Posts

Showing posts from May 9, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 09 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्रीमती जग्गी बाई पटेल निवासी भटनमारा तहसील गुनौर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती जग्गी बाई के उपचार के लिए नवोदय केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर 41 एमपी. नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 74-1273

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 09 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 13 अप्रैल 2018 को बाबू पिता लक्ष्मण आदिवासी उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम बनौली की बनौली स्थित तलैया में पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में मृतिका बाबू के निकटतम वैध वारिस पिता लक्ष्मण को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक बाबू के निकटतम वैध वारिस उसके पिता लक्ष्मण निवासी ग्राम बनौली तहसील सिमरिया जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 75-1274

प्रदूषण मुक्त व्यवसाय बना सम्मेलन का सहारा

Image
पन्ना 09 मई 18/पन्ना जिले की नगर परिषद देवेन्द्रनगर के वार्ड क्र. 06 के निवासी सम्मेलन सिंह के लिए प्रदूषण मुक्त व्यवसाय आजीविका का सहारा बन गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त ई-रिक्शा संचालन से वह प्रतिदिन न्यूनतम 500 रूपये की आय प्राप्त कर रहे हैं।     सम्मेलन सिंह के सर पर अपने वृद्ध माता-पिता के साथ-साथ एक पुत्री एवं 2 पुत्रों की जिम्मेदारी थी। लेकिन आय का कोई निश्चित साधन नहीं होने से सम्मेलन अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से नही कर पा रहे थे। एक दिन नगर परिषद देवेन्द्रनगर के प्रचार-प्रसार एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सम्मेलन सिंह को स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) की जानकारी प्राप्त हुई। योजना की जानकारी सम्मेलन के लिए अवसर साबित हुई। अपने परिवार की आर्थिक स्थिति से परेशान सम्मेलन को जैसे बड़ा सहारा मिल गया। वाहन चालन में कौशल होने के कारण सम्मेलन ने योजना की मदद से नगरीय क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में परिवहन का व्यवसाय करने का निर्णय लिया और नगर परिषद के मागदर्शन में ई-रिक्शा के लिए आवेदन कर दिया।   ...

वैज्ञानिकों द्वारा गर्मी मूंग प्रदर्शन अंतर्गत कृषकों को तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 09 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी0 एस0 किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक एवं डाॅ0 आर. पी. सिंह वैज्ञानिक द्वारा गांव जनकपुर एवं गुखौर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत जायद मौसम में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन मूंग का कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से तीसरी फसल का प्रदर्शन कार्यक्रम लिया गया। प्रदर्शन के अंतर्गत कृषकों को उन्नत किस्म आई पी एम 02-03 बीज 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़ और जैव उर्वरक के अंतर्गत ट्राईकोडर्मा विरडी, राईजोबियम, पी. एस. बी. कल्चर तथा पौधों की उचित वृद्धि एवं रोग प्रबंधन हेतु स्यूडोमोनास 2 ली. प्रति एकड़ की दर से प्रदाय किये गये साथ ही नींदा नियंत्रण हेतु शाकनाशी दवा क्यूजोलाॅफोप पी इथाईल 250 मिली. प्रति एकड और इल्ली के नियंत्रण हेतु कीटनाशक दवा प्रोपेक्स सुपर मात्रा 250 मि.ली. प्रति एकड़ दी गई। वैज्ञानिकों द्वारा विगत दिवस गुखौर में रमाकान्त कुशवाह, रामभगत कुशवाह, रामसखा कुशवाह, जीतू कुशवाह एवं जनकपुर में पुरूषोत्तमपुर यादव एवं तिलकराज शर्मा के खेतों का अवलोकन किया तथा अपने समक्ष फसलों में नींदानाशक दवा का सही मात्रा में ...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन आज शाहनगर में सम्मेलन में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी कलेक्टर ने युवाओं से सम्मेलन में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है

Image
पन्ना 09 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पहला विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन 10 मई 2018 को जनपद पंचायत शाहनगर में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।     साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने शाहनगर विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।  समाचार क्रमांक 78-12...

आपत्ति 23 मई तक

Image
पन्ना 09 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ ने बताया कि समाचार क्रमांक 79-1278 श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना के पुराने वर्तनों को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है। नीलामी के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह तहसीलदार पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर दिनांक 23 मई 2018 तक शाम 5.30 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि पूर्व में नीलाम किए गए पुराने वर्तन वापस मंदिर में जमा कराए जा चुके हैं। निर्धारित समय अवधि के उपरांत आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी।

अनुपस्थित 31 शिक्षकों का वेतन कटा

Image
पन्ना 09 मई 18/विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया था। जिन शिक्षकों के जबाव समाधानकारक नही पाए गए उन शिक्षकों के विरूद्ध विकासखण्ड स्त्रोत समन्वक द्वारा अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तुत की गयी थी।       इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों के प्रस्ताव के अनुसार शिक्षकों के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि गुनौर विकासखण्ड के अन्तर्गत सहायक अध्यापक रावेन्द्र कुमार गौतम, सौखीलाल वर्मा, रमाकांत मिश्रा, श्रीमती किरण बागरी एवं श्रीमती कुसुम सोनी का एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है। पवई विकासखण्ड के अन्तर्गत सहायक अध्यापक श्रीमती रोशनी पाठक, श्रीमती रानी राय, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, निदेश कुमार शर्मा, सरमन लाल वर्मा, गुलजारी लाल वर्मा, रामदास वर्मा, रामसुजान...

शालाओं में पक्षियों हेतु पानी की व्यवस्था करने के निर्देश छात्रों को पक्षियों एवं वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने की नई पहल

Image
पन्ना 09 मई 18/ग्रीष्म ऋतु चल रही है तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। यह देखने में आया है कि पानी की कमी से कई पक्षी दम तोड देते हैं। ऐसे में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने एवं छात्रों को पक्षियों एवं वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में सर्वशिक्षा अभियान पन्ना द्वारा नई पहल की गयी है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन चल रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने समस्त अध्यक्ष एवं सचिव शाला प्रबंधन समिति शा.प्रा. शाला/मा. शाला को शाला परिसर में उचित स्थान पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों में भी वन्यजीव एवं पक्षियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी और वह इनके प्रति संवेदनशील बनेंगे। इसलिए इस व्यवस्था में छात्रों/बालकेवनिट को भी शामिल किया जाए। उन्होंने समस्त अध्यक्ष एवं सचिव शाला प्रबंधन समिति से अपेक्षा की है कि इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इससे जहां एक ...

जिले को अक्टूबर 18 तक करना है खुले में शौच से मुक्त जिला सीईओ ने जारी किए सख्त निर्देश लक्ष्य अनुरूप प्रगति अर्जित नही करने वाली ग्राम पंचायत के सरपंच पर होगी कार्यवाही

Image
पन्ना 09 मई 18/भारत सरकार एवं मध्यमप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना     उन्होंने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिन पंचायतों द्वारा प्रदय लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित नहीं की जायेगी उन ग्राम पंचायतों के सरपंच के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) 1999 के नियम 4 के तहत निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त प्रतिदिवस सुबह 10ः00 बजे उपयंत्री एवं पीसीओ की बैठक लेकर कार्य/लक्ष्य आंवटित करेंग तथा सायंकाल समस्त से रिपोर्ट लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत करायेंगे। बैठक में अनुपस्थित प्रतिभागी का उस दिनांक का मानदेय देय नही होगा। तथा कमजोर प्रगति वाली पंचायत के सचिव/सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित करेंगे। उन्होंने ब्लाॅक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायतों में निर्माणाधीन शौचालय की मानीटरिंग कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को...

मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश

Image
पन्ना 09 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि शालाओं के भ्रमण के दौरान कुछ शालाओं में मध्यान्ह भोजन में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी जा रही है। माध्यमिक शाला रानीबाग में 71 बच्चों के विरूद्ध केवल 8 बच्चे उपस्थित पाए गए। वहीं माध्यमिक शाला रानीपुर में शिक्षकों के सराहनीय प्रयास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी। दर्ज 74 बच्चों के विरूद्ध 47 बच्चे उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन भी मीनू के अनुसार बना पाया गया तथा बच्चों द्वारा भोजन मंत्र के साथ भोजन ग्रहण किया गया। इस तरह के प्रयास अन्य शालाआंे के शिक्षकों द्वारा भी किए जाने चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सभी बीआरसीसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों को शालाओं की सतत निगरानी करने तथा घर-घर सम्पर्क कर मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 83-1282

मण्डी अधिकारी/कर्मचारी अन्य विभागों के कार्यो से रहेंगे मुक्त

Image
पन्ना 09 मई 18/प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य     इस संबंध में उन्होंने बताया कि वर्तमान में कृषि उपज मण्डी समितियों में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना चालू है। राज्य शासन की यह योजना कृषकों के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। मण्डी समितियों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ही इस कार्य का सम्पादन किया जा रहा है। इस योजना के तहत खरीफ 17 के कृषकों का लंबित भुगतान किया जाना है। साथ ही भावांतर योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण एवं भावांतर भुगतान योजना रबी 18 में शामिल फसलों के पंजीयन का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाना है। मण्डी समितियों में गंेहू उपार्जन एवं अन्य फसलों का पीक सीजन प्रारंभ होने से विपणन व्यवस्था पर नियंत्रण रखने में इन अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डी समितियों के अधिकारी/कर्मचारियों को अन्य विभागों के कार्य से मुक्त रखने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को जारी किए गए हैं। समाचार क्रमांक 84-1283 कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले की कृषि उपज...

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांग के साथ विवाह करने पर मिलेगी 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

Image
पन्ना 09 मई 18/सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों और वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्ही में से एक है निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना। योजना के तहत दम्पत्ति में से किसी एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र देने का प्रावधान है। पूर्व में यह राशि 50 हजार रूपये थी। इसी तरह विवाहित दम्पत्ति में से दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है। साथ में प्रशंसा पत्र भी प्रदाय किया जाता है। यह राशि तभी देय होगी जब विवाह सक्षम अधिकारी के यहां पंजीकृत हो और उसके द्वारा विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया हो। पात्रता के लिए दम्पत्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए। यदि दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह करता है तो 25 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि सामग्री एवं कन्या के मोबाइल के लिए 3 हजार रूपये की राशि दिए जाने के प्रावधान भी हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःश...