तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूता-चप्पल में कोई हानिकारक रसायन नही बिना किसी भय के जूता-चप्पल का प्रयोग करने की अपील

पन्ना 28 अगस्त 18/प्रबंध संचालक जिला वनोपज संघ मर्या. दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत जूता-चप्पल का वितरण किया गया है। इनका वितरण किए जाने के पूर्व भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों, केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चेन्नई द्वारा प्री टेस्टिंग तथा फुटवेयर डिजाईन एवं डेवलपमेन्ट इन्स्टीटूट नोयडा से पोस्ट डिलेवरी टेस्ट कराया गया है। सभी मानकों पर खरा पाए जाने पर ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता-चप्पल का वितरण किया गया है। टेस्ट रिर्पोटों में कोई भी हानिकारक रसायन नही पाए गए हैं। उन्होंने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों से किसी भी तरह की अफवाह से प्रभावित हुए बिना एवं बिना किसी भय के इन जूता-चप्पल का प्रयोग करने की अपील की है। समाचार क्रमांक 379-2630