समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित जिले के सभी प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधा-कलेक्टर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में बरतें पूरी सख्ती, कोताही स्वीकार नही-कलेक्टर नवाचार-दो अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेंगे कलेक्टर, अन्य अधिकारियों को भी प्रोत्साहित किया

पन्ना 12 मार्च 18/ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्रसव सुविधाओं के अभाव में सामान्य प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशान होकर जिला मुख्यालय आना पडता है। साथ ही इससे जिला चिकित्सालय में सामान्य एवं असामान्य दोनों प्रसव एक साथ कराने का दबाव बढता है। प्रसव कक्ष में सामान्य से अधिक संख्या में परिजनों की उपस्थिति से नवजात शिशुओं को संक्रमण का खतरा भी बढ जाता है। गर्भवती माताओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसव केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इन केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाए। सभी आवश्यक दवाईयांे की उपलब्धता सुनिश्चित हो। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भी इस पर निगरानी रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का संचालन सख्ती के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। मंडल के निर्देशानुसार विधिवत परीक्षाएं संचा...