Posts

Showing posts from February 6, 2018

समाधान एक दिवस में 36 आवेदन मौके पर निराकृत पायलट आधार पर जिला मुख्यालय पर शुभारंभ

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/राज्य शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार स्थानीय लोक सेवा केन्द्र इन्द्रपुरी कालोनी में पायलट आधार पर समाधान एक दिवस प्रारंभ किया गया। इस दिन विभिन्न प्रकार की लोक सेवा से संबंधित 64 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 36 आवेदनों का निराकरण करते हुए आवेदक को सेवाएं प्रदान की गयी। कलेक्टर श्री खत्री ने आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं के लिए लोक सेवा केन्द्र पर जाकर समाधान एक दिवस में आवेदन देकर सेवाएं प्राप्त करते हैं। आवेदन करने के लिए प्रातः 9.30 बजे से अपरांह 1.30 बजे तक समय निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी अपनी रोजमर्रा से जुडी शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं का अधिक से अधिक शासन इस योजना का लाभ लें। समाचार क्रमांक 49-329

सीएम हेल्पलाईन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/जिले में सीएम हेल्पलाईन 181 के तहत 01 जनवरी 17 से 31 दिसंबर 17 की अवधि में प्राप्त शिकायतों का सर्वाधिक संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का चयन राज्य स्तर से किया गया। जिले के चयनित 4 शासकीय सेवकों का चयन किया गया है। चयनित किए गए सेवकों में बी.एल. प्रजापति बीआरसीसी गुनौर द्वारा 60 प्रतिशत, आर.बी. खरे वन परिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर 59 प्रतिशत, गिरजेश शाक्य प्राचार्य उच्च शिक्षा द्वारा 53 प्रतिशत तथा सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एच.जी. गुप्ता द्वारा 50 प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर शिकायतों को बंद किया गया। इन उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाचार क्रमांक 50-330

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/नायब तहसीलदार बृत बीरा के प्रतिवेदन अनुसार 23 अक्टूबर 2017 को शिवम पाण्डेय पिता श्री रामगनेश पाण्डेय उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम पिष्टा तहसील अजयगढ की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। नायब तहसीलदार बृत बीरा तहसल अजयगढ के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक शिवम पाण्डेय के निकटतम वैध वारिस उसके पिता रामगनेश पाण्डेय निवासी ग्राम पिष्टा तहसील अजयगढ जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अजयगढ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 51-331

पत्रकार लोक अदालतों को सफल बनाने में योगदान दें-श्री कोष्टा लोक अदालत संबंधी पत्रकारवार्ता सम्पन्न

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश कुुमार कोष्टा की अध्यक्षता में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालांे का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालतों को सफल बनाने में पत्रकार अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि इस पवित्र कार्य में सभी पत्रकारबन्धु योगदान दें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक दण्डाधिकारी श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा लोक अदालत से होने वाले फायदे, अब तक सम्पन्न हुई लोक अदालतों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सम्पन्न हुई लोक अदालतों में बैंक वसूली से संबंधित 531, विद्युत बिल के 130, जलकर के 553 अन्य विविध 1214 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अलावा आपराधिक समनीय 449 मामले, धारा 138 पराक्रम संबंधी 137, क्लेम संबंधी 45, विद्युत संबंधी 904, परिवार विवाद संबंधी 64, भूअर्जन संबंधी 8, अन्य 76, विविध प्रकार के 40 मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराया गया। वर्ष में लोक अदालत में रखे जाने के ल...

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 161 आवेदकों की समस्याएं

पन्ना 06 फरवरी 18/आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर के निर्देशन पर प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है एवं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आवेदकों/शिकायतकर्ताओं का सीधा संवाद भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कराया जाकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।      जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार पहले ही जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का एकीकरण कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देशन में जनसुनवाई आवेदनों को आॅनलाईन दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 161 आवेदन पत्रों में...

नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत में विद्युत उपभोक्ताओं को शर्तो पर दी जाएगी छूट

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मागदर्शन में 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस सम्बंध में सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें सभी तरह के घरेलु, 5 किलो बाट भार तक के कृषि, गैर घरेलु 10 अश्वशक्ति तक के औद्योगिक प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जाएगा। प्रीलिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा अंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं अंकलित राशि के भुगतान में चूक हो जाने पर लगने वाली राशि में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार लिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा अंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं अंकलित राशि के भुगतान में चूक हो जाने पर लगने वाली राशि में 100 प्रतिशत की छूट...

समाज के अंतिम छोर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाने शिविरों का आयोजन

पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाए। इस उद्देश्य को लेकर जिले के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर गरीब श्रमिक एवं सिलिकोसिस जैसी बीमारी से पीडित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाना है। यह शिविर 3 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। शिविर का प्रथम चरण 16 फरवरी को सांरग में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों की पहचान की जाएगी। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, श्रम श्रमिक एवं सिलिकोसिस से पीडित लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें पात्रता अनुसार हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को सूची दी जाएगी। शिविर स्थल पर ही सभी विभागांे की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। दूसरे चरण मे...

नेशनल लोक अदालत की तिथियां निर्धारित

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 में 5 नेशनल लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा बताया गया कि वर्ष में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। पहली नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को, दूसरी 14 अप्रैल को, तीसरी 14 जुलाई को, चैथी 6 सितंबर को तथा पांचवी एवं वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इन नेशनल लोक अदालतों मंे प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण कराया जाएगा। इसके अलावा जलकर, सम्पत्तिकर एवं बिजली बिलों में नियमानुसार छूट दिलवायी जाएगी। समाचार क्रमांक 56-336

शिविर आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार जिले के विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित की गयी। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में आम आदमी को हक दिलाने संबंधी शिविर आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गरीबी उन्मूलन एवं श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक समय एक स्थान पर दिलाने के संबंध में चर्चा की गयी। शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन एवं वास्तविक जरूरतमंद को लाभ दिलाने के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र हितग्राहियों की पहचान पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा की जाए। यही वालेन्टियर्स योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को भी दें। सम्पन्न हुई इस बैठक में सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, श्रम विभाग के साथ अन्य विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 57-...

पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए प्रशिक्षण जारी

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजनांतर्गत 15 जनवरी 2018 से महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिये लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कक्षाओं में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्तिक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड कार्यालय के मैदान में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के0के0 नारौलिया की निगरानी में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक दिया जा रहा है। जिसमें लम्बी कूंद, दौड एवं गोलाफेंक की तैयारी कराई जा रही है। समाचार क्रमांक 58-338

कृषि सखीयों ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया शैक्षणिक भ्रमण

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका जिले के विकासखण्ड पवई अन्तर्गत संचालित महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत कृषि सखीयों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण 7 फरवरी तक चलेगा। यह सात दिवसीय जैकिव कृषि आधारित प्रशिक्षण सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षित कृषि सखीयों के द्वारा ग्राम में 50-50 महिला कृषकों के साथ जैविक खेती में जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशक तथा पोषण वाटिकाओं का निर्माण कराया जावेगा। प्रशिक्षण के पॉचवें दिन फील्ड भ्रमण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।   भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञनिक आर.के. जायसवाल द्वारा जैविक खेती तथा जैविक विधि से बीजोपचार उकठा रोगों की रोकथाम हेतु जैविक उपचार बताया गया। उन्होंने बताया कि सब्जियों में असंतुलित मात्रा में रासायनिक दवा का छिडकाव हो रहा है। जिससे सब्जियॉ जहरीली हो रही हैं और हम बीमार हो रहे है। जैविक खेती ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारी मिट्टी स्वस्थ्य रहेगी तथा हम स्वयं स्थस्थ्य रहेंगे। इसके बाद एजोला तथा फलोद्यान से संबंधित सभी सदस्य...

जनसुनवाई में दिव्यांग को मिली ट्रायसाईकिल

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/प्रदेश में निर्धन एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण जिम्मेदारी) अधिनियम 1995 का संशोधन अधिनियम 1997 प्रभावशील है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना द्वारा स्पर्श अभियान के तहत 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता धारक को पात्रतानुसार निरंतर लाभान्वित किया जाता है। निःशक्त व्यक्तियों की शिक्षा, नियोजना और उनके लिए सकारात्मक कार्यवाही करने उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। इसी कडी में 06 फरवरी को उप संचालक सामाजिक न्याय पन्ना श्री अशोक चतुर्वेदी द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित दिव्यांग श्री केशव मेहतर पिता श्री लम्पा मेहतर निवासी ग्राम नचनौरा तहसील गुनौर जिला पन्ना को ट्रायसाईकिल प्रदाय की गयी। समाचार क्रमांक 60-340

राष्ट्रीय कुमिमुक्ति दिवस मीडिया संवाददाताओं की बैठक 8 फरवरी को

Image
पन्ना 06 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन 9 फरवरी को किया जा रहा है। समस्त शासकी, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों के साथ समस्त निजी (पंजीकृत) विद्यालयांे, छात्रावासों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं मदरसों में पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक एलबेन्डाजाॅल की गोली खिलाई जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व जिले के प्रमुख मीडिया संवाददाताओं की बैठक 8 फरवरी 2018 को दोपहर 12 बजे से स्थानीय कार्यालय के आईपीडीपी सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। डाॅ. तिवारी ने सभी प्रमुख मीडिया संवाददाताओं से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 61-341

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/जिला पेंशन अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने माह जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में शाॅल-श्रीफल के साथ पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि माह जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्रीमती सुशीला कुशराम परस्ते जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना, एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना श्रीमती शकुन्तला विश्वकर्मा, श्रीमती अरूणा रावत तथा श्रीमती बिजली देवी यादव को पीपीओ वितरित किए गए। इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई श्रीमती पुष्पलता तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ श्री रामकृपाल सिंह यादव, उच्च श्रेणी शिक्षक विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर श्री नेमचन्द्र जैन, प्रधान अध्यापक प्राथ. शा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना श्री नाथूराम मिश्रा, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर उच्च श्रेणी शिक्षक श्री रमेश प्रसाद शर्मा, भृत्य श्री अम्बिका प्रसाद पाण्डेय तथा अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना सहायक अधीक्षक श्री जयनारायण शर्मा को पीपीओ वितरित किए गए।  समाचार क्रमांक 38-...

मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/नायब तहसीलदार वृत्त द्वारी के प्रतिवेदन अनुसार 14 जुलाई 2017 को पन्ना कटनी मार्ग मकरंदगंज सिमरिया पहुंच मार्ग पर हरी प्रसाद पिता बैजनाथ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी महाराजपुर जिला छतरपुर की ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गयी थी। नायब तहसीलदार वृत्त द्वारी के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी रचना बाई कुशवाहा निवासी महाराजपुर जिला छतरपुर को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।  समाचार क्रमांक 39-319

एएनएम कृष्णगढ एवं टिकरिया को मिला कारण बताओ नोटिस

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई के उप स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगढ एवं टिकरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत गर्भवती माताओं की जांच हेतु निर्धारित एमसीपी कार्ड में समस्त जांचों का विवरण अंकित नही किया गया पाया गया।  उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगढ की एएनएम श्रीमती सुषमा चिकवा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया की एएनएम श्रीमती राजकुमारी खरे को शासकीय सेवा में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्होंने नोटिस प्राप्ति के 2 दिवस के अन्दर अपना प्रतिवाद उत्तर स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस का जबाव प्रस्तुत न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।  समाचार क्रमांक 40-320

उत्पीडितों को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 2 उत्पीडितों को 6 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम हडा निवासी कु. बारी बाई एवं ग्राम लमतरा निवासी कु. कल्पना को 3-3 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है।  समाचार क्रमांक 41-321

मदिरा दुकानों का नवीनीकरण एवं लाॅटरी द्वारा निष्पादन

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 के लिए मदिरा दुकानों/एकल समूहों का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र 5 से 9 फरवरी 2018 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक जमा किए जाएंगे। नवीनीकरण के लिए आवेदन रहित, शेष बचे मदिरा समूहों के लिए लाॅटरी आवेदन पत्र 10 से 15 फरवरी 2018 को अपरांह 2 बजे तक इच्छुक पात्र आवेदकों से प्राप्त किए जाएंगे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्र एवं इच्छुक पात्र आवेदकों से प्राप्त लाॅटरी आवेदन पत्रों की प्रक्रिया अनुसार परीक्षण कर निष्पादन की कार्यवाही गठित जिला समिति द्वारा 15 फरवरी को अपरांह 4 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक सम्पादित की जाएगी। वर्ष 2018-19 के लिए नवीनीकरण आवेदन तथा लाॅटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही उपरांत निष्पादन से शेष रही मदिरा दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2018-19 के निर्धारित आरक्षित मूल्य के विरूद्ध ई-टेण्डर प्राप्त कर किया जाएगा।  राजस्व हित में पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में संचालित मदिरा दुकानों/एकल समूहों पर नवीनीकर...

राष्ट्रीय बाघ आंकलन के तहत साइन सर्वे का कार्य प्रारम्भ

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि राष्ट्रीय बाघ आंकलन वर्ष 2018 में फेज-1 के तहत पन्ना टाइगर रिजर्व में साइन सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत साइन सर्वे में भाग लेने हेतु 4 फरवरी को 13 स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दी। स्वयं सेवकों को पार्क कार्यालय के सभागार में रविकान्त मिश्रा संयुक्त संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में राज कुमार अहिरवार, परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कोर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरान्त सभी स्वयं सेवकों को परिक्षेत्र पन्ना कोर, हिनौता एवं मड़ला परिक्षेत्र की बीटों में साइन सर्वे कार्य हेतु संलग्न किया गया है। स्वयं सेवकों में दिनेश कुमार गवली इन्दौर, अरविन्द जोशी पन्ना, पंकज गुप्ता पन्ना व वैष्णव माता विधि महाविद्यालय व छत्रसाल विज्ञान महाविद्यालय पन्ना के छात्र सम्मिलित हुए।  समाचार क्रमांक 43-323

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित उद्यमिता विकास सेल द्वारा मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर निःशुल्क उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन फरवरी एवं मार्च माह में जिले के नोडल आई.टी.आई. में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता विकास में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय आई.टी.आई. पन्ना प्राचार्य ने कहा है कि इस कार्यक्रम में शासकीय तथा प्राइवेट आई.टी.आई. अध्ययनरत, उत्तीर्ण एवं ड्राप-आउट युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं, जो निर्माण व सेवा क्षेत्र में अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं।   उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में निर्माण व सेवा क्षेत्र में नए अवसरों की पहचान व नवीन तकनीक की जानकारी के साथ-साथ स्वरोगार क्षेत्र से जुडी हुई सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी, सफल उद्यमी के गुण, सफल उद्यमी कैसे बने, उद्यमिता परीक्षण, औद्योगिक इकाई प्रारंभ करने की योजना एवं प्रक्रिया, व्यवसायिक अवसर के सूचक, बाजार सर्वेक्षण की आवश्यकता व महत्व, व्यवसायिक सम्प्रेषण कला प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व्...

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम महराजगंज तहसील शाहनगर निवासी शंकर सिंह को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री शंकर सिंह के उपचार के लिए सुपर स्पेसिलिटी होस्पिटल ट्रामा केयर, होम साइंस काॅलेज रोड, नेपियर टाउन जबलपुर को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 45-325

वृहद कॅरियर अवसर मेला 13 को

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 13 फरवरी को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना की मेले में अपने विभाग के स्टाल अनिवार्य रूप से लगाएं। विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न हितग्राही योजनाओं व अवसरों की उलब्धता बताएं। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए है कि विभिन्न रोजगार प्रदाता कम्पनियों को मेले में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु अनिवार्यतः आमंत्रित करें एवं इसकी सूचना इस कार्यालय को दें। समस्त विभागाध्यक्ष कॅरियर अवसर मेले में संबंध में आवश्यक चर्चा एवं समन्वय स्थापित करने के लिए मेला संयोजक डाॅ. विनय श्रीवास्तव प्राध्यापक इतिहास छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना (मो.नं. 9074955168 /9617843798) से सम्पर्क करें एवं स्टाल हेतु स्थान आरक्षित करें।  समाचार क्...

समिति प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारी को सेवा से पृथक करने के निर्देश डीजल एवं पेट्रोल जप्त

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/जिले में प्राथमिक कृषि सा.स. समिति द्वारी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान में 10 खाली इण्डियन आॅयल कार्पो. के अवैधानिक रूप से संग्रहित कर सिलेण्डरों की अवैध संग्रहण करने पर 19 जनवरी 2018 को कु. सरिता अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जप्त किया गया था। जिसके फलस्वरूप बृजमोहन सिंह तोमर समिति प्रबंधक प्रा.कृ.साख सहकारी समिति द्वारी एवं राकेश कुमार द्विवेदी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाकर सेवा से पृथक करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता को दिए गए हैं।  जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि समिति प्रबंधक प्रा.कृ. साख सहकारी समिति द्वारी श्री तोमर एवं श्री द्विवेदी के विरूद्ध प्रकरण निर्मित कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 अन्तर्गत प्रकरण निर्मित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2018 को मे. शांति नाथ फ्यूलस द्वारी में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कु. सरिता अग्रवाल द्वारा जांच की गयी। जांच के दौरान म.प्र...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन की तिथियां निर्धारित

Image
पन्ना 05 फरवरी 18/संचालनालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भोपाल द्वारा निर्धन एवं गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाहों हेतु संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत पन्ना जिले के विभिन्न निकायों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण पन्ना ने बताया है कि जनपद पंचायत अजयगढ में 18 फरवरी को, जनपद पंचायत शाहनगर में 19 फरवरी को, जनपद पंचायत गुनौर में 23 फरवरी को, जनपद पंचायत पन्ना में 24 फरवरी को, जनपद पंचायत पवई में 28 फरवरी को तथा नगरपालिका परिषद पन्ना में 13 मार्च 2018 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी निकाय से सम्पर्क कर पात्रता संबंधी शर्तो, पंजीयन, आवेदन एवं मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आयोजन तिथि से एक सप्ताह पूर्व अपना पंजीयन करकर अधिक से अधिक संख्या में अवसर का लाभ उठाएं।  समाचार क्रमांक 48-328