Posts

Showing posts from May 11, 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन 23 मई को पन्ना में सम्मेलन में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी

Image
पन्ना 11 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत तीसरा  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।     साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 101-13...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 11 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि ग्राम सिरस्वाहा निवासी श्रीमती मुन्नी बाई शर्मा को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती मुन्नी बाई के उचार के लिए जवाहर लाल नेहरू केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 102-1301

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 11 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 18 मार्च 2018 को दिनेश पिता लक्ष्मन काछी उम्र 30 वर्ष निवासी जमुनियाटाप तहसील पटेरा जो कुआंताल मेला बनौली गया था, की कुआंताल स्थित तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में दिनेश के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती मीना पटेल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक दिनेश के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती मीना पटेल निवासी ग्राम जमुनिया तहसील पटेरा जिला दमोह को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 103-1302

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 23 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 11 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 19 से 24 जून 2018 तक के लिए श्री द्वारिका जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री द्वारिका जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 22 जून तक प्राप्त कर सूची 23 जून 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 104-1303

डाईट पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 11 मई 18/जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में 10 मई 2018 को डाईट पन्ना में श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय पन्ना के मुख्य आतिथ्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, विद्यालय प्राचार्य, अध्यापकगण, पैनल लायर, पीएलव्ही एवं डाईट में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि श्री तिवारी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।     कार्यक्रम में श्री तिवारी ने विधि की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को देते हुए कहा कि छात्रों को विधि की विभिन्न धाराओं की जानकारी का ज्ञान होना अतिआवश्यक है ताकि वह समाज में एक संदेश के रूप में जनसमुदाय को समझाइस कर सकें। उन्होंने मोटर दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय लायसेन्स एवं बीमा का होना अनिवार्य है एवं उन्होंने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि वह साइबर अपराध से बचने का प्रयास करें। अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत...

अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बब्बु पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

पन्ना 11 मई 18/थाना शाहनगर जिला पन्ना के अपराध क्र 48/91 में अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बब्बु पिता गोकुल प्रसाद उम्र 37 साल निवासी पिपरिया थाना शाहनगर की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बब्बु पिता गोकुल प्रसाद को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 106-1305

मूल्यांकन टेस्ट सागर में 14 मई को

Image
पन्ना 11 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में कमिश्नर महोदय द्वारा ब्मतजपपिबंजपवद च्तवहतंउउम थ्वत म्त्व्े ंदक ।म्त्व्े का मूल्यांकन टेस्ट 14 मई 2018 को प्रातः 11 बजे से सहोद्रा राय पाॅलटेक्निक महाविद्यालय सागर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, पवई एवं गुनौर तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, अजयगढ़, पवई, शाहनगर, रैपुरा, गुनौर, अमानगंज तथा देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए हैं कि 14 मई 2018 को प्रातः 11 बजे सहोद्रा राय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में आयोजित मूल्यांकन टेस्ट में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 107-1306

पन्ना की 4 प्राचीन स्मारक होंगी संरक्षित आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 11 जून तक, 13 जून से होगी सुनवाई

पन्ना 11 मई 18/राज्य शासन द्वारा प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों को संरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में पन्ना जिले की 4 स्मारकों को संरक्षित किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश एन्शीयेन्ट मान्युमेन्टस एण्ड आक्र्योलाॅजिकल साईट्स एण्ड रिमेन्स एक्ट 1964 की धारा 3 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए इन प्राचीन स्मारकों को निर्धारित अवधि के बाद राज्य संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित करने की सूचना जारी कर दी गयी है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि इन 4 स्मारकों में सर्किट हाउस के पास के 2 मकबरे एवं छत्रसाल पार्क के अन्दर के 2 मकबरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 11 जून 2018 तक कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। प्रस्तुत आपत्तियों पर 13 जून 2018 से सुनवाई की जाएगी। समाचार क्रमांक 108-1307

कुपोषण के चक्र से बाहर निकल स्वस्थ हुई रागिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्निप अमले ने निभाई सक्रिय भूमिका

Image
पन्ना 11 मई 18/मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले श्री मुन्ना चैधरी की तीसरी संतान है रागिनी। पन्ना जिले के अमानगंज में रहने वाले परिवार में रागिनी का जन्म 25 मई 2016 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में हुआ। रागिनी के जन्म के बाद आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती अंजुला जैन द्वारा रागिनी को पंजीकृत किया गया। श्रीमती अंजुला अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए प्रत्येक माह रागिनी का वजन लेती और उसे वृद्धि चार्ट में अंकित करती जाती। लेकिन जब रागिनी लगभग एक वर्ष 3 माह की थी तब रागिनी के वजन ने आंगनवाडी कार्यकर्ता की चिंता बढा दी। अगस्त 2017 में रागिनी का वजन 7.900 किलो ग्राम एवं एमयूएसी माप 11.4 होने से वृद्धि चार्ट में रागिनी लाल रेखा में आ गयी। यह लाल रेखा स्पष्ट कर रही थी कि रागिनी कुपोषण का शिकार हो चुकी है।     रागिनी को कुपोषण चक्र से बचाने के लिए तत्काल आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्निप (सुदृढ़ीकरण एवं पोषण उन्नयन कार्यक्रम) के अमले द्वारा रागिनी के माता-पिता से सम्पर्क किया गया। बच्ची के कुपोषित होने की जानकारी से उसके माता-पिता घबरा गए। तब...

लापरवाह आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी समूह के अनुबंध समाप्ति की भी कार्यवाही की जाएगी

पन्ना 11 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा पवई परियोजना अन्तर्गत लापरवाह 2 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 10 मई को उनके द्वारा पवई बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें ग्राम टिकरिया के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक एक एंव दो बंद पाए गए। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी में स्व-सहायता समूहों द्वारा भोजन एवं नास्ते का वितरण नही किया जाता है। आंगनवाडी प्रायः बंद रहती है।     उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों में मुनगे से सुपोषण अभियान अन्तर्गत तैयार किए गए पौधे भी सूखे पाए गए। ग्रामवासियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओें का लाभ न मिलने की जानकारी दी गयी। जिसके चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा टिकरिया आंगनवाडी केन्द्र एक की कार्यकर्ता श्रीमती राधा प्रजापति एंव केन्द्र 2 की कार्यकर्ता श्रीमती मीना को सेवा से पृथक किए जाने का ...

आपदा मोचन बल द्वारा जिले में फेमेक्स 4 से 16 जून तक प्रस्तावित विशेषज्ञों की टीम करेंगी जिले का दौरा

Image
पन्ना 11 मई 18/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार बटालियन एनडीआरएफ समय-समय पर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में फेमेक्स (थ्।डम्ग्. थ्ंउपसपंतपेंजपवद म्गमतबपेम) करती रहती है। इसी क्रम में पन्ना जिले में एक फेमेक्स 4 जून से 16 जून 2018 तक प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के कार्य क्षेत्र में आता है और इसका मुख्यालय वाराणसी में है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि इस एक्सरसाइज के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के विशेषज्ञों की एक टीम जिले का दौरा करेगी। जिसके दौरान वह जिले में आपदा संभावित क्षेत्रों में जाकर जिले की आपदा प्रबंधन योजना का अध्ययन करेगी। साथ ही बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक सूचनाओं का संग्रह करेगी। इसी दौरान 7 से 8 जून तक यह टीम जिले के एनवायकेएस के सदस्यों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देगी। इस संबंध में उन्होंने जिला सत्कार अधिकारी को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कराने का प्रबंध करने एवं प्रस्तावित फेमेक्स के लिए उचित यातायात एवं आवास का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 111-131...

किसान¨ं क¨ सहायता देने के लिये बना 1000 कर¨ड़ का स्थिरीकरण क¨ष

पन्ना 11 मई 18/प्रदेश में किसान¨ं क¨ सहायता प्रदान करने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा 1000 कर¨ड़ रूपये की राशि से ’’मध्यप्रदेश मूल्य स्थिरीकरण क¨ष’’ बनाया गया है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क¨ष से किसान¨ं क¨ कृषि उत्पादन के बाजार मूल्य में गिरावट आने पर आर्थिक मदद पहुँचायी जा रही है। प्रदेश में कृषि क्षेत्र की समस्याअ¨ं अ©र न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में सिफारिश देने के लिये मध्यप्रदेश कृषि लागत अ©र विपणन आय¨ग गठन किया गया है। यह आय¨ग वर्ष के तीन फसल म©सम के पूर्व अपनी रिप¨र्ट देगा। आय¨ग में कृषि विशेषज्ञ¨ं, कृषि अर्थशास्त्रिय¨ं अ©र प्रगतिशील किसान¨ं क¨ सदस्य बनाया गया है। यह आय¨ग मण्डी अधिनियम, कांट्रेक्ट फार्मिंग अ©र उद्यानिकी फसल¨ं के संबंध में भी राज्य सरकार क¨ अनुशंसाएँ देगा। समाचार क्रमांक 112-1311

बाल विवाह कानूनन अपराध है, शामिल होने वाले सभी अपराधी की श्रेणी में

Image
पन्ना 11 मई 18/बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत अठारह साल से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह कानूनन अपराध है। अधिनियम के तहत बाल विवाह में शामिल होने वाले लडका एवं लडकी के माता-पिता, समस्त रिश्तेदार, बाल विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाता जैसे बैंड वाला, पण्डित, नाई, घोड़ी वाला, खाना बनाने वाला, टेण्ट वाला, प्रिंटिंग प्रेस आदि समस्त सेवा देने वाले अपराधी की श्रेणी में आते हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत विवाह में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति एवं सेवा प्रदाता सजा के पात्र होंगे। जिसमें एक लाख रूपये जुर्माना अथवा 2 साल का कारावास अथवा दोनों हो सकते हैं।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में किसी भी स्थान पर बाल विवाह होने की सूचना तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, संबंधित थाना प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव, स्कूल के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को देंवे। अथवा कार...

सशक्त वाहिनी योजना अन्तर्गत चलाई जा रही निःशुल्क कक्षाएं आवेदन करने वाली महिलाएं/बालिकाएं कक्षा में उपस्थित होकर लाभ उठाएं

Image
पन्ना 11 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा सशक्तवाहिनी योजना के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि योजनान्तर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए 10 मई से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है। यह कक्षाएं प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित की जा रही हैं। कक्षाओं में कुल 50 बालिकाओं का गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड के मैदान में जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया के मार्गदर्शन में दिया जाएगा। उन्होंने सशक्तवाहिनी योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं/बालिकाओं से 10 मई से संचालित कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 114-1313

अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 को

Image
पन्ना 11 मई 18/प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं जनजन में बढती हुई तम्बाखू/धूम्रपान की सेवन की प्रवृत्ति तथा बीडी, सिगरेट के दूष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि इनके उपयोग से जनसामान्य को होने वाली केंसर, टीबी, हृदयाघात आदि की बीमारियों से बचाया जा सके।     इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर इनके सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड नाटक, गीत एवं नृत्य आदि आयोजित किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 115-1314