Posts

Showing posts from April 28, 2018

जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति की बैठक 4 मई को

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/खनि अधिकारी (सचिव डेक) पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डेक) की बैठक 4 मई 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें पर्यावणीय स्वीकृति के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में निराकरण हेतु 10 प्रकरण रखे गए हैं जिनका निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।  समाचार क्रमांक 256-1174

तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों की जानकारी बेवसाइट में फीड कराएं

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/प्रभारी अधिकारी (धर्मार्थ) ने बताया है कि 30 अप्रैल 2018 को आहूत राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों से संबंधित चर्चा की जाएगी। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा है कि तहसील अन्तर्गत स्थापित समस्त मंदिरों की जानकारी धर्मास्व विभाग की बेवसाइट में फीड कराएं। संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर तथा मंदिर से संबंधित पंजी सहित अनुभाग अन्तर्गत तहसील के तहसीलदार, नायब नाजिर एवं हल्का पटवारी के साथ 30 अप्रैल को आहूत बैठक में उपस्थित रहें।  समाचार क्रमांक 257-1175

शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रातः 10 बजे से करने के निर्देश

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद भोपाल ने लेख किया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में पन्ना जिले की समस्त तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन तहसीलों के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रातः 10 बजे से किया जाना है।  उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को बिन्दुवार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें प्रत्येक शाला में मध्यान्ह भोजन के सुचारू संचालन हेतु एक शिक्षक की ड्यूटी आवश्यक रूप से लगाई जाए तथा मध्यान्ह भोजन शाला में ही बनाया जाए। मध्यान्ह भोजन प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से बच्चों को प्रदाय किया जाए। पूर्व व्यवस्था अनुसार प्रतिदिन भोजन का सेम्पल ड्यूटी शिक्षक की अभिरक्षा में 24 घण्टे हेतु सुरक्षित रखा जाए। ग्रीष्मकालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन का संचालन सुचारू रूप से होगा इस संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। विद्यालय में भोजन पकाने वाले कर्मचारी/ स...

आज मनाया जाएगा ग्राम स्वराज दिवस

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर विशिष्ट आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 28 अप्रैल 2018 को ग्राम स्वराज दिवस मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित कर हकों का वितरण किया जाएगा। ग्राम स्वराज दिवस के आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे।  समाचार क्रमांक 259-1177

कल्याणी रामकली बनी ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत पति की मृत्यु के बाद घर को अकेले संभाला, आज लखपति क्लब में शामिल हैं

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/पति की मृत्यु के बाद रामकली यादव जैसे टूट गयी थीं। परिवार पर आर्थिक तंगी का संकट छा गया था। उन्हें खुद से ज्यादा अपने दो बेटों की चिंता थी। बच्चों के खातिर उन्होंने हिम्मत बांधी और नवंबर 2012 में स्व-सहायता समूह से जुडकर अपने परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने का संकल्प लिया। कल्याणी रामकली यादव पन्ना जिले से लगभग 5 किलो मीटर की दूरी पर पन्ना विकासखण्ड के ग्राम मांझा में रहती हैं। इस गांव के लगभग 40 प्रतिशत लोग कृषि कार्य करते हैं। गांव में कुल 5 स्व-सहायता समूह गठित हैं। उनमें से रामकली जय संतोषी माॅं स्व-सहायता समूह की सदस्य हैं। रामकली आज अपने गांव के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गयी हैं और इतना ही नही अपने परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के साथ-साथ आज वह आजीविका मिशन के लखपति क्लब में शामिल हो गयी हैं।  रामकली बताती हैं कि समूह में शामिल होने से पहले उन्होंने मौसम आधारित कृषि एवं मजदूरी के रूप में पत्थर खदान में काम करके परिवार चलाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें अधिकतम 3 से 4 हजार रूपये की मासिक आय ही प्राप्त हो पाती थी। पत्थर खदान म...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम पटना तमोली निवासी श्रीमती गिल्ली बाल्मीकि को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  समाचार क्रमांक 261-1179

विद्यालयों में यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल तक) चलाया जा रहा है। इसी क्रम श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के पॉंचवे दिन सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात पन्ना द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, एक्सीलेन्स विद्यालय, मनहर विद्यालय, लिस्यू आनंद विद्यालय में सडक सुरक्षा के संबंध में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसके अलावा नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पन्ना नगर में चटर्जी मार्ग, महेन्द्र  भवन तिराहा, गांधी चैक, कोतवाली तिराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाईश देकर सडक सुरक्षा के संबंध में स्टीकर लगाये गये। यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत...

आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों को दिया गया प्रशिक्षण

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा आईएफएमआईएस सर्वर पर उपलब्ध स्क्रीन पर प्रदर्शित भुगतानों का कर्मचारीवार विभाजन 30 अप्रैल 2018 तक दर्ज कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सिस्टम द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को देय एरियर राशि की गणना की जा सके एवं भुगतान की कार्यवाही सुविधाजनक तरीके से हो सके। इस प्रशिक्षण में जिले के आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखा से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए जिला कोषालय के प्रोग्रामर सुबोध खरे सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।  उन्होंने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से एरियर राशि की गणना एवं डाटा फीडिंग आदि से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी।  समाचार क्रमांक 263-1181

हीरा नीलामी से शासन को 2 लाख 30 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की देखरेख में कलेक्ट्रेट परिसर में 25 अप्रैल से हीरों की नीलामी प्रारंभ की गयी। इस नीलामी में जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 253 नग हीरें रखे गए थे। इन हीरों का वजन 203.69 कैरेट था। इन हीरों की अनुमानित कीमत 19 लाख 51 हजार 314 रूपये आंकी गयी थी। नीलामी के दौरान कुल 54 नग हीरें वजन 58.75 कैरेट का विक्रय हुआ। जिनकी कीमत 20 लाख 7 हजार 66 रूपये हुई। इस राशि से शासन को 2 लाख 30 हजार 813 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।  समाचार क्रमांक 264-1182

वैज्ञानिकों द्वारा मनौर मंे हरा चारा उत्पादन पर तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा ग्राम मनौर में हरा चारा उत्पादक कृषक संतोष यादव के खेत पर जाकर रिजिका बाजरी हरे चाले वाली फसल के विपुल उत्पादन पर तकनीकी जानकारी दी गयी। कृषक खेत की जुताई कर बुवाई हेतु लम्बी क्यारियाँ बनाकर उनमे उर्वरक डी.ए.पी. एवं यूरिया छिड़क देता है उसके बाद बीज बोकर सिंचाई कर देता है।  कृषक को डाॅ. किरार ने बताया कि इस प्रकार बुवाई करने से डी.ए.पी. और यूरिया व्यर्थ जाता है फसल को कोई लाभ नही मिलता है और छिड़ककर बोने से बीज अधिक मात्रा में लगता है। इसलिये डी.ए.पी. 50-60 कि.ग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाष 10-12 कि.ग्रा. प्रति एकड़ बुवाई से पहले अंतिम जुताई के समय खेत मंे छिड़क कर मिला देना चाहिए और बीज नारी हल से कतार से कतार की दूरी 25-30 से.मी. की दूरी पर बुवाई करना चाहिए और यूरिया 20 कि.ग्रा. प्रति एकड़ फसल बुवाई के 10-12 दिन बाद छिड़काव करे। इस चारे की प्रथम कटाई 25 दिन बाद शुरू हो जाती है। प्रत्येक कटाई के बाद सिंचाई करने के दूसरे दिन फसल मे 20-25 कि.ग्रा. प्...