नपा अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई

पन्ना 28 जनवरी 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में श्री मोहनलाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एल.के.तिवारी, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ.डी.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, श्रीमती किरण खरे, डी.व्ही.एस.प्रभारी, श्री मनीष विश्वकर्मा आर.आई.डाटा मैनेजर, श्री नरेश विश्वकर्मा व्ही.सी.सी.एम. ने बच्चों को दो बूूंद पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले मे कुल 1357 टीमे बनाई गई हैं । जिसमें 3067 कर्मचारियो को नियुक्त किया गया है । इनके कार्य का सुपरवीजन 279 सुपरवाईजरों द्वारा कराया जा रहा है । जिला स्तर से 05 नोडल अधिकारियो को पर्यवेक्षण कार्य हेतु सभी ब्लाकों मे भेजा गया है । शहरी क्षेत्र मे प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ.डी. के. गुप्ता एवं प्रभारी अरबन पी.एच.सी. डाॅ. जी.पी.आर्या बूथों का निरीक्षण कर सतत निगरानी रखेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जिले मे किसी...