Posts

Showing posts from August 30, 2018

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/प्रदेश में इस वर्ष भी एक से 7 अक्टूबर, 2018 तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। ल¨ग¨ं में वन अ©र वन्य-प्राणिय¨ं के प्रति लगाव अ©र जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के द©रान विभिन्न आय¨जन के लिये अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आल¨क कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, समस्त वन मण्डलाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी कर दिये हैं। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के द©रान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राअ¨ं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियाँ कार्यक्रम आय¨जित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय अ©र सांस्कृतिक धर¨हर का भी समावेश ह¨गा। स्थानीय भजन मण्डलिय¨ं द्वारा संरक्षण संबंधी गीत¨ं का गायन, स्थानीय कलाकार¨ं द्वारा गाँव के भवन¨ं की दीवार¨ं पर वन्य-प्राणिय¨ं का चित्रण अ©र वन्य-प्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम भी ह¨ंगे। वन अधिकारी अ©र सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्य...

जिले के विद्यार्थियों के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया भोपाल में आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। यह प्रक्रिया मुगालिया छाप नीलबड के पास स्थित विद्यालय भोपाल में 4 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगी। दिनांक 04 सितंबर को कक्षा 6वीं के लिए, 05 सितंबर को कक्षा 7वीं एवं 9वीं के लिए तथा 06 सितंबर को कक्षा 8वीं एवं 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।     उन्होंने बताया कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंे सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों में पिछली कक्षा उत्तीर्ण अंकसूची, टीसी, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, संबंधित छात्र/छात्रा के पिता/पालक का भवन एवं संनिर्माण मण्डल का श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं पालक/अभिभावक का निवास प्रमाण हेतु वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेन्स/आधार कार्ड इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एव...

जिले में अब तक 663.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 663.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 711.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 632.5 मि.मी., गुनौर में 550.2 मि.मी., पवई में 790.2 मि.मी., शाहनगर में 625.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 719.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 711.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 611.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 11.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 3.0 मि.मी., गुनौर में 7.0 मि.मी. पवई में 18.4 मि.मी. तथा शाहनगर में 29.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की ग...

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अब आज प्रातः 9 बजे से

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में दिनांक 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया। अब यह बैठक दिनांक 31 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।     उन्होंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, नजूल तहसीलदार पन्ना, मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को बैठक से संबंधित एजेण्डानुसार बिन्दुवार जानकारी सहित आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 402-2653

अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को रोजगार के सुनहरे अवसर

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनके तहत वर्ष 2018-19 में 314 लोगों को ऋण/मार्जिनमनी उपलब्ध कराने हेतु राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा लक्ष्य दिये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 50,000 से 10 लाख रूपये तक का ऋण 117 लोगों को, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 50,000 रूपये तक का ऋण 85 लोगों को, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50,000 से 2 करोड तक का ऋण 10 लोगों को, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 2 करोड तक का ऋण 02 लोगों को एवं सावित्रीबाई फुले स्व सहायता समूह योजना में 20000 से 2 लाख प्रति सदस्य को 10-10 हितग्राहियों के 10 समूह को लाभांवित कराया जाना है।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पूंजी लागत पर 30 प्रतिशत अधिकतम 02 लाख रुपये की मार्जिनमनी दी जाएगी एवं 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत...

छत्रसाल काॅलेज में ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण लोक निर्माण विभाग एवं सडक यूनिट के अधिकारी/कर्मचारी तथा गल्र्स काॅलेज की छात्राएं रही उपस्थित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के मुख्य भवन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 30 अगस्त 2018 को ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक हिन्दी एवं डाॅ. जे.के. वर्मा प्राध्यापक गणित द्वारा दिया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के भवन एवं सडक यूनिट के 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को जोडकर मतदान प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रायें भी उपस्थित रही।     प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में प्राचार्य छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना एवं सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. एच.एस. शर्मा ने बताया की विभागवार निर्वाचन प्रशिक्षण दिनांक 27 अगस्त 2018 से सतत् दिया जा रहा है। जिसमें अभी तक उपसंचालक कृषि विभाग पन्ना, पशु चिकित्सा विभाग पन्ना एवं जल संसाधन विभाग पन्ना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। समाचार क्रमांक 404-2655

जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक आज प्रातः 10 बजे से

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/नोडल एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक दिनांक 31 अगस्त 2018 को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर सभागार पन्ना में आहूत की गयी है।     उन्होंने बताया कि कृषकों को एक निश्चित दूरी पर मण्डी सुविधा उपलब्ध कराने, उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने, कृषि उपज के मूल्य संर्वधन हेतु आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए योजना बनाने, कृषि आधिक्य का आंकलन कर मण्डियों में पहुंचाने हेतु अल्प माध्यम एवं दीर्घ अवधि में पूर्ण होने वाली कार्ययोजना प्रस्ताव के आवश्यक क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक आहूत करने के निर्देश वरिष्ठालय से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 405-2656

विधानसभा क्षेत्र-58 पवई हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 58 पवई के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दीपा चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पवई को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। श्री संदीप सिंह नायब तहसीलदार शाहनगर को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (शाहनगर) का दायित्व सौंपा है। कु. आस्था चढार नायब तहसीलदार पवई को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (पवई) का दायित्व सौंपा है। श्री शंकर कुशवाहा सहायक गे्रड-2 पवई को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही तथा श्री संजीव पटेल शिक्षक को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पवई-58 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 406-2657

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 क्रय समिति गठित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित विभिन्न प्रकार की निविदाएं जारी की गयी हैं। निविदा प्राप्त कर लिफाफा खोलने एवं तुलनात्मक पत्रक तैयार कर स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु क्रय समिति गठित की गयी है। क्रय समिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना को रखा गया है। क्रय समिति के कार्य में सहयोग करने हेतु श्री देवेन्द्र सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं श्री राजेश कुमार अहिरवार सहायक पेंशन अधिकारी पन्ना की ड्यूटी लगाई गयी है। समाचार क्रमांक 407-2658

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त 2018 को किया जाएगा। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पंजीकृत वालेन्टियर, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं वालेन्टियर्स प्रातः 10 बजे संबंधित शालाओं में उपस्थित होंगे। उनके स्वागत के बाद प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक वालेन्टियर्स द्वारा बच्चों से संवाद किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत संबंधित शाला की न्यूनतम कक्षा की पाठ्य पुस्तक से अथवा शाला पुस्कालय में उपलब्ध किसी रूचिकर पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन कराया जाएगा। पढे गए अंश पर रूचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, पढने की कला से संबंधित बातचीत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त वालेन्टियर्स कोई छोटी कहानी, किसी महापुरूष के प्रेरक प्रसंग, स्वयं के अनुभव, जीवन में सफलता हेतु पढाई के महत्व आदि...

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 2018/ मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढाया गया है।     प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो रही है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के किसान भाईयों से अंतिम तिथि का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 409-2660

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति लिये जाने की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिले के सभी युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से आज ही जुडवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों, भूतपूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आगामी चुनाव में खडे होने के इच्छुक सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि अनिवार्य रूप से कर लेवें। मतदाता सूची में नाम नही होने पर अथवा किसी तरह के दावा-आपत्ति के संबंध में तत्काल अपना आवेदन संबंधित बीएलओ अथवा तहसीलदार को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 410-2661

रैपुरा तहसील में दिया गया मतदाता संतुष्टि पर्ची मषीन का प्रषिक्षण

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट एवं मास्टर ट्रेनर प्रमोद शुक्ला द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये 30 अगस्त 2018 को रैपुरा तहसील में स्कूल परिसर, तहसील परिसर एवं अस्पताल परिसर में बहुतायत संख्या में युवक, युवतियों सहित सभी मतदाताओं को चुनाव हेतु वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर अॅाडिट ट्रायल) मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही बेलिट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट की जानकारी भी दी गई। जिसमें बताया गया कि वीवीपेट को कन्ट्रोल यूनिट से साथ ही वेलिट यूनिट को वीवीपेट से कनेक्ट किया जाता है।     सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट ने बताया कि सी (क्लोज) आर (रीजेल्ट) एवं सी (क्लीयर) को एक साथ दबाकर मषीन की पूर्व कमांड को रिसेट किया जाता है तथा वोटिंग के लिये मषीन जब तैयार हो जाती है तो कमांड बटन दबाने के बाद वोटर अपना मनचाहा मतदान कर सकते है। साथ ही वोटर जब अपना वोट करता है तो वो अपना वोट वीवीपेट मषीन मंे 7 सैकेन्ड तक देख सकता है। साथ ही वोटर द्वारा की गई वोटिंग की पर्ची भी निकलती है जो वीवीपेट मषीन के अंदर कट कर गिर जाती है। समाचार क्रमांक 411-2662 ...

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना फसलों का नया पंजीयन तीन चरणों मंे एक साथ

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मूंग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का नया पंजीयन तीन चरणों में एक साथ किया जाना है।     उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 10 अगस्त से 21 अगस्त तक पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 23 अगस्त से 04 सितंबर 2018 तक एवं तृतीय चरण में 05 से 11 सितंबर 2018 तक पंजीयन किया जाना है। इस वर्ष किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित किया गया है। पंजीयन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस मेें (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर) किया जाएगा। पंजीयन हेतु कृषकों को पंजीयन केन्द्रों पर दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिसमें आधार नम्बर की छायाप्रति, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर। राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एकल खाता (संयुक्त खाता मान्य नही) बैंक की ब्रान्च का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति इसके अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना होगा। भूमि खाते की जानकारी -...

बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की राशि जारी

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अन्तर्गत प्रा./मा. शाला हीरापुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 4 लाख 80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। जिसमंे प्रथम किश्त 2 लाख 40 हजार रूपये की राशि पूर्व में जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रस्तुत उपयोगिता प्रमाण पत्र में प्रतिवेदित किया गया है कि कार्य प्रगतिरत है कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु राशि की आवश्यकता है जिसके अनुक्रम में प्राथमिक/माध्यमिक शाला हीरापुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु एक लाख 92 हजार रूपये की द्वितीय किश्त जारी की गयी है। निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत हीरापुर को बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 413-2664

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारी का प्रशिक्षण योग्य शिक्षक/कोचिंग संचालक कर सकते हैं आवेदन

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए निःशुल्क लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति आदि की तैयारी कराई जाती है।     सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि नये बैच का संचालन 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है। नये बैच के अध्यापक कार्य हेतु अध्यापक कार्य में संलग्न योग्य शिक्षकों/कोचिंग संचालकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक शिक्षक/ कोचिंग संस्थान कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास मुख्य डाकघर के पास पन्ना में सम्पर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अध्यापक कार्य हेतु निर्धारित मानदेय भुगतान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी / सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला पन्ना के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 414-2665

वैज्ञानिकों द्वारा अरहर प्रदर्शन का भ्रमण एवं संगोष्ठी

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, के निर्देशन में श्री डी0पी0 सिंह, डाॅ0 आर0के0 जायसवाल एवं वैज्ञानिकों द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अरहर का ग्राम रामपुर, हरदी एवं सिद्धपुर में विगत दिवस भ्रमण एवं कृषकांे के साथ संगोष्ठी की गई। अरहर प्रदर्शन में किस्म टी.जे.टी. 501, जैव उर्वरक, जैविक फफूंदनाशी दवाऐं एवं नींदा नियंत्रण हेतु क्यूजालोफाॅप पी इथाईल एवं कीट नियंत्रण हेतु जैविक दवा बिवेरिया बेसियाना दवाऐं प्रदाय की गई। वैज्ञानिकों ने कृषकों के साथ प्रदर्शन खेतों का भ्रमण किया और नींदाओं से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।     वैज्ञानिकों ने बताया कि नींदा फसल बुवाई के 15-20 दिन के अंदर नियंत्रण करने से फसल की वृद्धि बहुत अच्छी होती है जिससे उत्पादन अधिक होता है। कृषकों को अरहर के प्रमुख कीट फली मक्खी, फली छेदक इल्ली, फली का मत्कुण, प्लूम मोथ एवं ब्रिस्टल भृंग आदि कीट अरहर को हानि पहुंचाते हैं। फल मक्खी फली का मत्कुण प्लूम मौथ के नियंत्रण हेतु डायमिथोएट 30 ई. सी. 300 मिली. मिथाईल इमेटान 25 ई. सी. 250 मिली. प्रति एक...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम रानीपुरा निवासी श्री कमलेश कुमार को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी। समाचार क्रमांक 416-2667

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 30 अगस्त 2018 को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले के 7 महाविद्यालयों से 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया जबकि निबंध प्रतियोगिता में जिले से 15 प्रतियोगियों ने भाग लिया।     जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, पक्ष में द्वितीय कुमारी प्रियंका मिश्रा शासकीय महाविद्यालय पवई, तथा पक्ष में तृतीय कुमारी बीनू द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत विपक्ष में प्रथम श्री कौशलेंद्र खरे छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, विपक्ष में द्वितीय कुमारी खुशबू सेन शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना तथा विपक्ष में तृतीय श्री कमरु प्रसाद प्रजापति शासकीय महाविद्यालय अ...

पत्रकार¨ं की श्रद्धानिधि हुई 7 हजार गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं का भी ह¨गा बीमा

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार अब प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धानिधि 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। श्रद्धानिधि के लिए न्यूनतम आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है। शासन ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा य¨जना में शामिल करने का निर्णय लिया है। य¨जना में प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिया जायेगा।