Posts

Showing posts from April 2, 2018

मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/पन्ना जिले में मुख्यमंत्री जी का आगमन दिनांक 4 अप्रैल 2018 को हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो और विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित कर यह अपने उद्देश्य को प्राप्त करे यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। सभी अधिकारी ...

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/माह के प्रथम कार्य दिवस पर जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।  समाचार क्रमांक 06-924

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्री महेश पाठक निवासी भिटारी कठवरिया तहसील गुनौर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये सहायता दी गयी है। यह राशि श्री पाठक के उपचार के लिए उनके बैंक खाते में जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 07-925

मंत्री सुश्री महदेले ने 8 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 08 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 23 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगरा मोहल्ला निवासी संदीप कुमार तिवारी, बागसेवनिया भोपाल निवासी संगीता वंकर, झरकुआ के दीपक पाण्डे, पन्ना निवासी पन्नालाल यादव तथा सुकुन वर्मन को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार ग्राम उमरी निवासी कविता विश्वकर्मा, ग्राम मडैयन निवासी कमलेश कुशवाहा तथा पन्ना निवासी अनिल धोबी को 2500-2500 रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  समाचार क्रमांक 08-926

मुख्यमंत्री करेंगे नवीन संयुक्त जिला कार्यालय पन्ना का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि 4 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री जी द्वारा नवीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन पन्ना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभागों की महत्वपूर्ण जानकारी का फोल्डर तैयार कर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो एवं सौंपे गए कार्यो का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 09-927

अन्य प्रदेश से आने वाले अवैध तरीके से गेंहू को रोकने उड़नदस्ता दल गठित

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में व्यापारियों/विचैलियों द्वारा किए जाने वाले अवैधानिक कृत्यों को तथा राज्य की सीमा से लगे हुए अन्य प्रदेश से आने वाले अवैध तरीके से गेंहू को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के अनुविभाग स्तर पर पन्ना, पवई, अजयगढ, देवेन्द्रनगर एवं सिमरिया मण्डी की जांच किए जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में उडनदस्ता दल गठित की गयी है। संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी सचिव/मण्डी उपनिरीक्षक उडनदस्ता दल में रहंेगे।  कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कृषि उपज मण्डी पन्ना के नोडल अधिकारी बी.एस. तोमर को निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में बेरियर लगाने एवं बेरियर पर दो होमगार्ड के सैनिक उडन दस्ता के साथ मौके पर सदैव उपस्थित रहने की व्यवस्था करेंगे। दल केवल अवैध रूप से आने वाले गेंहू, चना, मसूर, सरसों एवं तुअर की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।  ...

जिले से पांच बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा पन्ना जिले से 5 अनुसूचित जाति वर्ग के बरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण (आवासीय) सीपेट संस्था भोपाल के माध्यम से दिया जाना है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना ने बताया है कि मशीन आॅपरेटर असिसटेन्ट- प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन आॅपरेटर असिसटेन्ट- इंजेक्शन मोल्डिंग एवं मशीन आॅपरेटर असिसटेन्ट-प्लास्टिक एक्सटूजन का प्रशिक्षण 3 माह के लिए दिया जाना है।  उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षणार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। राज्य शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति वर्ग का हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो। प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में 98000 एवं शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार हो। आवेदक के पास आधार कार्ड हो। पात्रताधारी युवक/युवतियां 12 अप्रैल 2018 तक कार्यालयीन समय पर जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर सम्प...

आवश्यक डाक एवं वितरण हेतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिससे संबंधित आवश्यक डाक एवं वितरण हेतु 2 अप्रैल से 4 अप्रैल दौरा कार्यक्रम समापन तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यिूटी जिला नाजिर शाखा कलेक्ट्रेट पन्ना में लगाई गयी है।  कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने भृत्य विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट पन्ना, नीरज सोधिया कलेक्ट्रट, कन्छेली लाल रैकवार जिला मलेरिया, रमन कुशवाहा संलग्न कलेक्ट्रेट, मिलन प्रजापति कलेक्ट्रेट, राकेश बर्मन तहसील कार्यालय पन्ना, कु0 आस्था जैन भृत्य कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट, गोविन्द सिंह फील्ड वर्कर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना की ड्यिूटी जिला नाजिर शाखा कलेक्ट्रेट पन्ना में लगाई गयी है। इसी प्रकार भृत्य कलेक्ट्रेट पन्ना समीद खां, लल्लू लाल रैकवार आयुर्वेद पन्ना, पी.एस. बघेल कृषि विभाग, नागेश्वर प्रसाद मिश्रा जिला योजना अधिकारी, शिव प्रसाद कुशवाहा जिला आदिम जाति कल्याण विभाग, गुलाब खां खनिज कार्यालय, चन्द्रभान सिंह उद्यान विभाग, श्रीमती रानू शर्मा कलेक्ट्रेट, मिस्टर अहिरवार...

युक्तियुक्तकरण हेतु जूनियर एवं सीनियर छात्रावास संचालित किए जाने के निर्देश संचालित छात्रावास/आश्रम के नाम में परिवर्तन

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रावासों के युक्तियुक्तकरण हेतु कक्षा 6 से 8 तक के लिए जूनियर छात्रावास एवं कक्षा 9 से 12 तक के लिए सीनियर छात्रावास संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में विभागान्तर्गत संचालित अनुसूचित जनजाति छात्रावास/आश्रमों का युक्तियुक्तकरण एवं जूनियर/सीनियर छात्रावास में परिवर्तन की स्वीकृति दी गयी है।  उन्होंने बताया कि आदिवासी पो.मै. बालक छात्रावास पन्ना को अनु.जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास पन्ना, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास (हिनौता मझगंवा) पन्ना को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास पन्ना, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास अजयगढ को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास अजयगढ में परिवर्तित किया गया है। आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास बिसानी को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास बिसानी, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास सारंगपुर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास सारंगपुर, आदिवासी बालक छात्रावास कल्दा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास कल्दा, आदिवासी प्री.मै. ब...

मुख्यमंत्री जी के आगमन हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 4 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री जी का पन्ना जिले में आगमन हो रहा है। आयोजित कार्यक्रम से संबंधित कार्यो के निष्पादन हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।  उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना को हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को हैलीपेड निर्माण, अक्षांश देशांतर की जानकारी, मंच पण्डाल व्यवस्था, हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मार्ग निर्माण की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं सीढ़ी की दृढ़ता की सुरक्षा अनुसार सत्यापन तथा प्रमाण पत्र प्रदाय करना, एसडीएम पन्ना को मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था, निर्माण एवं सीढ़ी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग/अस्थाई टाॅयलेट व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम पन्ना को हैलीपेड एवं मंच पर स्वागत हेतु सूची प्राप्त करना, जिला पंचायत पन्ना संजय सिंह को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी तैयार करना तथा उन्हें प्रमाण पत्र आदि प्रदान कराना। ...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें।  समाचार क्रमांक 15-933

जाॅयफुल लर्निंग से हुई नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीमों ने किया शालाओं का निरीक्षण

Image
पन्ना 02 अप्रैल 18/प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी दिनांक 2 अप्रैल को जाॅयफुल लर्निंग के साथ नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत हो गयी है। जिसके अन्तर्गत शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों की बैठक, पालक अभिभावक सम्मेलन, प्रवेश उत्सव एवं बाल केन्द्रित रौचक गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से श्री विवेक सक्सेना ओआईसी पन्ना ने प्राथमिक/माध्यमिक शाला विक्रमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रकाश जायसवाल लम्बे समय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। साथ ही सत्र आरंभ की प्रारंभिक गतिविधियां संचालित नही पायी गयी। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षकों एवं जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।  इसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक शाला तारा का अवलोकन किया गया। इस दौरान विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण पाया गया। विशेष बाल सभा का आयोजन किया जा रहा था। विद्यालय में एसएमसी बैठक एवं पालक अभिभावक सम्मेल...

कमिश्नर एवं आईजी सागर अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे मुख्यमंत्रीजी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया नवीन कलेक्ट्रेट परिसर का किया भ्रमण

पन्ना 01 अप्रैल 18/कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री सतीश सक्सेना अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे। आगामी दिवसों में जिले में मुख्यमंत्री जी का आगमन संभावित है। संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने संभागीय अधिकारियों ने आयोजन स्थल नवीन कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ़ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, एसडीएस श्री जे.एस. बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटेरिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद संभागीय अधिकारियों ने सागर मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया। समाचार क्रमांक 01-919

जाॅयफुल लर्निंग से आज होगा नवीन शिक्षण सत्र का प्रारंभ विशेष बाल सभा का होगा आयोजन आकाशवाणी से फोन इन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा

Image
पन्ना 01 अप्रैल 18/शासन के आदेशानुसार आगामी शिक्षण सत्र 2 अप्रैल 2018 से आरंभ किया जा रहा है। सीखने की प्रक्रिया को रूचिकर बनाने के लिए सत्र की शुरूआत जाॅयफुल लर्निंग से की जाएगी। इसके अन्तर्गत 26 मार्च 2018 को शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन केन्द्र से किया गया था। इसी कार्यक्रम का पुनः प्रसारण 27 मार्च को किया गया था।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 2 अप्रैल को आकाशवाणी केन्द्र से ’फोन इन कार्यक्रम’ का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में दूरदर्शन केन्द्र के फोन नम्बर 0755-2660049 एवं टोल फ्री नम्बर 18002330040 तथा आकाशवाणी के फोन नम्बर 0755-2660902/2660903 पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यालय प्रभारियों से 2 अप्रैल को आयोजित विशेष बाल सभा में रेडियो प्रसारण सुनने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 02-920

प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराएं जाॅयफुल लर्निंग किट-कलेक्टर

Image
पन्ना 01 अप्रैल 18/ नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत 2 अप्रैल 2018 से होने जा रही है। शासन के निर्देशानुसार सत्र का आरंभ स्कूल चले हम अभियान से किया जाता है। सीखने की प्रक्रिया रूचिकर एवं आनन्ददायी वातावरण में हो इसके लिए सत्र का प्रारंभ जाॅयफुल लर्निंग से किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक बच्चे को जाॅयफुल लर्निंग किट प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। जिसमें स्कैच पेन, पेपर सीट, रंगीन पेपर, गोंद आदि हों। इसके लिए शाला की आकस्मिक निधि से व्यय किया जाए। 2 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति की बैठक, अभिभावक सम्मेलन एवं विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाए। इन बाल सभाओं में बडों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से आनन्ददायी वातावरण पैदा किया जाए। जिसमें बच्चे खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से सत्र का शुरूआत कर सकें। उन्होंने जाॅयफुल लर्निंग का ई-कन्टेंट सभी शिक्षकों को उनके पास उपलब्...

शिक्षा विभाग का नया गवर्नेन्स प्लेटफाॅर्म-एम-शिक्षा मित्र अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग अनिवार्य जिला शिक्षा अधिकारी नियमित करेंगे माॅनीटरिंग

Image
पन्ना 01 अप्रैल 18/स्कूल शिक्षा विभाग ने इन्टरनेटयुक्त स्मार्ट फोन को ध्यान में रखते हुए विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर एनआईसी के सहयोग से एम-शिक्षा मित्र एप को गवर्नेन्स प्लेटफाॅर्म के रूप में विकसित किया है। विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिए एक अप्रैल 2018 से एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग अनिवार्य किया जा रहा है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एप के द्वारा प्राप्त उपस्थिति एवं जानकारी के आधार पर वेतन जनरेट किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन एप में दी गयी जानकारी की समीक्षा करेंगे।  इस एप के माध्यम से सभी शालाओं की प्रोफाईल, नामांकन, पदस्थ शिक्षक, सुविधाएं, अधोसंरचना, लोकेशन, शाला में दर्ज विद्यार्थियों की सूची, शालाआंे को राज्य स्तर से प्राप्त वित्तीय फंड की जानकारी आदि को समाहित किया गया है। इसके अलावा एप में पे-स्लिप, अवकाश आवेदन पंजीयन, ई-सेवा पुस्तिका, शिक्षकों की विभागीय एवं सेवा संबंधित शिकायतों का पंजीयन एवं ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। इस एप में विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, विद्यार्थियों को दी ...