Posts

Showing posts from April 12, 2018

मंत्रि-परिषद द्वारा पट्टा नवीनीकरण प्रक्रिया का अनुम¨दन

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/राज्य सरकार द्वारा स्थाई पट्ट¨ं के नवीनीकरण तथा शर्त उल्लघंन के प्रकरण¨ं के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में जारी निर्देश¨ं क¨ आज मंत्रि-परिषद ने अनुम¨दन प्रदान किया। शासन का मानना है कि पट्ट¨ं का नवीनीकरण नहीं ह¨ पाने तथा पट्ट¨ं की शतर्¨ं के उल्लघंन के परिणामस्वरूप भू-भाटक के रूप में शासन क¨ ह¨ने वाली निरंतर आय अवरूद्ध ह¨ रही है। साथ ही ज¨ पट्टेदार अपने पट्टे के भू-खण्ड क¨ विक्रय,दान या अंतरित करना चाहते हैं वे अंतरण भी नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति के समाधान के लिये राजस्व विभाग ने नई व्यवस्था स्थापित की है।     स्थाई पट्टे के नवीनीकरण तथा शर्त उल्लघंन के मामल¨ं में जिला कलेक्टर या उनके द्वारा प्राधिकृत अपर कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी ह¨ंगें। पट्टा अवधि समाप्त ह¨ जाने के बाद प्रस्तुत नवीनीकरण के आवेदन पर विलम्ब के लिये शमन राशि जमा कराना ह¨गी। ऐसे मामल¨ं में पट्टे की शतर्¨ के उल्लघंन या अपालन का परीक्षण करने के बाद ही प्रकरण नवीनीकरण के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। स्थल निरीक्षण नजूल अधिकारी या तहसीलदार नजूल के माध्यम से कराया जाएगा। यह अधिकारी पट्टेदार ...

कृषक समृद्धि योजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स आज

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में 13 अप्रैल को प्रातः 10.15 बजे से वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने इस वीडियो कांफ्रेंस में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं मंडी के जिला स्तर के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि संबंधित सभी अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व जिला एनआईसी कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

ग्राम जनवार के कृषक लक्ष्मणदास ने शुरू की मषरूम की खेती प्रशिक्षण प्राप्त कर छोटे स्तर पर मधुमक्खी पालन भी प्रारंभ किया

Image
 पन्ना 12 अप्रैल 18/विकास खण्ड पन्ना अंतर्गत ग्राम जनवार में कृषक लक्ष्मणदास सुखरामनी द्वारा अपने फार्म में आधुनिक तरीके से मषरूम की खेती की जा रही है। उन्नतषील कृषक लक्ष्मणदास सुखरामनी द्वारा जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर से आयस्टर मषरूम की खेती किये जाने हेतु आयस्टर मषरूम के स्पाॅन मंगाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एम.एम. भट्ट ने बताया कि कृषक द्वारा मषरूम की खेती करने हेतु सबसे पहले फार्मेलीन एवं बाविस्टीन का घोल तैयार किया गया। उसके बाद गेंहू के भूसे को 14 से 16 घन्टे के लिये तैयार किये गये घोल में डुबो कर रखा गया, ताकि वह अंदर तक पानी सोख लें। कृषक द्वारा इसे ड़लवा फर्ष पर रखा गया, जिससे भूसे का अनावष्यक पानी निकल जाए तथा इसमें 60-70 प्रतिषत नमी रह जाए। कृषक द्वारा स्पाॅन को भूसे में मिलाकर पाॅलीथीन में भरकर रबड़बेण्ड या धागे से बांध दिया गया, इसके बाद पाॅलीथीन को ऐसे कमरे में जहां का तापमान 20 से 30 डिग्री सेन्टीग्रेड एवं नमी 70 से 80 प्रतिषत हो, वहां टांग दिया गया। साथ ही सूर्य का प्रकाष कमरे में सीधे न पडे़, इसका विषेष ध्यान कृषक द्वारा रखा ग...

माह अप्रैल में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देश दिए हैं कि अपनी संस्था में निर्धारित पुरूष एवं महिला फिक्स-डे नसबंदी कैम्प निर्धारित तिथियों आयोजित करें। नसबंदी कैम्प संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार क्षेत्र मंे माईक द्वारा कराएं एवं कार्यकर्ताओं को इनकी जानकारी लिखित लक्ष्य देकर कराएं। अपने-अपने ब्लाॅक की सभी संस्थाओं को कैम्प की तिथियों से अवगत कराएं। अपने-अपने क्षेत्र की आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कैम्प की जानकारी अनिवार्य रूप से नोट कराएं।     उन्होंने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन किए जाएंगे। प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में प्रत्येक शुक्रवार को शाहनगर, प्रत्येक शनिवार को अमानगंज एवं पवई में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। अजयगढ में डाॅ. के.पी. राजपूत, देवेन्द्रनगर में डाॅ. अभिषेक जैन, गुनौर में डाॅ. रितेश दुबे, शाहनगर में डाॅ. ए...

नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत में जलकर प्रभार एवं विद्युत प्रकरणों में भारी छूट

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि 2 अप्रैल को जिला न्यायालय पन्ना सहित तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समस्त राजीनामा योग्य, प्रकरणों के साथ नगरपालिका परिषद एवं विद्युत के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के पत्रानुसार वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में नगरपालिका परिषद के जलकर के प्रकरणों में शर्तो के साथ छूट प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत की छूट। सम्पत्तिकरण के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक तथा एक लाख रूपये ...

उपार्जन केन्द्रों में उपज सुखाकर लाने की अपील

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार जिले में चना, मसूर, सरसों का उपार्जन कार्य 10 अप्रैल 2018 से प्रारंभ कर दिया गया है। यह 31 मई तक चलेगा। उपार्जन कार्य जिले की 8 कृषि उपज मंडियों में 14 प्रा.सा.स. समितियों के माध्यम से किया जा रहा है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपार्जन के लिए पंजीकृत कृषकों को एनआईसी भोपाल द्वारा मोबाईल पर सूचना एसएमएस के माध्यम से की जा रही है। उसके आधार पर ही उपार्जन केन्द्रों पर उपज का विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने सभी पंजीकृत कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी उपज चना, मसूर एवं सरसों को साफ कर एवं अच्छी तरह सुखाकर ही विक्रय के लिए आवें। समाचार क्रमांक 107-1025

जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों पर क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/जिले में चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य जारी है। उपज की गुणवत्ता निर्धारण (एफएक्यू) के लिए नेफेड इन्दौर द्वारा जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों पर क्वालिटी कन्ट्रोलर नियुक्त किए गए हैं। इनके द्वारा उपार्जित उपज का गुणवत्ता परीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद ही परिवहन चालान आॅनलाईन किया जा सकेगा। गुणवत्ता निर्धारण उपज भण्डारण के बाद वेयर हाउस में रसीद के आधार पर कृषक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी गुनौर में श्री अवधेश कुमार सोनी (9165921857) को क्वालिटी कन्ट्रोलर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह कृषि उपज मण्डी अजयगढ में श्री श्यामबाबू पटेल (9165717257), देवेन्द्रनगर में श्री अयोध्या प्रसाद पटेल (9630460829), पन्ना में श्री कुलदीप सिंह यादव (9713843419), पवई में श्री बाबूलाल अहिरवार (9752870361), सिमरिया में श्री रामजी पटेल (7880499524), अमानगंज में श्री नीलेश साहू (9399208056) एवं कृषि उपज मण्डी रैपुरा में श्री नाथूराम अहिरवार (8435393307) ...

कुपोषित बच्चों को गोद लेने के अभियान में समाज सेवी भी हो रहे शामिल

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा भरत राजपूत ने बताया कि गरीबी एवं समुचित स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं के चलते पन्ना जिले में कुपोषण की स्थिति चिंताजनक है। जिले से कुपोषण दूर हो सके इसके लिए स्नेह सरोकार योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गयी है। जिसके अन्तर्गत कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा स्वयं अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेते हुए जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेने की अपील की गयी है।     जिले के अधिकारी/कर्मचारी सहर्ष इस अभियान से जुड़ रहे हैं। जिले के समाज सेवी भी इस अभिनव पहल में शामिल हो रहे हैं। इसी कडी में जिले के समाज सेवी एवं विधि सलाहकार आशीष कुमार बोस द्वारा शहरी परियोजना के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 के आंगनवाडी केन्द्र 30 में जाकर अतिकुपोषित बच्ची को गोद लिया गया है। आशीष कुमार बोस द्वारा आंगनवाडी केन्द्र की अतिकुपोषित बच्ची कु. आलिया को गोद लेकर उसे अतिशीघ्र सुपोषित एवं स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से रूटीन/विटामिन पाउडर का डिब्बा दिया गया। साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता को यह पाउडर न...

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में पुरानी सामग्री होगी नीलाम

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर ने बताया कि 27 अप्रैल को श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना में पुरानी पीतल सामग्री एवं अन्य सामग्री की नीलामी की जाना है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित होकर यह सामग्री नियमानुसार क्रय कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 110-1028

ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो रेलवे लाईन कुल 14 ग्रामों मंे अवार्ड पारित, 19 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही जारी

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो (541 कि.मी.) नई     उन्हांेंने बताया कि तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव, तहसील पन्ना के ग्राम सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर एवं तहसील अजयगढ के ग्राम भापरतपुरकुर्मियान, सब्दुआ, डुंगरहो, पडरहा, कगरे का बारा, सिमराखुर्द, बडीरूध, माधौगंज की भूमिअर्जन के लिए धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। तहसील पन्ना के ग्राम रानीपुर, सरकोहा, जनकपुर (द्वितीय) एवं तहसील अजयगढ के ग्राम किशनपुर में धारा 19 की कार्यवाही प्रचलन में हैं। इस प्रकार कुल 14 ग्रामों में अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। शेष 19 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। समाचार क्रमांक 111-1029 बडी रेलवे लाईन निर्माण कार्य के लिए पन्ना जिले में भूअर्जन एवं अवार्ड की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि जिले के कुल 32 प्रभावित ग्रामों की निजी भूमि के अर्जन के लिए रेलवे विभाग से 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से तहसील देवेन्द्रनगर के 14 ग्रामों की कुल 81.13 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर ...

जिले में 7 नवनियुक्त नायब तहसीलदार पदस्थ

Image
पन्ना 12 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के आदेशानुसार पन्ना जिले में 7 नवनियुक्त तहसीलदारों की पदस्थापना की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन नवनियुक्त नायब तहसीलदारों की पदस्थापना 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर किए जाने के फलस्वरूप जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ किया गया है। परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन को तहसील पन्ना में एवं सुश्री आस्था चडार को तहसील देवेन्द्रनगर (ककरहटी) में पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री संदीप गौड एवं श्री आकाश नीरज को तहसील शाहनगर, श्री उमेश तिवारी को तहसील पवई, श्री अतुल कुमार सोनी एवं श्री धीरज कुमार गौतम को तहसील अजयगढ़ में पदस्थ किया गया है। सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना की वेतन तहसील पवई में रिक्त पद के विरूद्ध आहरित होगी। समाचार क्रमांक 112-1030