Posts

Showing posts from September 7, 2018

सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया जाना है। इस संबंध में जिले के सभी  तहसीलों के तहसीलदारों को अपने-अपने तहसीलों के अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन करने संबंधी आदेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए थे इसके पश्चात स्मरण पत्र भी दिया गया था परंतु अभी तक किसी भी तहसील के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के गठन के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं है। इस संबंध में समस्त तहसीलदारों को अपनी तहसीलों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर 8 सितंबर 2018 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के विलंब अथवा अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर संबंधित तहसीलदार स्वयं उत्तरदाई होंगे। समाचार क्रमांक 109-2797

जिले में पहली बार सिटी वॉक फेस्टिवल 9 सितम्बर से प्रातः 7 बजे मोहनराज विलास होटल चैराहे से प्रारंभ होगी वाॅक, प्रातः 9 बजे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी कलेक्टर श्री खत्री ने शहरवासियों से बडी संख्या में पंजीयन कराने और वाॅक में शामिल होने की अपील की है पंजीयन के लिए विजिट करें ूूूण्पदकपंूपजीसवबंसेण्बवउ

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पर्यटन को बढावा देने के लिए सितंबर माह में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सिटी वाॅक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना जिले में पहली बार यह सिटी वाॅक फेस्टिवल 9 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर 9 सितंबर को प्रातः 7 बजे मोहनराज विलास होटल चैराहे से सिटी वाॅक प्रारंभ होगी। यह शहर के गांधी चैक होते हुए श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी। आम लोगों में अपने शहर के प्रति जागरूकता, लगाव और गौरव की भावना उत्पन्न करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘हमारा शहर-हमारी धरोहर’, ‘सुन्दर शहर -स्वच्छ शहर’, ‘हमारा शहर - अपना शहर’ जैसे स्लोगन के साथ सिटी वॉक फेस्टिवल में वॉक लीडर, वॉक आइकॉन और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।     इस सिटी वाॅक में कोई भी स्थानीय व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए आॅनलाईन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए ूूूण्पदकपंूपजीसवबंसेण्बवउ बेवसाईट पर विजिट किया जा सकता है। आॅनलाईन पंजीयन में किसी तरह की असुविधा होने पर अपनी जानकारी अथवा दस्तावेज मुख्य नगरपालि...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 08 सितंबर 2018 को सर्वोच्च न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय स्तर एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी।     इस संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया कि पन्ना जिले में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों मेें जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 08 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 08 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एन.आई. एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोडकर) आदि अन्य मामले रखे जाएंगे।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण आपराधिक शमनीय अपराध, एन.आई. एक्ट की धारा 138...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 प्रत्येक श्रेणी की चार संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित इच्छुक संस्था 10 सितंबर तक जनपद स्तर पर नामांकन फार्म प्राप्त करें

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अन्तर्गत विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत में से प्रत्येक श्रेणी की 4 संस्थाओं को 20 हजार रूपये से पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इच्छुक संस्था जनपद स्तर से 10 सितंबर 2018 तक नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। जनपद पंचायत नामांकित संस्थाआंे की स्वच्छता स्थिति का आंकलन कराकर प्रत्येक श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ 5 संस्थाओं का नामांकन 20 सितंबर 2018 तक जिला पंचायत भेजेगी। जनपद स्तर से प्राप्त नामांकन फार्म को जिला स्तर से अनुमोदित कर जिला स्तर से 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 100 अंक का मापदण्ड रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत शासकीय/अशासकीय भवन की साफ-सफाई एवं पुताई के लिए 20 अंक, ग्राम की नालियों की साफ-सफाई एवं कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का ...

जिले में अब तक 805.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 805.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 716.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 806.4 मि.मी., गुनौर में 671.2 मि.मी., पवई में 908.8 मि.मी., शाहनगर में 779.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 863.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 716.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 809.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 635.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 07 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 51.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 24.0 मि.मी., गुनौर में 35.0 मि.मी., पवई में 74.6 मि.मी., शाहनगर में 57.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 6...

मास्टर ट्रेनर्स को आगामी आदेश पर्यन्त तक ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय द्वारा समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक संचालक उद्यानिकी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त तहसीलदारों को प्रचार-प्रसार हेतु ईव्हीएम एवं वीवीपैट प्रदान करते हुए मास्टर ट्रेनर्स की भी ड्यूटी लगाई गयी है। प्रचार-प्रसार का कार्य निरंतर चलना है।     उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए हैं कि आगामी आदेश पर्यन्त तक ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 97-2785

आपत्तियां/सुझाव 15 दिवस के अंदर करें प्रस्तुत

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/मध्यप्रदेश     तहसीलदार पन्ना श्री निकेत चैरसिया ने बताया है कि दोनों हल्कों को राजस्व निरीक्षक मंडल ककरहटी तहसील देवेन्द्रनगर से राजस्व निरीक्षक मंडल पन्ना तहसील पन्ना में सम्मलित कर तहसील पन्ना एवं देवेन्द्रनगर की सीमाओं को परिवर्तित करने का भी प्रस्ताव होगा। उन्होंने कहा है कि परिवर्तन में यदि कोई को आपत्तियाॅ/सुझाव हो हो 15 दिवस के अन्दर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर कोई विचार नही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 98-2786

मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आज

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि 08 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आयोजित की गयी है। जिसमंे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, पवई-58 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, गुनौर-59 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं पन्ना-60 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहंेगे। उन्होंने सभी संबंधित मास्टर ट्रेनर्स से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 99-2787

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से मिलने वाली आर्थिक सहायता की अंतिम तिथियां

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से मिलने वाली आर्थिक सहायता की अंतिम तिथियाॅं में परिवर्तन किया गया है।     उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता प्रकारानुसार प्यूनरी (प्रारंभिक) के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में 01 मार्च 2019, शिक्षा हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 (कक्षा 1 से 9 एवं 11) हेतु 30 सितंबर 2019, वर्ष 2017-18 (कक्षा 10 एवं 12) हेतु 30 अक्टूबर 2018 तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 (स्नातक के नीचे) हेतु 30 नवंबर 2018 अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। भू.पू. सैनिक की मृत्यु पर दाहसंस्कार हेतु मृत्यु की दिनांक से 365 दिन के अन्दर, माता-पिता की मृत्यु पर अनाथ बच्चे (प्रारंभिक) एवं 100 प्रतिशत विकलंग बच्चे हेतु कोई अंतिम तिथि नही है। वेकेशनल ट्रेनिंग कोर्स की समाप्ति पर कोर्स समाप्ति के 180 दिन के अन्दर, एनडीए केडेट (प्रारंभिक) वित्तीय वर्ष 2018-19 में 01 मार्च 2019, मकान की मरम्मत जो 100 प्रतिशत विकलांग सैनिक नही है - संबंधित प्रदेश का आदेश जिसमें प्राकृतिक घटना का उल्लेख हो हेतु सं...

सम्पत्ति विरूपण के तहत की जा रही कार्यवाहियाॅं

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के पालन में नगरपालिका, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा पन्ना शहर में स्थित शासकीय सम्पत्तियों पर लगाई गयी प्रचार सामग्री, होडिंग्स, फ्लेक्स आदि को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में 7 सितंबर 2018 को नगरपालिका अधिकारी व उनके अमले द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर लगे ट्रेफिक बूथ पर फ्लेक्स कलेक्ट्रेट से लगे होर्डिंग्स, जुगलकिशोर मंदिर, छत्रसाल पार्क, डायमण्ड पार्क व गांधी चैक से भी होर्डिंग्स को हटाया गया है। विद्युत विभाग द्वारा भी बिजली के खम्बों पर लगे फ्लेक्स एवं अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री रावत ने बताया कि अन्य कार्यालय द्वारा भी अपनी बाउण्ड्रीवाल पर लगे राजनैतिक व नारों को पुताई कर मिटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण की यह कार्यवाही पूरे जिले में की जानी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी अब इस तरह से फ्लेक्स व नारे शासकीय सम्पत्तियों पर न लगाएं। यदि कोई हटाई गयी प्रचार सामग्री को वाप...

किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल रूम विभाग की भोपाल स्थित आई.टी. शाखा में बनाया गया है। इस राज्य-स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ द्वारा किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। समाचार क्रमांक 102-2790

घायल को 7 हजार 500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक 16 दिसंबर 2017 को दहलान चैकी-पहाडीखेरा बायपास रोड में वाहन क्र. एमपी 35 एल.ए. 0338 के पलटने से लक्ष्मी प्रसाद पिता मइयादीन नामदेव निवासी वार्ड क्र. 12 अजयगढ जिला पन्ना घायल हो गए थे।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (एमपी-35/एल.ए.-0338) के पलटने से लक्ष्मी प्रसाद पिता मइयादीन नामदेव निवासी वार्ड क्र. 12 अजयगढ के घायल होने पर आवेदक को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए लक्ष्मी प्रसाद पिता मइयादीन नामदेव निवासी वार्ड क्र. 12 अजयगढ जिला पन्ना को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 103-2791

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना अमानगंज जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. सोमवती पिता कालिकादीन सेन उम्र 17 साल निवासी वार्ड नं. 03 अमानगंज जिला पन्ना के अपराध में आरोपी भगवानदीन दहायत निवासी इटवां पर 4 हजार रूपये, कु. सुधा पिता बाबादीन उम्र 17 साल निवासी ग्राम डहर्रा के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये तथा कु. जलसा पिता मगलू आदिवासी उम्र 16 साल निवासी रामपुरा के अपराध में आरोपी नीरज पिता नन्दकिशोर सौर उम्र 19 साल निवासी रामपुर पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से...

मार्जिनमनी व ब्याज अनुदान की जानकारी संबंधित बैंक शाखा से स्टेटमेंट लेकर प्राप्त करें

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं     महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने बताया कि अनुदान बैंक शाखाओं द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से नोडल ब्रांच को क्लेम भेजकर प्राप्त किया जाना है। हितग्राही सुनिश्चित करें कि उनको मार्जिन मनी अनुदान का लाभ प्राप्त हो गया है व उनके द्वारा बैंक की नियमित किश्त जमा की जा रही है एवं ब्याज अनुदान भी समय-समय पर प्राप्त हो रहा है। अनुदान प्राप्त न होने की दशा में संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक केा तत्काल अवगत करावें। अधिक जानकारी व सहायता के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना से (दूरभाष क्रमांक 07732-252080) कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 105-2793

सहायक अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 29 अगस्त 2018 को अपरांह 2.12 बजे शा.प्रा.शा. आदिवासी बस्ती जुडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शा.प्रा.शा. पठानटोला संकुल पटनातमोली सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजकिशोर त्रिपाठी की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। श्री त्रिपाठी का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री त्रिपाठी को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री त्रिपाठी को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने...

अवैध उत्खनन करने पर एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अजयगढ द्वारा 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त रूप से भ्रमण के दौरान ग्राम जिगनी की अवैध रेत खदान का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन नदी से एक एलएनटी मशीन त् 210 ेतद. छ 633.क्.00312  को जप्त कर पुलिस थाना अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया है।     कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाहन को राजसात किए जाने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित क...

पवई में मुख्यमंत्री कप खेल सम्पन्न बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप 11 सितंबर को

Image
पन्ना 07 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अन्तर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। विकासखण्ड पवई के उत्कृष्ट शा. उमावि. में मुख्यमंत्री कप का आयोजन दिनांक 06 सितंबर 2018 को किया गया। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अजय देव बुन्देला एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल, श्री के.एल. उपाध्याय प्राचार्य शा.उमावि. पवई तथा डाॅ. प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना की उपस्थिति में कराया गया।     डाॅ. अस्टेया ने बताया कि खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, राहुल गुर्जर, प्रकाश कुमार अहिरवार, श्रीमती गौसिया बेगम सं. समन्वयक ने अपनी उपस्थिति खेल सम्पन्न कराए। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ पीटीआई सतानन्द पाठक सहा. अध्यापक, विवेक मिश्रा,...