सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन

पन्ना 07 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया जाना है। इस संबंध में जिले के सभी तहसीलों के तहसीलदारों को अपने-अपने तहसीलों के अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन करने संबंधी आदेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए थे इसके पश्चात स्मरण पत्र भी दिया गया था परंतु अभी तक किसी भी तहसील के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के गठन के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं है। इस संबंध में समस्त तहसीलदारों को अपनी तहसीलों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर 8 सितंबर 2018 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के विलंब अथवा अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर संबंधित तहसीलदार स्वयं उत्तरदाई होंगे। समाचार क्रमांक 109-2797