Posts

Showing posts from April 19, 2018

आज मनाया जाएगा उज्ज्वला दिवस

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिलेभर में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला दिवस पर सभी पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। सभी स्वच्छ एवं धुंआरहित ईधन की सुविधा प्रदाय करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ एक मई 2016 को किया गया था। जिले में अब तक इस योजना के तहत 74244 महिला हितग्राहियों से केवायसी फार्म प्राप्त किए जा चुके हैं एवं 61047 परिवारों को कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में समय-समय पर हितग्राहियों को चिन्हित करने का अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। शासन द्वारा एक अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का विस्तार किया जा चुका है। विस्तार के अन्तर्गत अब 4 नई श्रेणियों के हितग्राहियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार, अन्त्योदय परिवार, वन ग्राम निवासी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। ...

बिना लाईसेन्स के क्लीनिक खोलने पर होगी वैधानिक कार्यवाही

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी समस्त प्रायवेट चिकित्सा व्यवसाईयों को निर्देश दिए हैं कि बिना लाईसेन्स के क्लीनिक खोलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 की धारा 3 के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी उपचर्यागृह या रूजोपचार संबंधी स्थापनाए, रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञाप्ति (लाईसेन्स) के बिना न खेली जाएगी न रखी जाएगी और न चलाई जाएगी।     उन्होंने कहा है कि जिस पैथी जैसे आयुर्वेद में बीएएमएस, होम्योपैथी में बीएचएमएस, एलोपैथी में एमबीबीएस, बीडीएस पैथालाॅजी आदि से संचालन (उपचार) करते है। उसी पैथी का पंजीयन एवं अनुज्ञापन 15 दिवस में एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर उसकी प्रतियां आवेदन सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी पन्ना में कार्यालयीन समय पर जमा करें। जिससे कि आपके क्लीनिक का पंजीयन एवं अनुज्ञापन किया जा सके।     उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय टीम नोडल अधिकारी डाॅ. जी.पी. आर्या द्वारा पन्ना जिले में निरीक्षण किया जाएगा। नि...

नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत में जलकर प्रभार एवं विद्युत प्रकरणों में भारी छूट

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि 2 अप्रैल को जिला न्यायालय पन्ना सहित तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समस्त राजीनामा योग्य, प्रकरणों के साथ नगरपालिका परिषद एवं विद्युत के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के पत्रानुसार वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में नगरपालिका परिषद के जलकर के प्रकरणों में शर्तो के साथ छूट प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत की छूट। सम्पत्तिकरण के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक तथा एक लाख रूपये ...

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में पुरानी सामग्री होगी नीलाम

पन्ना 19 अप्रैल 18/तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर ने बताया कि 27 अप्रैल को श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना में पुरानी पीतल सामग्री एवं अन्य सामग्री की नीलामी की जाना है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित होकर यह सामग्री नियमानुसार क्रय कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 170-1088

अध्ययनरत बच्चों की प्रोफाइल शिक्षा समग्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में संचालित समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/ निजी/शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रोफाइल के 41 बिन्दुओं को शिक्षा समग्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिए गए थे। दिनांक 10 अप्रैल 2018 की स्थिति में प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं का अपडेशन का कार्य 86 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। पन्ना जिले के कुल 187 हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में से 96 विद्यालयों में अध्ययनरत 46042 बच्चों में से 36855 बच्चों का कुल 80 प्रतिशत अपडेशन कार्य किया जाना शेष है। हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो के द्वारा कार्य में उदासीनता के कारण अपडेशन कार्य में पन्ना जिले की प्रगति संतोषजनक नही है। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुरूप न होते हुए कदाचार की श्रेणी में आता है।     उन्होंने हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए हैं कि आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में कार्य पूर्णता प्रमाण के साथ जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना क...

प्रशिक्षण 25 अप्रैल को सागर में

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर के आदेशानुसार 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि डाॅ. सी.एम. अग्रवाल प्राध्यापक, डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं डाॅ. अरविन्द खरे प्राध्यापक शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर पृथक से सूचना दी जाएगी। समाचार क्रमांक 172-1090

अप्रैल माह का बिल प्राप्त न होने पर उपभोक्ता एसएमएस के आधार पर जमा कराएं बिल डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर अथवा पूर्व माह के बिल से एटीपी मशीन द्वारा भी कर सकते हैं जमा

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने पन्ना शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि संविदा मीटर रीडरों द्वारा की जा रही अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण अप्रैल 2018 माह के बिल वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पन्ना शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि यदि माह अप्रैल 2018 के विद्युत बिल प्राप्त नही होते हैं तो ऐसी स्थिति में उपभोक्ता कम्पनी की बेवसाईट ूूूण्उचम्रण्बवण्पद अथवा वितरण केन्द्र पन्ना (शहर) के पुराना पावर हाउस कार्यालय धरमसागर में डुप्लीकेट बिल काउंटर से बिल प्राप्त कर सकते हैं एवं मोबाइल में प्राप्त एसएमएस के आधार पर बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता पूर्व माह के बिल को दिखाकर राजस्व संग्रहण केन्द्र पावर हाउस आगरा मोहल्ल एवं वितरण केन्द्र पन्ना शहर में स्थापित एटीपी मशीन में वर्तमान विद्युत बिल की राशि को जमा कर सकते हैं। प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड कर भी बिजली बिल जमा किया जा सकता है। स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से चेन्ज मोबाइल नम्बर एण्ड ईमेल एड्रेस आप्शन से अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल पता उपभोक्ता स्वयं अपडेट एण्ड रजिस्टर कर सक...

ई-रिक्शा से अब्दुल की आजीविका को मिला सहारा ईधन की चिंता नहीं, कोरियर व्यवसाय में भी मिल रही मदद

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/बिना आवाज वाला और प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा की सवारी जहां जिले के लोगों को पसंद आ रही है वहीं यह ई-रिक्शा कई लोगों की आजीविका का सहारा बन गया है। इन्हीं में से एक हैं अब्दुल शफीक खान। अब्दुल शफीक पन्ना नगर के कटरा मोहल्ला के रहने वाले हैं। चार सदस्यीय इनके परिवार में इनकी पत्नि के अलावा दो बेटियां हैं। पहले अब्दुल केवल कोरियर सर्विस का काम कर जैसे-तैसे अपना घर चला रहे थे। कोरियर बाटने के लिए आॅटो से जाना बहुत महंगा पड़ रहा था। उन्हें केवल 5 हजार रूपये की आमदनी हो पाती थी। एक दिन कोरियर बाटते हुए अब्दुल नगरपालिका पन्ना पहुंचे। जहां उन्हें नगरपालिका में लगे बोर्ड के माध्यम से डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिली। अब्दुल की रूचि इसमें जागी और उन्होंने तुरन्त नगरपालिका पन्ना के अधिकारियों से सम्पर्क किया।       अब्दुल बताते हैं कि नगरपालिका पन्ना के अधिकारी द्वारा मुझे आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। आजीविका मिशन के अधिकारियों की मदद से उन्होंने ई-रिक्...

स्वच्छ भारत दिवस पर विशाल आमसभा आयोजित

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/शासन की मंशा अनुरूप ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिलेभर में 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन गुनौर द्वारा ग्राम पंचायत धरवारा में स्वच्छ भारत दिवस पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।     इस विशाल आमसभा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री उदल सिंह तोमर द्वारा शासन द्वारा गरीब एवं अतिगरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही आवास योजना, उज्ज्वला योजना, रोजगार गारंटी सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए ग्रामवासियों को पारदर्शिता एवं आपसी समन्वय में बढ़ावा देने की अपील की गयी। आमसभा क्लस्टर प्रभारी एसआरएलएम श्री नरेश प्रजापति ने ग्राम सभाओं एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम सभाओं में सभी ग्रामवासियों को एकजुट होकर सहभागिता देनी चाहिए। गांव की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण ढूढ़ने चाहिए। गांव की अच्छी गतिविधियों को सम्मानित करते हुए उनको बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सचिव धरवारा श्री गोविंद चैरसिया द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प...

ग्राम स्वराज अभियान-भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे पन्ना सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामवासियों से की चर्चा चिन्हांकित 7 योजनाओं/कार्यक्रमों में क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की

Image
 पन्ना 19 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा चिन्हांकित जिले के 4 ग्रामों में 7 योजनाओं/कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। इसकी समीक्षा के लिए भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य एवं श्री के.डी. झा अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण बुधवार की शाम पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने पन्ना जनपद के अन्तर्गत शासन द्वारा चयनित 4 ग्रामों में से एक सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामवासियों से चर्चा की। उनके द्वारा इन ग्रामों में यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए चिन्हांकित 7 योजनाओं में क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।     सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान श्री सुदीप श्रीवास्तव एवं श्री के.डी. झा द्वारा चिन्हांकित सातों कार्यक्रमों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ...

सांसद श्री नागेन्द्र की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित अधिकारियों से माह में 15 दिन मैदानी भ्रमण करने की अपील की आंकडों से परे ईमानदारी से स्वच्छता लाने का प्रयास करें अधिकारी, तभी अभियान सफल होगा-श्री सिंह

Image
पन्ना 19 अप्रैल 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी के लिए गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 की यह पहली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में निर्धारित एजेण्डानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम शहरी), सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एंव अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का भी समावेश किया गया। बैठक में वृद्ध पेंशनर्स के लिए बैंकों में प्रतिदिन समय निर्धारित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।     बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि एनएसएपी कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की 4 योजनाएं संचालित हैं। जिनके अन्तर्गत बैंक के माध्यम से 64 हजार से भी अधिक हितग्राहियों को पें...

लापरवाह सभी एएनएम को नोटिस जारी कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में पायी गई थी कमी

पन्ना 18 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 17 अप्रैल की प्रातः जिला चिकित्सालय पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान प्रसव हेतु भर्ती महिलाओं से चर्चा करने तथा एमसीपी कार्ड का निरीक्षण करने पर स्वास्थ्य सेवाओं में कमी पाई गई। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा संबंधित सभी एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एल के तिवारी को दिए गए थे। इस पर कार्यवाही करते हुए डाॅ तिवारी द्वारा संबंधित सभी 6 एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।          इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रसूता श्रीमति लक्ष्मी आदिवासी निवासी ग्राम भापतपुर एवं श्रीमति शिल्पा पटेल निवासी ग्राम बगहा में खून की कमी पाए जाने पर एएनएम श्रीमति राजकुमारी साहू उप स्वास्थ्य केन्द्र भापतपुर अजयगढ़  को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी तरह प्रसूता श्रीमति सोनम राजोरिया निवासी अजयगढ़ में खून की कमी पाए जाने पर एएनएम श्रीमति जयन्ती दास, श्रीमति देवी बाई राजपूत एवं श्र...

अपर कलेक्टर श्री ओहरी पहुंचे कृषि उपज मण्डी पवई, गुन्नौर, अमानगंज उपार्जन केन्द्रों का मुआएना किया, किसानों की समस्याएं सुनी एनआरसी अमानगंज का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिये

Image
पन्ना 18 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी बुधवार को कृषि उपज मण्डी पवई, गुन्नौर तथा अमानगंज पहुंचे। जहां उन्होेेंने उपार्जन की समीक्षा की तथा किसानों के लिए की गई व्यावस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मण्डी में किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। जिसके बाद अपर कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र कमताना एवं महेबा का भी मुआएना किया। फसल विक्रय कर चुके किसानों से चर्चा की। उपार्जन राशि खातों में प्राप्त होने की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि राशि समय पर प्राप्त हो रही है। श्री ओहरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  सभी उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था रखें। जिन किसानों की फसल का विक्रय हो चुका है, उनकी राशि समय सीमा के अंदर उनके खातों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसान भाईयों की समस्याओं का यथा संभव शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।          उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के बाद श्री ओहरी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र अमानगंज का निरीक्षण किया। भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा क...

’’परख’’ आज

Image
पन्ना 18 अप्रैल 18/मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से ’’परख’’ वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अनुसूचित जनजाति कल्याण/अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की जाएगी। इसी तरह ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ जिला एनआईसी कक्ष में निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 165-1083

गृहणी श्रीमति प्रियंका बनी डेयरी मालिक दुग्ध उत्पादन से कमा रहीं अच्छा मुनाफा

Image
पन्ना 18 अप्रैल 18/पन्ना जिले के ग्राम कोढ़न पुरवा निवासी श्रीमति प्रियंका गर्ग पहले गृहणी थीं और केवल अपने घर का काम ही करती थीं। उनके घर में मात्र 2 देशी गाय हुआ करती थीं । जिनसे प्राप्त दुध का उपयोग स्वयं के परिवार के लिए ही हो पाता था। लेकिन आज श्रीमति प्रियंका की अपनी डेयरी है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 100 लीटर दुग्ध के उत्पादन से प्रतिदिन लगभग 2500/- रूपये की आय प्राप्त कर रही हैं। यह सब संभव हुआ है आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना से।           श्रीमति प्रियंका बताती हैं कि एक दिन उन्हें पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा विभाग की आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजनान्तर्गत स्थापित डेयरी ईकाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आपके पास पर्याप्त जमीन है। आप अपने घर के काम के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन का कार्य भी कर सकती हैं। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी और प्रोत्साहन से प्रियंका ने योजना का लाभ लेकर डेयरी ईकाई स्थापित करने का निर्णय लिया । उन्होंने 10 मुर्रा ग्रेडेड भैंस का ऋण आवेदन पशुपालन विभाग के माध्यम से इलाहाबाद बैंक शाखा पन्ना के लिए भेज दिया। बैंक...

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 18 अप्रैल 18/जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा क्षेत्र खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी संबंधितों से बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 167-1085