समाधान एक दिवस में 36 आवेदन मौके पर निराकृत पायलट आधार पर जिला मुख्यालय पर शुभारंभ

पन्ना 06 फरवरी 18/राज्य शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार स्थानीय लोक सेवा केन्द्र इन्द्रपुरी कालोनी में पायलट आधार पर समाधान एक दिवस प्रारंभ किया गया। इस दिन विभिन्न प्रकार की लोक सेवा से संबंधित 64 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 36 आवेदनों का निराकरण करते हुए आवेदक को सेवाएं प्रदान की गयी। कलेक्टर श्री खत्री ने आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं के लिए लोक सेवा केन्द्र पर जाकर समाधान एक दिवस में आवेदन देकर सेवाएं प्राप्त करते हैं। आवेदन करने के लिए प्रातः 9.30 बजे से अपरांह 1.30 बजे तक समय निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी अपनी रोजमर्रा से जुडी शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं का अधिक से अधिक शासन इस योजना का लाभ लें। समाचार क्रमांक 49-329