Posts

Showing posts from January 28, 2018

नपा अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई

Image
पन्ना 28 जनवरी 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में श्री मोहनलाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।     कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एल.के.तिवारी, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ.डी.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, श्रीमती किरण खरे, डी.व्ही.एस.प्रभारी, श्री मनीष विश्वकर्मा आर.आई.डाटा मैनेजर, श्री नरेश विश्वकर्मा व्ही.सी.सी.एम. ने बच्चों को दो बूूंद पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले मे कुल 1357 टीमे बनाई गई हैं । जिसमें 3067 कर्मचारियो को नियुक्त किया गया है । इनके कार्य का सुपरवीजन 279 सुपरवाईजरों द्वारा कराया जा रहा है ।     जिला स्तर से 05 नोडल अधिकारियो को पर्यवेक्षण कार्य हेतु सभी ब्लाकों मे भेजा गया है । शहरी क्षेत्र मे प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ.डी. के. गुप्ता एवं प्रभारी अरबन पी.एच.सी. डाॅ. जी.पी.आर्या बूथों का निरीक्षण कर सतत निगरानी रखेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जिले मे किसी...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत कंट्रोल रूम स्थापित

पन्ना 28 जनवरी 18/भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत पन्ना जिले को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है। जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निवासरत परिवार कीे योजना से संबंधित समस्या दूर करने के लिए जिला पंचायत पन्ना में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि श्री रामनजर पटेल जिला पंचायत पन्ना को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252224 है। किसी भी हितग्राही, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक अथवा अन्य किसी को इस योजनांतर्गत किसी तरह परेशानी आती है तो वह इस नम्बर पर संपर्क कर सकता है।         उन्होंने बताया कि आगामी दो माह में 150 से अधिक शौचालय निर्माण कराने वाली ग्राम पंचायतों में से सर्वोच्च स्थान वाली ग्राम पंचायत को जिला स्तरीय कार्यक्रम में 20000/- रूपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान वाली पंचायत को 10000/- एवं तृतीय...

कक्षा 1 एवं 2 का मूल्यांकन नए पैटर्न पर होगा

पन्ना 28 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार सत्र 2017-18 में कक्षा 1 एवं 2 का मूल्यांकन नए पैटर्न पर आधारित होगा। जिसमें हिन्दी, गणित और अंग्रेजी विषय का वार्षिक मूल्यांकन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदाय अभ्यास पुस्तिका के आधार पर संबंधित शिक्षक द्वारा कराया जाएगा। इस बार इन छात्रों को दिए जाने वाले प्रगति पत्रक लर्निंग आउटकम्स आधारित होंगे।      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 1 एवं 2 का वार्षिक मूल्यांकन 1 से 28 फरवरी 2018 की अवधि में किया जाएगा। इन कक्षाओं की मुद्रित अभ्यास पुस्तिका सभी विद्यालयों में पहुंचा दी गई हैं। शेष कक्षाओं 3 से 7 तक की परीक्षाएं पूर्व निर्देशानुसार ही आयोजित की जाएंगी। समाचार क्रमांक 245-245   

लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित

पन्ना 28 जनवरी 18/ग्राम लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग भारी वाहनों के आवागमन से खराब हो रहा है। मार्ग की अधिकतम भार वहन क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन से किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए लोकहित में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग पर 8 टन एक्सेल लोडेड से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध आदेश जारी होने की दिनांक से दो माह तक के लिए लगाया गया है। यात्री बसों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। समाचार क्रमांक 244-244