Posts

Showing posts from September 11, 2018

जनसुनवाई में जिला सीईओ ने सुनी 165 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 11 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 165 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने, राहत राशि, पात्रता पर्ची आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्...

जिला कोषालय में दी गयी ईव्हीएम एवं वीवीपैट की जानकारी

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार जिलेभर में ईव्हीएम एवं वीवीपैट उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय कार्यालय पन्ना में सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना द्वारा ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी कोषालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक दी गयी। उन्होंने ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट का संचालन कर पूर्ण रूप से प्रदर्शित कर बिन्दुवार जानकारी देकर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से उनकी शंकाओं का भी समाधान मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता, सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालय कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 147-2836

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी द्वारिकाधीश

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ पन्ना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 13 सितंबर 2018 को श्री रामेश्वरम् जी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि श्री रामेश्वरम् जी जाने के लिए 150 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यात्रियों को सूचित करें। समाचार क्रमांक 148-2837

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 11 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कमिश्नर सागर संभाग सागर का माह सितंबर 2018 में भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 14 से 29 सितंबर 2018 तक विभिन्न विभागों के विकास कार्यो, अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं मीटिंग में चर्चा करेंगे। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों की जानकारी संकलन एवं अन्य प्रशासकीय व्यवस्था हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों की जानकारी संकलित कराकर फोल्डर तैयार कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 149-2838

कमिश्नर सागर संभाग सागर का माह सितंबर 2018 का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम कमिश्नर सागर श्री दुबे 14 एवं 27 सितंबर को आऐंगे पन्ना

पन्ना 11 सितंबर 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री मनोहर दुबे का माह सितंबर 2018 का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार कमिश्नर श्री दुबे 14 सितंबर 2018 को प्रातः 9 बजे सागर से पन्ना हेतु प्रस्थान करेंगे। पन्ना में दोपहर 12.30 बजे से पन्ना टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण हेतु रोल प्रेक्षक की द्वितीय चरण की जांच एवं शाम 6 बजे पन्ना से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।     विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर श्री दुबे 27 सितंबर 2018 को प्रातः 9.30 बजे सागर से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर एक बजे से पन्ना जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। अपरांह 2.30 बजे पन्ना से देवेन्द्रनगर हेतु प्रस्थान करेंगे। अपरांह 3 बजे से देवेन्द्रनगर में जीवन के प्रथम 1000 स्वर्णिम दिवस के संदर्भ में स्वास्थ्य एवं पोषण संवाद कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। जिसमंे अपरांह 3 बजे से 4 बजे तक स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के उपस्थित अमले से...

सहायक अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 29 अगस्त 2018 को शाम 4 बजे शा.प्रा.शा. नई आदिवासी बस्ती जुडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.प्रा.शा. नई आदिवासी बस्ती जूडी संकुल पटनातमोली श्रीमती अनीता सिंह सहायक अध्यापक की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। श्रीमती अनीता सिंह का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्रीमती अनीता सिंह को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता सिंह को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जावेंगी। समाचार क्रमांक 151-2840

तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 04 विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11 सितम्बर 2018 को तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 04 विधिक साक्षरता शिविर श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री भानुप्रताप जड़िया पैनल लायर, श्री आशीष बोस पैरालीगल वालेन्टियर, स्कूल प्राचार्य/प्रभारी, सरपंच/सचिव आदि के सहभागिता से संपन्न हुये।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम मोहनपुरवा एवं शा. प्रा. विद्यालय ग्राम गहरा (एन.एम.डी.सी.) जिला पन्ना में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मौलिक कत्र्तव्य, शिक्षा का मूल अधिकार, सूचना का अधिकार, वाहन दुर्घटना दावा कानून, शासकीय लाभकारी योजनायें, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियां, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए) योजना 2015 से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।     उन्होंने बताया कि ग्राम मोहनपुरवा एवं ग्राम गह...

नजरबाग स्टेडियम पन्ना में मुख्यमंत्री कप खेलों का हुआ आयोजन

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड पन्ना के तहत यह आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना में दिनांक 11 सितम्बर 2018 को सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम सपेरा मौजूद रहीं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डांॅ प्रदीप अस्टेया ने बताया कि खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, प्रकाश कुमार अहिरवार, राजा भईया कारपेंटर सं. समन्वयक,  सुरेश प्रताप सिंह स. समन्वयक गुनौर, विजय पी.टी.आई नवोदय विद्यालय रमखिरिया, इरफान कोच म.दु.रा.ल. विद्यालय पन्ना, लाॅरेन्स पी.टी.आई ने अपनी उपस्थिति में खेल सम्पन्न कराये। साथ ही विद्यालय के अध्यापकगण, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। खेलों में स्थान प्राप्त खिलाडियों को मैडल, एवं शील्ड देकर प्र...

प्रधानमंत्री जी ने पन्ना जिले की आशा, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद जवाहरातों में प्रसिद्ध पन्ना को दस्तक अभियान और आपके कामों से देश में हीरे की तरह पहचान मिली है-प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश के दस्तक अभियान की सराहना करते हुए अन्य राज्यों में भी अपनाए जाने की बात कही आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मिली सौगातें

Image
पन्ना 11 सितंबर 18/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों की आशा, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। पन्ना जिले के लिए यह गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जिले की आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सीधे चर्चा की गयी। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किए गए घर-घर दस्तक अभियान की सराहना करते हुए अन्य राज्यों में भी अपनाए जाने की उम्मीद व्यक्त की। पन्ना जिले की आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा दस्तक अभियान के तहत निभाई जा रही भूमिका एवं स्मार्ट फोन का प्रयोग कर डिजीटल इण्डिया अभियान को सफलता की ओर ले जाते हुए सुपोषण लाने के प्रयास की भूरी-भूरी सराहना की गयी तथा बधाई दी।     जिला एनआईसी से सीधा संवाद करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि मोबाईल मिलने और आईसीडीएस-सीएएस के आ जाने से काम में बहुत आसानी हुई है। पहले लगभग 11 पंजियां भरने में कठिनाई होती थी। अब बहुत आसानी से सारी जानकारी सीधे मोबाईल में ही दर...