सामाजिक न्याय की योजनाओं में लापरवाह पर होगी कार्यवाही
पन्ना 24 जुलाई 18/गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी, खण्ड पंचायत अधिकारी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, निचली 10 पंचायतों के सचिव एवं नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक मंें डाॅ. मिश्रा द्वारा पेंशन के लिए प्रथम दृष्टया संभावित पात्र हितग्राही, पेंशन हितग्राहियों के असफल भुगतान के खातों का सुधार, पेंशन हितग्राहियों के आधार, मोबाईल नम्बर एवं फोटो आदि की फीडिंग, स्पर्श पोर्टल पर विकलांगता प्रमाण पत्रों का सत्यापन, समग्र आधार की प्रगति, यूडीआईडी कार्ड एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता प्रकरणों की पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय सीमा में प्रदान क...