Posts

Showing posts from January 5, 2018

प्राथमिक शालाओं में आज से अवकाश शीतलहर और अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर ने जिले में शीत लहर और अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए सभी प्राथमिक शालाओं मेें दिनांक 06 जनवरी से अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश छात्र हित में जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में दिनांक 06 से 10 जनवरी 2018 तक रहेगा। समाचार क्र. 54-54

स्वरोजगार योजनाओं में अग्रणी जिले के नगरीय निकाय उल्लेखनीय लक्ष्यपूर्ति पर कमिश्नर ने दी बधाई

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/गत दिवस श्री आशुतोष अवस्थी कमिश्नर सागर संभाग द्वारा संभाग के समस्त जिलों के शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.के. गुप्ता परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण पन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं स्वरोजगार योजनान्तर्गत 31 दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा के दौरान पन्ना जिले की प्रगति उल्लेखनीय पायी गयी। आर्थिक कल्याण योजना में जिले द्वारा 88 प्रतिशत एवं स्वरोजगार योजना में 90 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति कर संभाग में अग्रणी होने पर कमिश्नर सागर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पन्ना जिले की पूरी टीम को बधाई दी है। समाचार क्रमांक 51-51

किशोर जी तिराहा से सांई मंदिर तिराहा तक वनवे घोषित

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने किशोर जी मंदिर मार्ग के ट्राफिक पर अंकुश लगाने के लिए मध्यप्रदेश मोटर यान नियम 1994 की धारा 207 में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार किशोर जी तिराहा से सांई मंदिर तिराहा तक एकाकी मार्ग (वनवे) घोषित किया है। इस संबंध में अगले आदेश तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।     उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने इससे पहले किशोर जी चैराहे से बडा बाजार तक के मार्ग को अस्थाई रूप से वनवे घोषित किया था। जिसको व्यवहार में लागू करने पर पाया गया कि बडा बाजार में सांई मंदिर के बीच एक अन्य मार्ग मोदी तिराहा से आता है। जिसके कारण बडा बाजार से रोका गया ट्राफिक मोदी तिराहा के रास्ते से किशोर जी मंदिर के मार्ग पर आ जाता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर किशोर जी तिराहे से सांई मंदिर तिराहे तक मार्ग को एकाकी घोषित किया गया है। समाचार क्रमांक 52-52

मंत्री सुश्री मेहदेले के मुख्य आतिथ्य में भावांतर भुगतान आज

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत नवंबर माह में अपनी उपज का मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले किसान भाईयों को भावांतर राशि का भुगतान किया जाना है। जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल के मुख्य आतिथ्य में कृषि उपज मण्डी समिति (गल्ला मंडी) पन्ना में दिनांक 6 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नागरिक एवं विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना द्वारा जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं एवं किसान भाईयों से कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने की अपील की गयी है। समाचार क्रमांक 50-50

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक बीमा कराएं

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2017-18 में अऋणी कृषकों का फसल बीमा अधिक से अधिक हो इसके लिए कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो अपने अनुविभाग में 10 हजार अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराएंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा मैदानी कृषि विभाग के अधिकारियों को भी बीमा कराने का दायित्व सौंपा गया है। रबी में फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित है इसके पूर्व दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति कर ली जाए। फसल बीमा के लिए जिला स्तर पर मसूर फसल का बीमा किया जाना है इसके लिए सभी कृषक पात्र होंगे। अन्य गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना एवं सरसों फसल के लिए पटवारी हल्का निर्धारित है। समाचार क्रमांक 49-49

फास्टर केयर योजना- बालक के भरण-पोषण के लिए श्री सियाराम को मिला योजना का लाभ

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 18 वर्ष के कम उम्र के अनाथ, बेसहारा, निराश्रित बालकों के संरक्षण एवं पालन पोषण देखरेख हेतु फास्टर केयर योजना संचालित है। पात्र बालकों के संरक्षक परिवार को 2 हजार रूपये प्रतिमाह, प्रति हितग्राही की आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है।     उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आवेदक नीरज बसोर पिता स्व. श्री मिठाई लाल बसोर द्वारा बालक निदेश एवं अरविंद के भरण-पोषण देखरेख हेतु आवेदन कलेक्टर को दिया था। प्रकरण जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर बाल कल्याण समिति पन्ना के आदेश उपरांत श्री सियाराम बसोर निवासी ग्राम बनहरीकला तहसील अजयगढ को बालकों का पोषक परिवार नियुक्त कर योजना का लाभ दिया गया है। वर्तमान में फास्टर केयर योजना से 6 बालकों को लाभान्वित किया जा रहा है। समाचार क्रमांक 48-48

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को 75 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम जरगवां श्रीमती रेखा बाई को 50 हजार रूपये तथा रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी श्रीमती नेहा पाण्डेय को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है।

मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि रविशंकर नगर बिट्टल मार्केट भोपाल निवासी योगेन्द्र सोमकुंवर को 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता दी है। समाचार क्रमांक 42-42

हीरों की नीलामी 29 जनवरी से

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 366 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 29 जनवरी से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 366 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 279.82 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 28 लाख 39 हजार 358 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 41-41

उत्कृष्ट विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 05 जनवरी 18/शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा विद्यालय परिसर में मुनगा के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य डाॅ. राजकिशोर पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। समाचार क्रमांक 40-40