Posts

Showing posts from August 10, 2018

बीटेक करने के बाद वापस जिले में आकर युवा उद्यमी बनें विक्रम

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/कहते हैं कि जिन्हें खुद पर भरोसा होता है वे दूसरों के बनाए रास्तों पर  चलने के वजाय अपना रास्ता खुद बनाते हैं और दूसरों के लिए भी पदचिन्ह छोडते जाते हैं। हमारे युवा इसी आत्म विश्वास से भरें हुए हैं। आवश्यकता केवल उनकी इच्छाशक्ति जगाने एवं सही समय पर उन्हें सही मार्गदर्शन देने की है। वर्तमान में यह मार्गदर्शन देने का कार्य शासन द्वारा अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा किया जा रहा है। शासन के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की मदद से जिले के युवा श्री विक्रम सिंह यादव उद्यमी बन गए हैं।           पन्ना शहर के निवासी विक्रम ने अपनी बीटेक की पढ़ाई आईटीएम काॅलेज ग्वालियर से की है। जिसके बाद उन्हें आसानी से मल्टी नेशनल कम्पनियों में नौकरी  मिल सकती थी। लेकिन विक्रम खुद पर भरोसा रखते हुए अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने की इच्छा के साथ पूर्ण आत्मविश्वास से भरे वापस पन्ना आ गए। वह अपने लिए उपयुक्त स्वरोजगार और संसाधनों की जानकारी जुटाने में लग गए। एक दिन उन्हें अखबार के माध्यम से मुख्य...

दिव्यांगजनों हेतु सुगम निर्वाचन संबंधी कार्यशाला 13 को

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 13 अगस्त 2018 को भोपाल में दिव्यांगजनों के लिए सुगम निर्वाचन के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके लिए एनजीओ का चयन कर एनजीओ का नाम एवं प्रतिभागियों की जानकारी भेजी जानी है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप संचालक सामाजिक न्याय को वांछित जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 163-2414

पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने कमेटी गठित

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु मीडिया माॅनीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के समय टेलीविजन चैनल, रेडियो चैनल, न्यूज पेपर आदि में प्रसारण एवं प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने एवं आयोग द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु गठित की गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रिटर्निंग आॅफिसर 58-पवई, 59-गुनौर एवं 60-पन्ना, अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अजयगढ़ एवं शाहनगर तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। सहायक संचालक जनसम्पर्क को कमेटी का सदस्य/सचिव बनाया गया है। समाचार क्रमांक 164-2415

मतदान केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 891 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र 58-पवई में कुल 327, 59-गुनौर में कुल 274 एवं 60-पन्ना में कुल 290 मतदान केन्द्र हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधा जैसे रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, टायलेट (पुरूष/महिला), छाया आदि की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है।     उन्होंने जिले के समस्त मतदान केन्द्रों की सूची संलग्न कर संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधा की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 165-2416

बच्च¨ं के लिए राजभवन 11 से 15 अगस्त तक दिनभर खुला रहेगा

पन्ना 10 अगस्त 18/राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्च¨ं के भ्रमण के लिए राजभवन क¨ दिनभर खुला रखने के निर्देश दिये हैं।     राज्यपाल के निर्देशानुसार राजभवन आने वाले छात्र-छात्राएँ अ©र अन्य बच्चे 11 से 15 अगस्त, 2018 तक प्रातरू 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक यहाँ प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर पूरे राजभवन में विशेष रूप से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा देखने क¨ मिलेगी। इस द©रान राजभवन परिसर में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानिय¨ं के चित्र भी लगाये जायेंगे। समाचार क्रमांक 166-2417

15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में ह¨गी ग्राम-सभाएँ

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के प्रावधान¨ं के तहत 15 अगस्त, 2018 से ग्राम-सभाअ¨ं का चरणबद्ध आय¨जन किया जायेगा। आय¨जन के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। आयुक्त पंचायतराज श्री शमीम उद्दीन ने बताया कि ग्राम-सभाएँ 15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में आय¨जित की जायेंगी। ग्राम-सभाअ¨ं में जिला कलेक्टर की अ¨र से एक न¨डल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। ग्रामसभा की सूचना पंचायत भवन के सूचना पटल अ©र सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।  ग्राम-सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना की राशि अ©र प्रगति पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति, आवास एप, पंजीयन पर चर्चा, ग्राम क¨ खुले में श©च से मुक्त, कचरा-मुक्त-कीचड़-मुक्त, ग्राम पंचायत में अनिवार्य करार¨पण एवं वसूली, आँगनवाड़ी प¨षण आहार, मध्यान्ह भ¨जन, पेंशन य¨जनाअ¨ं, नशामुक्ति, स्वास्थ्य कार्यक्रम¨ं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समाचार क्रमांक 167-2418

पन्ना सहित प्रदेश के 36 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 10 अगस्त तक 5 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 36 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 10 है। सर्वाधिक वर्षा 746.9 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 246.1 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले भिण्ड, नीमच, सिंगर©ली, दतिया अ©र मुरैना हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, रायसेन, सीह¨र, रतलाम, श्य¨पुरकलां, जबलपुर, शाजापुर, दम¨ह, मण्डला, ह¨शंगाबाद, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर, गुना, मंदस©र, झाबुआ, बुरहानपुर, राजगढ़, सिवनी, इंद©र, खण्डवा, बड़वानी, छतरपुर, विदिशा, छिन्दवाड़ा, रीवा, पन्ना, सतना, भ¨पाल, अश¨कनगर, सागर, शहड¨ल, कटनी अ©र ग्वालियर हैं। कम वर्षा वाले जिले देवास, खरग¨न, अनूपपुर, बालाघाट, डिण्ड¨री, हरदा, धार, बैतूल, आगर-मालवा अ©र अलीराजपुर हैं। समाचार क्रमांक 168-2419

निर्वाचक नामावली द्वितीय पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित नाम जुडवाने हेतु मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर जाकर सीधे आॅनलाईन आवेदन कर सकता है निर्वाचन का महत्वपूर्ण अंग मतदाता सूची है, इसमें कोई त्रुटि हो तो बताएं, तत्काल सुधार कराया जाएगा-संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री दुबे

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के निर्धारित कार्यक्रम के तहत संभागायुक्त सागर एवं रोल पे्रक्षक श्री मनोहर दुबे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष मंे जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में संभागायुक्त सह रोल प्रेक्षक श्री दुबे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से एक-एक कर मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं/शिकायतों को सुनने के उपरांत कहा कि जिले की जनसंख्या के अनुरूप मतदाताओं की संख्या समानुपात में होना चाहिए। सभी बीएलओ के पास सभी आवश्यक फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं। मतदाता जिस क्षेत्र का है वह बीएलओ के पास उपलब्ध फार्म-6 भरकर अथवा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर जाकर सीधे आॅनलाईन आवेदन कर अपना नाम जुडवा सकता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।      उन्होंने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह सही अवसर है जब इसे पूरी तरह त्रुटिरहित किया जा सकता है। सभी राजनैतिक दल इसके ल...

जिले में अब तक 421.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 421.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 640.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 506.2 मि.मी., गुनौर में 300.2 मि.मी., पवई में 368.8 मि.मी., शाहनगर में 368.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 564.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 640.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 684.7 मि.मी., गुनौर में 592.1 मि.मी., पवई में 643.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 568.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 19.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना मंे 82.0 मि.मी., पवई में 9.1 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 5.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक...

संयुक्त संचालक श्री शुक्ल ने शाहनगर, पवई एवं गुनौर के उमावि का किया निरीक्षण

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री आर.एन. शुक्ल ने पन्ना जिले में दिनांक 8 अगस्त 2018 को भ्रमण के दौरान शाहनगर पवई एवं गुनौर विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल सिमरिया, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमानगंज, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमानगंज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संबंधित 2018 ब्रिज कोर्स कक्षाओं का संचालन, मैपिंग, प्रोफाइल अपग्रेडेशन, छात्रवृत्ति, प्रवेश, असंगठित पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का शालाओं में निशुल्क प्रवेश, शाला संचालन की स्थिति, इको क्लब द्वारा शाला में वृक्षारोपण, आदि विद्यालयीन गतिविधियों का सूक्ष्म विश्लेषणात्मक एवं निदानात्मक अवलोकन संयुक्त संचालक महोदय द्वारा किया गया।     संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री शुक्ल द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में समय सीमा में कार्य का ना होना, कार्य में शिथिलता एवं विद्यालय में ब्रिज कोर्स कक्षा में संचालन की स्थिति संतोषजनक ना पाए जाने पर अप्रसन्नता प्रकट की गई तथा जिला शिक्षा अधिकारी को बालक उच्चतर माध्यमिक ...

अहिरगुंवा में के.वी.के. द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ0 बी0 एस0 किरार एवं श्री नीलकमल पन्द्रे प्रभारी रावे कार्यक्रम सहायक श्री डी.पी. सिंह एवं कृषि स्नातक छात्र एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र व अध्यापकों के साथ विगत अहिरगुंवा में स्वच्छता जागरूकता रैली पूरे गांव की गलियों में निकाली गई। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील कृषक श्याम प्रकाश शुक्ला साथ मंे उपस्थित रहे। वैज्ञानिक अध्यापक छात्रों द्वारा गांव में रैली के दौरान गलियों में कीचड़ एवं घास फूस की सफाई की गई। गांव में पीने के स्त्रोत हैण्ड पम्प के आस पास भरे हुए जल के निकास हेतु नालियां बनाई एवं रास्ते के कीचड़ की सफाई की गई। घरों एवं रास्ते के किनारे गाजरघास का उन्मूलन किया गया साथ ही घास से मनुष्य, पशुओं एवं फसलों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। गाजर घास में जाने से मनुष्य/बच्चे को खुजली, चर्मरोग, अस्थमा जैसी बीमारी फैलती है तथा यह पशुओं के चारागाह की भूमि अधिक संख्या में पैदा होने से चारा की उपलब्धता खत्म हो जाती है तथा खेतों में होने से फसलों का उत्पादन कम हो जाता है। कृषकों को शौचालय का नियमित उपयोग, बच्...

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग 5 सितंबर को

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 08 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 5 सितंबर 2018 को दोपहर 2 बजे नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 159-2410

सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कराने रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं निर्वाचनांे का संचालन नियम 1961 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा पवई-58 के लिए श्री अभिषेक सिंह ठाकुर डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई (9179144010), विधानसभा गुनौर-59 के लिए श्री सिकलचन्द परस्ते संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर (8359917615) तथा विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 के लिए श्री बी.बी. पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना (8349392277) को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के नियमों, अधिनियमों एवं समय-समय पर प्रसारित निर्देशों के अन्तर्गत विधानसभा का चुनाव कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 160-2411

संभागायुक्त/रोल प्रेक्षक श्री दुबे ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Image
पन्ना 10 अगस्त 18/संभागायुक्त सागर एवं रोल प्रेक्षक श्री मनोहर दुबे जिले में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने 10 अगस्त 2018 को पन्ना जिला पहुंचे। जहां उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के संबंध में बैठक लेने के बाद मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा छत्रसाल वार्ड क्र. 13 के मतदान केन्द्र क्रमांक 187 एवं 188 का निरीक्षण किया गया।     इस दौरान श्री दुबे द्वारा पदस्थ बीएलओ का बीएलओ बोर्ड में विवरण, बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्र तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ बोर्ड में पदस्थ बीएलओ का विवरण लिखा हुआ पाया गया। बीएलओ पंजी का अवलोकन करते हुए उन्होंने पंजी में प्राप्त फार्म संबंधी सभी जानकारियां अद्यतन करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा तथा एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय मौजूद रहे।  समाचार क्रमांक 161-2412