Posts

Showing posts from March 29, 2018

कर्तव्य निष्ठा से संवरता बचपन

Image
पन्ना 29 मार्च 18/शहरी वातावरण से दूर विन्ध्य की सुरम्य वादियों में पन्ना जिले की जनपद पंचायत पन्ना के छोटे से ग्राम ’तारा’ में संचालित है एक शासकीय प्राथमिक शाला, जो आज जिले की एक आदर्श पाठशाला के रूप में सुस्थापित है। कहना न होगा कि पूर्व में यह एक पहचान विहीन, अभिभावक एवं विद्यार्थियों द्वारा उपेक्षित सामान्य सी पाठशाला थी। पर आज यह पन्ना जिले की एक चर्चित शाला है। यदि यह कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि तारा गांव में स्थित होने के बाद भी यह तारा गांव की पाठशाला के रूप में नहीं बल्कि ’तारा’ गंाव इस पाठशाला के कारण पहचाना जाने लगा है। एक सामान्य साधनहीन शाला से जिले की रेखांकित शाला बनने तक की कहानी मूलतः दो शिक्षकों सुश्री वर्षा वर्मा एवं श्री अमित परमार के आसपास घूमती है। वह जुलाई 2015 का समय था जहां से शाला ने अपने उत्थान की इबारत लिखना शुरू की। हुआ कुछ तरह कि युक्तियुक्तकरण नीति के अन्तर्गत ग्राम झरकुआ के शासकीय हाईस्कूल के अध्यापक श्री परमार एवं अध्यापिका सुश्री वर्मा का स्थानान्तरण ग्राम तारा की शासकीय प्राथमिक शाला में हो गया। पदभार संभालते ही शिक्षकों ने इस वा...

जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यशाला में प्रगतिषील कृषकों का सम्मान

Image
पन्ना 29 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उद्यानिकी कार्याषाला का आज समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहललाल कुषवाहा अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना एवं विषिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमति नीलम चैब,े श्रीमति मुमताज बेगम, श्रीमति जया यादव उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान 20 प्रगतिशील कृषकों को अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल, शील्ड़ एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रगतिषील कृषकों में लखनलाल कुषवाहा-जनवार, रामलगन पाल-प्रतापुर, बाला प्रसाद कटैहा-मोहन्द्रा, दषरथ यादव-दलहन चैकी, कोमल बाई-जनवार, रामसखा कुषवाहा-गुखौर, अरविंद कुमार खरे-ककरैटा, हनुमान कुषवाहा-बड़मारा आदि को यह सम्मान प्रदान किया गया। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा फल परीरक्षण पत्रिका का विमोचन किया गया। यह पत्रिका युवाओं के लिये स्वारोजगार अर्जित करने मे सहायक होगी। कार्याषाला मे डाॅ. पी. के. जैन पूर्व संचालक विस्तार सेवाऐं एवं प्राध्यापक (उद्यान) जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर ने फल परिरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी। अमरूद...

जप्त मोटर साईकिल को बेचने की कार्यवाही के निर्देश

पन्ना 29 मार्च 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी द्वारा थाना चैकी प्रभारी मझगंवा, थाना मड़ला द्वारा प्रकरण में जप्त की गयी बिना दावे वाली सम्पत्ति, एक मोटर साइकिल काले कलर की होण्डा (सायन) 125 सी.सी. बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर मिटे हुए का अधिहरण शासन पक्ष किया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मडला को संगत नियम, प्रावधानों के अन्तर्गत अधिहरित सम्पत्ति को बेचने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 316-902

राजस्व अर्जित करने में परिवहन विभाग ने बनाया रिकाॅर्ड पन्ना आरटीओ द्वारा 48 प्रतिशत अधिक राजस्व की प्राप्ति पर कलेक्टर ने दी बधाई

पन्ना 29 मार्च 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में 28 मार्च तक ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 2800 करोड़ रूपये के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा 28 मार्च को ही 2812 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। इसमें जिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य समयसीमा में प्राप्त कर सराहनीय कार्य किया गया है उसमें पन्ना जिला भी शामिल है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पन्ना श्री संजीव शुक्ला द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 48 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इस रिकाॅर्ड राजस्व अर्जित करने पर बधाई दी है। समाचार क्रमांक 317-903

मंत्री श्री गोपाल भार्गव आज आएंगे पन्ना कुंआताल मेले में होंगे शामिल

पन्ना 29 मार्च 18/श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण 30 मार्च को पन्ना प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भार्गव 30 मार्च को शाम 5 बजे गढ़ाकोटा जिला सागर से प्रस्थान कर शाम 7 बजे मोहन्द्र जिला पन्ना पहुंचेगे एवं चैरसिा समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। मंत्री श्री भार्गव उसी दिन रात्रि 8 बजे सिद्ध पीठ कंकाली माता कुआॅताल मेला बनौली विकासखण्ड पवई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत मंत्री श्री भार्गव गढ़ाकोटा जिला सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार क्रमांक 318-904