मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर

पन्ना 02 अप्रैल 18/पन्ना जिले में मुख्यमंत्री जी का आगमन दिनांक 4 अप्रैल 2018 को हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो और विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित कर यह अपने उद्देश्य को प्राप्त करे यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। सभी अधिकारी ...