कलेक्टर ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण कुछ बच्चियों को खांसी जुखाम पाए जाने पर समक्ष में कराया स्वास्थ्य परीक्षण पारधी छात्रावास के मुख्य द्वार के पास गड्ढे पाए जाने पर की अप्रसन्नता जाहिर, तत्काल सुधार करने के निर्देश सहायक यंत्री को दिए

पन्ना 21 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गुरूवार को सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी किन्तु छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। रिमेडियल टीचर्स को तैयारी के साथ पढाने एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु 15 दिवस का समय दिया गया। उन्होंने प्राचार्य डाइट को सभी सहायक वार्डनों तथा रिमेडियल टीचर्स की परीक्षा आयोजित कर उनका स्तर परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। कम्प्यूटर शिक्षिका को सभी बालिकाओं को कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान, कम्प्यूटर खोलना, बंद करना 15 दिवस के अन्दर सिखाने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रावासी बालिकाओं द्वारा कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया गया कि उनकी लिंक शाला मा. शाला राधवेन्द्र टोला में गणित विषय की पढाई नही होती है। गणित विषय के शिक्षक श्री राधेश्याम शर्मा निर्वाचन में संलग्न है। तत्काल निर्वाचन कार्यालय ...