मतदान दल अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण में ही करें-कलेक्टर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर मतदान में अब पूरी पारदर्शिता रहेगी-कलेक्टर

पन्ना 25 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों पर निर्धारित 26 प्रशिक्षण केन्द्रांे में प्रातः 10.30 बजे से प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से मतदान दलों का प्रशिक्षण कराएगा। प्रशिक्षण में कुल 2750 मतदान दलों के सदस्यों ने भाग लिया। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने पहुंचकर मास्टर ट्रेनरों एवं मतदान दलों के सदस्यों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर लें। जिससे आप सफलतापूर्वक मतदान कराने में सफल रहें। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन में मतदान के लिए एम-3 मशीन का उपयोग किया जा रहा है। यह मशीन पूर्व की मशीनों से बहुत अधिक परिस्कृत है। इस मशीन में मतदाता को अपने मतदान की जानकारी, समय-समय पर मतदान केन्द्र में हुए मतदान की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने जिले के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए दो-दो मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गयी थी। जिससे प्रशिक्षण ...