Posts

Showing posts from September 28, 2018

विधानसभा निर्वाचन-2018 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने प्रस्ताव भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत समस्त नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि आपको किसी अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाना है तो उसका प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें जहां से संबंधित की ड्यूटी का आदेश जारी किया जाएगा। ताकि एक ही स्थान से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी का आदेश जारी हो और किसी की दोहरी ड्यूटी न लग सके। समाचार क्रमांक 376-3064

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना जिले के 24481 कृषकों के खातों में 4 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि जमा

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्यमत्री कृषि समृद्धि योजना के अन्तर्गत चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले पंजीकृत पात्र कृषकों को 100 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। जिसमें जिले के कुल 24481 कृषकों के बैंक खाते में 4 करोड़ 34 लाख 13 हजार 708 रूपये की प्रोत्साहन राशि जमा की गयी है। योजना अन्तर्गत चना विक्रय करने वाले 17233 कृषकों को 3 करोड़ 62 लाख 50 हजार 420 रूपये, मसूर के लिए 5765 कृषकों को 54 लाख 99 हजार 418 रूपये एवं सरसों के लिए 1483 कृषकों को 16 लाख 63 हजार 870 रूपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके सत्यापित बैंक खाते में 28 सितंबर 2018 को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जमा कराई गयी है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के पात्र एवं लाभान्वित पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहन राशि अंतरित किए जाने के बाद एनआईसी द्वारा केन्द्रीकृत एसएमएस के माध्यम से राशि के भुगतान होने की सूचना पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की गयी। समाचार क्रमांक 377-3064

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को

पन्ना 28 सितंबर 18/अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2018 को जिला पंचायत परिसर पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। संचालक जनजागण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर सामाजिक समर्थन तैयार करने व उन्हें समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने हेतु ’’वरिष्ठ नागरिक सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है। जिसमें जिले के अतिवरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 378-3065

मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी 4 अक्टूबर को जिलेवासियों से शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान करने की शपथ का सामूहिक रूप से आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शपथ का आयोजन प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में किया जाएगा। जिसमें समस्त संस्थाओं के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों तथा शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र सहभागिता करेंगे। इसमें समस्त प्रकार के महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भी शामिल रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में गैर राजनैतिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं ग्राम पंचायतों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है। शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी शामिल किया जाना है। शपथ ग्रहण समारोह में सभी मतदाता मतदान करने की शपथ लेंगे। जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से इस सामूहिक शपथ में शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील की है।   समाचार क्रमांक 379-3066

सतकर्ता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर को

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निर्वारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर 2018 अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 380-3067

साइकिल से स्कूल जाना हुआ आसान बचे समय और ऊर्जा का उपयोग और बेहतर अंक लाने में करेंगी हिमांशी

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/कुमारी हिमांशी यादव शासकीय माॅडल उमावि पन्ना की एक मेधावी छात्रा हैं। वह कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। हिमांशी ने सत्र 2017-18 में कक्ष 9वीं मंे 90.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मध्यप्रदेश पर्यटन निगम द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हिमांशी का घर उसके विद्यालय से लगभग ढाई किलो मीटर की दूरी पर पुराना पन्ना में स्थित है। उसके पिता पेट्रोल पम्प में काम करते हैं। पहले वह अपने घर से पैदल स्कूल आती-जाती थी। जिसमें उसे समय भी ज्यादा लगता था और वह थक जाती थी। लेकिन सत्र 2017-18 में हिमांशी को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदाय की गयी है। अब घर से विद्यालय आने में उसे समय भी कम लगता है और थकान नही होती।     इस वर्ष छात्रा ने डाइट पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय निर्वाचन प्रतियोगिता के अन्तर्गत निबंध लेखन में द्वितीय स्थान एवं हिन्दी दिवस में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी शासन की इस योजना से बहुत खुश है...

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना जे.के. ठाकुर ने बताया है कि जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 29 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 364-3052

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि भज्जू पटेल निवासी ग्राम चकरभाटा तहसील शाहनगर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री पटेल के उपचार के लिए केंसर केयर रीवा संजय गांधी होस्पिटल केम्पस रीवा को जारी गयी है। इसी प्रकार श्रीमती सम्पत यादव निवासी ग्राम लौलास तहसील अजयगढ को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सम्पत यादव के उपचार के लिए होस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्टीट्यूट ग्वालियर को जारी गयी है। समाचार क्रमांक 365-3053

समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 26 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मंूग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किए जा रहे है जिसकी निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2018 तक नियत की गयी है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि निकट के पंजीयन केन्द्रांे में जाकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराए दिनांक 29 सितंबर 2018 के उपरांत पंजीयन की तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। समाचार क्रमांक 366-3054

सहायक अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्री बाबूलाल उपवंशी सहायक अध्यापक शा.प्रा. शाला अमरछी संकुल खोरा दिनांक 23 अगस्त 2018 से लगातार बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं जिससे श्री उपवंशी को सौंपी गयी कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। इनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री उपवंशी को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापक श्री बाबूलाल उपवंशी को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 367-3055

उत्पीडित को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत एक उत्पीडित को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि श्रीमती माया कोंदर निवासी ग्राम बनहरी थाना अजयगढ को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। समाचार क्रमांक 368-3056

सं.शा. शिक्षक की 10 दिवस के वेतन काटने के आदेश

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दिनांक 13 अगस्त 2018 को श्री प्रकाश श्रीवास्तव सं.शा.शि. वर्ग-3 शा.प्रा.शाला बडी खम्हरिया संकुल मैन्हा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके अनुक्रम में संबंधीजन ने दिनांक 13 सितंबर 2018 को प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया। उन्होंने श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न पाए जाने के कारण एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रस्तावित कार्यवाही दिनांक 8 अगस्त 2018 के आधार पर 10 दिवस की वेतन मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के अन्तर्गत काटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित संकुल प्राचार्य उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा अभिलेख में दर्ज कराकर, पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएंगे। समाचार क्रमांक 369-3057

विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से स्थानीय होटल ताज खजुराहो में राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय महिला विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं को सशक्त व जागरूक करने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्याख्यान हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी। कार्यशाला के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री माखनलाल झोड़ रहे। जबकि द्वितीय दिवस पर समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीजेएम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना श्री आमोद आर्य रहे।     कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में एडीजे श्री माखनलाल झोड, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग श्रीमती वंदना सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ज्योति पाण्डे, वि.सहा.अधि. मुहम्मद जीलानी, सुश्री अंजलि उदेनिया (एसडी पुलिस), महिला चिकित्सक डाॅ. श्रीमती स्मृति गुप्ता, विधिक सलाहकार एवं समाज सेवी आशीष कुमार बोस द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी। ...

स्टार्ट-अप काॅनक्लेव 2.0 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज शैक्षणिक संस्थाओं को प्रसारण संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश

पन्ना 28 सितंबर 18/महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने बताया है कि 29 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में स्मार्ट सिटी भोपाल के इन्वयुवेशन सेंटर बी-नेस्ट में प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन हेतु एक कार्यक्रम स्टार्ट अप काॅनक्लेव 2.0 आयोजित किया गया है।     उन्होंने प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य शासकीय पीजी काॅलेज पन्ना, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना/पवई एवं प्राचार्य शासकीय आईटीआई पन्ना से कहा है कि अपने काॅलेज के सभी फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राओं के मध्य स्टार्ट अप काॅनक्लेव 2.0 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (निर्धारित चैनल यथा डीडी एमपी पर) की व्यवस्था प्रातः 10 बजे से 2 बजे के मध्य आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। छात्रों की उपस्थिति सहित आपके संस्थान में आवश्यक टीव्ही, डीटीएच सेट, बैठक, पानी की समुचित व्यवस्था करें। समाचार क्रमांक 371-3059

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपी मंजू बेडिया पिता रघुराज बेडिया उम्र 25 साल निवासी भारतपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना घटना दिनांक से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह मंजू बेडिया पिता रघुराज बेडिया उम्र 25 साल निवासी भारतपुर थाना अजयगढ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 372-3060

नील क्रांति योजना अन्तर्गत 4 मत्स्य कृषकों को मोटर साइकिल वितरित मछुआ प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्योद्योग पन्ना ने बताया है कि 28 सितंबर 2018 को मछुआ प्रशिक्षण का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना श्री मोहनलाल कुशवाहा की उपस्थिति किया गया। समापन अवसर पर नील क्रांति योजना अन्तर्गत 4 मत्स्य कृषकों को मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स का वितरण चाबी सौंप कर कराया गया। इस अवसर पर पार्षदगण मौजूद रहे।     उन्होंने बताया कि इसी दिन कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बेनीसागर पन्ना का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने प्रक्षेत्र में संग्राहित मत्स्य बीच का अवलोकन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की। साथ ही उपस्थित मछुआ प्रशिक्षणार्थियों से मत्स्य विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नील क्रांति योजना अन्तर्गत मत्स्य कृषकों को प्रदाय की गयी मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली। मोटर साईकिल प्राप्त हितग्राहियों में मुमादीन रैकवार पन्ना, रज्जनलाल रैकवार पन्ना, रामेश्वरी रैकवार मोहन्द्रा (पवई) एवं अहमद खाॅ अजयगढ़ शामिल हैं।  समाचार क्रमांक...

सीएमएचओ द्वारा पीएचसी रैपुरा का किया गया भ्रमण 108 एम्बुलेन्स सहित अन्य समस्याओं पर की गयी चर्चा

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना द्वारा 28 सितंबर 2018 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डाॅ. सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक आरबीएसके, डाॅ. राजवीर लोहिया चिकित्सा अधिकारी रैपुरा, तहसीलदार एवं पत्रकारों सहित बैठक कर स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।      चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई प्रकार की औषधि एवं उपकरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया, जिनका डाॅ. तिवारी द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लोहिया को आवश्यक निर्देश दिए। चर्चा के दौरान उपस्थित पत्रकारसाथी एवं तहसीलदार द्वारा बताया कि वहां के 108 एम्बुलेन्स के ड्राईवर द्वारा मरीजों से पैसे लिए जाने संबंधी शिकायत सामने आई हैै। इस पर सीएमएचओ डाॅ. तिवारी द्वारा शिकायत की सत्यता की जांच की गयी। पूछतांछ में पीएचसी रैपुरा की स्टाफ नर्स रजनी मार्को ने उन्हें बताया कि हितग्राही गंगाराम चैधरी निवासी सोनमऊ खुर्द से 108...

जिले के 74 मछुओं को अध्ययन भ्रमण हेतु मैहर भेजा गया

Image
पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि पन्ना जिले के मछुओं को शासन द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया है। यह 74 मछली पालक मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पौडी (मैहर) में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण करेंगे। अध्ययन भ्रमण के वाहनों को 27 सितंबर को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समाचार क्रमांक 375-3063