Posts

Showing posts from September 21, 2018

कलेक्टर ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण कुछ बच्चियों को खांसी जुखाम पाए जाने पर समक्ष में कराया स्वास्थ्य परीक्षण पारधी छात्रावास के मुख्य द्वार के पास गड्ढे पाए जाने पर की अप्रसन्नता जाहिर, तत्काल सुधार करने के निर्देश सहायक यंत्री को दिए

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गुरूवार को सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी किन्तु छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। रिमेडियल टीचर्स को तैयारी के साथ पढाने एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु 15 दिवस का समय दिया गया। उन्होंने प्राचार्य डाइट को सभी सहायक वार्डनों तथा रिमेडियल टीचर्स की परीक्षा आयोजित कर उनका स्तर परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। कम्प्यूटर शिक्षिका को सभी बालिकाओं को कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान, कम्प्यूटर खोलना, बंद करना 15 दिवस के अन्दर सिखाने हेतु निर्देशित किया गया।     छात्रावासी बालिकाओं द्वारा कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया गया कि उनकी लिंक शाला मा. शाला राधवेन्द्र टोला में गणित विषय की पढाई नही होती है। गणित विषय के शिक्षक श्री राधेश्याम शर्मा निर्वाचन में संलग्न है। तत्काल निर्वाचन कार्यालय ...

रामराजा के हृदय की बीमारी का हुआ निःशुल्क उपचार

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले आदिवासी परिवार में जन्में रामराजा गौड पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर के निवासी है। बचपन से ही इन्हें सीने में दर्द और घबराहट की समस्या रहती थी। जिसके कारण 17 वर्षीय रामराजा अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी पूरी नही कर पाए। माता-पिता इतने सक्षम नही थे कि उनकी जांच प्रायवेट अस्पताल अथवा बडे चिकित्सकों के पास करा सकते। लेकिन एक दिन रामराजा की तबियत अचानक बहुत ज्यादा बिगड गयी। उन्हें जिला अस्पताल पन्ना लाया गया। जहां डाॅ. पी. के. गुप्ता ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया। जिसमें उन्हें पता चला कि रामराजा हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित है। जिसके बाद उन्होंने रामराजा को आरबीएसके समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया के पास भेजा। डाॅ. खम्परिया ने रामराजा और उसके माता-पिता को बताया कि जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। जिसमें जिले के एवं प्रदेश के बाहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी आएंगे। उसमें रामराजा का ठीक से परीक्षण कर बीमारी और उपचार का पता चल जाएगा। उन्होंने रामराजा और उसके माता-पिता को ढांढस भी बांधा कि...

विधानसभा निर्वाचन 2018 अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना एवं श्री बी.के. सिंह संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 सितंबर 2018 को अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।         उन्होंने व्यय लेखा दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं व्ही.एस.टी. के सदस्यों से संबंधित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से इस प्रशिक्षण में अनिवार्यतः नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 275-2963

मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना से लाभान्वित होगी लगभग 20 हजार की आबादी जिले के 8 ग्रामों में योजना स्वीकृत, 3 में कार्य प्रगतिरत

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/प्रत्येक गांव एवं हर घर में पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाओं से जिले के ग्राम में लाभान्वित होंगे। योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड से ऐसे ग्रामों को चिन्हित किया जाना है जिनके नजदीक जल स्त्रोत उपलब्ध हो। इस तरह जिले के कुल 8 ग्रामों में नलजल योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनमें से 3 ग्रामों की योजनाओं में कार्य प्रगतिरत है।     इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पन्ना अन्तर्गत ग्राम राजापुर, भिलसांय, झरकुआ एवं अहिरगुवा में इस योजना को स्वीकृति मिली है। इसी तरह विकासखण्ड गुनौर के ग्राम सिरी, पडेरी एवं हिनौताबेली में तथा विकासखण्ड पवई के ग्राम करिया में यह योजना स्वीकृत है। इन आठों ग्रामों की योजनाओं की कुल लागत 946.69 लाख रूपये है। पन्ना विकासखण्ड की 3 ग्राम नलजल योजनाओं राजापुर, भिलसांय एवं झरकुआ में कार्य प्रारंभ हो चुका है। राजापुर योजना की लागत 141.56 लाख रूपये एवं वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार ग्राम की लाभान्वित जनसंख्या 2401,...

छज्डम्.छडडैै परीक्षा-आवेदन पंजीकरण की तिथि बढी

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु आवेदन पंजीकरण की तिथि बढा दी गयी है। यह तिथि 23 सितंबर 2018 तक बढाई गयी है। परीक्षा के लिए दूरस्थ जिलों एवं विकासखण्ड से बहुत कम पंजीयन होने के वजह से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पंजीयन तिथि बढाई गयी है। उन्होंने जिले के विद्यार्थियों से अंतिम तिथि के पहले एमपी आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन पंजीकरण कराने की अपील की है। समाचार क्रमांक 277-2965

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र फसल¨ं के लिए 29 सितम्बर तक किसान पंजीयन करा सकेंगे पंजीयन की अंतिम तारीख में वृद्धि

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान अब 29 सितम्बर तक पंजीयन करा सकेंगे। प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण श्रीमती नीलम शर्मा राव द्वारा पंजीयन की तिथि बढ़ाने का आदेश आज जारी किया गया। पूर्व में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 थी। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के जिल¨ं में पंजीयन से किसान¨ं के शेष रह जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचनाअ¨ं के आधार पर किसान¨ं की सुविधा क¨ ध्यान में रख राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया। अब किसान¨ं का 29 सितम्बर 2018 क¨ शाम 5 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 278-2966

पत्रकार स्वास्थ्य समूह बीमा य¨जना में फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा य¨जना में शामिल ह¨ने के लिये फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर, 2018 निर्धारित की गई है। पूर्व से बीमित पत्रकार 25 सितम्बर, 2018 तक आवेदन जमा करेंगे, तब उनकी नई पाॅलिसी एक अक्टूबर, 2018 से प्रभावी ह¨ सकेगी। अन्यथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2018 के बाद पाॅलिसी प्रभावी ह¨गी। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख अथवा 4 लाख रुपये का करवाया जा सकता है। द¨ लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 5 लाख अ©र 4 लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 10 लाख है। बीमा य¨जना में 21 से 70 वर्ष उम्र तक के संचार प्रतिनिधि शामिल ह¨ सकते हैं। पूर्व से बीमित पत्रकार 80 वर्ष तक की उम्र तक शामिल ह¨ सकेंगे। नई दिल्ली में कार्यरत मध्यप्रदेश के मूल निवासी पत्रकार¨ं क¨ भी य¨जना में पात्रता ह¨गी। इस संबंध में जनसम्पर्क संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा एक साल के लिये किया जायेगा। साठ वर्ष तक के पत्रकार की बीमा किस्त का 75 प्रतिशत अ©र 61 से 70 वर्ष के पत्रकार¨ं के बीमा किस्त का 85 प्रतिशत जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा दिया जायेगा। पति, पत्न...

पीओपी की मूर्तियों की न करें स्थापना-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 सितंबर 18/आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिलेवासियों से प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनी हुई मूर्तियों की स्थापना न करने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी पत्र में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मूर्ति विसर्जन के संबंध में जारी मार्गदर्शिका के अनुसार गणेश एवं दुर्गा उत्सव के दौरान मूर्ति के निर्माण में प्लास्टर आॅफ पेरिस का इस्तेमाल नही किया जाना है। उन्होंने कहा है कि दुर्गा जी की उन्ही प्रतिमाओं को पण्डालों में स्थापित किया जाए जिनका निर्माण मिट्टी से ही हुआ हो, प्लास्टर आॅफ पेरिस से निर्मित दुर्गा जी की प्रतिमाओं की स्थापना दुर्गा पण्डालों में न करने की अपील की है। समाचार क्रमांक 280-2968