Posts

Showing posts from March 12, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित जिले के सभी प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधा-कलेक्टर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में बरतें पूरी सख्ती, कोताही स्वीकार नही-कलेक्टर नवाचार-दो अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेंगे कलेक्टर, अन्य अधिकारियों को भी प्रोत्साहित किया

Image
पन्ना 12 मार्च 18/ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्रसव सुविधाओं के अभाव में सामान्य प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशान होकर जिला मुख्यालय आना पडता है। साथ ही इससे जिला चिकित्सालय में सामान्य एवं असामान्य दोनों प्रसव एक साथ कराने का दबाव बढता है। प्रसव कक्ष में सामान्य से अधिक संख्या में परिजनों की उपस्थिति से नवजात शिशुओं को संक्रमण का खतरा भी बढ जाता है। गर्भवती माताओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसव केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इन केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाए। सभी आवश्यक दवाईयांे की उपलब्धता सुनिश्चित हो। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भी इस पर निगरानी रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।  उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का संचालन सख्ती के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। मंडल के निर्देशानुसार विधिवत परीक्षाएं संचा...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 12 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 20 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि कु. आकांक्षा पिता वीरेन्द्र कुमार राय निवासी ग्राम सिमरिया को उपचार 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। राशि का भुगतान श्री वीरेन्द्र कुमार राय निवासी ग्राम सिमरिया के बैंक खाते में की गयी है।  समाचार क्रमांक 83-669

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसव सुविधा उपलब्ध है

Image
पन्ना 12 मार्च 18/जिले में पन्ना जिला चिकित्सालय के अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा प्रत्येक विकासखण्ड के प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं को मुख्यालय आना पडता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अलावा जिले में कुल 31 प्रसव केन्द्रों में प्रसव सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सीएचसी देवेन्द्रनगर, पीएचसी इटवाकला, पीएचसी ककरहटी, पीएचसी रक्सेहा, उप स्वा. केन्द्र पहाडीखेरा, बृजपुर, तारा, सीएचसी अजयगढ, पीएचसी चंदौरा, खोरा, बरियारपुर, उप स्वा. केन्द्र बीरा, सीएचसी अमानगंज, गुनौर, पीएचसी सलेहा, उप स्वा. केन्द्र भटनवारा, सथनिया, महेबा, सीएचसी पवई, पीएचसी मोहन्द्रा, सिमरिया, हरदुआखमरिया, उप स्वा. केन्द्र कृष्णगढ़, कल्दा, सुनवानी, सीएचसी शाहनगर, पीएचसी रैपुरा, उप स्वा. केन्द्र बिसानी तथा उप स्वा. केन्द्र मलघन में प्रसव केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने गर्भवती माताओं से अपने नजदीकी प्रसव केन्द्र में सुविधा का लाभ उठ...

मृतक के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 12 मार्च 18/नायब तहसीलदार सुनवानी तहसील अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 14 अक्टूबर 2015 को आवेदक राघवेन्द्र पटेल पिता संतु पटेल निवासी गढीकरहिया की पत्नी श्रीमती बृजकुमारी टेªक्टर में बैठकर अपने खेत जा रही थी इसी बीच नीचे गिर गयी जिससे ऊपर ट्रक का पहिया निकल गया जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पति श्री राघवेन्द्र पटेल को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक श्रीमती बृजकुमारी के निकटतम वैध वारिस उसके पति श्री राघवेन्द्र पटेल निवासी गढ़ीकरहिया तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है।  समाचार क्रमांक 85-671

मंत्री सुश्री महदेले ने 83 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 12 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 83 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 49 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम कुडार निवासी कल्लू बाई, टिकुरिया की कानी कोरी, हरदी की गीता गुप्ता, कोहनी के आशीष सिंगरौल, आगरा के लखनलाल साहू, महंगूलाल साहू, कृष्ण कल्याणपुर के भरत राजा बुन्देला, इटवाॅकला की बसंती विश्वकर्मा, सुमित्रा गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, सोमवती सेन, धर्मचन्द्र सेन, माखनपुर के शिववरन अहिरवार, कौशिल्या देवी अहिरवार, हरदी निवासी सुमन, सोनू गुप्ता, मुबारक अली तथा इटवाकला की मुनिया बाई आदिवासी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  इसी प्रकार इटवाकला की सुकरनिया आदिवासी, रानीगंज की रूबीना बेगम, मोहनपुरवा के लखनलाल कुशवाहा, बरियारपुर कुर्मि. के हुलुवा आदिवासी, रामकेश, कुंजवन के चिन्ताहरण, अशोक कुमार साहा, ऊषारानी साहा, मोहनपुरवा के बाबू सिंह यादव, मडला के आनन्द रैकवार तथा इटवाकला की भूरी चैधरी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। चम्पतपुर के नन्दकुमार लोध, कल्लू, च...

धूमधाम से कल्दा की महिलाओं ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Image
पन्ना 12 मार्च 18/ग्राम जूडा मडैयन पंचायत घुटेही, तहसील पवई, जिला पन्ना में रिलायन्स फाउन्डेषन द्वारा गठित ग्राम कृषक समितियों की महिला सदस्यांे द्वारा 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 17 ग्राम कृषक समितियों से लगभग 1000 हजार महिला व पुरूष कृषकांे द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम की षुरूआत 17 ग्रामों से आये हुए समितियों के अध्यक्षांे द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन करके किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.पी. सिंह बुन्देला रेंजर सलेहा द्वारा ग्रामीणजनों को बताया गया कि कल्दा क्षेत्र की पहचान जंगल से ही है वन को आप स्वंय ही बचाये क्यांेकि ये वन आपकी धरोहर हैं वनों से प्राप्त वनोपज जैसे आॅवला, महुआ, आचार को पकने पर ही तोडे जिससे आपको वनो उपज का सही भाव मिल सके। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि श्री सुधीर कुमार बेगी थानाध्यक्ष सलेहा ने घरेलू हिंसा रोकने, पुत्र-पुत्री में भेद न करने हेतु समझाइस देते हुए कार्यक्रम को अनुषासित तरीके से करने के लिये महिला सदस्यांे को बधाई दी। श्री बेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से संगठन और मजबूत होगा व...

माॅ तुझे प्रणाम योजना-आवेदन 20 मार्च तक श्रेष्ठ 10 युवक एवं 10 युवतियों का होगा चयन

Image
पन्ना 12 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिनेस सर्टिफिकेट...

सुअर पालकों के विरूद्ध निषेधाज्ञा आदेश जारी

Image
पन्ना 12 मार्च 18/मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में प्रतिवेदित किया है कि नगरीय क्षेत्र पन्ना में कतिपय लोगों द्वारा सुअर पालने का कार्य किया जाता है। इन सुअरों को आवारा रूप में छोड दिया जाता है जिसके कारण आवारा सुअरों द्वारा वार्डो में जगह-जगह गंदगी फैलाई जाती है एवं यातायात अवरूद्ध किया जाता है। गंदगी के कारण शहर में स्वाईन फ्लू की संभावना से इंकार नही किया जा सकता साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी रोकथाम हेतु वर्तमान में नगरपालिका परिषद पन्ना द्वारा इन्हें पकड़वाकर पशु घर में बंद किया जाता है। कार्यवाही के दौरान सुअर पालकों द्वारा बाधा उत्पन्न की जाती है एवं सुअर पालकों द्वारा टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की जाकर कार्य मंे व्यवधान पैदा किया जाता है।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद पन्ना के प्रतिवेदन के आधार पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) (2) मेें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसमें सुअर पालक/पालकों द्वारा सुअरों को खुले में सड़कों पर नही छ...

मधुमक्खी पालन से जिले में शहद का व्यापार बढेगा-मुख्य अतिथि श्री गौतम

Image
पन्ना 12 मार्च 18/भारत सरकार कृषि मंत्रालय के बी-बोर्ड के सौजन्य से पन्ना में सात दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) पन्ना में ज्योति ग्रामोद्योग संस्थान सहारनपुर उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक श्री रोहित सैनी एवं श्री के.पी. सिंह द्वारा दिया गया। आज इस प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 60 कृषक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के अलावा मधुमक्खी पालन का तकनीकी साहित्य एवं किट भी प्रदान किए गए।   इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्री गौतम ने कहा कि खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन से फसलों का उत्पादन बढने के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी। इससे जिले में शहद का व्यापार भी बढेगा। कार्यक्रम में श...

महिला प्रशिक्षण केन्द्र गुनौर प्रकरण में लापरवाह पटवारी निलंबित

Image
पन्ना 12 मार्च 18/विगत दिनों सिली कटन तिराहा गुनौर में रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रकरण के संबंध में जांच की गयी। जिसके बाद शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं महिला प्रशिक्षण केन्द्र के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रामक जानकारी देने के आरोप में लापरवाह पटवारी हल्का नम्बर 8 गुनौर सिली श्री राजबहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस हल्के का प्रभार पटवारी श्री गोविन्द शर्मा को दिया गया है।  उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर एवं तहसीलदार गुनौर द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र स्थल पर तार बाउण्ड्री लगाकर इसे सुरक्षित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र को नष्ट कर देने के संबंध में थाना गुनौर में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। प्रशिक्षण केन्द्र के सीमांकन के लिए दल गठित किया गया है। साथ में पुराने रिकार्ड की छानबीन ...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र से 10 छात्र आज जाएंगे गुडगांव

Image
पन्ना 12 मार्च 18/जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गत दिवस आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 20 छात्र 10 मार्च को अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इसी कडी में 13 मार्च मंगलवार को कौशल केन्द्र से 10 छात्र गुडगांव के लिए रवाना होंगे। इन युवाओं का चयन टोयटा इण्डिया कम्पनी बावल में रोजगार के लिए किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर मैनेजर नारायण सिंह चैहान ने बताया कि 24 मार्च तक सभी चयनित विद्यार्थियों को कम्पनियों में ज्वाइन करा लिया जाएगा। आज गुडगांव के लिए रवाना हो रहे युवाओं में पहाडीखेरा के अंकित लखरे एवं प्रकाश रीव, चापा के दीपेश विश्वकर्मा, अमानगंज के बीरेन्द्र गुप्ता, कुलदीप यादव एवं जयहिन्द यादव, गुनौर के शशिकांत तथा पन्ना के दीपक, नीरज अहिरवार एवं अनीस शामिल हैं। जिले के अन्य युवा भी प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं।  समाचार क्रमांक 92-678    

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 11 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्रीमती बडीबहू पति श्रीराम मिलन निवासी वार्ड नं. 11 आगरा मोहल्ला अमानगंज को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती बडीबहू के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 79-665

मृतक के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 11 मार्च 18/तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 24 अप्रैल 2016 को अमानगंज सिमरिया मार्ग पर हिनौता दुबे के समीप वाहन डम्फर/ट्रक क्र. एमपी 07 जी 6797 की मोटर साईकल की टक्कर से मोटर साईकल सवार श्री कैलाश पिता द्वारका बसोर निवासी मझगवां सरकार तहसील अमानगंज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी रीवा में उपचार के समय मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पिता द्वारका बसोर को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक श्री कैलाश के निकटतम वैध वारिस उसके पिता द्वारका बसोर निवासी मझगंवा सरकार तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है।  समाचार क्रमांक 80-666

मंत्री सुश्री महदेले ने 73 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 11 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 101 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 19 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि रानीगंज के रज्जाक खां, टिकुरिया के संजय रैकवार, प्रीति रैकवार, श्यामलाल, रानीगंज के अब्दुल शमी, इमरान खान, टिकुरिया निवासी आशा बाई अहिरवार, सोमवती रैकवार, गणेश प्रसाद भट्ट, ग्राम देवगांव की शांति देवी, रजुलिया अहिरवार, रानीगंज के दर्शन खटीक, टिकुरिया निवासी अजय कुमार रैकवार, लीला रैकवार, ग्राम भानपुर बरकोला के भगवानदास यादव, बाराकगरे का के राजाराम, रानीगंज के जमील अहमद, बेनीसागर के अखिलेश सेन, रविन्द्र सेन तथा राजकुमारी सेन को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  इसी प्रकार आगरा के रामगोपाल तिवारी, धाम मोहल्ला के रितिराज शर्मा, ग्राम गहरा निवासी संगीता सिंह यादव, टिकुरिया निवासी देविका भट्ट, देवगांव की कल्पना लोध, ग्राम पंचमपुर की शीतला देवी सिंह, ग्राम पटी बजरिया की पान बाई यादव, कुसुम बाई, रक्सेहा की बुदीरानी मंडल, टिकुरिया के राजेश कुमार जैन, सिंहपुर के महेन्द्र बेड...