Posts

Showing posts from September 25, 2018

मतदान दल अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण में ही करें-कलेक्टर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर मतदान में अब पूरी पारदर्शिता रहेगी-कलेक्टर

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों पर निर्धारित 26 प्रशिक्षण केन्द्रांे में प्रातः 10.30 बजे से प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से मतदान दलों का प्रशिक्षण कराएगा। प्रशिक्षण में कुल 2750 मतदान दलों के सदस्यों ने भाग लिया। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने पहुंचकर मास्टर ट्रेनरों एवं मतदान दलों के सदस्यों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर लें। जिससे आप सफलतापूर्वक मतदान कराने में सफल रहें। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन में मतदान के लिए एम-3 मशीन का उपयोग किया जा रहा है। यह मशीन पूर्व की मशीनों से बहुत अधिक परिस्कृत है। इस मशीन में मतदाता को अपने मतदान की जानकारी, समय-समय पर मतदान केन्द्र में हुए मतदान की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने जिले के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए दो-दो मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गयी थी। जिससे प्रशिक्षण ...

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बनी जीवन का सहारा सुभम को मिला पुनर्जीवन का वरदान

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/अजयगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाले रविन्द्र गोस्वामी एक मध्यम परिवार के व्यक्ति हैं। इनके परिवार में एक प्यारा सा बच्चा सुभम धीरे-धीरे बडा हो रहा था। बच्चे का विधि विधान से सभी संस्कार करने के उपरांत स्कूल में दाखिला कराया गया। बच्चा अजयगढ के ही कमला ज्योति स्कूल की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत था। तभी से उसका स्वास्थ्य खराब रहने लगा उसे चलने-फिरने में परेशानी होने के साथ-साथ बडी जल्दी थकान हो जाती थी। उसी दौरान अजयगढ़ चिकित्सालय की आरबीएस के टीम के डाॅक्टरों ने विद्यालय का भ्रमण कर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सुभम गोस्वामी के हृदय में छेद होने की जानकारी दी गयी। यह सुनकर उसके माता-पिता घबरा गए। उन्होंने चिकित्सालय के डाॅ. विश्वकर्मा से सम्पर्क स्थापित कर बीमारी के बारे में जानकारी हासिल की। तब डाॅक्टर ने कहा कि खबराने की कोई बात नही है। बच्चे का उपचार मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत निःशुल्क हो जाएगा। इसके लिए आपको जिला चिकित्सालय में सम्पर्क स्थापित करना पडेगा।     बच्चे के पिता रविन्द्र गोस्...

जनसुनवाई में जिला सीईओ ने सुनी 127 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 25 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 127 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने, राहत राशि, पात्रता पर्ची आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हे...

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 27 को

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 27 सितंबर 2018 को अपरांह 4 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 पर चर्चा की जाएगी। इसी दिन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 317-3005

पन्ना शहरी आंगनबाडी सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 29 सितंबर तक

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना (शहरी) ने बताया है कि रिक्त आंगनवाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। पन्ना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में रिक्त सहायिका के पद की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है। जिसमें वार्ड क्रमांक 17 में कु0 सुषमा शिल्पकार एवं वार्ड क्रमांक 18 में श्रीमती छाया यादव का चयन किया गया हैै। इस संबंध में दिनांक 22 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी में कार्यालयीन समय में दावे आपत्तियां लिए जाएंगे। समाचार क्रमांक 318-3005

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री नरेन्द्र सिंह बुन्देला वार्ड नं. 2 सिमरिया तहसील पवई को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 319-3006

सतकर्ता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर को

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निर्वारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर 2018 अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 320-3007

लिंक आॅफिसरों को जिम्मेदारी सौंपी

पन्ना 25 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के उपस्थित होने के उपरांत संशोधित कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया। जारी किए गए इस आदेश में एक अधिकारी के अवकाश पर रहने की स्थिति पर दायित्व निर्वहन के लिए दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी संभालने का दायित्व सौंपा गया।     जारी किए गए आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर राजस्व के लिंक आॅफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना के लिंक आॅफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ के लिंक आॅफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना दायित्वों का निर्वहन करेंगे। लिंक अधिकारियों की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर द्वारा कार्य सम्पादित किया जाएगा। समाचार क्रमांक 320-3007

वरिष्ठ अध्यापिका को नोटिस जारी नोटिस का जबाव 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि कार्यालय प्राचार्य शा.उमावि खोरा पत्रानुसार श्रीमती सविता परमार वरिष्ठ अध्यापिका शा. उमावि. खोरा जिला पन्ना 2 अप्रैल से 4 अप्रैल, 5 अप्रैल से 22 अप्रैल तथा 24 अप्रैल से 20 अगस्त 2018 तक संस्था से अनुपस्थित रही है। दिनांक 21 अगस्त 2018 को आपका संतान पालन अवकाश आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्राचार्य को भेजा गया है जिसमें वांछित अभिलेख/जानकारी भी संलग्न नही है। शासन के निर्देशानुसार संतान पालन अवकाश हेतु 90 दिवस पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आपके द्वारा निर्देश का पालन न किए जाने के कारण आपका संतान पालन अवकाश आवेदन पत्र मान्य नही किया गया है। आपके संस्था से अनाधिकृत अनुपस्थित रहने के कारण संस्था में सौंपा गया शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। श्रीमती सविता परमार का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्रीमती परमार को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने शिक्षक श्री...

मदिरा दुकान लाइसेन्स धारकों की बैठक सम्पन्न शासन के निर्देशों का कडाई से पालन किया जाए

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों की जानकारी देकर कडाई से पालन कराने के लिए मदिरा दुकान लाइसेन्सधारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि जारी दिशानिर्देशों का कडाई से पालन किया जाए। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।     बैठक में देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री करने वाले लाइसेन्सधारी दुकान चालकों को निर्देश दिए गए कि वे दुकान पर लाइसेन्स की प्रति, दुकान की चतुर्थ सीमा अंकन सहित संधारण करें। दुकान पर निरीक्षण पंजी उपलब्ध हो। ब्रांडबार दैनिक हिसाब की पंजी संधारित की जाए। दुकान पर अधिकृत प्रतिनिधि कार्य कर सकेगा। जिसका कार्यालय द्वारा जारी नौकरनामा की प्रति दुकान पर उपलब्ध रखें। मदिरा परमिटों की नस्तियां संधारित की जाएं। दिनांक 31 मार्च 2018 की स्थिति में शेष स्कंध रहा हो तो एक अप्रैल 2018 को आमद किया गया हो तो पंचनामा, ड्यिूटी की अंतर राशि, जमा चालान की प्रति दुकान पर उपलब्ध रहे। दुकानों पर मदिरा की फुटकर बिक्री की दरें प्रदर्शित की जाएं। दुकान से अवैध मदिरा का विक्रय न हो। दुकान पर निर्...

होमगार्ड सैनिकों के पास है सांप पकडने का हुनर

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/होमगार्ड जवानों को लगभग 5 फीट लम्बा सांप दिखाई देेने पर उसे स्नैक केचर के माध्यम से होमगार्ड जवानों एवं अधिकारियों द्वारा पकड लिया गया। सांप को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाए बगैर उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोडा गया। आबादी क्षेत्र में दिखाई दिए सांप से आम लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए होमगार्ड अधिकारी एवं जवानों द्वारा पकडा गया। सांप को पकडने में टीसी सत्यपाल जैन, प्रेमलाल प्रजापति, संजय मिश्रा, निपरत सिंह एवं जितेन्द्र प्रतापति ने अदम्य साहस का परिचय देकर इस कार्यवाही को पूर्ण किया गया। समाचार क्रमांक 323-3010

ग्राम मोहनपुरवा सिलाई सेन्टर में मेहंदी एंव रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि हिंदी पाखवाडा़ कार्यक्रम अन्तर्गत 24 सितंबर 2018 को रोशनी शिवहरे स्वंय सेवक के निर्देशन में जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढ़ाई प्र्रशिक्षण केन्द्र में रंगोली एंव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 प्रशिक्षाणार्थी महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम-अंजना यादव- नीलम रैकवार- आकांक्षा शिवहरे प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-अर्चना यादव द्वितीय- दीपिका यादव तृतीय- सन्नी यादव ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में किरण विश्वकर्मा एंव रूचि पाठक के सहयोग सराहनीय रहा। समाचार क्रमांक 324-3011

जिले के खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

Image
पन्ना 25 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभग भोपाल के तत्वाधान में भाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का समापन 21 सितंबर को खेल परिसर सागर के खेल मैदान में किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि पन्ना जिले के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाडियों को दिनांक 20 सितंबर 2018 को भेजा गया। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कराते, कुश्ती, फुटबाॅल एवं बालीबाॅल 6 खेलों के खिलाडियों (बालक/ बालिका) ने भाग लिया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में पन्ना जिले के खिलाडियों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर टीम में स्थान प्राप्त किया। जिसमें उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 01 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2018 के मध्य आयोजित की जा रही है। जिसमें पन्ना जिले के संभाग स्तर पर चयनित खिलाडियों को भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।     उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बालक/बालिक वर्ग में विजेता एवं उपविजेता स्थान प्राप्त बालक वर्ग में कबड्डी पप्पू सेन पन्ना, बाॅलीबाल बालक वर्ग में बलराम पन्ना, कुश्त...