Posts

Showing posts from February 25, 2018

नालसा के न्यू माॅड्यूल के तहत पहला विधिक सेवा शिविर सारंगपुर में आयोजित शिविर मेें 2500 से भी अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हितग्राहियों में उल्लास श्री राम के वनगमन स्थलों में से एक है सारंगपुर, यह शिविर राम राज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास है-कलेक्टर

Image
 पन्ना 25 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित होने वाला जिले का पहला शिविर जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से सारंग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जागरूकता से सशक्तिकरण पर आधारित इस शिविर के पहले चरण में जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत लगभग 23 विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधों एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल का वितरण भी किया गया। आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा जनहितैषी योजनाओं पर आधारित स्टाॅल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में आए आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र, जि...

शिविर में 2500 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

Image
नालसा के न्यू माॅड्यूल पर आधारित जिले के पहले ही विधिक सेवा शिविर में विभिन्न विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर का आयोजन पन्ना के ग्राम सारंगपुर में किया गया था। अकेले जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत 742 हितग्राहियों को हित लाभ प्रदाय किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 53 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश प्रदाय किए गए। इसी तरह राजस्व विभाग के 418, आयुष विभाग के 280, विद्युत मण्डल के 218, पशु चिकित्सा विभाग के 158, महिला एवं बाल विकास के 102 हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया गया। जबकि सामाजिक न्याय के 5, कृषि विभाग के 51, वन विभाग के 70, मत्स्य विभाग के 22, खाद्य आपूर्ति विभाग के 30, श्रम विभाग के 50, स्वास्थ्य विभाग के 30, ई-गवर्नेन्स के 10 तथा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत 9 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पृथ्वी ट्रस्ट एवं समर्थन एनजीओ के माध्यम से कुल 302 हितग्राहियों को शिविर का लाभ दिलाया गया।                         ...

न्यू माॅड्यूल शिविर में महिला स्व-सहायता को चेक वितरित

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित होने वाला जिले का पहला शिविर जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सारंग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के 2500 से भी अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पन्ना द्वारा भूमिहीन कृषक महिलाओं के 8 समूहों को कृषि कार्य के लिए चेक के माध्यम से राशि का वितरण किया गया। जिसके अन्तर्गत शिवशक्ति तेजस्विनी समूह किशनपुर, करूणा निधि भिलसांय, जय वैष्णो देवी तेजस्विनी समूह ककरहटा, निरंकाली तेजस्विनी समूह बंधौरा, रूचि तेजस्विनी समूह बलगहा, शारदा तेजस्विनी समूह एल्हा तथा वर्षा तेजस्विनी समूह उमरी प्रत्येक को 87675 रूपये की राशि काॅन्टेªक्ट फार्मिंग  के लिए प्रदाय की गयी। इसी तरह हरिओम तेजस्विनी समूह रानीपुरा को 30 हजार रूपये का रिवाल्विंग फंड प्रदाय किया गया। शिविर में ...

कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों, आश्रमों को उचित मूल्य दुकान से मिलेगा खाद्यान्न खाद्यान्न व्यवस्था हेतु प्रदेश में कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू

पन्ना 25 फरवरी 18/प्रदेश में कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों एवं आश्रमों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू की गई है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में पात्र एवं चयनित कल्याणकारी संस्थाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों को नजदीकी उचित मूल्य दुकानों से मैप किया जायेगा। यह संस्थान उचित मूल्य की दुकान से आवंटन प्राप्त कर सकेंगे। इन छात्रावासों को खाद्यान्न आवंटन 6 माही आधार पर प्राप्त होगा। यह संस्थाएँ माह की 1 से 21 तारीख तक ही खाद्यान्न ले सकेंगी।     संस्थाओं के चयन की प्रक्रिया- इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के आवंटन और वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही लाभार्थियों की वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों की पहचान और पात्रता निर्धारित की गई है। इसमें वे रहवासी संस्थाएं एवं केन्द्रीयकृत भोजन व्यवस्था (मेस) को प्राथमिकता क्रम में चयनित किया जाएगा जो संचालित हैं। राज्य शासन के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक स्तर के माध्यमिक, प्री-मेट्रिक, पोस्ट-...

दिव्यांगों को 500 रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले दिव्यांगों को प्रतिमाह 300 रूपये की निःशक्तजन पेंशन प्रदाय की जाती है। मध्यप्रदेश में 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसमें 500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता दिव्यांगों को प्रतिमाह प्रदाय की जाने वाली 300 रूपये पेंशन के अतिरिक्त प्रदाय की जाती है। योजना में आय सीमा का कोई बंधन नही है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 256-536

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 257-537

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण आर.के. सतनामी ने बताया कि 26 फरवरी को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता मंे अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आवास सहायता योजना के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने संबंधित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने हेतु कहा है। समाचार क्रमांक 258-538

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी शीघ्र कराएं पंजीयन

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 259-539