रंगों का त्यौहार होली भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं-कलेक्टर आंखों एवं शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का न करें प्रयोग-कलेक्टर

पन्ना 24 फरवरी 18/मार्च माह में होली, रामनवमी एवं महाबीर जयंती का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा होली त्यौहार मनाने के लिए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए समिति के सदस्यों से नये सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि पन्ना में होली शांतिपूर्वक मनाने की परम्परा है। यहां उत्साह उमंग के साथ होली मनाई जाती है। हर वर्ग और समुदाय के व्यक्ति शालीनता से होली मनाते हैं। इस परम्परा को बनाए रखें। प्रशासन सभी तरह के सुरक्षात्मक उपाय करेगा। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का समावेश कर और बेहतर व्यवस्थाएं एवं वातावरण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति को उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग गुलाल न लगाए। होली का त्यौहार प्रेम पूर्वक मनाए। आंखों एवं शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का प्रयोग न करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी आवारा पशुओं को ...