पन्ना 09 मई 18/विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया था। जिन शिक्षकों के जबाव समाधानकारक नही पाए गए उन शिक्षकों के विरूद्ध विकासखण्ड स्त्रोत समन्वक द्वारा अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तुत की गयी थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों के प्रस्ताव के अनुसार शिक्षकों के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि गुनौर विकासखण्ड के अन्तर्गत सहायक अध्यापक रावेन्द्र कुमार गौतम, सौखीलाल वर्मा, रमाकांत मिश्रा, श्रीमती किरण बागरी एवं श्रीमती कुसुम सोनी का एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है। पवई विकासखण्ड के अन्तर्गत सहायक अध्यापक श्रीमती रोशनी पाठक, श्रीमती रानी राय, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, निदेश कुमार शर्मा, सरमन लाल वर्मा, गुलजारी लाल वर्मा, रामदास वर्मा, रामसुजान...