Posts

Showing posts from July 24, 2018

सामाजिक न्याय की योजनाओं में लापरवाह पर होगी कार्यवाही

पन्ना 24 जुलाई 18/गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी, खण्ड पंचायत अधिकारी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, निचली 10 पंचायतों के सचिव एवं नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।     बैठक मंें डाॅ. मिश्रा द्वारा पेंशन के लिए प्रथम दृष्टया संभावित पात्र हितग्राही, पेंशन हितग्राहियों के असफल भुगतान के खातों का सुधार, पेंशन हितग्राहियों के आधार, मोबाईल नम्बर एवं फोटो आदि की फीडिंग, स्पर्श पोर्टल पर विकलांगता प्रमाण पत्रों का सत्यापन, समग्र आधार की प्रगति, यूडीआईडी कार्ड एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता प्रकरणों की पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार विस्तृत समीक्षा की गयी।     समीक्षा के दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय सीमा में प्रदान क...

खरीफ फसल¨ं के लिये किसान¨ं का फसलवार ई-पंजीयन 28 जुलाई से

पन्ना 24 जुलाई 18/प्रदेश में खरीफ 2018 में ब¨ई जाने वाली फसल¨ं का फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन प¨र्टल पर 28 जुलाई से शुरू ह¨गा। यह पंजीयन 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा।     इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान का पंजीयन सभी जिल¨ं में ई-उपार्जन प¨र्टल पर किया जायेगा। इसके अलावा ज्वार, बाजरा, स¨याबीन, अरहर, उड़द, मक्का का पंजीयन भी सभी जिल¨ं में ई-उपार्जन प¨र्टल पर किया जायेगा। मूँग का पंजीयन प्रदेश के 34 जिल¨ं में किया जायेगा। इन जिल¨ं में जबलपुर, सीह¨र, रीवा, आगर-मालवा, दम¨ह, सतना, विदिशा, ह¨शंगाबाद, नरसिंहपुर, धार, खरग¨न, भिण्ड, छिंदवाड़ा, बड़वानी, रतलाम, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, खण्डवा, गुना, सागर, रायसेन, भ¨पाल, दतिया, श्य¨पुर कलां, राजगढ़, मंदस©र, पन्ना, मुरैना, हरदा, बुरहानपुर, उज्जैन अ©र अश¨कनगर शामिल हैं।     मूँगफली के किसान¨ं का 20 जिल¨ं में पंजीयन किया जाएगा। इनमें शिवपुरी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बड़वानी, छतरपुर, नीमच, बैतूल, दतिया, सिवनी, झाबुआ, खरग¨न, खण्डवा, धार, मंदस©र, दम¨ह, सागर,शहड¨...

निःशक्त व्यक्तियों को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी

पन्ना 24 जुलाई 18/राज्य सरकार द्वारा विभाग की अधिसूचना 2015 में संशोधन किया गया है। संशोधन के तहत् अब समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। समाचार क्रमांक 314-2248

विवाह हेतु सहायता योजना

पन्ना 24 जुलाई 18/पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को विवाह हेतु सहायता योजना के तहत श्रमिक की दो पुत्रियों अथवा स्वयं महिला पंजीकृत श्रमिक के विवाह हेतु 25 हजार रूपये विवाह सहायता राशि दी जाती है। इस हेतु आवेदन पदाभिहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय में आवेदन किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 315-2249

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 121 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 121 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा...

जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नवीन पंजीयन हेतु शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/जिला प्रशासन के निर्देशानुसार म0प्र0 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा नवीन पंजीयन हेतु नगर परिषद अमानगंज द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्री हक्कुन दहायत की अध्यक्षता में पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में मां सरस्वती जी के पूजन के साथ शिविर का आरंभ किया गया ।     शिविर मंे नागरिकों को शासन की योजनाओं के हितलाभ के संबंध में तथा असंगठित मजदूरों के हितलाभ के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में असंगठित श्रमिक पंजीयन के 31 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के 28 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। कुल 59 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिनका निराकरण किया गया। समाचार क्रमांक 302-2236

जिले में अब तक 289.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 289.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 293.3 मि.मी., गुनौर में 183.2 मि.मी., पवई में 229.7 मि.मी., शाहनगर में 273.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 467.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 515.8 मि.मी., गुनौर में 448.3 मि.मी., पवई में 539.0 मि.मी., शाहनगर में 589.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 297.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 24 जून को जिले की औसत वर्षा 30.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 32.2 मि.मी., गुनौर में 23.0 मि.मी., पवई में 20.0 मि.मी., शाहनगर में 21.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 54.0 म...

समस्त हायर सेेकण्डरी एवं हाईस्कूल के प्राचार्यो, बीईओ की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/डाइट  पन्ना में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पन्ना जिला प्रभारी श्री मुकेश शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा द्वारा समस्त हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल के प्राचार्यो एवं बीईओ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एम.शिक्षा मित्र के महत्व को समझाते हुए जिला प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एम शिक्षा मित्र क माध्यम से विद्यालयों में शिक्षकों की समय बद्धता एवं नियमितता बढेगी जिसमें शिक्षक और विभाग की छवि जहां जनता के बीच सम्मानपूर्ण बनेगी वही विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में विशेष मदद मिलेगी। शिक्षक एवं कर्मचारियों की एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही वेतन जनरेट होनी है। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे अधीनस्थ समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के एम शिक्षा मित्र एप डाउनलोड कराएं और कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तीन दिवस में जमा करंे।     बैठक में पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि पाठ्यपुस्तकों का वितरण विद्यालय में विद्यार्थी के नामांकन (प्रवेश) के दिवस ही कर दिया...

नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन ईव्हीएम एंव वीवीपीएटी मशीनें प्रदाय की गयी है जिनका प्रशिक्षण विभिन्न शासकीय सेवकों को दिया जाना है। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण विभिन्न तिथियों में दो चरणों में दिया जाना है। जिसमें प्रशिक्षण 30 जुलाई, 31 जुलाई, 01 अगस्त, 02 अगस्त, 03 अगस्त, 04 अगस्त, 06 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 09 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त एवं 18 अगस्त को दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रथम चरण में प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय बस स्टेण्ड के पास कला भवन पन्ना में दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना रहेंगे तथा राज्य से प्रशिक्षित डाॅ. आर.एम. दत्ता एवं डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक निर्धारित दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रथम सत्र में थ्योरी एवं द्वितीय सत्र में प्रेक्टीक...

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाआंे को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जा रहा है।     जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में निःशुल्क कक्षाओं का संचालन 10 मई 2018 से किया जा रहा है। कक्षाओं में बालिकाओं को गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड के मैदान में डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया के मार्गदर्शन में सुबह 6 से 7 बजे तक दिया जा रहा है।     उन्होंने कहा है कि ऐसी महिलाओं/बालिकाओं जो पुलिस की तैयारी करना चाहती है वह महिला एवं बाल विकास विभाग के सशक्त वाहिनी योजना के नोडल अधिकारी/कर्मचारी आशीष शर्मा (सामाजि कार्यकर्ता) मोबाईल नम्बर 9806160616 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और निःशुल्क परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं। सम...

ग्राम लक्ष्मीपुर में स्वच्छता रैली, दीवार लेखन, हेण्डवाॅश कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/जिला युवा समनव्य नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया कि 24 जुलाई को रोषनी षिवहरे, रूचि पाठक राष्ट्रीय स्वंयसेवक द्वारा ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में स्वच्छ भारत समर इंटरशिप के अन्तर्गत स्वच्छता रैली, दीवार लेखन, हेण्डवाॅश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबंध में जानकरी दी गई। बच्चों एंव छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को स्वच्छता कैसी रखी जाये तथा आस-पास का वातावरण कैसे हम साफ-सुथरा रखे आदि की जानकारी दी गई।     कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर की अनेक योजनाओं को बताया गया। जनधन खाता, लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्कूल चले हम अभियान, उज्जवला योजना आदि की जानकारी दी गई। लोगों को जल सरंक्षण के साथ-साथ वृक्षों के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। धीरेन्द्र वाजपेयी सरपंच ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर ने स्वच्छता  संबंधी बच्चों एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। षासकीय माध्यमिक षाला लक्ष्मीपुर में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबंधी रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों को स्कूल चले अभिया...

परिजनों एवं एम्बूलेन्स-108 चालकों के लिए दिशानिर्देश

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों एवं 108 एम्बूलेन्स चालकों को दिशानिर्देश दिए हैं।     उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से अनुरोध किया है कि प्रसव पीडा शुरू होते ही एम्बूलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में महिला को भर्ती कराएं। महिला के परिजन एवं एम्बूलेंस चालक जब इमरजेन्सी में ऐसी महिला को लेकर घर से निकलते है तो 07732-250841 नम्बर पर काॅल करके लेबर रूम को जानकारी दें, ताकि ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक/स्टाफ नर्स सेवा के लिए तत्पर मिलें। आपके इस सहयोग से रास्ते में होने वाले प्रसव के दुष्परिणाम से बचा जा सकता है एवं मातृ एवं शिशु को सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 308-2242

एफएलसी कार्य में सहयोग हेतु सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की लगी ड्यिूटी

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को प्रदाय की गयी ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड बैंगलुरू के इंजीनियर द्वारा 2 अगस्त 2018 से शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने एफएलसी कार्य में योग हेतु सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यूटी 2 अगस्त 2018 से कार्य समाप्ति तक शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में लगाई है।     उन्होंने बताया कि इंजीनियर के सहयोग के लिए जल संसाधन संभाग पन्ना के विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम, सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, उपयंत्री लो.स्वा.यां.मैके. पन्ना सत्येन्द्र सिंह बागरी, उपयंत्री म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 नियाज मोहम्मद, एवं हेमंत कुमार नरबरिया की ड्यूटी लगाई गयी है। इसी प्रकार उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना सुधीर गौर, नत्थू प्रसाद कुम्हार, प्रशांत वर्मा, अशोक कुमार असाटी, रोशनलाल पटेल, अर्जुन जायसवाल, उपयंत्री जनपद अजयगढ़ आनन्दीलाल प्रजापति, बालकराम नामद...

मंत्री सुश्री महदेले ने 97 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 24 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 97 जरूरतमंदों को एक लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी राम प्रसाद, बित्ता सुनकर, शकुन्तला रैकवार, संजय कुमार रैकवार, रचना रैकवार, लखन कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा, रश्मि रैकवार, बडी बहू सुनकर, ललिता कुशवाहा, मो. मुस्तकीम, माया देवी, बबलू कुशवाहा, रोशनी बानो, रेखा रैकवार, अन्नपूर्णा रैकवार, मिथलेश रैकवार, अमित कुमार भुर्जी, झल्लू केवट, संतूलाल काछी, कमलेश कुमार कुशवाहा तथा कामता प्रसाद नामदेव को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार ग्राम विश्रामगंज के झंडी ज्ञानचन्द्र कोंदर, बसंत प्रसाद कोंदर, भोरकली कोंदर, सुमित्रा पाल, माया कोंदर, शांति बाई कोंदर, दशरथ गौड, भारत कोंदर, ग्राम बीरा के रावेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, ग्राम चन्दौरा निवासी कलावती लोध, ग्राम केवटपुर के राजकुमार केवट, अजयगढ निवासी सुखमत बाई, ग्राम नयागांव के छोटेलाल कुशवाहा, ग्राम पंचायत भखुरी के रजुनिया यादव तथा बृजभूषण कुरमी को 2-2 हजार रूपये की उपच...

ब्रिज कोर्स के लिए गठित दलों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज

पन्ना 24 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित ब्रिज कोर्स के लिए मॅानीटरिंग दलों का गठन किया गया है। इन दलों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 25 जुलाई 2018 को दोपहर 12 बजे से उत्कृष्ट उमावि पन्ना में आयोजित है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों एवं दल के सदस्यों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह माॅनीटरिंग सेकेण्डरी स्तर की शिक्षा की गुणवत्ता एवं अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए रिजल्ट ओरिएन्टेशन पर आधारित है। समाचार क्रमांक 311-2245