Posts

Showing posts from August 16, 2018

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति आदि की तैयारी कराई जाती है। डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया की निगरानी में शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड पन्ना में मैदान में दिया जाएगा। जिसमें बालिकाओं को लम्बी कूद, दौड, गोला फेंक आदि की तैयारी कराई जाएगी।     उन्होंने बताया है कि नये बैच का संचालन 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है। पुलिस भर्ती हेतु इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो तथा लम्बाई 155 से.मी. अथवा अधिक हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर पन्ना के पास से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मैरिट अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। समाचार क्रमांक 224-2475

’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ 25 अगस्त को

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पन्ना तथा तहसील न्यायालय पवई में 25 अगस्त 2018 को ’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि आयोजित विशेष विद्युत लोक अदालत में बिजली चोरी, अधिक बिजली बिल और बकायादारी से जुडे कानूनी मामलों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से कम्पनी द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बीपीएल कार्डधारी और संनिर्माण कर्मकार कल्याण में पंजीकृत हितग्राही बगैर राशि जमा कराए अपना प्रकरण समाप्त करा सकते हैं।     उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह दिनांक 25 अगस्त 2018 को आयोजित हो रही विशेष विद्युत लोक अदालत में विवाद से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 225-2476

डीटीपीसी की कार्यकारिणी समिति में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सदस्य के रूप में नामांकित

पन्ना 16 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना को डीटीपीसी में सदस्य के रूप में नामांकित किया है। उन्होंने है कि पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानीय उत्पादों/सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा एवं रखरखाव, पर्यटन स्थलों पर स्थानीय सुविधाओं को विकास, प्रबंधन एवं संधारण हेतु पन्ना जिला में जिला पर्यटन संबर्धन परिषद (डीटीपीसी) की कार्यकारिणी समिति में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। समाचार क्रमांक 226-2477

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 2 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी श्री बृजेश शर्मा को 75 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री शर्मा के उपचार के लिए होस्पिटल प्रायवेट लिमिटेड नियर सुकन माॅल सोला आॅफ साइंस रोड अहमदाबाद (गुजरात) को जारी गयी है। इसी प्रकार अजयगढ़ निवासी श्री राजेन्द्र सिंह को उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री सिंह के उपचार के लिए सीम्स होस्पिटल 88/2 बजाज नगर नागपुर (महाराष्ट्र) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 227-2478

बाघ दिवस पर आयोजित दीवार पेंटिग प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरित

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर दिनांक 29 जुलाई 2018 को पन्ना जिले के विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना की दीवार पर वन्यप्राणियों के चित्रों की पेंटिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया गया था। जिसमें म0प्र0 टाईगर फाउन्डेषन सोसायटी भोपाल के निर्देषानुसार प्रतिभागियों की तीन श्रेणी बनाई गयी थी। स्कूल, काॅलेज एवं अन्य के रुप में प्रतिभागियों को रखा गया था। स्कूल एवं काॅलेज को दल के रुप में एवं अन्य श्रेणी में मात्र एक व्यक्ति को रखा गया था। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता घोषित करने के लिए एक जज कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी के द्वारा तीनों श्रेणी के विजेताओ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान देकर परिणाम घोषित किये गये थे। जिसके आधार पर प्रथम विजेता को 5000 एवं द्वितीय को 3000 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 1000 रुपये कुल 11000 रुपये का पुरुष्कार एक श्रेणी के लिए निर्धारित होकर तीनों श्रेणियों के लिए कुल 33000 रुपये का पुरुष्कार वन अधिकारियों एवं जज कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना के सभाकक्ष ...

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन प्रतियोगिता होगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।     आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। ...

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं लाभान्वित

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया हैै। इन योजनाओं में गांव की बेटी योजना में 102, प्रतिभा किरण योजना में 25, अनुसूचित जाति वर्ग की 86 छात्राओं को निःशुल्क पुस्तके एवं लेखन सामग्री दी गयी है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग की 24 छात्राओं को समाचार क्रमांक 230-2481 निःशुल्क पुस्तके और लेखन सामग्री उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत वितरित किए गये श्रवण यंत्र

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना द्वारा पूर्व से चिन्हित बाल श्रवण बाधित मरीजों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किए गये। जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में भ्रमण कर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं जन्म से श्रवण बाधित बच्चांे का परीक्षण कर जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आये एसे बच्चांे की आवश्यक जांच कराकर काॅकलियर इम्पलान्ट सर्जरी हेतु चिन्हित किया जाता है एवं सर्जरी के 6 माह पूर्व तक बच्चों को आॅडियो मेट्री टेस्ट आॅडियोलाॅजिस्ट की निगरानी मंे श्रवण यंत्र प्रदाय कर कराया जाता है, इसके बाद जिन बच्चों की सुनने की क्षमता में 6 माह तक कोई सुधार नही होता उनका काॅकलेयर इम्पलान्ट सर्जरी करायी जाती है। डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा जानकारी दी गई ...

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति 31 अगस्त तक

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तारीख क¨ 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया है। पहले दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी। समाचार क्रमांक 232-2483

मृतक के वैध वारिसों को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/नायब तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 20 जून 2018 को दुलारे पिता रत्ती यादव निवासी सिलधरा की ग्राम जरूवाखेडा स्थित भूमि में बने पक्का कुआ में गिरने से पानी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागहीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने नायब तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक दुलारे के निकटतम वैध वारिस पुत्रगण रामकिशोर, बालकिशोर, नंदकिशोर, शंकरदास, केशरी पिता दुलारे यादव निवासी तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहाया राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 233-2484

श्रमिक¨ं के बच्च¨ं के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जना आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

पन्ना 16 अगस्त 18/प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर अ©र ड¨लामाईट, ल©ह-मेगजीन, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिक¨ं के बच्च¨ं से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए ष्शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जनाष् में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राअ¨ं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। य¨जनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ीजजचरू//ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद/ीमसचकमेा-देच/हवअ.पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प¨र्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंद©र कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 234-2485

सीनियर डिवीजन एनसीसी छात्रों को दी गई निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी

Image
पन्ना 16 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव द्वारा सीनियर डिवीजन एनसीसी के छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।      इस अवसर पर छात्रों को निर्वाचन के समय किए जाने वाले विभिन्न कार्यो एवं लगाई जाने वाली ड्यूटी के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने छात्रों को वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन में किस प्रकार से वोट डाला जाता है एवं डाले गए वोट को पर्ची के माध्यम से प्रमाणित भी किया जा सकता है। एनसीसी छात्रों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 50 से भी अधिक एनसीसी छात्रों ने भाग लिया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी से छात्रों ने इसको अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया। समाचार क्रमांक 235-2486