Posts

Showing posts from August 14, 2018

निर्वाचन साक्षरता क्लब मतदान के महत्व पर एक संगोष्ठी आयोजित

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत दिनांक 14 अगस्त 2018 को 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के साथ मतदान क्या है, मतदान कौन कर सकता है, मताधिकार का महत्व, मतदान की गोपनीयता एवं मतदान के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन उमावि. बृजपुर में किया गया। जिसमें बच्चों को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी एवं उसके लोकतांत्रिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। पन्ना तहसीलदार श्री चैरसिया एवं श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वय जिला षिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा इस संबंध में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी तथा जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई। समाचार क्रमांक 214-2465

स्वतंत्रता दौड में युवाओं ने दिखाया उत्साह

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया गया। यह दौड़ छत्रसाल पार्क पन्ना से प्रारंभ हुई जिसे कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दौड में स्कूली बच्चों, युवाओं के साथ साथ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी सहभागिता दिखाई। दौड को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। यह दौड छत्रसाल पार्क पन्ना से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर महेन्द्र भवन पहुंची। दौड मंे बालक वर्ग में राजेन्द्र कुशवाहा प्रथम, राजू प्रसाद गौड द्वितीय एवं यशपाल सिंह यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कु. अन्नू चैधरी प्रथम, शहीन बानो द्वितीय तथा ममता चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिकारी वर्ग में श्री गोविन्द नामदेव होमगार्ड ने प्रथम तथा कर्मचारी वर्ग में श्री सत्यपाल जैन होमगार्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को 15 अगस्त 2018 को मुख्य कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया। समाचार क्रमांक 215-2466

मंत्री सुश्री महदेले ने शहीदों के परिजनों के साथ किया पौधारोपण

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/शासकीय उमावि बृजपुर में 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से संबंधित शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा शहीदों के परिजनों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। समाचार क्रमांक 216-2467

शौर्य दिवस पर शहीदों के आवास में परिजनों का सम्मान

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/शौर्य दिवस 14 अगस्त 2018 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों के आवास पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। शहीद स्व. श्री प्यारेलाल मिश्रा निवासी पुलिस लाईन पन्ना आवास क्र. 42 में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा परिजनों का शाॅल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। साथ ही मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।      इसी क्रम में शहीद स्व. श्री बालेन्द्र सिंह के आवास पवई में जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मधुकर जोशी, एसडीएम पवई श्री अभिषेक सिंह ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों का सम्मान किया गया। समाचार क्रमांक 217-2468

मंत्री सुश्री मेहदेले आज करेंगी ध्वजारोहण

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान मेें आयोजित किया जाएगा। समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सुश्री महदेले जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी की संयुक्त परेड की सलामी लेंगी। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी। इसके बाद समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी नगरपालिका, विकासखण्डों, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज आयोजित किया जाएगा। समाचार क्रमांक 201-2452

जनसुनवाई में आए 118 आवेदन

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 118 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     इस दौरान जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स पुष्पेन्द्र तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए.बी. साहू, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.एल. दादौरिया सहित अन्य सभी कार्यालय प्रमुखों ने भी आवेदनों पर सुनवाई की। समाचार क्रमांक 202-2453

उमावि. बृजपुर मंे मनाया गया शौर्य दिवस मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि शहीदों के परिजनों का भी किया गया सम्मान

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उमावि बृजपुर में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से संबंध रखने वाले शौर्य वीर स्वर्गीय श्री प्यारेलाल मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री बालेन्द्र सिंह की शहादत का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। शहीदों के परिजनों को भी शाॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।     कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री महदेले सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शौर्य वीर स्व. श्री प्यारेलाल मिश्रा (जिले के ग्राम रमखिरिया में जन्में) एवं स्व. श्री बालेन्द्र सिंह (उत्तर प्रदेश के महोबा में जन्में, विवाह पवई निवासी श्री प्रताप सिंह की पुत्री राधा सिंह) के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद मंत्री सुश्री महदेले द्वारा उनके सभी परिजनों का तिलक लगाकर, शाॅल, श्रीफल एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया। तदउपरांत दोनों शहीदों की पत्नियों को शहीद सम्मान पत्र और स्मृति चि...

जिला पंचायत में अध्यक्ष आज करेंगे ध्वजारोहण

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 को जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 204-2455

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर आज करेंगे ध्वजारोहण

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ-साथ जिले के सभी कार्यालय में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्वजारोहण के समय प्रातः 7.30 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 205-2456

फरार आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के अपराध क्र. 623/18 में फरार आरोपीगण 1. भोलेराजा उर्फ गुलाब सिंह पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष एवं 2. हरिप्रकाश मुडहा पिता दनिया मुडहा दोनों निवासी कोहनी चैकी बराछ थाना कोतवाली जिला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने आरोपीगण 1. भोलेराजा उर्फ गुलाब सिंह पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष एवं 2. हरिप्रकाश मुडहा पिता दनिया मुडहा दोनों निवासी कोहनी चैकी बराछ थाना कोतवाली जिला पन्ना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2-2 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 206-2457

शालाओं में आज होगा विशेष मध्यान्ह भोज जिला स्तरीय विशेष भोज शास.बा.मा. शाला कुंजवन में आज

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाआंे में विशेष मध्यान्ह भोज का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खीर/हलुवा, पूरी, सब्जी एवं लड्डू प्रदाय किए जाएंगे। इस वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय बालक माध्यमिक शाला कुंजवन में आयोजित किया गया है। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कलेक्टर श्री मनोेज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोज करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्रधानाध्यापक शासकीय बा.मा. शाला कुंजवन जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना को निर्देश दिए हैं कि शाला की साफ-सफाई एवं आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्यालय को अवगत कराएं। समाचार क्रमांक 207-2458

जिले के प्राचार्यो को दी गई चुनावी साक्षरता क्लब की विस्तृत जानकारी

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पन्ना के कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में विधानसभा चुनाव के पूर्व की तैयारियां निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरुप संचालित हो रही हैं। इस संबंध में जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो को चुनावी साक्षरता क्लब की विस्तार से जानकारी दी। उन्हें प्रत्येक सप्ताह एक गतिविधि का आयोजन करने के चुनाव आयोग के निर्देश से अवगत कराया।     इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि चुनावी गतिविधियों का सख्ती से पालन किया जाए एवं पूरी तत्परता एवं गंभीरता से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरुप समस्त गतिविधियों का संचालन किया जाए।      एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय ने चुनावी साक्षरता क्लब की विस्तार से रूपरेखा बताते हुए इसके सार्थक क्रियान्वयन एवं पालन के निर्देश दिए। इ...

जिले में अब तक 478.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 478.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 642.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 529.5 मि.मी., गुनौर में 361.2 मि.मी., पवई में 456.2 मि.मी., शाहनगर में 462.4 मि.मी. तथा अजयगढ में 582.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 642.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 690.3 मि.मी., गुनौर में 592.1 मि.मी., पवई में 643.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 574.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 5.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र गुनौर में 10.0 मि.मी. तथा पवई में 15.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 209-2460

स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई एवं शाहनगर को ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों में अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं का आयोजन कराएं।     उन्होंने कहा है कि ग्राम सभाओं में पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रगतिरत कार्यो की चर्चा। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत शेष हितग्राहियों का आवास प्लस एप पर पंजीयन तथा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु समीक्षा की जाए। ग्राम को खुले मं शौच मुक्त घोषित करने की रणनीति पर चर्चा तथा अवधि का निर्धारण। जो ग्राम खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं उनको ’’कचड़ा मुक्त कीचड़ मुक्त’’ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए रणनीति निर्धारित करना। ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य करो के करारोपण एवं वसूली की चर्चा। विद्यालयों में मध्यान्ह भोज वितरण की समीक्षा/आंगनवाडियों में बच्चों के पोषण आहा...

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 अधिकारियों/कर्मचारियांे के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ समस्त श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों (न्याय एवं पुलिस विभाग को छोड़कर) के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। एक माह में अधिकतम दो दिवस का आकस्मिक अवकाश नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा इस शर्त पर स्वीकृत किया जाएगा। कि वे अवकाश में किसी भी परिस्थिति में वृद्धि नही करेंगे।     उन्होंने कहा है कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को देखते हुए शासकीय सेवकों को एकल चिकित्सक द्वारा मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा करना प्रतिबंधित किया जाता है जो भी शासकीय सेवक बीमार होते हैं वे मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर जांच कराएंगे और मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर संबंधित को अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी अपने अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर जाने संबंधी आवेदन नोटशीट पर सीधे कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे तथा कलेक्टर के स्वीकृति उपरांत ही अवका...

वरिष्ठ अध्यापक को नोटिस

Image
पन्ना 14 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शा.उमावि सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ के छात्र-छात्राओं द्वारा मंत्री जी को 3 अगस्त 2018 को श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि सब्दुआ संकुल बनहरी कला जिला पन्ना के विरूद्ध शिकायत प्रस्तुत की गयी है। जिसमें कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा यदि कोई प्रश्न पूॅछा जाता है तो आप बहुत अश्लील गालियां देते हैं और छात्र-छात्राओं को मारते हैं। आपके द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि अगर किसी ने मेरी शिकायत की तो मैं बीरा का तिवारी हॅू मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है लेकिन मैं तुम लोगों के नाम काट दूंगा तथा तुम्हारी साल बरबाद कर दूॅगा। ऐसी स्थिति में आवेदकगण को विद्यालय जाने में डर लगता है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि सब्दुआ संकुल बनहरी कला के पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण ...

मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना अनु.जाति के बेरोजगारों को निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु आवेदन 20 अगस्त तक

पन्ना 14 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह.वि.स.मर्या. ने बताया है कि पन्ना जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वी उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डोमेस्टिक इलेक्ट्रिषियन ट्रेड हेतु आवेदन पत्र 20 अगस्त 2018 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रो की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एमईएस के मापदंडों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशानुसार होगी...