Posts

Showing posts from February 27, 2018

भावांतर योजना के तहत कृषि उपज मंडियों में पंजीयन आज से प्रारंभ; चार फसलों चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का शीघ्र कराएं पंजीयन-कलेक्टर

पन्ना 27 फरवरी 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी 2018 से भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों पर यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे थे। शासन के निर्देशानुसार अब कृषि उपज मंडियों समितियों में भी भावांतर भुगतान योजना के तहत निःशुल्क पंजीयन का कार्य 28 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पंजीयन का कार्य अवरूद्ध हो जाने से किसानों की सुविधा के लिए किया गया है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 288-568

कलेक्टर ने सुनी 127 आवेदकों की समस्याएं

Image
 पन्ना 27 फरवरी 18/शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को खण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार को अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 127 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर निराकरण करते हुए शेष आवेदकों की समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले के विभिन्न अनुभाग एवं विकासखण्ड से संबंधित प्रकरणों मं...

पशुपालन विभाग में कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

पन्ना 27 फरवरी 18/उप संचालक पशुपालन विभाग पन्ना ने बताया है कि कार्यालय उप संचालक पन्ना में 21 फरवरी को कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी कृष्णपाल सिंह यादव, महमूद अहमद कुरैशी, आलोक खरे, कमलेश त्रिपाठी, राजकिशोर शर्मा, बी.पी. परोहा, सलीम खान, शिवकुमार मिश्रा, पुष्पराज सिंह परमार, अशोक पाण्डेय, रामकुमार चैबे, दिनेश पटेल, राजेश कुमार चैरहा, महिप कुमार रावत उपस्थित रहे। बैठक मे उपस्थित कर्मचारी संगठनों द्वारा कर्मचारियों के समस्याओं से संबंधित एजेण्डे पर बिन्दुवार चर्चा की गयी तथा समयावधि में निराकरण किए जाने हेतु निर्णय लिया गया। समाचार क्रमांक 273-553

राज्य सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप पहुंचे पन्ना पत्रकारों से सौजन्य भेंटकर सूचना का अधिकार अधिनियम पर की विस्तृत चर्चा अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/राज्य सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप आज खजुराहो से पन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने हीरो एवं मंदिरों की पावन नगरी पन्ना के महत्वपूर्ण स्थलों एवं मंदिरों के दर्शन उपरांत स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से सौजन्य भेंट की। श्री आत्मदीप द्वारा पत्रकार बन्धुओं से सूचना का अधिकार अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं एवं उनके निहित प्रावधानों के संबंध में गूढ़ एवं उपयोगी जानकारियां दी। साथ ही पत्रकार बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए और एक पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण निर्माण में सहयोग प्रदान करें।     प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। आम आदमी को सशक्त बनाने, शासन प्रशासन में पारदर्शिता एवं खुलापन लाने तथा लोक धन का दुरूपयोग रोकने के उद्देश्य से ही सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लाया गया है। लोकपाल कानून का उद्देश्य काफी हद तक आरटीआई एक्ट पूरा कर सकता है। लेकिन वर्तमान मंे इस अधिनियम के प्रति लोगांे में जागरूकता का अभाव...

श्रवण गोल वेला तीर्थ यात्रा आज होगी रवाना

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि श्रवण गोल वेला जाने वाली तीर्थ यात्रा ट्रेन 28 फरवरी को रवाना होगी। उन्होंने समस्त तीर्थयात्रियों से कहा है कि वे शाम 4 बजे तक मुडवारा-कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने का कष्ट करें। समाचार क्रमांक 275-555

कलेक्टर ने की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा आबादी भूमि घोषित करने संबंधी प्रकरण शीघ्र भेजने के निर्देश दिए मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि समय पर पहुंचे केन्द्र-कलेक्टर

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारीवार नामांतरण, बंटवारा, भूअर्जन, राजस्व वसूली, डायवर्जन, जनसुनवाई आवेदनों में निराकरण, फसल कटाई प्रयोग, आरसीएमएस पोर्टल पर आॅनलाईन निराकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समस्त तहसीलदार आबादी भूमि घोषित कराने संबंधी प्रकरण शीघ्र प्रेषित करें। आवासीय पट्टों में पात्र-अपात्र का निर्धारण गति के साथ किया जाए। ग्राम कोटवारों एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स डेटा इन्ट्री के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को परीक्षा केन्द्रों में समय पर पहुंचकर परीक्षा का विधिवत संचालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन ...

तहसील मुख्यालयों पर समाधान एक दिवस व्यवस्था आज से प्रारंभ

पन्ना 27 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर संचालित लोक सेवा केन्द्रांे से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का प्रारंभ 28 फरवरी से हो रहा है। यह व्यवस्था पायलेट आधार पर प्रारंभ की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक (लोक सेवा) पन्ना ने बताया कि समाधान एक दिवस व्यवस्था के अन्तर्गत आवेदक अब 32 सेवाओं का लाभ लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से एक दिवस में ही प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शासन द्वारा प्रारंभ की गयी व्यवस्था का लाभ लें और एक दिवस में समाधान प्राप्त करें। आवेदन करते समय अपना व्हाॅट्स एप मोबाइल नम्बर केन्द्र में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने समाधान एक दिवस में लोक सेवा केन्द्रों पर दायित्व सौंपे गए अधिकारियों को निर्धारित तिथि अनुरूप केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों को एक दिवस में सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। समाचार क्रमांक 275-555

दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों हेतु हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से परीक्षा दोपहर 01 बजे से

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों हेतु हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 01 बजे से 04 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के प्रथम दिन 01 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी, वोकेशनल छात्रों सहित, 07 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत तथा 08 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र वोकेशनल छात्रों सहित होगा। इसी तरह 12 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य का प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, मलयालम, अरेबिक, पराशियन, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का बोकेशनल छात्रों सहित होगा।     उन्होने बताया कि 16 मार्च को अर्थशास्त्र एवं व्होकेशनल कोर्स, 20 मार्च को भारतीय संगीत, 24 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आॅफ साईंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध ...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 मार्च को

पन्ना 27 फरवरी 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 01 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 274-554

मुख्यमंत्री ने दी 2 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 2 लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम बंधा बरियारपुर तहसील अजयगढ़ निवासी श्री मंयक को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री मयंक के उपचार के लिए मदानिया केंसर होस्पिटल एण्ड आरसी मेडिकल आॅनक्लोजिस्ट एण्ड हिमाटिओ आॅनक्लोजिस्ट नागपुर महाराष्ट्र को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 275-555

वृहद रोजगार मेला सम्पन्न

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना के ग्राउन्ड में किया गया। जिसमें निम्नानुसार कंपनियों एवं संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर वैतनिक रोजगार एवं प्रषिक्षण हेतु चयन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि रिलाएबल फस्र्ट प्राय.लिमि. द्वारा 28, षिवषक्ति बाॅयोटेक सागर द्वारा 15, खुषाल किसान प्रा.लिमि. द्वारा 6, कृषिधन बायोकेयर इन्दौर द्वारा 5, सी-पेट भोपाल द्वारा 40, पेस आदरातिथ्य प्रषिक्षण केन्द्र खजुराहो द्वारा 19, एसबीआई लाईफ पन्ना द्वारा 10, एल.आई.सी पन्ना द्वारा 12, प्रधानमंत्री कौषल प्रषिक्षण केन्द्र पन्ना द्वारा 21, एवं शास.पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना द्वारा 46 कुल 202 आवेदकों का चयन वैतनिक रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी प्र्रषिक्षण हेतु किया गया। समाचार क्रमांक 276-556

होली में मदिरा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर होली के त्यौहार 2 मार्च 2018 को सम्पूर्ण दिवस शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की बिक्री, परिवहन तथा आयात निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश जिले की सभी देशी तथा बिदेशी मदिरा की दुकानों पर लागू होगा। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 277-557

वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण की अपील

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/वन मण्डलाधिकारी एन.एस. यादव ने पन्ना जिले के नगरवासियों एवं ग्रामीण अंचलवासियों वन विभाग से अपील की है कि होली के अवसर पर वनांे के संरक्षण के लिये विशेष रूप से कटिबद्ध एवं जागरूक रहेंगे। पन्ना जिले के निवासी आरंभ से ही वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के लिये जागरूक रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पन्ना जिले का वन एवं वन्यप्राणियों के लिये समस्त भारत में अपना स्थान रखता है। ऐसी स्थिति मेें हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे। जिससे पन्ना जिले के वन आवरण एवं वन्यप्राणियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे।     उन्होंने कहा है कि हम सभी वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में कोई कोर कसर नहीं रखेगें। होली के पावन पर्व पर समस्त पन्ना जिले की जनता से यह विनम्र अपील है कि वे न केवल स्वयं वन एंव वन्य प्राणी संरक्षण के लिये प्रतिज्ञा लेगें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगें। होली के पावन पर्व पर  पन्ना जिले की जनता द्वारा उठाया गया यह कदम वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण की दि...

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 279-559

ग्राम अम्हा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पन्ना 27 फरवरी 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना 26 फरवरी को ग्राम अम्हा वि0ख0 अजयगढ़ में सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक ने बताया कि क्षेत्रीय संस्कृति बुदेली लोक कला को जागृत करने के साथ-साथ शासन के लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना है। कार्यक्रम के माध्यम से उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों निःशुल्क  गैस चुल्हा व सिलेण्ड़र हेतु आवेदन करने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही नाम जुडा़ने व घर-घर शौचालय निमार्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के रोकने के लिए जैसे छुआ-छूत, जाति प्रथा बाल विवाह, दहेज प्रथा, उन्नत कृषि के अन्तर्गत फल की खेती एंव बीज की ख्ंोती और फूल की बागवानी की जानकारी दी गई।     उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में त्रिलोक सिंह यादव ’’रसिया’’ नवरंग लोकगीत पार्टी सुनवानी कला के द्वारा बाल विवाह और पर्यावरण बचाव हेतु गीत गाकर समझाया गया। संतोष सिंह परमार और शंकर मिश्रा नचनौरा द्वारा स्वच्छता के ऊ...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार एवं कौशल मेला सम्पन्न

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक नारायण सिंह चैहान ने बताया है कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना में रोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पार्षद श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा एवं श्री विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जागेश्वर रावत द्वारा की गयी। जिसमंे सरस्वती पूजन, स्वागत व संचालन किया गया। इसके पश्चात राजा भइया तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल में संचालित हो रहे ट्रेडों की जानकारी दी गयी।     कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक श्री चैहान ने बताया कि आज दिनांक तक कौशल के लिए 220 बच्चों का विभिन्न ट्रेडों में एडमिशन हुआ। जहां 70 बच्चों का प्लेसमेंट विभिन्न कम्पनियों में हुआ एवं यह सुनिश्चित किया गया। भविष्य में पन्ना के छात्रों को रोजगार के अवसर हर 6 माह में दिए जाएंगे। कु. मीनाक्षी गंगेले द्वारा आईटी (कम्प्यूटर) की क्लास के बारे में जानकारी दी गयी। योगेन्द्र दुबे ने वेयर हाउस के बारे में पूर्ण जानकारी दी। करन सिंह द्व...

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत एक सप्ताह में अभिलेख संधारित करने के निर्देश

पन्ना 27 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियोंवार दर्ज संख्या, नियमित उपस्थित, जाति एवं आय तथा अंकसूची इत्यादि अभिलेखों को एक सप्ताह के अन्दर संधारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक ही छात्र की दोहरी छात्रवृत्ति स्वीकृत/भुगतान न होने पाए। जिले के 7 दिवस के अन्दर अभिलेख संधारित कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु छात्रवृत्ति नोडल स्तर से छात्रवृत्ति में किसी भी तरह की गडबडिया न होने पाए। उन्होंने कहा है कि 7 दिवस के अन्दर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा अभिलेख संधारित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 282-562