Posts

Showing posts from August 29, 2018

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी एवं सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।     उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को आदर्श आचरण संहिता का पालन, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एस.एस.टी, उड़नदस्ता से संबंधी समस्त कार्य, मतगणना स्थल एवं मतगणना व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी बैठक/स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक, व्यय लेखा से संबंधित समस्त कार्य एवं एम्पलाई डाटाबेस फीडिंग एवं वेबकास्टिंग दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बी.बी. पाण्डेय उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना, सुश्री सरिता अग्रवाल सहायक आपूर्ति अधिकारी पन्ना, श्री राजीव सिंह जिला प्रबंधक तेजस्वनी परियोजना पन्ना, श्री ए.बी. साहू कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना, श्री मुकेश वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पन्ना, श्री पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स...

अब बुसरा का दिल भी सामान्य धड़कता है

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/स्वस्थ जीवन के लिये दिल का धड़कना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसका सामान्य गति से धड़कना है। कई बार तनाव भरी दिनचर्या और अनियमित खान-पान के कारण इसकी गति असामान्य हो जाती है। लेकिन बुसरा अली को दिल की असामान्य धड़कन जन्म के साथ ही मिली।         पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी श्री साकिर अली के यहां लगभग 07 वर्ष पूर्व बुसरा अला का जन्म हुआ। साकिर अली ने बताया कि बुसरा का जन्म नजदीकी जिले छतरपुर के मिषन अस्पताल में हुआ। जन्म के बाद ही उसकी मां उसकी आवाज सुनने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन कुछ परेषानियों के कारण बुसरा को तीन दिन वेन्टीलेटर में रखने के बाद वह पहली बार रोई। डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हार्ट में कुछ परेषानी है, बाहर जांच कराएं। जब बच्ची 3 माह की हुई तो झांसी के अस्पताल में उसकी जांच कराई। वहां डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हृदय में छेद है। पर इसका इलाज 3-4 साल बाद करेंगे, तब तक छेद खुद से ही भर सकता है।       चार-पांच साल की उम्र में जब फिर से बच्ची की जांच कराई तो पता चला कि छेद भरने के बजाय धीरे-धीरे...

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना पवई अन्तर्गत गुमशुदा बालक भूरा उर्फ अनिल वंशकार पिता कन्छेदी उम्र 11 साल के अपराध में आरोपी संदेही सत्यप्रकाश चैधरी निवासी मुडवारी, जाहर चैधरी निवासी कुदरा पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना पवई अन्तर्गत कु. पार्वती बाई पिता मिहीलाल उम्र 13 साल के अपराध में आरोपी संदेही हकोली लोधी पर 5 हजार रूपये, कु. शीला बाई पिता प्राण सिंह उम्र 15 साल एवं कु. ममता बाई पिता कुट्टू पटेल उम्र 14 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये, कु. रचना बसोर उम्र 17 साल एवं कु. सविता पिता भगवान दास उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 4-4 हजार रूपये, कु. ज्योति बसोर पिता पुन्नू बसोर उम्र 16 साल के अपरा...

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त को

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2018 की जगह 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 17 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे। समाचार क्रमांक 391-2642

विभागीय परीक्षा वर्ष 2018 परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर प्राप्त करें

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/समस्त संबंधित अनुत्र्तीण परिवीक्षाधीन अधीनस्थ सेवा अधिकारियों एवं लेखा प्रशिक्षण शाला के परिक्षार्थियों की विभागीय परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षा (यूआईटी) आरजीपीव्ही परिसर में रविवार 9 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जा रही है।     प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने समस्त परिक्षार्थियों को सूचित किया है कि संबंधितों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र ूूूण्उचजतमंेनतलण्वतह से अपने नाम के समक्ष अंकित रोल नं. के लिंक पर क्लिक कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र क्मअसले 010 फोन्ट में उपलब्ध हैं। प्रवेश पत्र पृथक से प्रेषित नहीं किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 392-2643

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 जिले में जेंडर रेशो बढ़ाने हेतु की जा रही विभिन्न कार्यवाहियां

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत दिनांक 31 अगस्त 2018 तक दावा/आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी निरंतर माॅनीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जा रही है। दिनांक 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 683901 थी तथा जेंडर रेशो 878.52 एवं ईपी रेशो 60.47 था। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के अन्तर्गत प्राप्त दावे/आपत्ति की प्रतिदिन समीक्ष की जा रही है तथा अभी तक विधानसभा क्षेत्र  पवई-58 में 4250, गुनौर-59 में 4478 तथा पन्ना-60 में 5065 कुल 13793 दावे/आपत्ति के फार्म प्राप्त हुए हैं।     उन्होंने बताया कि जेंडर रेशो बढ़ाने हेतु जिले में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत दिनांक 24 अगस्त 2018 को जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 2000 छात्र/छात्राओं/मतदाताओं ने भा लिया। इसी के साथ तहसील मुख्यालयों पर भी रैलियां आयोजित कर ...

विधानसभा क्षेत्र-60 पन्ना हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 60 पन्ना के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। इसी प्रकार श्री इन्द्रकुमार गौतम राजस्व निरीक्षक को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, श्री रज्जब मोहम्मद सहायक ग्रेड-3 को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही, श्री आशीष कुमार रैकवार सहायक गे्रड-3 को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य तथा श्री आदित्य नायक सहायक गे्रड-3 को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वाहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 394-2645

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की मेरिट सूची अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 4 सितंबर से

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय की मेरिट सूची अनुसार दिनांक 04 सितंबर 2018 से प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। दिनांक 4 सितंबर को कक्षा 6वीं, 5 सितंबर को कक्षा 7वीं, 6 सितंबर को कक्षा 8वीं 7 सितंबर को कक्षा 9वीं तथा 8 सितंबर को कक्षा 11वीं के विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर सम्पन्न की जाएगी।     उन्होंने कहा है कि चयनित उम्मीदवार संबंधित दिनांक को प्रवेश हेतु पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, ग्राम मुगालिया छाप भोपा में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी श्रमोदय विद्यालय की बेवसाईट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंसण्उचण्हवअण्पद से एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2552663 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समाचार क्रमांक 395-2646

मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में पन्ना जिले में महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में आज छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाताओं की जागरूकता के संबंध में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय था -’’लोकतंत्र के विकास में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कितनी सहायक है।’’ जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था-’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा।’’     इन प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. एसएन त्रिपाठी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर उषा मिश्रा ने की। निर्णायक के रुप में डॉक्टर उषा मिश्रा एवं डॉक्टर मनोरमा गुप्ता उपस्थित थे। स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय स्तर पर विजेता छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा, द्वि...

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन आज पन्ना में

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में 29 अगस्त को पन्ना जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ। स्थानीय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 30 अगस्त को जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय पन्ना आना होगा।     जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता डाइट पन्ना में होगी जबकि छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तर की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य होगा। पन्ना की विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं विभिन्न तहसीलों के क्षेत्रीय स्वीप नोडल अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वह तहसील स्तर पर विजेताओं को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें। एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पांडे ने समस्त अधिकारियों को...

विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन शुरू खेल दिवस पर गुनौर में मुख्यमंत्री कप खेलों का हुआ आयोजन

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 29 अगस्त 2018 को खेल दिवस के अवसर पर विकासखण्ड गुनौर के उत्कृष्ट शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कराया गया।     जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड शाहनगर में 01 सितंबर को, अजयगढ में 4 सितंबर को, पवई में 6 सितंबर को तथा विकासखण्ड पन्ना में 8 सितंबर को मुख्यमंत्री कप खेलांे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष के अंदर के बालक/बालिका वर्ग आयु के खिलाडियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 06 खेलों में खिलाडियों की सहभागिता कराई गई। जिसमें फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेल सम्मिलित है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित खिलाडियों को जिला स्तर पर सम्मिलित कराया जायेगा, जिसके पश्चात स्थान प्राप्त खिलाडियों को संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।  समाचार क्रमांक...

उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदकों की काउन्सलिंग 01 सितंबर को

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदकों की काउन्सलिंग 01 सितंबर आयोजित की गयी है। जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावासों में कोचिंग हेतु शिक्षकों की काउन्सलिंग जिला स्तरीय चयन समिति अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा है कि कोचिंग हेतु आवेदककर्ता निर्धारित तिथि व समय पर जिला पंचायत सभाकक्ष में काउन्सलिंग के लिए 01 सितंबर को दोपहर 12 तक उपस्थित होंवे। समाचार क्रमांक 399-2650

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम बराछ निवासी श्री रामविश्वास सोनी को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी। समाचार क्रमांक 400-2651