचे प्रसिद्ध प्राचीन कुंआताल मेले में मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन पवई क्षेत्रवासियों को मिली कई सौगातें सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा फलों से मंत्री श्री भार्गव का किया गया तुलादान

Image
 पन्ना 31 मार्च 18/पन्ना जिले के पवई जनपद के ग्राम पंचायत बनौली में प्राचीन सिद्ध पीठ कंकाली माता के दरबार में हर वर्ष कुंआताल मेले का आयोजन किया जाता है। माॅ कंकाली धाम कुंआताल का यह मेला इस क्षेत्र का सबसे अधिक भरने वाला प्रसिद्ध मेला है जो चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है। इस वर्ष मेले के दौरान ऐतिहासिक किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन विभाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस विशाल किसान एवं पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हजारों की संख्या में जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फलों से मंत्री श्री भार्गव का तुलादान किया गया। मेले में मुख्य अतिथि श्री भार्गव की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।     जिले में मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास पंडित गोपाल भार्गव के आगमन पर ग्राम पंचायत रेकरा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकार...

मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी प्रशिक्षण निरस्त

Image
पन्ना 31 मार्च 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निवार्चन पन्ना ने बताया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण 2 अप्रैल 2018 को आयोजित करने संबंधी आदेश प्रसारित किए गए थे। अपरिहार्य कारणों से आयोजित होने वाला प्रशिक्षण निरस्त कर दिया गया है। प्रशिक्षण की अगली तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। समाचार क्रमांक 325-911

बैंक खुले रखने के निर्देश

Image
पन्ना 31 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पन्ना से कहा है कि 31 मार्च 2018 को वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्ति की ओर अग्रसर है। राज्य शासन के पक्ष में प्राप्तियों के चालान जमा होने एवं विविध व्यय के चैक्स प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस कार्यालय से कोई आदेश प्रसारित नही किए जाते तब तक बैंक खुले रखे जाएं। समाचार क्रमांक 326-912

नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को राजीनामा/समझौता योग्य प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 31 मार्च 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 22 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालतका आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए है कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा/समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनकी सूची (रिफर्ड प्रकरणों) की जानकारी एवं खण्ड पीठों के गठन का प्रस्ताव अधिकारियों के नाम/मोबाइल नम्बर सहित विशेष वाहक/ई-मेल से इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 327-913

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 अप्रैल को

Image
पन्ना 31 मार्च 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 328-914

गेंहू की खरीदी 26 मार्च से प्रारंभ मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजना अन्तर्गत प्रति क्विंटल 265 रूपये की मिलेगी अतिरिक्त राशि

Image
पन्ना 31 मार्च 18/जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए 41 केन्द्र खोले गए हैं। इन उपार्जन केन्द्रों में 26 मार्च 2018 से गेंहू खरीदी प्रारंभ कर दी गयी है। खरीदी का कार्य 26 मई 2018 तक किया जाएगा। जिसके तहत पंजीकृत किसानों से 1735 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर एफएसक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीदा जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजना के अन्तर्गत किसान के खाते में 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से अतिरिक्त राशि का लाभ दिया जाएगा।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि जिले में गेंहू खरीदी के लिए 22824 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। खरीदी केन्द्रों पर गेंहू बेचने के लिए पंजीकृत किसान भाईयों को अपने साथ आधार कार्ड, बी-1 ऋण पुस्तिका एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर आना आवश्यक है। इन छाया प्रतियों में उनके हस्ताक्षर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी तरह भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत जिले में 32536 किसानों से अपना पंजीयन कराया है। इन किसान भाईयों से चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर 10 अप्रैल से जिले की...

जिले के 41 केन्द्रों से की जा रही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 31 मार्च 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद की जा रही है। इनमें से 5 प्राथमिक साख सहकारी समितियों के द्वारा स्वयं के परिसर में खरीदी की जा रही है। जबकि शेष समितियों द्वारा विभिन्न कारणों से संस्था के मुख्यालय से हटकर अन्य स्थान पर उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैंै। इसी संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि इनमें से प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा द्वारा हाट बाजार परिसर में, प्रा.स.स. बृजपुर द्वारा समिति के गोदाम परिसर में, प्रा.स.स. जनकपुर लक्ष्मीपुर द्वारा पीईजी गोदाम लक्ष्मीपुर में तथा प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर द्वारा एसडब्ल्यूसी देवेन्द्रनगर गोदाम में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।     उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रा.स.स. राजापुर द्वारा महाबीर वेयर हाउस देवेन्द्रनगर गोदाम में, प्रा.स.स. बिरवाही द्वारा कन्या शाला परिसर में, प्रा.स.स. रैगढ द्वारा पुरानी मण्डी परिसर में, प्रा.स.स. अमानगंज द्वारा कृष्णा वेयर हाउस गोदाम में, प्रा.स.स. गुनौर द्वारा पाठक वेयर हाउस गोदाम गुनौर में, प्रा.स.स. सलेहा द्वा...

शैक्षणिक व्यवस्था के तहत अस्थाई संलग्नीकरण समाप्त करने के निर्देश

Image
पन्ना 31 मार्च 18/शासन के निर्देशानुसार 2 अप्रैल 2018 से मोबाईल गवर्नेन्स प्लेटफार्म ’एम-शिक्षा मित्र’ का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि नई व्यवस्था के तहत प्राचार्य संकुल के अन्तर्गत पदस्थ सभी शिक्षक/अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की उपस्थिति पदांकित संस्था से ही मान्य की जाएगी।     जिसके लिए उन्होंने जिले के अन्तर्गत जिन शिक्षक/अध्यापक संवर्ग में शिक्षकों के अस्थाई शैक्षणिक व्यवस्था/संलग्नीकरण/आसंजन पूर्व में किए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त संकुल प्राचार्य शास. उमावि./हाईस्कूल को निर्देश देते हुए कहा है कि इस संबंध में शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। संकुल के अन्तर्गत जो भी शिक्षक शैक्षणिक व्यवस्था, संलग्नीकरण अथवा आसंजन के अन्तर्गत कार्यरत हों उन्हें तत्काल उनकी मूल पदांकित संस्था के लिए कार्यमुक्त करें। ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित संकुल प्राचार्य की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासन...

मास्टर फेसिलिटेटर तथा फेसिलिटेटर के चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 3 को

Image
पन्ना 31 मार्च 18/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार राज्य एवं जिलों में शिक्षकों को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर फेसिलिटेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलिटेटर (डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसके लिए योग्य शिक्षकों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के आवेदकों का स्क्रीनिंग टेस्ट 3 अप्रैल 2018 को डाईट पन्ना में प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पात्र सभी शिक्षकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर डाईट पन्ना में उपस्थित होकर पंजीयन कराने हेतु कहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन बीएसी जनशिक्षकों द्वारा आॅनलाईन आवेदन नही किए गए हैं वे भी इस स्क्रीनिंग टेस्ट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होवें। समाचार क्रमांक 332-918        

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी तिरूपति जी

Image
पन्ना 30 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 31 मार्च 2018 को तिरूपति के लिए प्रस्थान करेगी। तिरूपति जाने के लिए 80 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। उन्होंने समस्त तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चयनित यात्रिकों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 319-905

तिरूपति जी जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 30 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 31 मार्च 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन तिरूपति जी के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि रामकृपाल सेन सहायक ग्रेड-3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पन्ना (9770912489), इन्द्र सिंह यादव शिक्षा विभाग पन्ना (9179257297) तथा श्रीमती शकुन्तला गौण कलेक्ट्रेट पन्ना (7566702474) को अनुरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।     उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 320-906 

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 30 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 31 मार्च को किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 31 मार्च को अपरान्ह 3 बजे उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं। समाचार क्रमांक 321-907

किसान पंजीयन की अंतिम तिथि आज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी

Image
पन्ना 30 मार्च 18/राज्य शासन द्वारा रबी 2017-18 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चिन्हांकित कृषि उपज मण्डियों को प्राईज सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। इन केन्द्रों पर मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा।        भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किए गए इन तीनों फसलों के पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन के लिए वैध माने जाएंगे। भावान्तर योजना के अंतर्गत इन फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पंजीयन से शेष रह गए जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि 31 मार्च तक नजदीकी उपार्जन केन्द्र अथवा कृषि उपज मण्डियों के माध्यम से अपने पंजीयन कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 322-908