Posts

Showing posts from April 24, 2018

आयुष्मान भारत योजना-शुभारम्भ 15 अगस्त 2018 से ग्राम सभाओं में 30 अप्रैल को किया जाएगा वाचन सूची में शामिल परिवार जहां नये सदस्य (जन्म/पुत्रवधु) आए हों, अद्यतन करवाएं जानकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख तक का बीमा कवर

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/ आयुष्मान योजना के लिए पात्रता     उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते हैं जिनका नाम आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो। इसके अतिरिक्त वांछित श्रेणी व असंगठित श्रमिक परिवार लाभ ले सकते हैं। एसएमआईडी समग्र आई डी होना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका परिवार समग्र आई डी उसके पास हो। इसके अतिरिक्त व्यक्ति का आधार कार्ड उसके परिवार आईडी से भी लिंक होना चाहिये। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह व्यक्ति इस सुविधा से वंचित रह जायेगा। योजना का खर्च केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे। इस योजना को लागू करवाने का जिम्मा राज्यों का होगा। कैशलेश होगी यह योजना     यह योजना इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी और पूरी तरह कैशलेस होगी। इसका मतलब यह है कि जो भी आयुष्मान योजना के तहत बीमित व्यक्ति है उसे अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा। पांच लाख रुपए प्रति वर्ष, प्रति परिवार अधिकतम तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा। इसम...

कलेक्टर ने सुनी 90 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई से कलेक्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की माॅनीटरिंग भी की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सीधे आवेदक एवं आवेदक की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।      विभिन्न प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा की गयी। साथ ही प्रकरण दर्ज कराते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत...

कद्दूवर्गीय सब्जियों के लिए समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डाॅ. आर. के. जायसवाल द्वारा कद्दूवर्गीय सब्जियों के उत्पादन के लिये कृषकों को समसामयिकी सलाह दी गई। कद्दूवर्गीय सब्जियों के अंतर्गत खीरा, ककड़ी, लौकी, तोरई, कुम्हडा, करेला, टिण्डा, तरबूज एवं खरबूज आदि फसलों की निंदाई गुड़ाई करके यूरिया 20 कि.ग्रा. प्रति एकड़ का छिड़काव करंे। सब्जियों में सिंचाई हमेषा शाम के समय करें। सब्जियों में प्रमुख कीट फल मक्खी की मादा कीट कोमल फलों में छेद करके छिलके के भीतर अण्डे देते है अण्डों से इल्लियां निकलती हैं तथा फलों के गूदों को खाती हैं जिससे फल सड़ने लगते हैं। क्षतिग्रस्त फल टेढ़े-मेड़े हो जाते हैं तथा फल कमजोर होकर नीचे गिर जाते हैं। इसके नियंत्रण हेतु क्षतिग्रस्त तथा नीचे गिरे हुए फलों को नष्ट कर देना चाहिए। कीटनाषक के घोल में मीठा, सुगंधित चिपचिपा पदार्थ मिलाना चाहिए। इसके लिए ट्रांयजोफांस 40 प्रतिषत ई.सी. मिली. प्रति एकड़ एवं 500 ग्राम शोरा या गुड़ को 250 ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें। खेत में प्रपंची फसल के रूप में मक्का या सनई की फसल लगायें।    ...

प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों में आंशिक संशोधन प्रशिक्षण आज सागर में

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसके लिए पूर्व प्रसारित आदेशानुसार प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों में आशिंक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक, डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक तथा डाॅ. विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समाचार क्रमांक 225-1143

बाल विकास परियोजना अधिकारी जनसुनवाई से मुक्त

पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा भरत सिंह राजपूत ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों से प्रत्येक मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वी.एच.एन.डी.) कार्यक्रम में सहभागिता अपेक्षित है। जिससे इन अधिकारियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में मंगलवार के दिन भ्रमण सुनिश्चित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।       उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त परियोजना अधिकारियों को मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से मुक्त किया गया है। साथ ही मंगलवार को आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित गतिविधियों में उपस्थित रहकर गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में श्रीमती किरण खरे प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी विभाग प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगी। समाचार क्रमांक 226-1144

शालाओं में लगातार भ्रमण जारी

Image
 पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 24 अप्रैल को जमुनहाई, राजापुर, मठली, बिल्खुरा, उडकी, अहिरगवां कैम्प, चमारनटोला, कुर्मीटोला, बिल्खुरा, ठाकुरनपुरा स्थित शालाओं एवं बालिका छात्रावास रक्सेहा का निरीक्षण किया गया।     निरीक्षण के दौरान प्रातः 7.40 बजे मा0शा0 जमुनहाई में दोनांे शिक्षक श्री सुखराम प्रजापति एवं श्रीमती विमला सिंह शाला मंे विलम्ब से 7.50 पर उपस्थित हुये तथा प्रा.शा. के श्री विजय कुमार शर्मा अनुपस्थित रहे। प्रा.शा. प्रभारी श्री मोहन लाल कुशवाहा उपस्थित मिले उनके द्वारा 7 बजे से ग्राम सम्पर्क कर बच्चांे को शाला भेजने हेतु प्रयास किया गया। ग्रामीणजनों द्वारा श्री कुशवाहा के नियमित एवं समय से विद्यालय आने की पुष्टि की गई। प्राथमिक शाला राजापुर 8 बजे बन्द मिली दोनों शिक्षिकाएं श्रीमती कविता मण्डल एवं श्रीमती पुतुल रानी पाल अनुपस्थित मिली। ग्रामीणजनों द्वारा दोनों महिलाओं के लापरवाह होने की जानकारी दी गई। प्रातः 8.15 पर ग्राम मठली की प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों शालाएं बन्द मिली। शाला के समीप निवासरत ग्रामीणांे द्वारा बत...

मजदूर से व्यवसायी बने हरछटिया

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/पन्ना जिले की तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम फुलदरी के निवासी हैं हरछटिया चैधरी। जो बहुत ही कम पढा-लिखा होने के कारण दूसरों के यहां मजदूरी करके जैसे-तैसे भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन मन के किसी कोने में उन्होंने यह सपना भी छिपा रखा था कि उनका भी अपना व्यवसाय हो और किसी और के यहां मजदूरी न करनी पडे। किन्तु पंूजी के अभाव में उनका यह सपना साकार नही हो पा रहा था। फिर उन्हें एक दिन अपने परिचितों से जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना द्वारा गरीब अनुसूचित वर्ग के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। जिसने उनके मन में उम्मीद की किरण जगा दी।       इस संबंध में हरछटिया बताते हैं कि योजना की जानकारी मिलने के बाद मैंने सीधे जिला अन्त्यावसायी कार्यालय में सम्पर्क किया तथा कपडा व्यवसाय करने की अपनी योजना के बारे में वहां के अधिकारियों से चर्चा की। कार्यालय से मुझे एक फार्म प्राप्त हुआ जिसे भलीभांति भरकर सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दिया। इस कार्य में विभागीय अधिकारियों ने मेरी पूरी सहायता की। बैंक से मुझे कपड़ा व्य...

यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात जिला पन्ना द्वारा हमराह स्टाफ के साथ 24 अप्रैल को महर्षि विद्या मंदिर स्कूल पन्ना पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 500 छात्र-छात्राओं को नुक्कड नाटक एवं प्रोजेक्ट के जरिये विडियो दिखाकर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी तथा सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने कस्बा पन्ना में भ्रमण कर आम जनता में भी सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। समाचार क्रमांक 229-1147

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला जेल पन्ना में ए.डी.जे. श्री माखनलाल जोर्ड के नेतृत्व में विधिक साक्षरता शिविर में कैदियों को आवश्यक विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवायें जिला चिकित्सालय पन्ना के द्वारा डाॅ. व्ही.एस उपाध्याय की उपस्थिति में प्रदान की गई तथा 109 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 5 कैदियों का हिमोग्लोबिन औसत से कम पाया गया जिन्हें दवा एवं विशेष डाइट की सलाह दी गई तथा 8 कैदियों को उपचार हेतु पन्ना जिला चिकित्सालय के लिये रिफर किया गया। साथ ही 1 अन्य कैदी श्री संतोष साहू पिता श्री मांझीलाल को स्वास्थ्य आधार पर सतना जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। महिला कैदियों का परीक्षण डाॅ. मीना नामदेव द्वारा किया गया। डाॅ. डी.के गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।     इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया दवा का सेवन उपस्थित कैदियों को कराया गया। शिविर में जेल अधीक्षक सत्यवान मिश्रा अपने स्टाफ के साथ तथा मलेरिया इंस्पेक्टर प्रकाश आठ्या अपने दल के साथ उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 230-1148

जिले में 100 क्विंटल केले का हुआ उत्पादन

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि भारत में भुसावल का केला मशहूर है जबकि मध्यप्रदेष में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन केले की खेती के लिये जाने जाते है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में 100 क्विंटल केले का उत्पादन हुआ है। कृषक रामभगत कुषवाहा गुखौर, नारायण चैरसिया पटना तमोली, शरण गोपाल सिंह पिपरिया के यहाॅ जी-9 टिषू कल्चर प्रजाति का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। जबलपुर एवं इन्दौर के व्यापारियों से विक्रय की व्यवस्था की जा रही है। पटना तमोली के किसान श्री बृजमोहन चैरसिया ने सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट से सम्पर्क कर विपणन संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। इस संबंध में श्री भट्ट ने किसानोें को अष्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही केले की फसल को पकाने के लिये रायपनिंग चेम्बर प्लान्ट की व्यवस्था की जायेगी, जिसके बाद किसान किसान भाई अपना उत्पादन क्षेत्रीय स्तर पर भी सप्लाई कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 231-1149

जिले के एटीएम में नगदी की पर्याप्त व्यवस्था

पन्ना 24 अप्रैल 18/भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के मुख्य प्रबंधक श्री एस.के. रावत ने सभी एटीएम धारकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि बैंक अपने स्तर पर पर्याप्त नगदी की सतत व्यवस्था बनाए हुए हैं। इसके उपरांत भी यदि हमारे किसी एटीएम में पर्याप्त नगदी आहरण में परेशानी होती है तो आप भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के मोबाईल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं।     उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के चैनल मैनेजर श्री अभिनव श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9926581848 एवं भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के लीड बैंक मैनेजर श्री पी.एल. कोरी के मोबाइल नम्बर 9826252881 पर एटीएम से नगदी संबंधी शिकायत की जा सकती हैं। जिससे आपको अच्छी सेवाएं प्रदान की जा सकें। भारतीय स्टेट बैंक आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है। समाचार क्रमांक 232-1150

पंचायत राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन बाल पंचायतों में बच्चों ने बनाई विभिन्न कलाकृतियां ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिलेभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पंचायत राज दिवस के मण्डला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी ग्राम पंचायतों में की गयी। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। जिसमें उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के कई अभिनव उपाय बताए। उन्होंने शिक्षा, नवीन तकनीक, बेटियों का सम्मान व बेटों की राष्ट्र के लिए जिम्मेदारी का संकल्प लेकर कार्य करने तथा गांव और समाज के समग्र विकास की प्रेरणा दी। जिससे पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन प्रभावित हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए बाल पंचायतों का आयोजन भी किया गया। जिसमें शालाओं के बच्चों ने विभिन्न रंगों, पत्तियों एवं रंगोली के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियां तैयार की तथा आनन्दित हुए। समाचार क्रमांक 233-1151