एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

पन्ना 30 अगस्त 18/प्रदेश में इस वर्ष भी एक से 7 अक्टूबर, 2018 तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। ल¨ग¨ं में वन अ©र वन्य-प्राणिय¨ं के प्रति लगाव अ©र जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के द©रान विभिन्न आय¨जन के लिये अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आल¨क कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, समस्त वन मण्डलाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी कर दिये हैं। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के द©रान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राअ¨ं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियाँ कार्यक्रम आय¨जित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय अ©र सांस्कृतिक धर¨हर का भी समावेश ह¨गा। स्थानीय भजन मण्डलिय¨ं द्वारा संरक्षण संबंधी गीत¨ं का गायन, स्थानीय कलाकार¨ं द्वारा गाँव के भवन¨ं की दीवार¨ं पर वन्य-प्राणिय¨ं का चित्रण अ©र वन्य-प्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम भी ह¨ंगे। वन अधिकारी अ©र सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्य...