Posts

Showing posts from March 23, 2018

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सुदृढ़ हुई महिलाओं की आजीविका सेनेटरी नैपकिन पैकिंग एवं विक्रय कर महिलाओं तथा किशोरियों को स्वच्छता के लिए भी कर रही जागरूक

Image
पन्ना 23 मार्च 18/मध्यप्रदेश डे. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब एवं अति गरीब परिवारों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर उनकी सामाजिक, आर्थिक दशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कडी में पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड ग्राम पंचायत सलेहा में 12 सदस्यीय महिलाओं का स्व-सहायता समूह गठित किया गया है। महिला सदस्यों द्वारा समूह के माध्यम से उपलब्ध आजीविका निवेश की 50 हजार रूपये की राशि से सेनेटरी नैपकिन पैकिंग यूनिट की स्थापना की गयी है। यह महिलाएं हेण्ड ग्लब्स, माउथ मास्क तथा निर्धारित ड्रेस पहनकर स्ट्रेरेलायीजेशन के माध्यम से सुरक्षित एवं अल्ट्रा वायलेट प्रकाश के माध्यम से पूरी तरह जीवाणु रोधी कर सेनेटरी नैपकिन की पैकिंग का कार्य कर रही हैं।     इसके लिए इन महिलाओं को विकासखण्ड मिशन प्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा एवं ग्राम प्रभारी नरेश प्रजापति द्वारा वर्तमान समय में सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता एवं स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन पैकिंग का कार्य सिखाया गया। समूह द्वारा संचालित इस यूनिट के लिए कच्चे माल की प्राप्ति विशाली ह...

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी रामेश्वरम् जी

Image
पन्ना 23 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 24 मार्च 2018 को रामेश्वरम् जी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि रामेश्वरम् जी जाने के लिए 105 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 24 मार्च को प्रातः 10 बजे तक छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 231-817

भावांतर पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 23 मार्च 18/पन्ना जिले में रबी भावांतर भुगतान योजना 2017-18 के अन्तर्गत 12 फरवरी से चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के निःशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मण्डी समितियों में निःशुल्क किए जा रहे हैं। इन फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित है। भावांतर भुगतान योजना किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाती है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पंजीयन से छूट गए जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 232-818

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ संबंधी कार्यशाला आज

Image
पन्ना 23 मार्च 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से आईपीडीपी भवन पन्ना में किया जा रहा है। उन्होंने समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 233-819

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित

Image
पन्ना 23 मार्च 18/पन्ना जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना में हेल्पर प्रकाश रैकवार कन्ट्रोल रूम पन्ना में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक, कार्यभारित टेलीफोन अटेन्डेन्ट विनोद कुमार शर्मा प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक, हेल्पर लुखर लाल कुशवाहा शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक ड्यिूटी गयी है। अवकाश के दिनों में अवध बिहारी शुक्ला कार्यभारित मैसन की ड्यिूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 स्थापित किया गया है जिसमें हैम्पपम्प से संबंधित शिकायत की जा सकती है।     इसी प्रकार कार्यालय सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पन्ना में सहायक यंत्री प्रतीक जैन (8057861767), कार्यपालन सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पवई में सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल (9009644658) की ड्यिूटी लगाई गयी है। अजयगढ में उपयंत्री एस.के....

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 9 अप्रैल को जाएगी वैष्णो देवी आवेदन 31 मार्च तक

Image
पन्ना 23 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत पन्ना जिले के लिए 9 अप्रैल 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी। उन्हांेंने कहा है कि जो भी पात्र आवेदक वैष्णो देवी जाना चाहते हैं वे आवेदक 23 मार्च से 31 मार्च तक संबंधित नगरपालिका/नगर परिषद एवं जनपद पंचायतों में यात्रा के लिए आवेदन आॅनलाईन जमा कर सकते हैं। आवेदन दो प्रतियों में जमा किए जाएंगे। नियत तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। नियत तिथि के पश्चात आवेदन जमा नही किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 235-821

गुरूजी श्री तिवारी की सेवाएं समाप्त-अध्यापकों पर हुई कार्यवाही

Image
पन्ना 23 मार्च 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि पुष्पेन्द्र तिवारी गुरूजी शा.प्रा.शा. मौकछ की सेवाएं माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश जिला पन्ना द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किए जाने से समाप्त की गयी हैं।     इसी प्रकार शा.उमावि. सब्दुआ में विकासखण्ड स्तरीय दल द्वारा 10 फरवरी 2018 की गृह परीक्षा में सामूहिक नकल की स्थिति पायी गयी। जिसमें प्राचार्य श्रीमती मधुरिमा राय वरिष्ठ अध्यापक प्रभारी प्राचार्य की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से बन्द करने एवं निरीक्षण दल के साथ अभद्रता करने के कारण राकेश कुमार अहिरवार अध्यापक को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा निलंबित किया गया है। समाचार क्रमांक 236-822

मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 23 मार्च 18/तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार 22 जनवरी 2018 को प्रातः 8.15 बजे सतना पन्ना रोड गुखौर मोड के पास बमुरहिया ट्रेवल्स की बस क्र. एमपी.-19-0820 एवं ट्रक क्र. एमपी.-16-1886 का एक्सीडेन्ट होने से बस ड्रायवर श्री संतोष सिंह यादव पिता मंगल सिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी जगात चैकी ब्लाक तिराहा के पास पन्ना की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती पुष्पा यादव को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती पुष्पा यादव निवासी जगात चैकी ब्लाक तिराहा के पास पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 237-823

मुख्यमंत्री ने दी 40 हजार रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 40 रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम मानिकपुर तहसील गुनौर निवासी श्रीमती करूणा को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती करूणा के उपचार के लिए नवोदय केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर 41 एमपी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 238-824

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2018 मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 23 मार्च 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों के तहत विधान सभा सामान्य निर्वाचन माह अक्टूबर-नवंबर 2018 में संभावित है, इसके पूर्व निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया जाना है। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए प्रारूप प्रकाशन के पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही पूर्ण कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। एक अप्रैल 2018 से मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिन मतदान केन्द्रों में आयोग द्वारा निर्धारित मूलभूत सुविधाओं का अभाव है अथवा जिन मतदान केन्द्रों के भवन जीर्ण शीर्ण स्थिति में हैं उनके लिए उपयुक्त भवनों का चयन करने हेतु लेख किया गया है।     उन्होंने बताया है कि मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव 16 अप्रैल से 5 मई तक तैयार करना, युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों की बैठक 6 मई से 15 मई तक आयोजित कर विचार विमर्श क...

अजयगढ़ की ग्राम पंचायत बीरा में अन्त्योदय मेला आज

Image
पन्ना 23 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 24 मार्च को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत अजयगढ की ग्राम पंचायत बीरा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला, सह जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाए एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से मेले में आए हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। वितरण राशि की जानकारी अन्त्योदय मेला आयोजन के पूर्व जनपद पंचायत अजयगढ़ एवं कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जिला पन्ना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।     उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्त्योदय मेला में अनिवार्यतः उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों/शिकायतों/समस्याओं का निराकरण स्थल पर ही कराकर हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभांवित कराएं। समाचार क्रमांक 240-826

बैठक 28 को-समय परिवर्तित

Image
पन्ना 23 मार्च 18/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 28 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। जिसके समय में परिवर्तन करते हुए अब बैठक दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 241-827

मंत्री सुश्री महदेले ने 56 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 56 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 68 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम हीरापुर के रामकृष्ण लोध, माखनपुर की राजाबाई लोध, टिकुरिया की बबली रैकवार, शाहपुर के अरविन्द गौड, धरमपुर के भाईलाल गोड, शाहपुर की बसंती गोड, सुनिया गोड, इटवाॅखास के छोटेलाल गोड, जगात चैकी के पन्नालाल बर्मन, गजना की श्रद्धा दुबे, इटवाकला की रजनी सिंह, रजनी, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, धरमपुर के सक्खू गोड, रानीगंज की जानकी रैकवार, बेनीसागर के अशुतोष साहा, खोरा के जलंधर सिंह, विश्रामगंज के लखनलाल पाल, इन्द्रपुरी केक सिद्धगोपाल पाल तथा विश्रामगंज क पुट्टू कोंदर को उपचार के लिए 3-3 हजार रूपये की सहायता दी गयी है।     इसी प्रकार ग्राम हरदी की फूला बाई द्विवेदी, एनएमडीसी के गिरधारी कुशवाहा, कुंजवन की काजल दास, अजयगढ के भाईलाल चैधरी, पडेरी के अनवर खान, पगरा के पंचम लाल, झरकुआं के नत्थूराम दुबे, गुनौर के गुलजारी बढई, अमानगंज की विमला बाई, देवेन्द्रनगर निवासी मधु रजक, अतुल रजक, मह...

रेत का अवैध उत्खनन एवं लोडिंग करते पायी गयी जप्त 11 मशीनें राजसात मशीनों की अनुमानित कीमत 3 करोड़ से अधिक कलेक्टर ने दिए नीलामी/निविदा प्रक्रिया के निर्देश

Image
पन्ना 23 मार्च 18/अजयगढ क्षेत्र से विगत माहों के दौरान नदियों से मशीनों द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं लोडिंग के 9 प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिनमें मौके पर लिप्त पायी गयी मशीनों को जप्त कर लिया गया था। इन सभी प्रकरणों में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जप्त की गयी कुल 11 मशीनों को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 की कंडिका 3 में उल्लेखित प्रावधानों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजसात करने के आदेश पारित किए हैं। इन मशीनों की कुल अनुमानित कीमत 3 करोड से भी अधिक बताई गयी है। उन्होंने इन मशीनों को राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही के निर्देश जिला खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी पन्ना को दिए हैं।     उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय ने 22 मई 2017 को जारी अपने पत्र के माध्यम से नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। राजसात की गयी मशीनों में 10 उत्खनन मशीनें एवं एक लिप्टर शामिल है। इन मशीनों में एलएनटी टाटा हिटैची, सेनी एसवाय 2...

फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यशाला 27 एवं 28 को

Image
पन्ना 23 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना क संयुक्त तत्वाधान में 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर में फल एवं सब्जी परिरक्षण (च्वयवनप्रास, जैम, जैली, मुरब्बा, अचार) की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाना है। कार्यशाला में इन्दौर, जबलपुर, दमोह एवं छतरपुर से आए हुए वैज्ञानिकों द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड से बुलाए गए कृषकों/महिला कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी कृषकों से 27 एवं 28 मार्च को आयोजित फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 244-830

शिक्षकों तथा बच्चों की उपस्थिति अब ऑनलाईन होगी दर्ज

पन्ना 23 मार्च 18/शिक्षा विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति अब आगामी 1 अप्रैल से “एम- शिक्षा मित्र मोबाईल एप” के माध्यम से ऑनलाईन दर्ज की जाएगी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन की भी ऑनलाईन मॉनीटरिंग होगी। इस संबंध में वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये गये है कि समस्त संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ एवं जनशिक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारी के मोबाईल नंबर को समय-सीमा में पोर्टल पर अपडेट कराएं।      “एम- शिक्षा मित्र मोबाईल एप” प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति को ऑनलाईन दर्ज करना, समस्त अवकाश एवं आकस्मिक अवकाश को प्रतिदिन दर्ज करना, सायकिल मैपिंग करना, एस एम सी के कार्य की जानकारी दर्ज करना, प्रतिभा पर्व की जानकारी दर्ज करना, कर्मचारियों द्वारा स्वयं ई-सर्विस बुक अपडेट करना, शाला निरीक्षण की एंट्री करना, छात्रों की प्रतिदिन उपिस्थिति दर्ज करना तथा मध्यांह भोजन की प्रतिदिन जानकारी भरने की सुविधा रहेगी। इस सभी जानकारियों को प्रतिदिन मोबाईल एप के माध्यम से अद्यतन किया जा सकेगा। समाचार क्रमांक 245-831