Posts

Showing posts from August 28, 2018

तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूता-चप्पल में कोई हानिकारक रसायन नही बिना किसी भय के जूता-चप्पल का प्रयोग करने की अपील

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/प्रबंध संचालक जिला वनोपज संघ मर्या. दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत जूता-चप्पल का वितरण किया गया है। इनका वितरण किए जाने के पूर्व भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों, केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चेन्नई द्वारा प्री टेस्टिंग तथा फुटवेयर डिजाईन एवं डेवलपमेन्ट इन्स्टीटूट नोयडा से पोस्ट डिलेवरी टेस्ट कराया गया है। सभी मानकों पर खरा पाए जाने पर ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता-चप्पल का वितरण किया गया है। टेस्ट रिर्पोटों में कोई भी हानिकारक रसायन नही पाए गए हैं। उन्होंने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों से किसी भी तरह की अफवाह से प्रभावित हुए बिना एवं बिना किसी भय के इन जूता-चप्पल का प्रयोग करने की अपील की है। समाचार क्रमांक 379-2630

आईटी एप्लीकेशन्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एक सितंबर को

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आईटी एप्लीकेशन्स की एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 01 सितंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, शाहपुरा भोपाल में आयोजित किया गया है। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कलेक्ट्रेट पन्ना एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण हेतु निर्धारित स्थल पर नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 380-2631

ईव्हीएम एवं वीवीपैट की हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग 31 को

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय ईव्हीएम एवं वीवीपैट की हैण्ड्स आॅफ ट्रेनिंग दी जाना है। यह प्रशिक्षण 31 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारी, सहायक यंत्री, प्रध्यापक, व्याख्याता, अध्यापक एवं उपयंत्रियों को इस प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 381-2632

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 30 अगस्त को

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक 30 अगस्त 2018 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक भूअभिलेख, नजूल तहसीलदार पन्ना, मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को बैठक से संबंधित एजेण्डानुसार बिन्दुवार जानकारी 30 अगस्त के पूर्व कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करने एवं 30 अगस्त को आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 382-2633

गांव गांव में प्रचार रथों ने जगाई जन कल्याण की अलख

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/जिले के पांचों विकास खण्डों के लिए 15 अगस्त को जिला मुख्यालय से प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा विकास की हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण अंचलों में रवाना किये गये रथ जिले के ग्रामीणों अंचलों में भ्रमण कर रहे हैं। इन रथों के बाहर लगी चित्र प्रदर्शनी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। वही इनमें लगी एल सी डी के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रोचक ढंग से दिखाई जा रही है। जिसे देखने में ग्रामीणजन उत्साह दिखा रहे हैं। इसी क्रम में प्रचार रथों ने 28 अगस्त को सलेहा, रैपुरा, गढी, दिया, मकरी, मलघन आदि गावों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों में इन रथों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को उनके ही गांव में जानकारी मिल रही है इसके लिए उनके द्वारा शासन के इस कदम की सराहना की जा रही है। जो लोग पढ लिख नही पाते उन्हे चल चित्र के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जा रही है। समाचार क्रमांक 383-2634

आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सुश्री कीर्ति चंदेल ने बताया कि श्रीमती दीपिका अग्रवाल आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र बिलघाडी द्वारा कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप उनकी सेवाएं आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्रीमती दीपिका अग्रवाल को मातृत्व अवकाश का उपभोग करने के बाद कार्य पर उपस्थित रहने के लिए लिखा गया था। लेकिन मातृत्व अवकाश की पात्रता न होने के कारण एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप उन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके बाद क्षेत्रीय पर्यवेक्षक द्वारा भी कर्तव्य पर लगातार अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किया गया था। 14 अगस्त 2018 को श्रीमती अग्रवाल को कार्य पर उपस्थित होने के संबंध में अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया। लेकिन श्रीमती अग्रवाल द्वारा आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थिति दर्ज नही कराई गयी। जिसके फलस्वरूप आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद से उनकी सेवाएं सम...

जनसुनवाई में सुनी गयी 125 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 28 अगस्त 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 125 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा बीपीएल में नाम जोडे जाने, पीएम आवास, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाई...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 4 सितंबर को

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 4 सितंबर को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 4 सितंबर को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 367-2618

खेल दिवस आज-स्कूलों में होंगी प्रतियोगिताएँ

Image
पन्ना 28 अगस्त 2018/प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के मौके पर सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव “आ खेलंे जरा” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।      जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समारोह में उन व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाये, जो स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री वितरित करना चाहते हों। खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। समाचार क्रमांक 368-2619

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 बनाने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में जनसामान्य के समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण/नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाना है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य योेजना भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।     उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने साथ दो कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक कर्मचारी जो मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दे सके को अपने साथ लाएंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद/नगरीय निकाय स्तर पर तकनीकी सहायता...

मतदान केन्द्रों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल भवन परिवर्तन का प्रस्ताव दें

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्रोें के भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभिन्न माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसमें तहसील सिमरिया में मतदान केन्द्र 54- शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पुराना भवन मोहन्द्रा का भवन क्षतिग्रस्त है। तहसील पन्ना में मतदान केन्द्र 184-गांधी वार्ड नं 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का कमरा-भवन क्षतिग्रस्त है निर्माण कार्य चल रहा है। तहसील रैपुरा में मतदान केन्द्र 151-मोहरा प्राथमिक शाला का भवन जीर्णशीर्ण है तथा तहसील अमानगंज में मतदान केन्द्र 36-प्राथमिक शाला अंधरखुआ भवन की दीवाल क्षतिग्रस्त है।     उन्होंने तहसीलदार पन्ना/सिमरिया/अमानगंज/रैपुरा को निर्देश दिए हैं कि इन मतदान केन्द्रों का तत्काल निरीक्षण करंे एवं उपरोक्त सूचना यदि सही है तो तत्काल निर्धारित प्रपत्र पर मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव देवें। यह सुनिश्चित करें कि जिस भवन में मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना है उसमें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे, दो दरवाजे, रैम्प पुरूष/महिला शौचालय, पेयजल, छाया की समुचित व्यवस्था हो एवं कक्ष का आकार छोटा न हो। ...

आंगनवाडी सहायिकाओं/मिनी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त पडे कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती संबंधी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। इन पदों के लिए आंगनवाडी केन्द्र वाले ग्राम की निवासी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कार्यकर्ता के लिए तथा उसी गांव की कक्षा 5 उत्तीर्ण महिला सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।     उन्होंने बताया कि सहायिका पद हेतु पवई परियोजना में ग्राम करड़ा गुरूजी, करडा घुटेही, कीतरपुर-02, बिरसिंहपुर-अ, पडरियाकला-बी, कृष्णगढ-ई, मुरकुछू, झाझर, देवरास सिरसी, सिमरिया-बी, सिमरिया-डी, मोहन्द्रा 4-डी, कुम्हारी एवं कृष्णगढ-बी में पद रिक्त हैं। इसी प्रकार परियोजना गुनौर में पगरा, बरहाकला, पिपरवाह, जसवंपुरा,-01, मझगंवा सेख, काटी, कुसेदर, अमरी, सुगरहा, जूडीतपे, रिछौडी, चिकलहाई, बंधूर, कटरा-02, मडैयन पाथक, पडेरी, बिल्हा में सहायिका के पद रिक्त हैं। परियोजना अजयढ में बरैली-02, भुजवई, केदारपुर, भापतपुर कुर्मियान 01, गुमानगंज, कीरतपु-02 में आंगनवाडी सहायिका की भर्त...

राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने हेतु वीडियो काॅन्फ्रेन्स आज

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि दिनांक 01 से 30 सितंबर 2018 तक पोषण माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अन्तर्गत पूरे सितंबर माह में पोषण अभियान से संबंधी विभिन्न विभागों की गतिविधियां का आयोजन किया जाना है। इस संबंध मंे 29 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से वीडियो काॅन्फ्रेन्स आहूत की गयी है।     उन्होंने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि पोषण आहार के क्रियान्वयन हेतु 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे वीडियो काॅन्फ्रेन्स एनआईसी केन्द्र पन्ना में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 372-2623

विपत्ति ग्रस्त महिलाओं के लिए स्वाधार गृह योजना इच्छुक अशासकीय संस्थाओं के लिए आवेदन 10 सितंबर तक

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/भारत सरकार द्वारा विपत्ति ग्रस्त महिला को सुरक्षित स्थान प्रदान करने के संबंध में स्वाधार गृह संबंधी योजना चलाई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी     उन्होंने कहा है कि इच्छुक अशासकीय संस्थाएं, जो स्वाधार गृह संचालन में रूचि रखती है अपना प्रस्ताव कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में अपने आवेदन के साथ 10 सितंबर 2018 तक प्रस्तुत कर दें। समाचार क्रमांक 373-2624

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) योजना के लाभ से वंचित पात्र मोबाईल नम्बर पर करें सम्पर्क

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने पन्ना जिले के समस्त निवासियों से कहा है कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना सहज बिजली योजना हर घर सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिए गए हैं। जिसमें पन्ना संभाग के समस्त वितरण केन्द्रों पन्ना शहर, पन्ना ग्रामीण, देवेन्द्रनगर, सलेहा, पवई, अमानगंज, सिमरिया, शाहनगर, रैपुरा, अजयगढ़, गुनौर के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों (ऐसे ग्रामों को छोडकर जिनमें विद्युतीकरण हेतु आवेदन वन विभाग में लंबित हैं) के समस्त घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिए गए हैं।         उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत किसी भी ग्राम का कोई भी इस योजना के लाभ से वंचित रह गया हो, तो तत्काल वितरण केन्द्र कार्यालय या इस कार्यालय को अवगत कराएं। ताकि उन घरों में में भी इस योजनान्तर्गत तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जा सके।     उन्होंने कहा है कि इस योजना से संबंधित शिकायत हेतु के.के. पटैरिया क.नि. (पन्ना शहर) के मो.नं. 9425929126, नीरेश उईके क.नि. (पन्...

सभी शिक्षक शालाओं में नियमित रूप से निर्धारित समय तक उपस्थित रहें

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना बताया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा 03 जिला स्तरीय दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा शालाओं की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है। माॅनीटरिंग में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध डाइजनान एवं वेतन वृद्धियां बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे अध्यापक संवर्ग का संविलियन बाधित होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की है कि सभी शिक्षक अपनी शालाओं में नियमित रूप से निर्धारित समय से निर्धारित समय तक उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 375-2626

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना रैपुरा अन्तर्गत गुमशुदा कु. गौरी बाई पिता हलकई गौड उम्र 07 साल निवासी अधराडी थाना रैपुरा के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना रैपुरा अन्तर्गत गुमशुदा कु. क्रांति पिता उम्मेद सिह लोधी उम्र 15 साल निवासी गंज थाना रैपुरा जिला पन्ना के अज्ञात आरोपी पर 4 हजार रूपये तथा थाना रैपुरा अन्तर्गत गुमशुदा कु. तस्लीम खान पिता कदीर शाह उम्र 17 साल 8 माह निवासी बीरमपुर थाना रैपुरा जिला पन्ना के अपराध में संदेही रामा चैधरी पिता गंगाराम चैधरी निवासी बीरमपुरा थाना रैपुरा जिला पन्ना पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या ...

गोवर्धन अब खुद का ई-रिक्शा चलाते हैं पुराने जूते-चप्पल सिलाई से होती थी बहुत कम आय, अब प्रसन्नतापूर्वक चला रहे परिवार

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी श्री गोवर्धन जाटव पुराने जूते-चप्पल की सिलाई का काम कर अपनी आजीविका चला रहे थे। इन्हें लगभग 2 हजार रूपये की मासिक आमदनी ही हो पाती थी। जिससे घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल होता था। लेकिन अब गोवर्धन के पास अपना खुद का ई-रिक्शा है और वह ई-रिक्शा चलाकर पहले से बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं। इससे उनका परिवार प्रसन्नतापूर्वक चलने लगा है।     गोवर्धन ने बताया कि एक दिन उन्हें नगरपालिका पन्ना द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला। योजना की मदद से उन्हें बैंक आॅफ बडौदा से एक लाख 58 हजार रूपये की वित्तीय सहायता मिली। जिसमंे उन्हें जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना द्वारा 47 हजार 400 रूपये की अनुदान राशि भी प्राप्त हुुई। इस राशि की मदद से उन्होंने ई-रिक्शा लिया। वह अब ई-रिक्शा चलाकर महीने में लगभग 12 हजार रूपये की आय आसानी से प्राप्त करने लगे हैं। ऋण चुकाने के बाद उन्हें 8 हजार रूपये की शुद्ध मासिक आमदनी प्राप्त हो जाती है। उनके घर संचालन में आ रहा संकट...

प्रकाशित मतदाता सूची में पायी गयी त्रुटियों का सुधार करने के निर्देश

Image
पन्ना 28 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत 31 जुलाई 2018 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इस प्रकाशन के बाद जिले की तीनों विधानसभाओं की मतदान केन्द्रवार प्रकाशित मतदाता सूची की जांच सब इंजीनियरों के माध्यम से कराई गयी। जिसमें उनके द्वारा मतदाताओं के संबंध मंे विधानसभा पवई-58 में 167, गुनौर-59 में 271 एवं पन्ना-60 में 178 त्रुटियां बताई गयी हैं। इन त्रुटियों की सूची संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ एवं शाहनगर तथा समस्त तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रेषित की गयी है। उन्हें त्रुटियों का सुधार कर 29 अगस्त 2018 तक प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 378-2629

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदांे को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 2 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि पन्ना जगात चैकी निवासी श्रीमती पुष्पा को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार ग्राम बमुरी निवासी श्रीमती अनीता को उपचार के लिए एक लाख रूपये सहायता दी गयी है।  समाचार क्रमांक 346-2597

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 5 जुलाई 2018 को कुमारी विनीता गौड पिता राजेश गौड उम्र 07 वर्ष निवासी ग्राम जनकपुर की गिरजा बाई पति संतोष यादव के खेत में निर्मित चैपरा में गिरने से पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारिस पिता श्री राजेश गौड निवासी ग्राम जनकपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 347-2598

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

पन्ना 27 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार शाहनगर थाना क्षेत्र से सुडौर निवासी कु. रेखा उम्र 17 वर्ष प्रकरण में संदेही प्रवीण कुमार राय निवासी सुडौर, कु. अंजना उम्र 17 वर्ष निवासी लमतरा प्रकरण में सतीश पिता नत्थू गुप्ता उम्र 28 साल निवासी लमतरा तथा कु. रविता उम्र 16 साल निवासी बोरी प्रकरण में मुकेश पिता संतोष साहू एवं संतोषी पिता फग्गू साहू पर 4-4 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी है।  इसी प्रकार कु. रीना उम्र 16 साल निवासी पिपरियारघुनाथ, बालक संदीप कुमार उम्र 17 साल निवासी परस्वारा इन दोनों प्रकरणों के आरोपी अज्ञात है। इन दोनों प्रकरणों में गुमशुदा की दस्तयाबी मंे सहयोग करने वाले को 2-2 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार थाना सुनवानी से कु. गीता चैधरी उ...

जिले में अब तक 612.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 612.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 678.7 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 606.4 मि.मी., गुनौर में 473.2 मि.मी., पवई में 686.8 मि.मी., शाहनगर में 581.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 713.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 678.7 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 753.4 मि.मी., गुनौर में 611.7 मि.मी., पवई में 671.6 मि.मी., शाहनगर में 754.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 602.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 2.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पवई में 10.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 349-2600

संविदा शाला शिक्षक को नोटिस सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि कलेक्टर महोदय से दूरभाष पर श्री प्रकाश श्रीवास्तव संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शा.प्रा. शाला बडी खम्हरिया संकुल मैन्हा के विरूद्ध की गयी शिकायत के आधार पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर द्वारा जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र मैन्हा से प्रकरण की जांच कराई गयी। जांच में पाया गया कि श्री श्रीवास्तव शाला मे अनियमित रूप से उपस्थित रहने है, आपके द्वारा शाला का संचालन नियमित नही किया जा रहा है, शिक्षक पंजी व शाला के अन्य अभिलेख आप अपने बैग में रखे रहते हैं। शाला परिसर की साफ-सफाई नही कराई जाती है। निरीक्षण 9 जुलाई 2018 को भी आपकी शाला बंद पायी गयी तथा आप अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे हैं। ग्रामीणजनों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरित नही किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव का कृत्य संविदा नियुक्ति की सेवा शर्ते तथा करार पत्रों की शर्तो के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है जिसके लिए क्यों न आपकी संविदा नियुक्ति को समाप्त करने की...

फरार आरोपी पर 4 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/थाना पवई जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बब्लू पिता गया प्रसाद शर्मा उम्र 28 साल निवासी मुडवारी थाना पवई जिला पन्ना घटना दिनांक से फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।  प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह धर्मेन्द्र उर्फ बब्लू पिता गया प्रसाद शर्मा उम्र 28 साल निवासी मुडवारी थाना पवई को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 4 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 351-2602

आबकारी अधिनियम का साप्ताहिक प्रतिवेदन भेजें

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही का साप्ताहिक प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। प्रेषित प्रतिवेदन की भेजी जाने वाली प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को भी भेजी जाए।   समाचार क्रमांक 352-2603

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की होगी भर्ती

पन्ना 27 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त पडे कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती संबंधी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। इन पदों के लिए आंगनवाडी केन्द्र वाले ग्राम की निवासी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कार्यकर्ता के लिए तथा उसी गांव की कक्षा 5 उत्तीर्ण महिला सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।  उन्होंने बताया कि पवई परियोजना में आंगनवाडी कार्यकर्ता के ग्राम केमुरिया, बुधेडा, उमरिया, उरदानी, उमरहट, बिरसिंहपुर-अ, बनौली-ब, परियोजना गुनौर अन्तर्गत गंज, लूका, नचने, सलेहा, पगरा-2, मडैयन, पायक, गुनौर, कटरा-2, बंधूर, असौनी, पटनाकला, जूडीतपे, द्वारी, सुंगरहा, टौराह, हिनौती-1 मंे कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार अजयगढ़ परियोजना अन्तर्गत सुकवाहा, पडरहा-2, छतैनी, पाण्डेयपुरवा, तरौनी-2, हीरापुर, अजयपाल वार्ड क्र. 7, भवानीपुर-2 एवं भानपुर में कार्यकर्ता के पद रिक्त है। पन्ना ग्रामीण परियोजना में मुटवाकला, ललार, बडागांव-2, विक्रमपुर, बिलखुरा तथा शाहनगर परियोजना में ...

मतदाता सूची में लिंगानुपात की पूर्ति करने कार्यवाही प्रारंभ

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदाता सूचियों में लिंगानुपात की पूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है। इस कार्य में महिला बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, तेजस्वनी एवं विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों के सहयोग से फार्म नम्बर-6 भरवाए जा रहे हैं। भरे हुए फार्मो को तहसील कार्यालय में प्राप्त किया जाए। प्राप्त फार्मो की औपचारिकताएं बीएलओ से पूर्ण कराकर स्वीकृति उपरांत ईआरओ नेट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाए।  समाचार क्रमांक 354-2605

जनजातीय विभाग की य¨जनाअ¨ं का कम्प्यूट्ररीकरण

पन्ना 27 अगस्त 2018/ प्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहिय¨ं के प्र¨फाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स आॅट¨मेशन सिस्टम के अंतर्गत किया गया है।     इस एप के उपय¨ग से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय य¨जनाअ¨ं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने म¨बाइल फ¨न के माध्यम से अपना प्र¨फाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राअ¨ं क¨ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाअ¨ं - जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए क¨चिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा य¨जना संचालित की जा रही है। इस य¨जना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। य¨जनाअ¨ं के कम्प्यूट्रीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना आॅनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालय¨ं में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 355-2606

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त को

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2018 की जगह 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 17 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे। समाचार क्रमांक 356-2607

दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना

Image
पन्ना 27 अगस्त 2018/ भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। अब 6 योजनाओं को एक कर समेकित छात्रवृत्ति योजना “दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना” प्रारंभ की गई है। दिव्यांग विद्यार्थी पात्रता के अनुसार इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।    दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना में दिव्यांगजन विद्यार्थियों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, नेशनल ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना, नेशनल फैलोशिप तथा फ्री कोचिंग योजना को मर्ज किया गया है।    शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर छात्र-छात्राओं के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन कर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में अन्य शर्तें एवं आवश्यक जानकारी कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअ एवं ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण् पद तथा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।  समाचार क्रमांक 357-2608

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त

Image
पन्ना 27 अगस्त 2018/ मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। योजना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया है ।  प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। किसानों के लिये अवधि को एक माह और बढ़ाया गया है। समाचार क्रमांक 358-2609

टैलेंट सर्च के तहत 16 वर्ष तक के एथलीट बच्चों का होगा चयन

Image
पन्ना 27 अगस्त 2018/भारत सरकार की इंडिया फर्स्ट योजना के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण “साई”, युवा कार्य एवं खेल युवा कल्याण विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर सोलह वर्ष तक के प्रतिभाशाली एथलीट बालक-बालिकाओं की खोज कर उनका जिला स्तर पर चयन कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन एसएसपीएफ का गठन किया गया है। एथलेटिक्स खेल विद्या हेतु जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का ऑनलाईन पंजीयन का कार्य जारी है पंजीयन उपरांत सम्बन्धित विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यार्थियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से चयन कर राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा। समाचार क्रमांक 359-2610

खेल दिवस 29 अगस्त को स्कूलों में होंगी प्रतियोगिताएँ

Image
पन्ना 27 अगस्त 2018/ प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के मौके पर सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव “आ खेलंे जरा” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।     जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समारोह में उन व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाये, जो स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री वितरित करना चाहते हों। खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। समाचार क्रमांक 360-2611

नम्बर 51969 पर एसएमएस भेजते ही मिलेगी मतदाता होने की जानकारी

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताअ¨ं क¨ निर्वाचन संबंधी जानकारी जैसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, क्षेत्र का नाम, मतदाता का नाम, नातेदार के नाम की जानकारी 51969 नम्बर पर भेजने पर प्राप्त ह¨ सकेगी। इसके लिये डच् ढैचंबमझ म्च्प्ब् ढैचंबमझम्चपब छनउइमत टाईप कर 51969 पर एसएमएस भेजना ह¨गा। इस सुविधा से मतदाताओं को 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में अपने मतदाता होने एवं मतदान केन्द्र की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 1950 पर काॅल किया जा सकता है अथवा ूूूण्दअेचण्पदए बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद या जिले की अधिकृत वेबसाईट पर सम्पर्क किया जा सकता है।   समाचार क्रमांक 361-2612

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 को

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 बनाने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में जनसामान्य के समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण/नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाना है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य योेजना भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।  उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने साथ दो कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक कर्मचारी जो मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दे सके को अपने साथ लाएंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद/नगरीय निकाय स्तर पर तकनीकी सहायता दलों क...

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति लिये जायेंगे 31 अगस्त तक

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की गयी है।  समाचार क्रमांक 363-2614

मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर, समस्त तहसीलदार एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से कहा है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं रैम्प, पेयजल, दो दरवाजे, पुरूष महिला शौचालय, विद्युत, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त जनशिक्षक एवं प्रधानाध्यापक तथा बीएलओ से संयुक्त निरीक्षण कराकर सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य 10 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाकर मतदान केन्द्रवार सूची प्रस्तुत की जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने निर्देश दिए है कि समयसीमा के अन्दर उपरोक्त कार्य पूर्ण न कराने की दशा में उत्तरदायी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा तैयार कराई जाकर तीनों विधानसभाओं की एक्जाई जानकारी इस कार्यालय में 30 अगस्त 2018 तक प्रस्तुत की जाए विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची पूर्व में ही आप सभी को भेजी जा चुकी है। समयसीमा का विशेष ध्यान रखें।  समाचार क्रमांक 3...

नेटवर्क विहीन मतदान केन्द्रों में की जाएगी वायरलेस सेट/रनर की व्यवस्था

Image
पन्ना 27 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों के माध्यम से जिले के मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क की जानकारी संकलित कराई गयी थी। जिसमें 38 मतदान केन्द्रों कोई नेटवर्क उपलब्ध नही होना प्रतिवेदित किया गया है।  इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त तहसीलदारों से इन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क है अथवा नही के साथ दूरी का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इनके अतिरिक्त यदि अन्य मतदान केन्द्रों में नेटवर्क न हो तो उनका नाम भी सूची में शामिल करें। चुनाव के समय यह जानकारी अतिमहत्वपूर्ण है। जिन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क उपलब्ध नही होगा वहां वायरलेस सेट/ रनर की व्यवस्था करना होगी। इसका आंकलन अभी से किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करते हुए जानकारी सत्यापन प्रतिवेदन के साथ एक दिवस अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 365-2616

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम अमानगंज निवासी श्री संदीप खरे को उचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 328-2579

लेखापाल को नोटिस सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि संध्या पटेल, हरीलाल अहिरवार, रितु सिंह एवं कृष्ण कुमार गुप्ता विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक विकासखण्ड पवई द्वारा व्हाटसअप पर प्रेषित आवेदन पत्र के अनुक्रम में श्री रामभगत द्विवेदी लेखापाल जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के विरूद्ध आरोप आरोपित किए गए हैं। जिसमें संबंधित अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को जनवरी 2018 से मई 2018 तक डी.ए. एरियर की राशि का नियमानुसार भुगतान करने हेतु देयक तैयार कर समक्ष अधिकारी के समक्ष अभी तक प्रस्तुत नही किए गए हैं। श्री द्विवेदी द्वारा संबंधित अध्यापकों से कहा गया है कि मेरी जब मर्जी होगी तब एरियर बनाऊॅगा। इनका यह कृत्य स्वैच्छाचारिता, लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। इसके लिए क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने लेखापाल श्री द्विवेदी को निर्देश दिए है कि लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना प्रतिवाद प्रमाण सहित 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में यह म...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 13 जुलाई 2018 को कुमारी दिव्या पाल पिता परमलाल पाल उम्र 02 वर्ष निवासी पुरूषोत्तमपुर तहसील पन्ना की किसी जहरीले कीडे के काटने से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारिस पिता परमलाल पाल निवासी पुरूषोत्तमपुर तहसील पन्ना जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 330-2581

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन प्रतियोगिता होगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इस आशय की विस्तृत...

प्रचार-प्रसार हेतु वीवीपीएटी एवं ईव्हीएम मशीन प्रदान करना करें सुनिश्चित

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत सभी तहसीलदारों द्वारा अपने क्षेत्राधिकारी के मतदान केन्द्रों में नवीन वीवीपीएटी एवं ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जाना है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तहसीलदार पन्ना/पवई/गुनौर/अजयगढ़/अमानगंज/रैपुरा/सिमरिया/देवेन्द्रनगर/शाहनगर को 5-5 नवीन ईव्हीएम मशीन मय वीवीपीएटी के प्रदान करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 332-2583

जिले में अब तक 603.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 603.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 663.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 603.4 मि.मी., गुनौर में 468.2 मि.मी., पवई में 670.9 मि.मी., शाहनगर में 575.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 700.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 663.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 739.2 मि.मी., गुनौर में 606.3 मि.मी., पवई में 666.6 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 589.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 18.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.0 मि.मी., गुनौर में 9.8 मि.मी., पवई में 40.1 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 35.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार ...

पूर्व प्र्रधानमंत्री स्व. अटल जी की अस्थियां केन नदी में विसर्जित अस्थि कलश पर आमजनों द्वारा जगह-जगह पुष्पांजलि अर्पित

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा 24 अगस्त शुक्रवार को रात्रि में पन्ना जिला पहुंची। जिले में पहुंचने पर शाहनगर से पन्ना तक यात्रा मार्ग में जगह-जगह आमजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह कलश यात्रा पन्ना जिले के ग्राम मडला पहुंची, जहां केन नदी में पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन किया गया।      इस दौरान बुंदेलखण्ड प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज यादव, गुन्नौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानंद गौतम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 334-2585

कृषि वैज्ञानिकों की प्रेरणा से प्रगतिशील युवा कृषक बने संजीत दास ;सफलता की कहानीद्ध

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए संजीत दास ने खेती को चुना और आज जिले के युवा प्रगतिशील कृषकों में शामिल हो गए हैं।        पन्ना जिले के ग्राम कुंजवन में रहने वाले संजीत दास के पास डेढ़ एकड़ जमीन है, लेकिन केवल खेती कर 5 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा था। वर्षभर में वह मुश्किल से लगभग 50 हजार रूपये कमा पाते थे। इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर बी एस किरार कुंजवन आए। उन्होंने ग्राम के युवाओं को एकत्र कर आमदनी बढ़ाने के लिये फसलों और सब्जियों की खेती के साथ अन्य तरह के उत्पाद के संबंध में प्रशिक्षण दिया। उनके द्वारा युवाओं को फसल उत्पादन के साथ मुर्गीपालन की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी युवा इच्छुक होंगे उन्हें भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ;आरसेटीद्ध पन्ना में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उनकी प्रेरणा से संजीत दास ने आरसेटी पन्ना में मुर्गीपालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया और मुर्गीपालन का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया।     वह एक बार में 10 हजार चूजे पालत...

वैज्ञानिकों द्वारा सलैया एवं हरसा में तिल प्रदर्शन का भ्रमण

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डी.पी. सिंह द्वारा विगत दिवस गांव सलैया एवं हरसा में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिल का कृषकों के साथ भ्रमण किया गया। प्रदर्शन में तिल की उन्नत किस्म टी.के.जी. 308 की बुवाई की गयी है। जिसमंे जैव उर्वरक एजोस्प्रिलियम, पी.एस.बी. एवं स्यूडोमोनास का प्रयोग कराया गया तथा नींदानाशक दवा क्वीजालोफाँप पी इथाइल का प्रयोग कराया गया उसके बाद पत्ती खाने एवं चूसक कीटो के नियंत्रण हेतु जैविक कीटनाशक दवा बिवेरिया बेसियाना 400 मिली प्रति एकड़ दवा का 12 पम्प घोल बनवाकर छिड़काव कराया गया। वर्तमान मे फसल की वृद्धि शाखाओं एवं फलन को देखते हुये कृषक टी.के.जी. 308 किस्म से काफी खुश है और आगे इस किस्म को काफी क्षेत्र मे लगायेंगे और अन्य किसानांे को देकर फैलायेंगे। किसान फसल की स्थिति को देखते हुये 3-4 क्विंटल/एकड़ उत्पादन का अनुमान लगा रहे है। कृषक संगोष्ठी के दौरान तिल के प्रमुख रोग एवं कीट के बारे में बताया गया और तिल में फाइटोफ्थोरा अंगमारी रोग से पत्तियों तथा तने पर भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते है जो बाद में काले हो ज...

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति आदि की तैयारी कराई जाती है। डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया की निगरानी में शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड पन्ना में मैदान में दिया जाएगा। जिसमें बालिकाओं को लम्बी कूद, दौड, गोला फेंक आदि की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया है कि नये बैच का संचालन 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है। पुलिस भर्ती हेतु इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो तथा लम्बाई 155 से.मी. अथवा अधिक हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर पन्ना के पास से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मैरिट अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने की अच्छुक महिलाएं/बालिकाएं आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर 30 अगस्त 2018 तक जमा कर सकती हैं। अधिक जान...

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिए आॅनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक

Image
पन्ना 25 अगस्त 2018/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज ीजजचरूध्ध्जवनतपेउण्उचण्हवअण्पद पर 31 अगस्त 2018 को शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे।  टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में  अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।  मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षों से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे हैं। समाचार क्रमांक 338-2589

खेल दिवस 29 अगस्त को स्कूलों में होंगी प्रतियोगिताएँ

Image
पन्ना 25 अगस्त 2018/प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के मौके पर सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव “ आ खेलंे जरा” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।  जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समारोह में उन व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाये, जो स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री वितरित करना चाहते हों। खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। समाचार क्रमांक 339-2590

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 को

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 बनाने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में जनसामान्य के समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण/नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाना है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य योेजना भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने साथ दो कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक कर्मचारी जो मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दे सके को अपने साथ लाएंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद/नगरीय निकाय स्तर पर तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक...

मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना आवेदन 27 अगस्त 2018 तक

Image
पन्ना 25 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह.वि.स.मर्या. ने बताया है कि पन्ना जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वी उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डोमेस्टिक इलेक्ट्रिषियन ट्रेड हेतु 27 अगस्त 2018 तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रो की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एमईएस के मापदंडों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये ग...