Posts

Showing posts from January 10, 2018

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में पन्ना के स्थानीय पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे पत्रकार बन्धुओं ने कलेक्टर के समक्ष पत्रकारिता संबंधी एवं जिले की अन्य समस्याओं को रखा। पत्रकारों ने नवागत कलेक्टर द्वारा अल्प समय में की गयी कार्यवाहियों के लिए सराहना करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया साथ ही अव्यवस्थाओं पर इसी तरह की त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा जिला प्रशासन से की गयी है। बैठक में कलेक्टर द्वारा पत्रकारों की समस्याएं सुनते हुए उनका यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।     बैठक में पत्रकार बन्धुओं द्वारा पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन, प्रेसटूर, गृह निर्माण सोसायटी, खबरों पर विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही, अवैध उत्खनन, बांधों की मरम्मत, शासकीय भूमि का नियमानुसार क्रय-विक्रय, सूचना के अधिकार का प्रभावी क्रियान्वयन आदि के संबंध में समस्याएं रखी गयी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारगण जिला प्रशासन के आंख एवं कान होते हैं। जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति उजागर करने में उनकी ...

कृषक बिहारीलाल को प्राप्त हुई है पूरी भावांतर राशि-उप संचालक कृषि

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया कि कृषक बिहारीलाल पटेल निवासी ग्राम बमुरहा को भावांतर की पूरी राशि 13 हजार 440 रूपये प्राप्त हुई है। बिहारीलाल ने कृषि उपज मण्डी गुनौर में भावांतर योजना के अन्तर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 5.60 क्विंटल उडद की फसल बेंची थी। कृषक के भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 35125291931 में दिनांक 22 दिसंबर को भावांतर पूरी राशि जमा कराई गयी है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत दिवस एक दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित की गयी थी कि कृषक बिहारीलाल पटेल के पुत्र गोविंद पटेल द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत की गयी है। जिसमें गोविंद पटेल ने कृषक द्वारा कृषि उपज मण्डी में फसल बेंचने पर भावांतर की राशि सिर्फ 6 हजार रूपये प्राप्त हुई है जबकि राशि 13 हजार 400 मिलनी चाहिए थी। इस प्रकार उन्होंने किसान के खाते में आधी अधूरी राशि प्राप्त होने की शिकायत की है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने बताया है कि किसान को पूरी राशि 13 हजार 440 रूपये प्राप्त हो चुकी है। जिसके बैंक खाता स्टेटमंेट से भी इसकी ...

जिला अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बर प्रदर्शित अस्पताल संचालन संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल करें सूचित-कलेक्टर

पन्ना 10 जनवरी 18/गत दिवस समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग जिला अस्पताल परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बरों का लेखन कर आमजनता के लिए प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल परिसर में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम पन्ना के मोबाईल नम्बर दर्ज कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कहा है कि जिला अस्पताल संचालन के संबंध में कोई भी समस्या होने पर इन नम्बरों पर तत्काल इसकी सूचना दी जा सकती है। जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। समाचार क्रमांक 86-86

उच्च शिक्षा के लिए अनीता को मिला 29 लाख 45 हजार रूपये का ऋण उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना की मदद से कर रही एमबीबीएस

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/शासन द्वारा उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में पन्ना जिले की कु. अनीता वर्मा को एमबीबीएस की पढाई के लिए उच्च शिक्षा ऋण गारंटी की मदद मिली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यान्चल ग्रामीण बैंक पन्ना के शाखा प्रबंधक ने बताया कि कु. अनीता को 5 वर्ष के लिए कुल 29 लाख 45 हजार रूपये के ऋण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पुराना गल्ला मण्डी के पीछे पन्ना निवासी कु. अनीता आर.के.डी.एफ. काॅलेज हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भोपाल से मेडिकल (एमबीबीएस) की पढाई कर रही हैं। हालही में मध्यान्चल ग्रामीण बैंक के जीपीओ नम्बर 528720 के माध्यम से अनीता की अध्ययनरत संस्था को ड्राफ्ट के द्वारा 6 लाख 98 हजार 900 रूपये की राशि द्वितीय किश्त के रूप में दी गयी है। उन्हें सम्पूर्ण ऋण राशि कुल 5 किश्तों में प्रदाय की जानी है। समाचार क्रमांक 87-87

छात्र हित में शास./अशास. प्राथमिक शालाओं के अवकाश में वृद्धि

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले में शीतलहर एवं अत्याधिक ठंड के कारण छात्र हित में 5 से 10 जनवरी तक शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में अवकाश घोषित किया गया था। जिसे बढाकर अब शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में 13 जनवरी तक वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा है कि अवकाश विद्यार्थियों के लिए है शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 88-88

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 17 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 22 से 27 जनवरी 2018 तक द्वारिकाधीश जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि 22 जनवरी को द्वारिकाधीश जाने वाली यात्रा की सूची 17 जनवरी 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 89-89

स्मार्ट बिजली एप में उपभोक्ता लोड कर सकेंगे मीटर की फोटो जबलपुर मुख्यालय ने प्रदान की सुविधा

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/कार्यपालन अभियंता कार्या. अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) छतरपुर वृत्त ने बताया है कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को स्मार्ट बिजली एप के जरिए एक और सुविधा प्रदान की गयी है। अब उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर की फोटो खींचकर एप मेें अपलोड कर सकेंगे, जिसके आधार पर बिल जारी किया जाएगा। यह सुविधा लगातार सीडिंग में आ रही मिसमैच की शिकायतों के कारण प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि सितंबर माह से बिजली कम्पनी ने फोटो मीटर रीडिंग दक्षता एप के माध्यम से शुरू की, जिसमें दिखाई देने वाली रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाता था। लेकिन कई बार फोटो साफ नहीं आने के कारण रीडिंग मिसमैच हो जाती है थी, जिससे उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल जारी कर दिया जाता था। इस समस्या का निराकरण करने के लिए बिजली कम्पनी ने स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्वयं अपने मीटर की फोटो खींचकर अपलोड करने की सुविधा प्रदान कर दी है। ई-मेल से भी भेज सकेंगे बिल     कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बिजली विभाग ने ई-मेल के जरिए भी बिल भेजने की सुविधा ...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई, न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 10 फरवरी 2018 को सर्वोच्च न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय स्तर एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि निर्देशों का पालन करते हुए पन्ना जिले में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों मेें जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     उन्हांेने बताया कि 10 फरवरी को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एन.आई. एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोडकर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण आपराधिक शमनीय अ...

प्रेरणा संवाद सम्पन्न

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में प्रेरणा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12 पढ़ाने वाले शिक्षकों का उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।      मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रजलित कर माॅ सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण किया गया।      प्रेरणा संवाद के उदबोदन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव द्वारा योजना को सफल बनाने हेतु सभी को आज से संकल्पित होने के लिये कहा। श्री माधवेन्द्र सिंह शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने उपस्थितों को संबोधित करते हुये शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान किया एवं निष्ठा के साथ समय से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डाइट आर.पी. भटनागर द्वारा मुख्यमंत्री मैघावी विद्...

वेतन निर्धारण का सत्यापन 31 मार्च तक

पन्ना 10 जनवरी 18/जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों के 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारण कर लिए गए हैं। इन वेतन निर्धारण की जांच जिला पेंशन कार्यालय में की जाना है। उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि 31 मार्च 18 से पूर्व वेतन निर्धारण का सत्यापन करा लें। इसके लिए शासकीय सेवक के आॅनलाईन भरे विकल्प की प्रति, बचन पत्र, गणना पत्रक, सेवा पुस्तिका जमा करानी होगी। प्रत्येक कर्मचारी के संबंध में नाम, पद, यूनिक एम्प्लाई कोड तथा पे-फिक्सेशन, रिफरेन्स आईडी अनिवार्य रूप से दी जाए। समाचार क्रमांक 93-93

‘पाला से फसल को हुआ नुकसान‘ की जांच के लिए दल गठित

Image
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समाचार पत्र में पाला से नुकसान होने की खबर को संज्ञान में लिया। उन्होंने उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी को जांच दल गठित कर करने के निर्देश दिए हैं। उप संचालक कृषि श्री मोदी द्वारा निरीक्षण दल गठित कर दिया है। इस दल में श्री मुनेश कुमार शाक्य, सहायक संचालक कार्यालय उप संचालक कृषि, श्री सुरेन्द्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी कृषि अनुभाग पवई, श्री आर.के. जयसवाल वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र एवं श्री नरेन्द्र खरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड अजयगढ को शामिल किया गया है। यह निरीक्षण दल समाचार पत्र में वर्णित शिकायत का ग्राम धरमपुर, भसूडा, सिरी सोभन, पिपराही, कल्याणपुर, छतैनी, हीरापुर, रामपुर, नवस्ता, हरदी, सिद्धपुर आदि गांवों में अरहर फसल का निरीक्षण करेगा। उन्होंने निरीक्षण दल को निरीक्षण के बाद पंचनामा तैयार कर अपनी रिपोर्ट 3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 94-94