Posts

Showing posts from March 15, 2018

बीकानेर स्वीट्स ने जीवन में घोली मिठास होटल व्यवसाय से चल पड़ी विनीता की गाड़ी

Image
पन्ना 15 मार्च 18/विनीता और उसके परिवार की गाड़ी बडी मशक्कतों से जैसे-तैसे चल रही थी। पति की प्रदेश के बाहर नौकरी से केवल 10 हजार रूपये की आमदनी हो पाती थी। जिसमें तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी अपना पालन-पोषण कर रहे थे। तभी विनीता को अपने एक मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। योजना का लाभ लेने के लिए पूरी प्रक्रिया समझने के लिए विनीता ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पन्ना एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेनीसागर पन्ना से सम्पर्क किया। पहले विनीता और उनके पति पंजाब में बीकानेर स्वीट्स के होटल में काम करते थे। इसीलिए विनीता को होटल व्यवसाय के संबंध में जानकारी के साथ-साथ रूचि भी थी। अब विनीता ने होटल व्यवसाय के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेनीसागर पन्ना में आवेदन कर दिया।         बैंक से प्रकरण स्वीकृति के बाद विनीता को 5 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिससे इन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। अपने होटल व्यवसाय के लिए सामग्री कटनी, सतना, जबलपुर से प्राप्त करती हैं। अपने होटल का नाम इन्होंने बीकानेर स्वीट्स रखा है। स्वीट्स की मिठास अब इनके जीवन ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 15 मार्च 18/तहसीलदार अजयगढ़ के प्रतिवेदन अनुसार 3 जनवरी 2018 को गोविन्द सिंह पिता श्री लल्ला सिंह निवासी ग्राम सलैया तहसील अजयगढ लकडी लेकर नदी पार करते समय पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर जाने से पानी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उनकी पत्नी कमल रानी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस पत्नी कमलरानी निवासी सलैया तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अजयगढ़ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 128-714

विधान सभा मुख्यालय में बीएलओ की बैठक 16 एवं 17 को

पन्ना 15 मार्च 18/भोपाल द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स 14 मार्च में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची को साफ, स्वच्छ, त्रुटिरहित बनाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग के निर्देशों के पालन में कलेक्टर महोदय द्वारा विधान सभा स्तर पर बीएलओ की बैठक ली जाना है। बीएलओ की बैठक की सूचना संबंधित तहसीलदारों द्वारा दी जाएगी।     उन्होंने बताया कि विधान सभा 58-पवई में 15 मार्च को दोपहर 2 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में तहसील पवई, सिमरिया, शानगर तथा रैपुरा के बीएलओ की बैठक सम्पन्न की गयी। इसी प्रकार विधान सभा 59-गुनौर में 16 मार्च को दोपहर 2 बजे से बीआरसी भवन गुनौर में ब्लाॅक गुनौर, अमानगंज एवं देवेन्द्रनगर के बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार विधान सभा 60-पन्ना में 17 मार्च को दोपहर 2 बजे से मंगल भवन प्राणनाथ मंदिर के पास पन्ना में तहसील अजयगढ एवं पन्ना के बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि विधानसभा मुख्यालय के तहसीलदार बैठक स्थल पर ब...

लेखा प्रशिक्षण सागर में 2 अप्रैल से

पन्ना 15 मार्च 18/लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 94वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने पन्ना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 20 मार्च 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं। समाचार क्रमांक 130-716

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 15 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम जरगवां तहसील रैपुरा निवासी श्री गणेश को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री गणेश के उपचार के लिए उनके बैंक खाते में जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 131-717

शील्ड क्लीनिक की वैधानिक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 15 मार्च 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा फर्जी चिकित्सकों/झोलाछाप डाक्टरों एवं जिले में अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे चिकित्सकों के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस एवं बीएमओ की टीम गठित कर 31 दिसंबर 2017 तक वैधानिक कार्यवाही करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया था।     उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा ब्लाॅक देवेन्द्रनगर में छापा मारकर 2 क्लीनिक, अमानगंज में 3 क्लीनिक, पवई में 2 क्लीनिक, शाहनगर में 6 क्लीनिक तथा अजयगढ में 9 क्लीनिकों पर छापा मारकर क्लीनिक शील्ड की गयी। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर द्वारा कार्यवाही के दौरान बंद कराई गयी संस्था की वैधानिक कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत नही किया गया है। जबकि पत्रों के माध्यम से जानकारी चाही गयी परन्तु आपके द्वारा जानकारी प्रस्तुत नही की गयी।     उन्होंने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर एफआईआर की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अविलम्ब प...

अचार तुड़ाई एवं संग्रहण 25 मई तक प्रतिबंधित

Image
पन्ना 15 मार्च 18/व मण्डलाधिकारी दक्षिण मीना कुमारी मिश्रा ने मध्यप्रदेश वन उपज (जैव विविधता संरक्षण और पोषणीय कटाई) नियम 2005 की धारा 2 (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वनमण्डल दक्षिण पन्ना के वन परिक्षेत्र सलेहा, कल्दा, पवई, मोहन्द्रा रैपुरा एवं शाहनगर के वनक्षेत्रों में अचार तुड़ाई एवं संग्रहण पर 25 मई 2018 तक प्रतिबंधित लगाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई व्यक्ति/संस्था प्रतिबंधित वनक्षेत्रों में प्रतिबंधित अवधि में अचार की तुड़ाई या संग्रहण करते पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के तहत कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 133-719

विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर 17 को

Image
पन्ना 15 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना द्वारा जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 17 मार्च को पन्ना (शहर) वितरण केन्द्र धरमसागर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर दोपहर 1.30 बजे से अपरांह 3 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शिविर में बिजली बिल, मीटर, लाइन एवं अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है। समाचार क्रमांक 134-720

शासकीय सेवकों के आॅनलाईन अभिलेखों की जांच एवं सत्यापन के निर्देश

पन्ना 15 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के पालन में समस्त शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेख आॅनलाईन किए जा चुके हैं। शासकीय सेवकों को कई प्रकार की सेवाएं आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाईन दी जा रही हैं। लेकिन कुछ प्रकरणों में शासकीय सेवक की सेवा पुस्तिका एवं आॅनलाईन अभिलेखों में दर्ज जानकारी में भिन्नता पायी गयी है। ऐसी स्थिति में शासकीय सेवक को व्यवहारिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेख एवं आॅनलाईन दर्ज विवरण का मिलान कर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।     उन्होंने कहा है कि इस आशय का प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध कराएं। कोषालय स्तर पर सत्यापन के लिए आवश्यक अभिलेखों की भी प्रमाणित प्रति संलग्न करते हुए निर्धारित प्रारूप में तीन दिवस के अन्दर जिला कोषालय पन्ना में उपलब्ध कराएं। निर्धारित समय अवधि में सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण न होने की स्थिति में माह मार्च 2018 की वेतन का आह...

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा निर्धारित समय से शालाओं को संचालित करने के सख्त निर्देश दिए लापरवाहों के विरूद्ध तत्काल की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

Image
पन्ना 15 मार्च 18/डाइट पन्ना के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में असमय शाला खोलने वालों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी शालाओं का संचालन निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें। शालाओं की सतत माॅनीटरिंग की जाएगी। उन्होंने समस्त अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि शालाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शाला संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन संचालन एवं शैक्षणिक कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सीएसी एवं बीआरसीसी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमिश्नर सागर संभाग के निर्देशानुसार नये शैक्षणिक सत्र के पूर्व भवनों की पुताई एवं थिम्बक पद्धति से वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करें।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी एम शिक्षा मित्र के संबंध में दिए गए निर्देशों का भलीभांति पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक को एसडीएमआईएस डेटा संकलित करने, एसआरजी, डीआरजी के लिए...

भावांतर पंजीयन 24 मार्च तक-शीघ्र उठाएं लाभ

Image
पन्ना 15 मार्च 18/रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत 12 फरवरी से चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के निःशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मण्डी समितियों में निःशुल्क किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा पंजीयन अवधि को 24 मार्च 2018 तक किसान हित में बढाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि 24 मार्च के पूर्व किसान भाई समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। भावांतर भुगतान योजना किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाती है। समाचार क्रमांक 137-723

मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान

Image
पन्ना 15 मार्च 18/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत आगामी माह में होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता से सम्पादित करते हुए समस्त पात्र निवासियों के नाम जोडे जाएंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.एस. बघेल ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जिससे राज्य निर्वाचन आयोग को कार्यक्रम घोषित होने पर त्रुटिरहित मतदाता सूची प्रेषित की जा सके। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गयी गतिविधियों के संबंध में फोटोग्राफ सहित कार्यवाही विवरण की प्रतियां कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 138-724

ब्लड उपलब्धता की जानकारी ब्लड बैंक के बाहर चस्पा करने के निर्देश

Image
पन्ना 15 मार्च 18/ब्लड बैंक पन्ना में ब्लड उपलब्ध होने की जानकारी नोटिस पर चस्पा नही होने के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को बडी कठिनाई का सामना करना पडता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उपलब्ध ब्लड की जानकारी ब्लड बैंक के बाहर एक बडे नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना को दिए हैं।     उल्लेखनीय है कि इस संबंध में नगरपालिका पन्ना उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर द्वारा कलेक्टर श्री मनोज खत्री को 15 मार्च को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उन्होंने विभिन्न त्यौहारों एवं आयोजनों में लोगों द्वारा रक्तदान करने के बावजूद समय पर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध न कराने पर रक्तदान के उद्देश्य को निरर्थक बताया है। साथ ही ब्लड उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन चस्पा कराने के संबंध में अनुरोध किया है। जिससे गरीब एवं असहाय मरीजों को रक्त के लिए परेशान न होना पडे और उन लोगों को भी आघात न पहुंचे जो स्वप्रेरणा से ब्लड बैंक पहुंचकर निःस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद के लिए रक्तदान क...

मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवस चालीस हितग्राहियों को वितरित किए गए उज्जवला कनेक्शन

Image
पन्ना 15 मार्च 18/विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 40 गैस सिलेण्डर पात्र हितग्राहियों को वितरित कराए गए। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री जे.एस. बघेल, कार्यक्रम संचालक जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मंगला भाले, श्रीमती उर्मिला कुशवाहा, अधिवक्ता श्री राजेश निगम, श्री आनन्द तिवारी, श्रीमती आशा खरे, श्री आशीष बोस खाद्य एवं औषधी प्रशासन श्रीमती नीतू खरे उपस्थित रहे। उपभोक्ता दिवस के अवसर पर वक्तागणों द्वारा उपभोक्ताओं के हितों के संबंध में अपने विचार रखे गए। समाचार क्रमांक 140-726

श्री जैन निलंबित

Image
पन्ना 15 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा श्री आनन्द कुमार जैन सहायक ग्रेड-2 शा.उत्कृष्ट उमावि गुनौर पन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर कार्यालय नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस एक दैनिक अखबार के माध्यम से श्री जैन द्वारा रिश्वत लेकर काम करने संबंधी प्रकरण प्रकाश में आया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जांच के निर्देश दिए गए थे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर द्वारा की गयी जांच के दौरान श्री जैन पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि की गयी। उनका अवैधानिक एवं स्वैच्छाचारितापूर्ण कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1, 2, 3 के विरूद्ध कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 16 के तहत श्री आनन्द कुमार जैन को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। समाचार क्रमांक 141-727