हाथी जन्मोत्सव मनाकर किया जाएगा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ
पन्ना 29 सितंबर 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व अन्तर्गत इस वर्ष वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का प्रारंभ 02 अक्टूबर 2018 को ‘‘हाथी जन्मोत्सव’’ मनाकर किया जा रहा है। कार्यक्रम जंगल काटेज कैम्पस/हाथी कैम्प हिनौता गैट में 2 अक्टूबर को दोपहर 11 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने आमंत्रितों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं। वाहन व्यवस्था प्रातः 10 बजे से क्षेत्र संचालक कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व प्रांगण में की गयी है।
समाचार क्रमांक 397-3085
समाचार क्रमांक 397-3085
Comments
Post a Comment